BSEB Matric Exam Sanskrit Guess Question

BSEB Matric Exam Sanskrit Guess Question Paper | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा संस्कृत क्वेश्चन पेपर

Class 10th Sanskrit

BSEB Matric Exam Sanskrit Guess Question Paper :- यहां पर SANSKRIT का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 10वीं संस्कृत परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप मैट्रिक परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय संस्कृत है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board 10th Exam 2023 Sanskrit Viral Question | 10th Class Sanskrit Question Answer 2023BSEB 10th & 12th App  | Class 10th All Chapter Question

MATRIC EXAMINATION – 2023

मैट्रिक परीक्षा – 2023 

       ( ANNUAL / वार्षिक ) 

SANSKRIT ( Sanskrit ) 


1. ‘मंगलम्’ पाठ में कुल कितने मन्त्र (पद्म) हैं?

(A) पाँच

(B) तीन

(C) चार

(D) छ:-


2. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ में किस नदी का वर्णन है ?

(A) मन्दाकिनी

(B) यमुना

(C) सरस्वती

(D) सरयू


3. ‘कथं मारात्मके त्वयि विश्वासः ?’ किसकी उक्ति है ?

(A) बाघ

(B) पथिक

(C) धार्मिक

(D) लेखक


4. कर्णस्य दानवीरता पाठ में ‘न दातव्यम् न दातव्यम् ।’ किसकी उक्ति है ?

(A) शक्र की

(B) कर्ण की

(C) शल्य की

(D) अर्जुन की


5. ‘गोदान’ किस संस्कार का मुख्य कर्म है ?

(A) उपनयन संस्कार का 

(B) समावर्तन संस्कार का

(C) केशान्त संस्कार का

(D) सीमन्तोनयन संस्कार का


6. ‘नीतिश्लोका:’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है ?

(A) विदुर नीति

(B) शुक्रनीति

(C) नीतिशतक

(D) चाणक्य नीति दर्पण


7. कर्मवीर रामप्रवेश ने निज उत्साह से कौन-सा पद प्राप्त किया ?

(A) महत्पद

(B) निम्न पद

(C) अधम पद

(D) दीर्घ पद


8. ‘विवाह संस्कार’ के अंतर्गत क्या नहीं आता है ?

(A) गोदान

(B) वाग्दान

(C) कन्यादान

(D) सिन्दूरदान


9. स्वामी दयानन्द का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1822

(B) 1824

(C) 1826

(D) 1828


10. परम तृप्ति देने वाली क्या है ?

(A) विद्या

(B) लोभ

(C) क्रोध

(D) दीर्घसूत्रता


11. अपना और पराया की गणना कौन करते हैं?

(A) दीर्घ चित्त वाले

(B) लघु चित्त वाले

(C) मध्यम चित्त वाले

(D) निम्न चित्त वाले


12. सत्य का मुँह किस पात्र से ढँका हुआ है ?

(A) हिरण्मय पात्र से

(B) रजतमय पात्र से

(C) मृण्मय पात्र से

(D) ताम्रमय पात्र से


13. रूप की रक्षा किससे होती है ?

(A) सत्य से

(B) योग से

(C) मृजया से

(D) वृत्ति से


14. गुरु गोविन्द सिंह का जन्मस्थल कहाँ है ?

(A) पाटलिपुत्रम्

(B) कलिङ्गम्

(C) उत्कल-प्रान्तः

(D) इनमें से कोई नहीं


15. वीरेश्वर कैसा था ?

(A) ईमानदार

(B) भ्रष्ट

(C) दानशील

(D) धनी


16. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ हितोपदेश के किस भाग से संकलित है ?

(A) सुहद् भेद

(B) विग्रह

(C) सन्धि

(D) मित्रलाभ


17. भारत महिमा पाठ के द्वितीय श्लोक किस पुराण से संकलित है ?

(A) विष्णुपुराण से

(B) भागवत पुराण से

(C) पद्म पुराण से

(D) वायुपुराण से


18. पथिक स्नान करने कहाँ गया ?

(A) तालाब

(B) नदी

(C) झरना

(D) समुद्र


19. नवीन दृष्टि सम्पन्न शिक्षक कहाँ पहुँचे?

(A) दीनदयाल, टोला

(B) गोसाई, टोला

(C) भीखन,  टोला

(D) नील, टोला


20. हम सबों में भारतवर्ष के प्रति क्या होनी चाहिए ?

(A) गुरुभक्ति

(B) पितृभक्ति

(C) देवभक्ति

(D) देशभक्ति

बिहार बोर्ड 10th संस्कृत क्वेश्चन


21. राम प्रवेश राम’ उच्च विद्यालय में कौन-सा स्थान प्राप्त किया ?

(A) पाँचव 

(B) तीसरा

(C) दूसरा

(D) पहला


22. ‘अलस कथा’ पाठ किस ग्रन्थ से संगृहित है?

(A) काव्यमीमांसा से

(B) पुरुष परीक्षा से 

(C) पंचतंत्र से

(D) हितोपदेश से


23 अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोषों को त्याग देना चाहिए ?

(A) सात

(B) छ:

(C) पाँच

(D) आठ


24. चरक और सुश्रुत ने किस शास्त्र का प्रवर्तन किया ?

(A) आयुर्वेदशास्त्र 

(B) वास्तुशास्त्र

(C) ज्योतिषशास्त्र

(D) कृषि विज्ञान


25. स्वामी दयानन्द ने किस नगर में आर्यसमाज की स्थापना की ?

(A) कोलकाता

(B) मुम्बई 

(C) पटना

(D) चेन्नई


26 अंतिम शिक्षा संस्कार का नाम क्या है ? 

(A) उपनयनम्

(B) समावर्तनम्

(C) अक्षरारम्भः

(D) वेदारम्भ:


27. ‘परपोडन’ से क्या मिलता है ?

(A) पुण्य 

(B) लाभ

(C) हानि

(D) पाप


28. ‘हितोपदेश’ के रचनाकार कौन हैं?

(A) विष्णु शर्मा

(B) नारायण पण्डित

(C) दण्डी

(D) बाणभट


29. किसके गीत देवता भी गाते हैं?

(A) भारत वर्ष के

(B) स्वीडन के

(C) बंगलादेश के

(D) पाकिस्तान के


30. ‘हिरण्मयेन पात्रेण…………… दृष्टये ।’ यह मन्त्र किस उपनिषद् से उद्धृत है ?

(A) ईशावास्योपनिषद्

(B) मुण्डकोपनिषद्

(C) कठोपनिषद्

(D) श्रवेताश्वेरोपनिषद्


31. न्यायदर्शन के प्रर्वतक कौन है?

(A) कणाद 

(B) कपिल

(C) गौतम

(D) जैमिनी


32. ‘मन्दाकिनी वर्णन’ के है।

(A) अरण्यकाण्ड से

(B) अयोध्याकाण्ड से

(C) किष्किन्धाकाण्ड से

(D) सुन्दर काण्ड में


33.कालिदास से किस नदी का वर्णन किया है?

(A) बूढ़ी गंगा

(B) मन्दाकिनी

(C) यमुना

(D) कावेरी


34. कन्यादान किस संस्कार में होता है?

(A) समावर्तन संस्कार में

(B) उपनयन संस्कार में

(C) केशान्त संस्कार में

(D) विवाह संस्कार में


35. जनक की सभा में शास्त्रार्थ कुशला कौन थी ?

(A) सुलभा

(B) गार्गी

(C) मैत्रेयी

(D) यमी


36. ‘बृहत्संहिता’ के रचनाकार कौन हैं?

(A) वराहमिहिर

(B) आर्यभट

(C) वादरायण

(D) कणाद


37. ‘दरातू’ शब्द का सप्तमी के एकवचन में निम्नलिखित में कौन-सा रूप होता है?

