Matric Exam Hindi Viral Objective

Matric Exam 2024 Hindi Viral Objective Question Paper Answer | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा हिंदी क्वेश्चन पेपर

Class 10th Hindi

Matric Exam 2024 Hindi Viral Objective Question Paper Answer :- यहां पर HINDI का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 10वीं हिंदी परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप मैट्रिक परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय हिंदी है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board 10th Exam 2024 Hindi Viral Question | 10th Class Hindi Question Answer 2024BSEB 10th & 12th App  | Class 10th All Chapter Question

MATRIC EXAMINATION – 2024

मैट्रिक परीक्षा – 2024 

       ( ANNUAL / वार्षिक ) 

HINDI  ( हिंदी ) 


1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ क्या है ?

(A) कहानी

(B) भाषण

(C) निबंध

(D) साक्षात्कार


2. नालन्दा विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(A) बिहार में

(B) उत्तर प्रदेश में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) गुजरात में


3. ‘अशोक के फूल’ किसकी रचना है ?

(A) दिनकर

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) गुणाकार मूले


4. भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?

(A) आदर्श

(B) काल्पनिक

(C) यथातथ्य

(D) इनमें से कोई नहीं


5. जब हम नींद में होते हैं, तब किसका जीवन चक्र पुरा हो जाता है ?

(A) मकड़ी का

(B) मछली का

(C) मक्खी का

(D) मच्छर का


6. निम्नलिखित में से किसका उच्चारण कंठ से होता है ?

(A) प

(B) स

(C) ज

(D) ख


7. अर्थ के. विचार से संज्ञा के कितने प्रकार हैं ?

(A) चार

(B) पाँच

(C) छह

(D) सात


8. ‘स्वागत’ शब्द में निहित उपसर्ग है :

(A) स्वा

(B) स्

(C) सु

(D) स्वा


9. ‘सप्तर्षि’ का सही संधि-विच्छेद है :

(A) सप्तः + ऋषि

(B) सप्त + ऋषि

(C) सप्त + ऋषि

(D) सप्तत् + ऋषि


10. प्रिय बोलने वाली स्त्री को कहते है :

(A) मृदुभाषी

(B) प्रियंवदा

(C) मितभाषी

(D) इनमें से कोई नहीं


11. ‘नगर’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?

(A) ईश्वर पेटलीकर

(B) सातकोड़ी होता

(C) सुजाता

(D) श्रीनिवास


12. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं?

(A) मनुष्यता के

(B) सभ्यता के

(C) पाशवी वृत्ति के

(D) सौन्दर्य के


13. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?

(A) 1907 ई.

(B) 1906 ई.

(C) 1905 ई०

(D) 1904 ई-


14. ‘रहिरास’ किसकी रचना है ?

(A) गुरु गोविन्द सिंह

(B) गुरु नानक

(C) नानक

(D) घनानंद


15. लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?

(A) अच्युत

(B) गुणनिधि

(C) लक्ष्मण

(D) शंकर


16. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है ?

(A) लुटेरों से

(B) देश के दुश्मनों से

(C) नादिरों से

(D) इनमें से कोई नहीं


17. गाँधी जी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तक था ?

(A) 1893 ई० से 1914 ई० तक

(B) 1892 ई० से 1913 ई० तक

(C) 1894 ई० से 1914 ई० तक

(D) 1893 ई० से 1913 ई० तक

Matric Exam 2024 Hindi Viral Objective Question


18. जब पं. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी ?

(A) 27 वर्ष

(B) 26 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 24 वर्ष


19. कवि ने माली-मालिन किसे कहा है ?

(A) शंकर-पार्वती

(B) गणेश-लक्ष्मी

(C) कृष्ण-राधा

(D) राम-सीता


20. सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है?

(A) जाति प्रथा

(B) श्रम विभाजन

(C) अणु-बम

(D) दूध-पानी


21. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी रचना डॉ0 अम्बेदकर की है?

(A) द कास्ट्स इन इंडिया

(B) द अनटचेबल्स, यू आर दे

(C) हू आर शूद्राज

(D) इनमें से सभी


22. ‘देवालय’ शब्द कौन समास है?

(A) तत्पुरुष

(B) द्विगु

(C) द्वंद

(D) बहुव्रीहि


23. सेन साहब किसके व्यय से ऐंठकर रह गए?

(A) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से

(B) मुकर्जी साहब के व्यंग्य से

(C) सिंह साहब के व्यंग्य से

(D) गिरधरलाल के व्यय से


24.भारत कहाँ बसता है?

