Bihar Board 10th Hindi VVI Objective

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Question Answer 2024 | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा हिंदी क्वेश्चन पेपर

Class 10th Hindi

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Question Answer 2024 :- यहां पर HINDI का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 10वीं हिंदी परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप मैट्रिक परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय हिंदी है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board 10th Exam 2024 Hindi Viral Question | 10th Class Hindi Guess Question 2024BSEB 10th & 12th App  | Class 10th All Chapter Question

MATRIC EXAMINATION – 2024

    मैट्रिक परीक्षा – 2024 

       ( ANNUAL / वार्षिक ) 

   HINDI  ( हिंदी ) 


Bihar Board 10th Hindi VVI Objective 2024

1. ‘मानव मुक्ति के पुरोधा’ किसे कहा गया है ?

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) भीमराव अम्बेडकर

 (D) अमरकांत


2. ‘पानी उतरना’ मुहावरे का अर्थ है :

(A) शर्म न रहना

(B) पराजित होना

(C) खतरे की संभावना

(D) मुसीबत टालना


3. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के रचनाकार है

(A) गुणाकर मुले

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) डॉ० भोलनाथ तिवारी

(D) बाबूराम सक्सेना


4. ‘मछली’ किस प्रकार की कहानी है ?

(A) मनोवैज्ञानिक

(B) सामाजिक

(C) ऐतिहासिक

(D) सांस्कृतिक


5. ‘नवग्रह’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?

(A) द्विगु

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय

(D) तत्पुरुष


6. ‘सुलक्षणी’ कौन थी ?

(A) गुरुनानक की बहन

(B) गुरुनानक की माँ

(C) गुरुनानेक की मौसी

(D) गुरुनानक की पत्नी


7. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ ?

(A) 7 मार्च 1911

(B) 9 मार्च 1913

(C) 11 मार्च 1915

(D) 13 मार्च 1917


8. ‘अभिव्यक्त’ शब्द में निहित उपसर्ग है।

(A) अ

(B) अभि

(C) अभ

(D) अभिन


9. किसने कहा था कि अगहन महीना में भंगु ठीक हो जाएगी ?

(A) ज्योतिषी 

(B) पंडित

(C) विद्वान

(D) वैज्ञानिक


10. मीनाक्षी मंदिर कहाँ है ?

(A) केरल में

(B) तमिलनाडु में

(C) कर्नाटक में

(D) हैदराबाद में


11. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ पाठ की विधा है :

(A) कविता

(B) कहानी

(C) निबंध

(D) साक्षात्कार


12. विशेषण के भेद होते हैं :

(A) एक

(B) दो.

(C) तीन

(D) चार


13. ‘कुँवर नारायण’ रचित पाठ है :

(A) अक्षर ज्ञान 

(B) एक वृक्ष की हत्या

(C) मछली

(D) बहादुर


14. ‘या लकुटी अरू कामरिया पर राज तिहूँ पुर की तजि डारौं। इस पंक्ति के रचनाकार हैं :

(A) गुरुनानक

(B) घनानंद

(C) रसखान

(D) प्रेमघन


15. ‘बुद्धिज्म एवं कम्युनिज्म’ के लेखक हैं :

(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(B) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’

(C) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

(D) ‘दिनकर’


16. संख्यावाचक विशेषण है

(A) चार

(B) काला

(C) थोड़ा

(D) अधिक


17. ‘नानकाना साहब’ का संबंध है:

(A) गुरुनानक से

(B) रसखान से

(C) प्रेमघन से

(D) घनानंद से


18. नाखून हमारी ………… के अवशेष हैं।

(A) मानवता

(B) दया

(C) पशुता

(D) करुणा

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective 2024


19. आरंभिक हिंदी का साहित्य मिलने लग जाता है :

(A) पाँचवीं छठी सदी से

(B) आठवी – नौंवी  सदी से

(C) दसवीं ग्यारहवीं सदी से

(D) तीसरी-चौथी सदी से


20. अमरकांत का जन्म ……..ई. में हुआ

(A) 1920

(B) 1925

(C) 1930

(D) 1935


21. ‘ट ‘ का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) तालु

(B) मूर्दा

(C) दंत

 (D) ओष्ठ


22. किशोर से मार खाने के बाद बहादुर

(A) प्रतिरोध करता

(B) हंगामा खड़ा करता

(C) चुपचाप कोने में खड़ा हो जाता

(D) रोने लगता


23. रूसी जाति की अस्मिता को सुदृढ़ करनेवाले साहित्यकार हैं

(A) लियो टाल्सटॉय

(B) ब्लादिमिर नाकोबन

(C) दास्तोवस्की

(D) उपर्युक्त सभी


24. कत्थक नृत्य के पर्याय माने जाते हैं:

(A) पंडित बिरजू महाराज

(B) बिस्मिल्लाह खां 

(C) जाकिर हुसैन

(D) इनमें से कोई नहीं


25. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है :

(A) भलाई

(B) दूध

(C) सुंदरता

(D) अच्छा


26. ‘जित-जित में निरखत हूँ’ पाठ के केन्द्र में हैं.