(A) दातुः

(B) दातरि

(C) पात्रो

(D) दातृषु


38. ‘प्रियै’ पद में मूल शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(A) श्रिय

(B) श्रेयस

(C) श्री

(D) श्रित्


39. देव शब्द का रूप पाठी एकवचन में क्या होता है?

(A) देवस्य

(B) देवानाम्

(C) देवेभ्यः

(D) देव

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा संस्कृत क्वेश्चन


40. ‘युष्माकम्’ का मूल शब्द क्या है?

(A) अस्मद्

(B) युष्मद्

(C) इदम्

(D) तद्


41. रामेण सह सीता अपि वनं गतवतो में कौन-सा सूत्र है?

(A) सहार्थे तृतीया

(B) साधकतम् करणम्

(C) येनाङ्गविकार:

(D) दानार्थं चतुर्थी


42. भारत: प्रकृत्या एवं सुन्दरम् में कौन-सा सूत्र है?

(A) बेनाधिकार

(B) प्रकृत्यादिभिः उपसंख्यानम्

(C) दानार्थे चतुर्थी

(D) सहार्थ तृतीया


43. जटाभिः सः तापस जायते में कौन-सा सूत्र है?

(A) आख्यातोपयोगे

(B) भुवः प्रभवश्च

(C) इत्यंभूतलक्षणे

(D) सहार्थे तृतीया


44. उद्गम में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) उत्

(B) गम

(C) उद्

(D) उप


45. अनुभव: में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) भव:

(B) अन्

(C) अनु

(D) अभि


46. दूर’ उपसर्ग से बना शब्द है-

(A) दुःस्वप्न

(B) स्थित्वा

(C) सथवा

(D) स्व


47. स्था + कत्वा से कौन शब्द बनेगा?

(A) स्थवा 

(B) स्थित्वा

(C) सथवा

(D) स्थव:


48. कृ + कत्वा से कौन शब्द बनेगा?

(A) कत्वा

(B) कत्व्

(C) कत्व:

(D) क्रित्वा


49. दृश् + कत्वा से कौन शब्द बनेगा?

(A) दृश्ता:

(B) दृश्त्

(C) दृष्टवा

(D) दृष्टव्


50. गम् + कत्वा से कौन शब्द बनेगा?

(A) गमित्वा

(B) गत्वा

(C) गत्व्

(D) गत्व:


51. भानु + उदयः का संधि करें-

(A) भानूदय:

(B) भानादयः

(C) भुनादय:

(D) भानुदेयः


52. लघु + ऊर्मिः का संधि करें-

(A) लघुर्मि

(B) लघुर्मि

(C) लघूर्मि:

(A) लघुर्मि


53. वधू + उत्सवः का संधि करें-

(A) वधूत्सवः

(B) वधुत्वः

(C) वधुत्सः

(D) वधु


54. उपकृष्णम् में कौन-सा समास है?

(A) तत्पुरुषः

(B) बहुव्रीहि

(C) अव्ययीभाव

(D) नञ्


55. पीताम्बरः में कौन-सा समास है?

(A) तत्पुरुष:

(B) बहुव्रीहि:

(C) दन्दः

(D) द्विगु:


56. इतिहरि में कौन-सा समास है?

(A) द्वन्द्वः 

(B) अव्ययीभावः

(C) द्विगु:

(D) तत्पुरुष:


57. वीणापाणिः में समास का नाम लिखें।

(A) बहुव्रीहिः

(B) तत्पुरुष:

(C) द्विगु:

(D) नञ्


58. ‘देहरक्षा’ में कौन-सा समास है?

(A) अव्ययीभाव

(B) तत्पुरुष

(C) इन्द्र

(D) बहुवीहि


59. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग है?

(A) विवेक:

(B) विराट:

(C) विहार:

(D) इनमें से कोई नहीं


60. ‘रमा च सीता च’ का समस्त प्रद क्या होगा ?

(A) रमासीता

(B) रमासीतै

(C) रमासीते 

(D) रमासीतौ


61. ‘मंङ्गलम्’ पाठ कहाँ से संकलित हैं ?