(A) दिल्ली के पास

(B) गाँधी में

(C) शहरों में

(D) लोगों के मन में


25. ‘महाभारत’ क्या है?

(A) उपन्यास

(B) कहानी

(C) शास्त्र

(D) पुराण


26. मिहिर भोज की ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है?

(A) प्राकृत

(B) अपभ्रंश

(C) संस्कृत

(D) हिंदी


27. बहादुर कौन था?

(A) कहानीकार का चपरासी

(B) पहरेदार

(C) नौकर

(D) फौजी


28. निराला की साहित्य साधना’ किसकी कृति है?

(A) दूधनाथ सिंह

(B) रघुवीर सहाय

(C) रामविलास शर्मा

(D) मुक्तिबोध


29. बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से हैं?

(A) लखनऊ

(B) डुमराँव

(C) बनारस

(D) किसी से भी नहीं


30. कुमार गंधर्व क्या है?

(A) गीतकार

(B) शास्त्रीय गायक

(C) कथाकार

(D) चित्रकार


31. किस दिन सीता को लगा कि ‘लायसी’ बिलकुल फौकी है?

(A) नाहरसिंहजी वाले दिन

(B) दुर्गा पूजा वाले दिन

(C) दीपावली वाले दिन

(D) होली वाले दिन


32. पक्का महल क्या है?

(A) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका

(B) संगीतकार का नाम

(C) अभिनेता का नाम

(D) लेखक का नाम


33.गाँधीजी शिक्षा का उद्देश्य क्या मानते थे?

(A) नौकरी पाना

(B) वैज्ञानिक बनना

(C) चरित्र-निर्माण

(D) यांत्रिक दक्षता


34. ब्रह्म का निवास कहाँ होता है?

(A) समुद्र में 

(B) काम-क्रोधहीन व्यक्ति में

(C) स्वर्ग में

(D) आकाश में


35. गुरु कृपा की महत्ता का वर्णन किस कवि ने किया है?

(A) पनानंद

(B) रसखान

(C) गुरु नानक

(D) सुमित्रानंदन पंत


36. “रसखान को किसने दीक्षा दी?

(A) वल्लभाचार्य

(B) गोकुलनाथ

(C) गोस्वामी विट्ठलनाथ

(D) गोरखनाथ

bseb 10th hindi objective question


37. ‘तुलनात्मक व्याकरण’ किसकी रचना है ?

(A) सातकोड़ी होता

(B) सुजाता 

(C)  काल्डवेल 

(D) सौवर दइया


38. घनानंद किस भाषा के कवि है?

(A) अवधी

(B) ब्रजभाषा

(C) भोजपुरी

(D) गुजराती


39. कौन महीना माँ जी का आशा-भरा महीना था ? 

(A) पूस

(B) माघ

(C) अगहन

(D) कार्तिक


40. इनमें कौन नाट्यकृति है?

(A) मानसरोवर

(B)  विपथगा 

(C) मृगनयनी

(D) भारत सौभाग्य


41. ‘घरवाले के रहते एक अच्छी साड़ी नसीब नहीं हुई ऐसा किसने कहा ?

(A) मंगाया

(B) नंजम्मा

(C) लेखक की पत्नी

(D) इनमें से कोई नहीं


42. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन है?

(A) नेता 

(B) शिक्षक

 (C) किसान-मजदूर

(D) मंत्री


43. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला ?

(A) पूर्वी क्षितिज पर

(B) नगर के चौक पर

(C) पूर्वी दिशा में

(D) इनमें से कहीं नहीं


44. एक वृक्ष की हत्या’ किस काव्य-संग्रह से संकलित है?

(A) इन्हीं दिनों

(B) हम-तुम

(C) आमने-सामने

 (D) चक्रव्यूह


45. ‘हमारी नींद में ‘नींद’ किसका प्रतीक है?

(A) गफलत

(B) बेहोशी

(C) पागलपन

(D) मदहोशी


46. स्त्रीलिंग शब्द का चयन करें-

(A) शराब

(B) शील

(C) शक

(D) शहद


47. वह कौन-सा शब्द है, जो प्रायः बहुवचन में प्रयुक्त होता है?

(A) देव

(B) छात्र

(C) नक्षत्र

(D) प्राण


48. ‘आसमान पर चढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) बहुत शोर करना

(B) अधिक प्रशंसा करना

(C) अधिक अभिमान करना

(D) कठिन काम के लिए प्रेरित करना


49. वह वस्तु जो नाशवान हो- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द चुनें।

(A) अमर

(B) प्रधान

(C) नश्वर

(D) संयोजक


50. कवि रेनर मारिया रिल्के किनके चरणों में छाले पड़ जाने की बात करते हैं ?

