Matric Exam 2021 | Science Question Bank V.V.I Objective Question Answer

Matric Exam 2021 | Science Question Bank V.V.I Objective Question Answer

Class 10th Question Bank

Matric Exam 2021 | Science Question Bank V.V.I Objective 

Science Question Bank :- इस पोस्ट में Science Question Bank से लिया गया 30 V.V.I Objective Question है जो मैट्रिक परीक्षा 2021 में पूछे जाने की संभावना बन रही है तो आप सभी लोग इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े और सभी प्रश्न को याद रखें |


[ 1 ] लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है

(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) कोई नहीं


[ 2 ] समतल समतल दर्पण द्वारा बना पति सदा

(a) वास्तविक 
(b) अभा सी और सीधा
(c) वास्तविक को सीधा
(d) आभासी और उल्टा


[ 3 ] आंख व्यवहार होता है

(a) अवतल दर्पण की तरह
(b) उत्तल लेंस की तरह
(c) समतल दर्पण की तरह
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 4 ] स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए उसका प्रयोग होता है

(a) कांच की सिल्ली
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) प्रिज्म


[ 5 ] रेटीना पर किसी वस्तु का उल्टा तथा वास्तविक प्रतिबिंब किसके द्वारा बनता है

(a) परीतारीका
(b) मांसपेशियां
(c) आमनेत्र लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 6 ] एक विद्युत बल पर है 220 वोल्ट माइनस साव व्हाट इस के फिलामेंट का प्रतिरोध होगा

(a) 220
(b) 100
(c) 484
(d) कोई नहीं


[ 7 ] विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है

(a) ए मीटर
(b) वोल्ट मीटर
(c) गैल्वेनोमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 8 ] एमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है

(a) श्रेणी क्रम में
(b) समांतर क्रम मे
(c) ए और बी दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Bihar board class 10th question bank objective


[ 9 ] विद्युत मोटर परिवर्तित करता है

(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में


[ 10 ] विद्युत फ्यूज बचाता है

(a) अति भार में बहने वाली उच्च धारा के खतरे में
(b) लघुपथन में बहने वाली उच्च धारा के खतरे में
(c) दोनों से
(d) किसी से नहीं


[ 11 ] विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं

(a) जनित्र
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) ए मीटर
(d) मोटर


[ 12 ] ऊर्जा के सभी रूपों में अनंत स्रोत किसे माना जाता है

(a) कोयला
(b) जल
(c) सूर्य
(d) परमाणु


[ 13 ] पवन चक्की में उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन का न्यूनतम वेग है

(a) 20
(b) 15
(c) 30
(d) 40


[ 14 ] CaCO3 —– CaO + CO2 उपरोक्त अभिक्रिया किस प्रकार की है।

(a) विस्थापन
(b) संयोजन
(c) अपघटन
(d) द्विविस्थापन


[ 15 ] स्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है

(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्माशोषी


[ 16 ] लेड नाइट्रेट चूर्ण को एक परखनली में लेकर गर्म करने का पर भूरे रंग का धुआं उत्सर्जित होता है यहां

(a) ऑक्सीजन गैस का
(b) NO2 का
(c) N2 गैस का
(d) लेड ऑक्साइड का

Matric exam 2021 science question bank objective


[ 17 ] निम्नलिखित में से कौन लवण है

(a) HCl
(b) NaOH
(c) K2SO4
(d) NH4OH


[ 18 ] कठोर जल को मृदु बनाने के लिए सोडियम के किस योगिक का उपयोग किया जाता है

(a) सोडियम क्लोराइड
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(d) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट


[ 19 ] लोहे का परमाणु संख्या है

(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24


[ 20 ] जस्ता और तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फल स्वरुप निम्नांकित कौन सा गैस बनता है

(a) CO2
(b) N2
(c) H2
(d)SO2


[ 21 ] निम्नलिखित में कौन अधिक अभिक्रियाशील है

(a) Cu 
(b) Hg
(c) Ag
(d) Au


[ 22 ] विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है

(a) एनोड पर
(b) कैथोड पर
(c) दोनों पर
(d) कोई नहीं


[ 23 ] हाइड्रोकार्बन कौन है

(a) H2O
(b) C6H12O6
(c) CO2
(d) HNO3


[ 24 ] – COOH अभिक्रिया मुल्क को क्या कहते हैं

(a) कीटोन
(b) एल्डिहाइड
(c) अम्ल 
(d) ईथर

Question Bank ka objective prashn class 10th


[ 25 ] आवर्त सारणी में किस वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्व के धातुएं गुण

(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) कोई नहीं


[ 26 ] आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग में सदस्य हैं

(a) अम्लीय धातु
(b) क्षारीय धातु
(c) अक्रिय गैस
(d) मिश्र धातु


[ 27 ] कृत्रिम ब्रिक किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर से अपोहन द्वारा पृथक करता है

(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) कोई नहीं


[ 28 ] भोजन का पचना किस प्रकार का अभिक्रिया है

(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) अपचयन
(d) विस्थापन


[ 29 ] प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है

(a) संयोजन क्रिया से
(b) प्रकाश संश्लेषण से
(c) अपघटन से
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 30 ] डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है

(a) साफ जल
(b) गंदा जल
(c) खारा जल
(d) मृदु जल


Science Question Bank

Science Question Bank : – In this post there is 30 V.V.I Objective Question taken from Science Question Bank, which is likely to be asked in the Matric Exam 2021, so all of you should read this post from beginning to end and remember all the questions | Class 10th Question Bank 2021

SCIENCE – विज्ञान [ OBJECTIVE ]
 S.N  भौतिक विज्ञान  [ PHYSICS ] 
 1  प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
 2  मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
 3  विधुत धारा
 4  विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
 5  उर्जा के स्त्रोत

 S.N  रसायन विज्ञान [ CHEMISTRY ] 
 1  रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
 2  अम्ल क्षारक एवं लवण
 3  धातु एवं अधातु
 4  कार्बन एवं उसके यौगिक
 5  तत्वों का आवर्त वर्गीकरण
 6   VIDEO SOLUTION ALL SUBJECT 


 S.N  जीव विज्ञान [ BIOLOGY ]  
 1  जैव प्रक्रम
 2  नियंत्रण एवं समन्वय
 3  जीव जनन कैसे करते हैं
 4  अनुवांशिकता एवं जैव विकास
 5  हमारा पर्यावरण
 6  प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन