carbon evam uske yogik class 10th objective

कार्बन एवं उसके यौगिक Class 10th Objective | Matric Exam 2022 Chemistry carbon and its compounds

Class 10th Science

Carbon evam uske yogik class 10th objective :- दोस्तों यहां पर कक्षा 10 वीं रसायन विज्ञान कार्बन एवं उसके यौगिक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है| तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें | Class 10th Chemistry carbon and its compounds  | Matric Pariksha carbon AVN Uske yaugik objective | Chemistry Objective Question Carbon evam uske yogik


Class 10th carbon evam Uske yogik ka objective question 2022

[ 1 ]एथेन का आणविक सूत्र C2 H6 है। इसमें ?

(a) 6सहसंयोजक आबंध है

(b)7 सहसंयोजक आबंध है

(c)8 सहसंयोजक आबंध है

(d) 9 सहसंयोजक बंध है


[ 2 ] वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है ?

(a) 0.01%

(b) 0.05%

(c) 0.03%

(d) 0.02%


[ 3 ] सल्फ्यूरिक अम्ल का अनुसूत्र होता है ?

(a) H2S2O7.

(b) H2So4

(c) H2S2O3

(d ) H2S2O7


[ 4 ] ब्यूटेनोन चतुर्रकबर्रन योगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है ?

(a) कार्बोकिसलिक अम्ल

(b) कीटोन

(c) अल्कोहल

(d) इनमें से कोई नहीं


[ 5 .] संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CaCO3

(b)Mg(CO3)2

(c) CA (HCO3 )2 .

(d) इनमें से कोई नहीं


[ 6 ] CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है ?

(a) अल्काईन

(b) एल्कीन

(c) एल्केन

(d) प्रोफाइल


[ 7 ] इथाइल अल्कोहल का अनुसूत्र होता है ?

(a) CH3OH.

(b) C2H5OH

(c) C2H6OH.

(d) C2H2OH


[ 8 ] एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है ?

(a) —OH

(b) –CHO

(c) –COOH

(d) NOT


[ 9 ] —COOH अभिक्रियाशील मुल्क को क्या कहते हैं ?

(a) कीटोन

(b) एल्डिहाइड

(c) अम्ल

(d) ईथर


[ 10 ] —COH क्रियाशील मुल्क को क्या कहते हैं ?

(a) कीटोन

(b) एल्डिहाइड

(c) अल्कोहल

(d) कोई नहीं


Class 10th कार्बन और उसके यौगिक के प्रश्न उत्तर

[ 11 ] बेंजीन का अणु सूत्र है ?

(a) CH4

(b) C2H2

(c) C6H6

(d) C2H4


[ 12 ] सबसे कठोरतम तत्व कौन है ?

(a) पत्थर

(b) हीरा

(c) कार्बन

(d) O2


[ 13 ] हाइड्रोकार्बन कौन है ?

(a) H2O

(b) C6H12O6

(c) CO2.

(d) HNO3


[ 14 ] मिथेन मुख्य अवयव होता है ?

(a) कोल गैस का

(b) जल गैस का

(c) पेट्रोलियम गैस का

(d) जैव गैस का


[ 15 ] ऐल्केन की अभिलाक्षणिक अभिक्रिया होती है ?

(a) योगशील अभिक्रिया

(b) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

(c) बहुलीकरण अभिक्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं


[ 16 ] —OH— का क्रियाशील मुलक कौन है ?

(a) कीटोन

(b) एल्डिहाइड

(c) अल्कोहल

(d) इनमें से कोई नहीं


[ 17 ] N2 अनु में नाइट्रोजन परमाणुओं के बीच कितने सहसंयोजन आबंध होते हैं ?

(a) 1.

(b) 2

(c) 3

(d) इनमें से कोई नहीं


[ 18 ] कार्बेनिल समूह को सूचित किया जाता है ?

(a) —CHO द्वारा

(b) —COOH द्वारा

(c) —CO द्वारा

(d) —COCl2 द्वारा


[ 19 ] इथिलीन में कार्बन कार्बन के बीच दोआबंध मौजूद है जिनमें __

(a) एक सिगमा एक पाई (π ) आबंध है
(b) दोनों सिगमा आबंघ है
(c) दोनों पाई (π ) आबंध है
(d) इनमें से कोई नहीं


10th Class Chemistry carbon evam Uske yogik objective

[ 20 ] C6H6 का आणविक द्रव्यमान होता है ?

(a) 72 .

(b) 180

(c) 78

(d) 82


[ 21 ] नॉर्मल ब्यूटेन एवं आइसो ब्यूटेन निम्नलिखित में से क्या है ?

(a) ऐल्कीन

(b )मिथेन

(c) प्रोपेन

(d) समावयवी


[ 22 ] किसी एथेनोइक अम्ल का तनु विलियन कहलाता है ?

(a) सिरका

(b) टाॅलेन अभिकर्मक

(c) टिंक्चर आयोडीन ।

(d) इनमें से कोई नहीं


[ 23 ] समजातीय श्रेणी के सदस्यों के आणविक सूत्र में अंतर होता है ?

(a)CH3 का

(b) CH2 का

(c) CH4 का

(d) इनमें से कोई नहीं


[ 24 ] प्रोपेन का आणविक सूत्र C3H8 है इसमें ?

(a) 7 सह संयोजक आबंध है
(b) 8 सह संयोजक आबंध है
(c) 9 सह संयोजक आबंध है
(d) 10 सह संयोजक आबंध है


[25] कार्बन की परमाणु संख्या कितनी होती है ?

a) 2
b) 5
c) 6
d) 8

Class 10th कार्बन एवं उसके यौगिक का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन


Matric Exam Class 10th Science Ka Objective Question