(A) मानव के

(B) पशु के

(C) प्रभु के

(D) नारी के


51. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द विशेषण है?

(A) सच्चा

(B) शीतलता

(C) नम्रता

(D) मिठाम


52. निम्नांकित में विशेषण है-

(A) सुलेख

(B) आकर्षक

(C) हव्य

(D) पौरूष


53.  प्राचीन का विपरीतार्थक शब्द है-

(A) अर्वाचीन

(B) समीचीन

(C) युगीन

(D) वर्तमान


54. भूखे को भोजन दो इस वाक्य में ‘को’ कौन-सा कारक है?

(A) कर्म

(B) करण

(C) सम्प्रदान

(D) अपादान

10th class hindi objective question answer


55. शताब्दी में समास है-

(A) द्वन्द्व

(B) द्विगु

(C) कर्मधारय

(D) तत्पुरुष


56. अव्ययीभाव समास का उदाहरण है?

(A) लवकुश 

(B) भरपेट

(C) त्रिभुवन

(D) छत्रधारी


57. बेईमान में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) बेदन

(B) बेइ

(C) बे

(D) इन


58. इनमें से शुद्ध वाक्य की पहचानें-

(A) मेरे को घर जाना है।

(B) मेरा नाम आनन्द जी है।

(C) वह खाना पकाती है।

(D) तुम्हारे को घर जाना है।


59. ‘लालच का शब्द-

(A) तृष्णा 

(B) लालसा

(C) प्रलोभन

(D) मत्सर


60. “माता-पिता’ किस समास का उदाहरण है?

(A) द्वन्द्व

(B) द्विगु

(C) कर्मधारय

(D) नव्


61. डॉ. अम्बेडकर ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?

(A) उज्जवल भारत

(B) उड़ता भारत

(C) बहिष्कृत भारत

(D) पुरस्कृत भारत


62.‘बनलता सेन’ किस कवि को श्रेष्ठ रचना है ?

(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(B) जीवनानंद दास

(C) नजरूल इस्लाम

(D) जीवानंद


63. हीराकुंड बाँध किस नदी पर है ?

(A) महानदी

(B) गोदावरी

(C) नर्मदा

(D) ताप्ती


64. निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है ?

(A) शत्रुता

(B) वीर

(C) मनुष्य

(D) गुरू


65. सुगंध में निहित उपसर्ग है

(A) स्वा

(B) स्

(C) सु

(D) स्वा


66. अन्वय का सन्धि-विच्छेद करें

(A) अनु + अय

(B) अनू + आय

(C) अनू + अय

(D) अनु + आय


67. ‘अज्ञेय’ के पिताजी का क्या नाम था ?

(A) डॉ॰ हीरानन्द शास्त्री

(B) डॉ॰ सच्चिदानंद शास्त्री

(C) डॉ॰ कृष्णा शास्त्री

(D) डॉ॰ पारसनाथ शास्त्री


68.‘माथा ठनकना’ मुहावरे का अर्थ है :

(A) घबरा जाना.

(B) भयभीत होना

(C) अनिष्ठ की आशंका होना 

(D) हिम्मत होना


69.कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(A) जीवन और साहित्य का घोर संबंध है।

(B) जीवन और साहित्य का अपार संबंध है।

(C) जीवन और साहित्य का घनिष्ठ संबंध है।

(D) जीवन और साहित्य का गंभीर संबंध है। 


70.गाँधी वकालत की पढ़ाई के लिए कहाँ गए ?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) अमेरिका

(C) लंदन

(D) श्रीलंका 


71. मंग के अलावा उसकी माँ की कितनी संतान थी ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) एक


72. अज्ञेय का जन्म कब हुआ ?

(A) 1910 ई.

(B) 1911 ई.

(C) 1912 ई०

(D) 1913 ई०


73. दिनकर को किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है।

(A) रश्मिरथी

(B) संस्कृति के चार अध्याय

(C) उर्वशी 

(D) रेणुका

hindi objective question class 10


74. ‘नौबतखाने में इबादत’ साहित्य की कौन सी विद्या है ?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) व्यक्तिचित्र

(D) साक्षात्कार


75. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने को किस पीढ़ी के कलाकार है ?

(A) छठी पीढ़ी

(B) सातवीं पीढ़ी

(C) नौवीं पीढ़ी

(D) आठवीं पीढ़ी


76. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया ?