(A) वेद से

(B) पुराण से 

(C) उपनिषद् से

(D) वेदाङ्ग से

 

BSEB Matric Exam Sanskrit Guess Question VVI


62.याज्ञवल्क्य की पत्नी कौन थी ?

(A) मैत्रेयी

(B) सुलभा

(C) देवकुमारिका

(D) रामभद्राम्बा

 


63.रामप्रवेश राम को ‘छात्राणाम् अध्ययनं तपः’ का उपदेश किसने दिया ?

(A) पिता

(B) साथी

(C) गुरु

(D) माता

 


64. लौकिक संस्कृत साहित्य में लगभग कितनी कवयित्रियों के पद्य मिलते हैं ?

(A) तीस

(B) चौबीस

(C) चार सौ

(D) चालीस

 


65. सिक्खों के दसवें गुरु कौन थे ?

(A) गुरु नानक

(B) गुरु तेगबहादुर

(C) गुरु गोविन्द सिंह

(D) गुरु रामदास

 


66. बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ?

(A) विद्वान्

(B) मूर्ख

(C) धूर्त

(D) जानकार

 


67. ‘भारतमहिमा’ पाठ का प्रथम पद्य किस पुराण से संकलित है ?

(A) विष्णु पुराण

(B) भागवत पुराण

(C) नारद पुराण

(D) गरुड़ पुराण

 


68. महाभारत में किस लेखिका का उल्लेख मिलता है ?

(A) गार्गी का

(B) मैत्रेयी का

(C) सुलभा का

(D) यमी का

 


69. निरूक्त का क्या कार्य है ?

(A) यथार्थ बोध

(B) वेदार्थ बोध

(C) अर्थ बोध

(D) तत्व बोध

 


70. यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है ?

(A) आत्मा

(B) परमात्मा

(C) साहित्य

(D) इनमें से कोई नहीं

 


71. इन्द्र ने कर्ण से छल क्यों किया ?

(A) कृष्ण की सहमति के लिए

(B) कौरवों को जीताने के लिए

(C) अर्जुन की सहायता के लिए

(D) पाण्डवों को हराने के लिए

 


72. ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् का मूलमंत्र है ?

(A) ईशावास्योपनिषद्

(B) वृहदारण्यकोपनिषद्

(C) मुण्डकोपनिषद्

(D) कठोपनिषद्

 


73. शत्रुता को कौन बढ़ाता है ?

(A) स्वार्थ

(B) परमार्थ

(C) परोपकार

(D) अहिंसा

 


74. पाटलिपुत्र किस प्रांत की राजधानी थी ?

(A) बिहार

(B) केरल

(C) झारखंड

(D) पश्चिम बंगाल

 


75. मैत्रेयी कौन थी ?

(A) याज्ञवल्क्य की पुत्री

(B) पाकशास्त्र विशेषज्ञा

(C) याज्ञवल्क्य की शिष्या

(D) याज्ञवल्क्य की पत्नी

 


76. गुजरात- प्रदेश स्थित टंकाराग्राम किसका जन्मस्थल है ?

(A) स्वामी विवेकानन्द का

(B) स्वामी विरजानन्द का

(C) स्वामी दयानन्द का

(D) इनमें से कोई नहीं

 


77. ऋषि गौतम ने किस दर्शन की रचना की ?

(A) सांख्य दर्शन

(B) न्याय दर्शन

(C) योग दर्शन

(D) चन्द्र दर्शन

 


78. पटना नगर की पालिका देवी कौन है ?

(A) शीतला देवी

(B) काली

(C) पटन देवी

(D) गौरी

 


79. वास्तव में अशान्ति के कितने कारण हैं ?

(A) दो

(B) तीन

(C) एक

(D) चार

 


80. अर्पित विग्रह द्रव्य का भक्षण कौन कर रहे थे ?

