BSEB Class 10th Science VVI Objective

BSEB Class 10th Science VVI Objective Question | बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा विज्ञान क्वेश्चन आंसर

Class 10th Science

BSEB Class 10th Science VVI Objective Question :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Ka Science Ka VVI Objective Question दिया गया है जो Matric Exam 2023 Science Question Paper के लिए काफी महत्वपूर्ण है | science question answer in hindi | Class 10th & 12th App


BSEB Class 10th Science VVI Objective

1. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है :

(A) डाइऑप्टर

(B) ऍग्स्ट्रम

(C) ल्यूमेन

(D) लक्स


2. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते है

(A) प्रकाश स्रोत

(B) किरण पुंज

(C) प्रदीप्त

(D) प्रकीर्णन


3. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है।

(A) कोलॉइड

(B) पुंज

(C) प्रकाश

(D) इनमें से कोई नहीं


4. मानव शरीर की प्रतिरोध कितना होता है ?

(A) 50 – 100Ω

(B) 100 -150Ω

(C) 150 – 200Ω 

(D) 200 – 300Ω 


5. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है।

(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) ऋणात्मक एवं धनात्मक दोनों

(D) शून्य


6. ओम प्रतिरोध वाले ” प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा :

(A) r/n

(B) n/r

(C) nr

(D) इनमें से कोई नहीं


7. ओम के नियम निहित है :

(A) VR = I में

(B) V = IR में

(C) IV = R में

(D) R = V में


8. विद्युत धारा की प्रबलता का SI मात्रक है।

(A) एम्पियर

(B) वोल्ट

(C) ओम

(D) जूल


9. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं

(A) जनित्र

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) ऐमीटर

(D) मोटर


10. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं:

(A) आपतन कोण

(B) परावर्तन कोण

(C) निर्गत कोण

(D) इनमें से कोई नहीं

Matric exam Vigyan objective question


11. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है :

(A) 1/10 sec

(B) 1/16 sec

(C) 1/6 sec

(D) 1/18 sec


12. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती

(A) 10 सेमी

(B) 15 सेमी

(C) 20 सेमी

(D) 25 सेमी


13 . किस दृष्टिदोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है।

(A) दीर्घ – दृष्टिदोष

(B) निकट – दृष्टिदोष

(C) अबिन्दुकता

(D) जरा – दृष्टिदोष


14. आमीटर का प्रतिरोध होता है:

(A) छोटा

(B) बड़ा

(C) बहुत छोटा

(D) इनमें से कोई नहीं


15. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं :

(A) बल

(B) शक्ति

(C) ऊर्जा

(D) इनमें से कोई नहीं


16. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है :

(A) ताँबा का

(B) कार्बन का

(C) जस्ता का 

(D) इनमें से कोई नहीं


17.कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(A) गुजरात

(B) कर्नाटक

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र


18. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है ?

(A) विलेय

(B) अविलेय

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं


19. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है

.(A) सोडियम कार्बोनेट 

(B) सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट

(C) कैल्शियम कार्बोनेट

(D) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट


20. अयस्क से धातु का निष्कर्षण तथा उसका परिष्करण कर उपयोगी बनने के प्रक्रम को क्या कहते है ?

(A) धात्विकी

(B) धातुक्रम

(C) धातुशाला

(D) इनमें से कोई नहीं

science objective question class 10


21. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया व उदाहरण है?

(A) ऊष्माशोषी

(B) ऊष्माक्षेपी

(C) उभयगामी

(D) प्रतिस्थापन


22. निम्न में से कौन सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है?

(A) O2

(B) NO2

(C) NO2 और N2

(D) NO2 और O2


23. निम्न में से कौन सही है?

(A) Na2 CO3 . 5H2O

(B) Na2 CO3. 10H2O   

(C) NaCO3, . 7H2O

(D) NaCO3, 2H2O


24. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है?

(A) चूना पत्थर

(B) खड़िया

(C) संगमरमर

(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस


25. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान धारक विलयन का मान देता है?

(A) 2

(B) 7

(C) 6

(D) 13


26. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युतधारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं:

(A) क्लोर क्षार अभिक्रिया 

(B) क्लोर अभिक्रिया

(C) वियोजन अभिक्रिया

(D) संयोजन अभिक्रिया


27. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है?-

(A) ब्रोमीन 

(B) पारा 

(C) ताँबा

(D) एलुमिनियम


28. सीसा और टोन की मिश्रधातु को कहते हैं?

(A) सोल्डर

(B) स्टील

(C) गन मेटल

(D) उपधातु


29. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है? 

(A) लिथियम

(B) कैल्शियम

(C) कॉपर

(D) आयरन


30. इथीलिन में कार्बन – कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद है, जिनमें-

(A) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध है

(B) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है

(C) दोनों पाई (π) आबंध है

(D) दोनों इलेक्ट्रोवेलेन्ट आबंध है

Class 10th Science (विज्ञान) Objective Chapter Wise Question


31. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध है?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 7


32. CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है?

(A) अल्काइन

(B) एल्कोन

(C) एल्केन

(D) पाइल


33. नीला थोथा (तुतिया) का रसायनिक सूत्र क्या है? 

(A) CuSO4 7H2O

(B) CuSO4 . 5H2O

(C) CuSO4 . 4H2O

(D) CuSO4 10H2O


34. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है?

(A) वर्ग

(B) आवर्त 

(C) अपररूप

(D) कोई नहीं


35. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है.:

(A) अम्लीय धातु

(B) क्षारीय धातु

(C) अक्रिय गैस

(D) मिश्रधातु


36. भारत सरकार ने बाघ संरक्षण योजना कब प्रारंभ की थी ?

(A) 1985 ई. में

(B) 1970 ई. में

(C) 1966 ई. में

(D) 1967-ई में


37. कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है:

(A) माइटोकॉण्ड्रिया को

(B) ATP को

(C) नेफ्रॉन को

(D) अनॉक्सी श्वसन को


38. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है ?

(A) मुकुलन में

(B) विखंडन में

(C) अपखंड में

(D) बीजाणुजनन में


39. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है ?

(A) पोषण से 

(B) श्वसन से

(C) उत्सर्जन मे

(D) परिवहन से


40. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-

(A) CO2

(B) क्लोरोफिल

(C) सूर्य का प्रकाश

(D) सभी


41. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है

(A) जल से

(B) Co2 से  

(C) ग्लूकोज से

(D) डिक्टियो जोग से


42. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

(A) इंसुलिन

(B) थायरॉक्सिन

(C) एस्ट्रोजन

(D) साइटोकाइनिन


 43. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

(A) दुमिका

(B) सिनेटिक दरार

(C) एक्सॉन

(D) आवेग


44. फूलों में नर प्रजनन अंग होता है-

(A) पुकेसर

(B) अडप

(C) वर्तिका

(D) वर्तिका


45. दिखण्डन होता है-

(A) अमीबा

(B) पैरामिशियम

(C) लीशमैनिया में

(D) कोई नहीं


46. आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ।

(A) मेंडल को

(B) डार्विन को

(C) अरस्तु को

(D) हैल्डेन को


47. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे ?

(A) हरे पौधे

(B) नील हरित शैवाल

(C) जंगली जानवर

(D) फूल और पत्ते


48. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ

(A) सूखे घास-पत्ते

(B) पॉलीथीन गैस

(C) रबड़

(D) प्लास्टिक की बोतले

BSEB Class 10th Science VVI Objective 2023


 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download