(A) 50 रुपये

(B) 75 रुपये

(C) 100 रुपये

(D) 60 रुपये


77. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते

(A) आठवीं सदी

(B) छठी सदी

(C) नौवीं सदी

(D) चौथी सदी


78. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी की इल्जाम लगा था ?

(A) 10 रुपये

(B) 11 रुपये

(C) 12 रुपये 

(D) 13 रुपये

Matric Exam 2024 Hindi Viral Objective Question Paper


79. ‘छात्र’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या हैं ?

(A) छात्री

(B) छात्रिय

(C) छात्रानी

(D) छात्रा


80. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है?

(A) भीमराव अंबेदकर

(B) ज्योतिबा फूले

(C) राजगोपालाचारी

(D) महात्मा गाँधी


81. मंगम्मा मिठाई किसके लिए ले जा रही थी ?

(A) पोता के लिए

(B) पोती के लिए

(C) भाँजी के लिए

(D) बहू के लिए


82. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे?

(A) गौड़ देश

(B) कैकय

(C) वाहील्क

(D) गांधार


83. हिरोशिमा कहाँ है?

(A) चीन में

(B) जर्मनी में

(C) नेपाल में

(D) जापान में


84. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार है-

(A) गुणाकर मु

(B) रामचंद्र शुक्ल 

(C) डॉ० भोलानाथ तिवारी

(D) बाबू राम सक्सेना


85. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है?

(A)’ अक्षरों की कहानी’

(B) भारतीय लिपियों की कहानी’

(C) ‘अक्षर कथा’ 

(D) इनमें से कोई नहीं


86. बारी-बारी से गाँव के लड़के किसकी निगरानी कर रहे हैं?

(A) दलेह बाँध की

(B) गाँव की

(C) नदी की

(D) मंदिर की


87. रुपए खाने का प्रपंच किसने रचा था?

(A) कहानीकार के मित्र ने

(B) कहानीकार के भाई ने

(C) कहानीकार के रिश्तेदार ने

(D) कहानीकार के साले ने


88. रफाल, लियोनार्दो दा विंची और ऐंजलो किंसकी देन है?

(A) इंग्लैंड की

(B) फ्रांस की

(C) इटली की

(D) यूनान की

Matric Exam Hindi Viral Objective 2024


89. ‘नटरंग’ पत्रिका का संबंध है-

(A) नाटक

(B) खेल जगत

(C) कहानी 

(D) रंगकर्म


90. अशोक बाजपेयी ला शत्रूज में कितने दिनों तक रहे?

(A) उन्नीस दिन 

(B) सात दिन

(C) एक महीना

(D) बीस दिन


91. मंगु को अस्पताल में भर्ती करने के लिए माँ के पुत्र ने किसका आर्डर प्राप्त किया ?

(A) डॉक्टर से

(B) मजिस्ट्रेट से

(C) सिविल सर्जन से 

(D) पुलिस से


92. बिस्मिल्ला ख़ाँ का निधन कब हुआ?

(A) 14 जुलाई 2005. 

(B) 27 मई 2006

(C) 18 जनवरी 2004

(D) 21 अगस्त 2006


93. गाँधीजी की दृष्टि में उदात्त और बढ़िया शिक्षा क्या है?

(A) अहिंसक प्रतिरोध

(B) अक्षर ज्ञान

(C) अनुवाद

(D) अंग्रेजी को शिक्षा


94. गुरु नानक किस भक्तिधारा के कवि है?

(A) सगुण भक्तिधारा

(B) निर्गुण भक्तिधारा

(C) राम भक्तिधारा

(D) कृष्ण भक्तिधारा


95. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई?

(A) 1540 ई० में

(B) 1560 ई० में

(C) 1539 ई० में

(D) 1565 ई० में


96. रसखान दिल्ली के बाद कहाँ चले गए?

(A) बनारस

(B) ब्रषभूमि

(C) महरौली 

(D) हस्तिनापुर


97. रसखान की भक्ति कैसी थी?

(A) सगुण

((B) निर्गुण

(C) नौगुण

(D) सहस्रगुण


98. कवि ‘प्रेमधन’ के अनुसार भारत में आज कौन-सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती ?

(A) भारतीयता

(B) कदाचारिता

(C) पत्रकारिता

(D) अंग्रेजी भाषा


99. ‘जीर्ण जनपद’ किसकी कृति है?

(A) प्रेमचन

(B) श्रीधर पाठक

(C) रामनरेश त्रिपाठी

(D) नागार्जुन


100. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छंद में है?

(A) चौपाई

(B) दोहा

(C) सोरठा

(D) छप्पय

Matric Exam Hindi Viral Objective 2024


 Bihar Board Matric Exam 2024 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2024
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download