(A) दूषका:

(B) मूषकाः

(C) विदूषिका

(D) सर्पाः

 


BSEB Matric Exam Sanskrit Guess Question Answer

81. महाराज धृतराष्ट्र के प्रश्नों का समुचित उत्तर कौन देते हैं?

(A) मंत्री विदुर 

(B) दुर्योधन

(C) अर्जुन

(D) कृष्ण

 


82. मंदाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है?

(A) मलय पर्वत

(B) मन्दार पर्वत 

(C) चित्रकूट पर्वत

(D) गृडकूट पर्वत

 


83. मनुष्य गृहस्थ जीवन में कब प्रवेश करता है ?

(A) विवाह संस्कार के पूर्व

(B) उपनयन संस्कार के बाद

(C) क्षौर कर्म के बाद

(D) विवाह संस्कार के साथ ही

 


84. ‘नीतिरलोका:’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं

(A) वन पर्व

(B) उद्योग पर्व

(C) शांति पर्व 

(D) भीष्म पर्व

 


85. स्वामी दयानंद के बचपन का नाम क्या था ?

(A) दयाशंकर 

(B) मूलशंकर

(C) गौरीशंकर

(D) प्रमोदशंकर

 


86. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ किस ग्रन्थ से उद्धृत है ?

(A) हितोपदेश

(B) पंचतंत्र

(C) नीतिशतक

(D) नीतिश्लोका:

 


87. यह निर्मल मातृभूमि कैसी है?

(A) पयस्वला

(B) उत्पला

(C) वत्सला

(D) अर्गला

 


88. वनवास प्रसंग में राम-सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं?

(A) विचित्रकूट 

(B) स्वर्णकूट

(C) चित्रकूट

(D) पर्णकूट

 


89. जन्मपूर्व कितने संस्कार हैं?

(A) सात

(B) पाँच

(C) तीन

(D) आठ

 


90. बाघ के हाथ में क्या था ?

(A) पत्थर

(B) जल

(C) कुश

(D) बेलपत्र

 


91. भीखन टोला देखने कौन आया था ?

(A) प्रशासन

(B) अध्यापक

(C) नेता

(D) साधु

 


92. कर्ण ने सर्वप्रथम शक्र को क्या देना चाहा ?

(A) हाथी

(B) गाय 

(C) घोड़ा

(D) सोना

 


93. कैः सह छात्राणां परिचयः भविष्यति ?

(A) संस्कृतशास्त्रैः

(B) आँग्लाशास्त्रैः

(C) भोजपुरीशास्त्रैः

(D) हिन्दीशास्त्र :

 


94. अपादान कारक में किस विभक्ति का प्रयोग होता है ?

(A) पंचमी 

(B) सप्तमी

(C) प्रथमा

(D) चतुर्थी

 


95. “कविषु कालिदास श्रेष्ठः अस्ति” वाक्य के रेखांकित पद में सप्तमी विभक्ति विधायक सूत्र है

(A) यतश्च निर्धारणम्

(B) भावे सप्तमी

(C) षष्ठी चानादरे

(D) आधारोऽधिकरणम्

 


96. …………….. नमः” रिक्त स्थान की पूर्ति किस पद से होगी ?

(A) गणेशानाम्

(B) गणेशाय

(C) गणेशा:

(D) गणेशेषु

 


97. ‘अभिज्ञान’ पद में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ ?

(A) अभि

(B) अव

(C) अप

(D) अभिज्ञा

 


98. ‘अति’ उपसर्ग से निर्मित शब्द है :

(A) अतिश

(B) अत्यन्त

(C) आतुरः

(D) उपरोक्त सभी

 


99. ‘गत्वा’ में प्रयुक्त प्रत्यय है :

(A) कत्वा

(B) कृत्वा

(C) ल्यप्

(D) इनमें से कोई नहीं

 


100. “गच्छन्तं बालकं पश्य” रेखांकित पद में प्रयुक्त प्रत्यय है :

(A) शत्

(B) शानच्

(C) ल्यूट्

(D) अण्

 

BSEB Matric Exam Sanskrit Guess Question


 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download