(A) विस्मिल्ला खां 

(B) जाकिर हुसैन

(C) बिरजू महाराज

(D) उपर्युक्त सभी


27. ‘अज्ञेय’ ने सूत्रपात किया :

(A) छायावाद का

(B) प्रगतिवाद का 

(C) प्रयोगवाद का 

(D) प्रपद्यवाद का


28. स्वर संधि का उदाहरण है:

(A) रामावतार

(B) परमानंद

(C) कवीन्द्र

(D) उपर्युक्त सभी


29. मदन है:

(A) शोफर का बेटा

(B) सेन साहब का बेटा

(C) किरानी का बेटा

(D) सेन साबह के मित्र का बेटा


30. ‘अन्य पुरुष’ ………. भेद है:

(A) संज्ञा का

(B) विशेषण का

(C) क्रिया का

(D) भाववाचक सर्वनाम का


31. ‘ग्राम’ शब्द का विशेषण है:

(A) ग्रामण

(B) ग्रामीण

(C) ग्रामणी

(D) ग्रामीणी


32. ‘लौटकर आऊंगा फिर- पाठ के लेखक हैं :

(A) प्रेमघन

(B) घनानंद

(C) अमरकांत

(D) जीवनानंद दास


33. जपान पर परमाणु बम गिराया :

(A) इंग्लैण्ड ने 

(B) अमेरिका ने

(C) चीन ने

(D) रूस ने


34. ‘रोन’ नदी। ……… में है :

(A) भारत

(B) फ्रांस

(C) अमेरिका

(D) रूस


35. ‘व्यायाम’ शब्द का संधि विच्छेद है।

(A) वि + आयाम 

(B) व्य + आयाम

(C) व्य+ याम

(D) व् + यायाम


36. लेखक अपने पिता से मछली क्यों माँगना चाहता था ?

(A) खाने के लिए

(B) खेलने के लिए

(C) कुएं में पालने के लिए

(D) फेंकने के लिए

Class 10th Matric Exam Hindi Question


37. कविता नहीं है

(A) अक्षर ज्ञान

(B) स्वदेशी

(C) हमारी नींद

(D) शिक्षा और संस्कृति


38. ‘मोहरा’ नदी शहर से दूर थी:

(A) एक मील

(B) दो मील

(C) तीन मील

(D) चार मील


39. ‘राजदूत’ में है

(A) तत्पुरुष समाज

(B) अव्ययीभाव समास

(C) कर्मधारय समास

(D) द्वंद्व समास


40. ‘आविन्यो’ नदी के किनारे अवस्थित है।

(A) रावी

(B) रोन

(C) व्यास

(D) पुत्र


41. गिरधरलाल है :

(A) सेन साहब का मित्र

(B) सेन साहब का भाई

(C) मदन का पिता

(D) सेन सावह का पड़ोसी


42. संतु …….. के मारे काँप रहा था

(A) ठंड

(B) डर 

(C) खुश

(D) दर्द


43. बहुव्रीहि समास में:

(A) पूर्वपद प्रधान होता है

(B) उत्तर पद प्रधान होता है

(C) दोनों पद प्रधान होता है।

(D) कोई पद प्रधान नहीं होता है।


44. मैक्समूलर के अनुसार ‘सर्वाधिक सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य’ से परिपूर्ण देश है:

(A) स्विट्जरलैंड

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) भारत


45. ‘प्रयाग रामागमन’ शीर्षक नाटक किसकी रचना है ?

