Bihar Board Class 10th Social Science VVI Objective

Bihar Board Class 10th Social Science VVI Objective Question | मैट्रिक परीक्षा सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन आंसर

Class 10th Social Science

Bihar Board Class 10th Social Science VVI Objective Question :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Ka Social Science Ka VVI Objective Question दिया गया है जो Matric Exam 2023 Social Science Question Paper के लिए काफी महत्वपूर्ण है | social science question answer in hindi


1. नरेगा (NREGA) कार्यक्रम के नाम के साथ किस व्यक्ति का नाम जोड़ा गया है ?

(A) मनमोहन सिंह

(B) मोरारजी देसाई

(C) मुरली मनोहर जोशी

(D) महात्मा गाँधी


2. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) चीन में

(B) जापान में

(C) जर्मनी में

(D) रोम में


3. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ?

(A) 1789 ई० में

(B) 1791 ई० में

(C) 1801 ई० में

(D) 1804 ई० में


4. भारत में सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

(A) कर्नाटक

(B) झारखंड

(C) गोवा

(D) उड़ीसा


5. कपास उत्पादन के लिए उपयुक्त मिट्टी कौन सी है ?

(A) लाल मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) पीली मिट्टी

(D) भूरी मिट्टी


7. क्षेत्रवाद की भावना का दुष्परिणाम होता है :

(A) राष्ट्रीय एकता

(B) अपने क्षेत्र के प्रति विशेष अभिरूचि

(C) अलगाववाद

(D) विधि का शासन


6. बॉक्साइट का उपयोग किस उद्योग में होता है ?

(A) जूट

(B) ताँबा

(C) सीमेंट

(D) ऐलुमिनियम


8. श्रीलंका के बहुसंख्यक समुदाय की भाषा है

(A) हिन्दी

(B) तमिल

(C) सिंहली

(D) फ्रेंच


9. एक अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है ?

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) इनमें सभी को


10. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई :

(A) 1990 में

(B) 1991 में

(C) 1995 में

(D) 1997 में


11. सबसे पहली भूमिगत रेल कब बनी ?

(A) 1863 ई० में

(B) 1864 ई० में

(C) 1865 ई० में

(D) 1866 ई॰ में


12. ‘गिरमिटिया’ किसे कहा जाता 4/6 ?

(A) अनुबंधित मजदूर

(B) रोगियों को

(C) छिपकली को

(D) अंग्रेजों को


13. मुद्रण तकनीक का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ था?

(A) भारत

(B) चीन

(C) इंग्लैण्ड

(D) इटली


14. अल-हिलाल का सम्पादन ने किया ।

(A) मौलाना आजाद

(B) महात्मा गाँधी

(C) मो० अली जिन्ना

(D) मो० कैफ


Class 10 Social Science (सामाजिक विज्ञान) Objective 


15. रूसी क्रान्ति के समय वहाँ का शासक था।

(A) जार्ज पंचम

(B) गागरीन द्वितीय

(C) जार निकोलस

(D) जार निकोलस प्रथम


16. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?

(A) सेडॉन

(B) सेडेवा 

(C) साइडान

(D) फ्रैंकफर्ट


17. ‘वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है?

(A) कार्ल मार्क्स 

(B) टॉलस्टाय

(C) दोस्तोवस्की

(D) एंजेल्स


18. वियतनाम में ‘टोकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना हुई थी?

(A) 1907 ई-

(B) 1908 ई-

(C) 1910 ई-

(D) 1911 ई-


19. रम्पा विद्रोह कब हुआ?

(A) 1916 ई. 

(B) 1917 ई.

(C) 1918 ई.

(D) 1919 ई.


20. जमशेदजी टाटा ने टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी की स्थापना कब की?

(A) 1854 ई-

(B) 1907 ई.

(C) 1915 ई.

(D) 1923 ई-


21. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) कर्नाटक 

(D) महाराष्ट्र


22. देश के बाँधों को किसने भारत का मंदिर’ कहा था?

(A) महात्मा गाँधी

(B) स्वामी विवेकानन्द

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(D) पंडित नेहरू


23. इनमें कौन सा ऐसा जीव है, जो केवल भारत में ही पाया जाता है ?