(A) घनानंद

(B) अनामिका

(C) वीरेन डंगवाल

(D) प्रेमधन


46. व्यंजन संधि का उदाहरण नहीं है :

(A) पुनर्जन्म

(B) वागीश

(C) जगन्नाथ

(D) उपर्युक्त सभी


47. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा उस्ताद सलार हुसैन खाँ……..के निवासी थे

(A) डुमराँव

(B) सीतामढ़ी

(C) दरभंगा

(D) पटना


48. ‘मछली’ कहानी के लेखक हैं:

(A) साँवर दइया

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) श्रीनिवास

(D) विनोद कुमार शुक्ल


49. ‘धर्मात्मा’ का संधि-विच्छेद होगा :

(A) धः + आत्मा

(B) धर्मात्म + आ

(C) घर + मात्मा

(D) धर्म + आत्मा


50. जन्म से ही पागल थी :

(A) पाप्पाति

(B) लक्ष्मी

(C) मंग

(D) सीता


51. निबंध है :

(A) परंपरा का मूल्यांकन

(B) मछली

(C) बहादुर

(D) भारतमाता


52. संगीत शास्त्रांतर्गत ‘सुषिर-वाद्यों’ में है :

(A) शहनाई

(B) तबला

(C) बाँसुरी

(D) दोलक


53: शुद्ध शब्द है।

(A) रोशन

(B) अकांच्छा

(C) कर्त्तव्य

(D) उत्कर्ष


54. ‘दही वाली मंगम्मा’ शीर्षक कहानी में, रास्ते में क्या है ?

(A) अमराई का कुँआ

(B) आम का बागीचा

(C) खेल का मैदान

(D) मंदिर

10th क्लास का हिंदी का ऑब्जेक्टिव


55. राजस्थानी भाषा के सफल कहानीकार हैं

(A) साँवर दइया

(B) ईश्वर पेटलीकर

(C) श्रीनिवास

(D) इनमें से कोई नहीं


56. बुढ़ापा में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) बुढ़ा

(B) आपा

(C) अप

(D) पा


57. सीता के कितने बेटे थे ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच


58. शुद्ध वाक्य है :

(A) यह मेरी पुस्तक

(B) रोटी ताजी है

(C) दाल कच्चा है।

(D) सुरेश को पूछो


59. ‘ढहते विश्वास’ कहानी के केन्द्र में है :

(A) सुखाड़ की समस्या

(B) बाढ़ की समस्या

(C) दहेज की समस्या

(D) भ्रष्टाचार की समस्या


60.’अभाव’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) अ

(B) आव

(C) अभा

(D) आ


61. प्रियतम का स्त्रीलिंग होगी :

(A) प्रेमिका

(B) प्रिया

(C) प्यारी

(D) प्रियतमा


62. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ?

(A) तीन

(B) एक

(C) दो

(D) चार


63. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?

(A) तलवार

(B) त्रिशूल

(C) इन्द्र का वज्र

(D) कुछ भी नहीं


64. इनमें से शुद्ध शब्द है

(A) उतसव

(B) उत्सव

(C) उस्तव

(D) ऊत्सव


65. ‘कान भरना’ मुहावरे की सही अर्थ है।

(A) निंदा करना

(B) हतोत्साहित करना

(C) हिम्मत बँधाना

(D) प्रेरित करना


66.अनामिका का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) समस्तीपुर, बिहार

(B) मुजफ्फरपुर, बिहार

(C) सोनपुर, बिहार

(D) धरमपुर, बिहार


67. ‘ई’ का उच्चारण स्थान है :

(A) मुँह

(B) तालु

(C) मूर्द्धा

(D) दाँत


68. गुण संधि का उदाहरण है

(A) महा + औषधि

(B) महा + ईश्वर

(C) भोजन + औषधि

(D) गिरि + ईश


69. ‘सातकोड़ी होता’ का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1929 ईο

(B) 1930 ईο

(D) 1932 ई०

(C) 1931 ईο


70. नगर कहानी में मुख्य पात्र कौन है ?

(A) मंगम्मा

(B) पाप्पाति

(C) सीता

(D) मंगु


71. ‘बढ़ते विश्वास’ किस भाषा से अनुदित है ?

(A) कन्नड़

(B) तमिल

(C) उड़िया

(D) गुजराती


bihar board hindi question answer

72. ‘दूर चट्टानों की ठंडी गोद में’ किस कवि की पंक्ति है ?

(A) जीवनानंद दास

(B) अनामिका

(C) सुमित्रानन्दन पंत

(D) रेनर मारिया रिल्के


73. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है ?

(A) मनविहंगम

(B) वनलता सेन

(C) रूपसी बंग्ला

(D) झरा पालक


74. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधी जी का क्या अभिप्राय है ?

(A) पुस्तक की शिक्षा

(B) यंत्रों की शिक्षा

(C) बुद्धि को शिक्षा

(D) हृदय की शिक्षा


75. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की ?

(A) 27

(B) 28

(C) 29

(D) 30


76. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है ?

(A) उड़िया

(B) गुजराती

(C) राजस्थानी

(D) कन्नड़


77. पाप्पाति को कौन-सा रोग था ?

(A) टिटनेस

(B) हैजा

(C) कैंसर

(D) मेनिनजाइटिस


78. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?

(A) इसी दुनिया में

(B) दुष्वक्र में सृष्टा

(C) पहल पुस्तिका

(D) कवि ने कहा


79. ‘फ’ का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) दन्त

(B) ओष्ठ

(C) तालु

(D) मूर्दा


80. भीमराव अम्बेडकर बेरोजगारी का प्रमुख और अप्रत्यक्ष कारण किये मानते है?

(A) अशिक्षा को

(B) जनसंख्या को

(C) जाति प्रथा को

(D) उद्योग-धंधों की कमी को


81. अंबेदकर की दृष्टि से भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है?

(A) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह

(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह

(C) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह

(D) पानी और नमक के मिश्रण की तरह


82. ‘मदन’ किसका पुत्र था?

(A) सेन साहब

(B) गिरधर

(C) शोफर

(D) सिंह साहब


83. विष के दाँत कैसी कहानी है?

(A) सामाजिक

(B) ऐतिहासिक

(C) धार्मिक

(D) मनोवैज्ञानिक


84. ‘प्रत्न मानव’ का अर्थ है-

(A) लघु मानव

(B) महामानव

(C) प्राचीन मानव

(D) निर्धन मानव


85. हकर्स थे-

(A) वनस्पति वैज्ञानिक

(B) भूगर्भ शास्त्री

(C) प्राणिवैज्ञानिक 

(D) पुरातत्त्वविद


86. ‘बेतमा कहाँ है?

(A) इंदौर के पास

(B) इलाहाबाद के पास

(C) पुणे के पास

(D) पटना के पास


87. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपए खो गए थे?

(A) ग्यारह रुपए

(B) पच्चास रुपए

(C) बीस रुपये

(D) सौ रुपये


88. शेक्सपीयर कौन थे?

(A) नाटककार

(B) कहानीकार

(C) उपन्यासकार

(D) निबन्धकार


89. बिरजू महाराज को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ कम प्राप्त हुआ 2

(A) 1964 ई०

(B) 1968 ई०

(C) 1970 ई०

(D) 1972 ई०


90. शहर अब भी संभावना है’ यह कृति किसको है?

(A) विमल मित्र

(B) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’

(C) गिरिधर गोपाल

(D) अशोक वाजपेयी


91. संतू मछली लेकर क्यों भागा?

(A) बेचने के लिए

(B) खाने के लिए

(C) काटने के लिए

(D) कुएँ में डालने के लिए


92. सुलोचना क्या थी?

(A) अभिनेत्री

(B) मंत्री

(C) गायिका

(D) कुछ भी नहीं


93. टॉल्सटाय कौन थे? 

(A) रूसी लेखक

(B) चीनी लेखक

(C) अंग्रेजी लेखक

(D) फ्रेंच लेखक


94. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) लुधियाना में

(B) राजस्थान में

(C) नानकाना साहब में

(D) गुजरात में


95. ‘रहिरास’ किसकी कृति है?

(A) गुरु नानक की

(B) गुरु तेगबहादुर सिंह की

(C) गुरु गोविंद सिंह की

(D) गुरु अर्जुन देव की


96. किसने कहा था-‘ इन मुसलमान हरिजनन पै कोटि हिंदू वारिये ‘?

(A) ‘निराला’

(B) भारतेंदु हरीश्चंद्र

(C) रामविलास शर्मा

(D) रामचंद्र शुक्ल


97. ‘भनमानिक’ में कौन-सा अलंकार है?

(A) उपमा

(B) उत्प्रेक्षा

(C) रूपक

(D) श्लेष


98. ‘प्रेमघन’ किस युग के कवि थे?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) भारतेन्दु युग

(D) छायावादी युग


99. ‘अयोध्या’ के राजा दशरथ के चार पुत्र थे।’ किस पदबंध का उदाहरण है ?

(A) विशेषण पदबंध

(B) संज्ञा पदबंध

(C) क्रिया पदबंध

(D) क्रिया विशेषण पदबंध


100. ‘प्रेमघन’ का जन्म हुआ था-

(A) मिर्जापुर में

(B) लखनऊ में

(C) इलाहाबाद में

(D) बनारस में

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective


 Bihar Board Matric Exam 2024 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2024
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download