(A) घड़ियाल

(B) डॉलफिन

(C) व्हेल

(D) कछुआ


24. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है

(A) डिगबोई

(B) झरिया

(C) पाटशिला

(D) जादूगोड़ा


25. किस फसल को ‘उजला सोना’ कहा जाता है?

(A) गन्ना

(B) कपास

(C) जूट

(D) चाय


26. संसार के चावल उत्पादक देशों में भारत का स्थान है:

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौधा


27. भारत में वर्तमान रेलमंडलों की संख्या कितनी है?

(A) 8

(B) 16

(C) 12

(D) 14


28. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है?

(A) कोलकाता एवं दिल्ली

(B) दिल्ली एवं पटना

(C) कोलकाता एवं दिसपुर

(D) दिल्ली एवं आगरा


29. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है:

(A) कबूतर

(B) हंस

(C) मयूर

(D) तोता


30. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?

(A) बिहार का मैदानी क्षेत्र

(B) उत्तराखंड

(C) हरियाणा

(D) पंजाब


31. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए ?

(A) समुद्र तट के निकट

(B) समुद्रतट के पास

(C) समुद्रतट से दूर ऊँचाई पर

(D) इनमें से कोई नहीं

class 10th social science important question in hindi


32. सूचना के अधिकार संबंधी कानून कब बना?

(A) 2004 में 

(B) 2005 में

(C) 2006 में

(D) 2007 में


33. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है?

(A) सरकार को

(B) न्यायपालिका को

(C) संविधान को

(D) राजनीतिक दल को


34. निम्नलिखित कौन राष्ट्रीय दल नहीं है 7

(A) काँग्रेस पार्टी

(B) बहुजन समाज पार्टी

(C) लोक जनशक्ति पार्टी

(D) भारतीय जनता पार्टी


35. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है?

(A) प्रत्यक्ष

(B) अप्रत्यक्ष

(C) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष

(D) इनमें से कोई नहीं


36. गठबन्धन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है :

(A) मजबूत

(B) ढीली

(C) अति मजबूत

(D) कठोर


37. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में होती है ?

(A) एकदलीय व्यवस्था

(B) द्विदलीय व्यवस्था

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं


38. भारत में 1977 में हुए आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला 2

(A) कांग्रेस पार्टी को

(B) जनता पार्टी को

(C) कम्युनिस्ट पार्टी को

(D) किसी पार्टी को नहीं


39. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

(D) पंजाब नेशनल बैंक


40. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है ?-

(A) सार्वजनिक टेलीफोन

(B) मोबाईल

(C) वॉकी-टॉकी

(D) रेडियो


41. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

(A) 1986 ई०

(B) 1980 ई.

(C) 1987 ई.

(D) 1988 ई.


42. “आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय मुद्रा को ही है, ” यह कथन है : 

(A) मार्शल का

(B) केमोरेन का

(C) ट्रेस्कॉट का

(D) फ्राउथर का


43. ए. टी. एम. के द्वारा पैसे निकाले व जमा किए जा सकते है

(A) 24 घण्टे

(B) 6 घण्टे

(C) 12 घण्टे

(D) 9 घण्टे


44. आउटसोर्सिग का सर्व प्रमुख क्षेत्र है

(A) भारत

(B) नेपाल

(C) श्रीलंका

(D) पाकिस्तान


45. आई. एस. आई चिह्न अंकित है :

(A) 1500 उत्पादों पर

(B) 1550 उत्पादों पर

(C) 1400 उत्पादों पर

(D) 1600 उत्पादों पर


46. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?

(A) विश्व बैंक

(B) आई० एम० एफ०

(C) यू० एन० ओ०

(D) इनमें से कोई नहीं


47. 26 दिसंबर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आग्रा था ?.

(A) पश्चिम एशिया

(B) प्रशांत महासागर

(C) अटलांटिक महासागर

(D) बंगाल की खाड़ी


48. निम्नलिखित में से किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ?

(A) गंगा

(B) संचार टावरों की दूरी

(C) कोसी

(D) पुनपुन

Bihar Board Class 10th Social Science VVI Objective


 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download