BSEB Class 10th Exam Sanskrit VVI Objective

BSEB Class 10th Exam Sanskrit VVI Objective Question Paper | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा संस्कृत क्वेश्चन पेपर

Class 10th Sanskrit

BSEB Class 10th Exam Sanskrit VVI Objective Question Paper :- यहां पर SANSKRIT का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 10वीं संस्कृत परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप मैट्रिक परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय संस्कृत है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board 10th Exam 2023 Sanskrit Viral Question | Bihar Board 10th Sanskrit Question Answer 2023BSEB 10th & 12th App  | Class 10th All Chapter Question

MATRIC EXAMINATION – 2023

मैट्रिक परीक्षा – 2023 

       ( ANNUAL / वार्षिक ) 

SANSKRIT ( Sanskrit ) 


1. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक कौन हैं?

(A) विवेकानन्द

(B) स्वामी दयानन्द

(C) स्वामी विरजानन्द

(D) रामकृष्ण परमहंस

 


2. शास्त्र – चर्चा करने के लिए कक्षा में कौन प्रवेश करते हैं ?

(A) प्रधानाचार्य

(B) शिक्षक

(C) परीक्षक

(D) तक्षक

 


3. अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे ?

(A) तपेश्वर

(B) भुवनेश्वर

(C) वीरेश्वर

(D) महेश्वर

 


4. वर्तमान काल की संस्कृत लेखिका कौन है ?

(A) गङ्गा देवी

(B) सुलभा

(C) मिथिलेश कुमारी मिश्र

(D) विजयाङ्का

 


5. दलित ग्रामवासी पुरुष की कथा कौन है ?

(A) कर्मवीर कथा

(B) अलस कथा

(C) व्याघ्रपथिक कथा

(D) विश्वशान्तिः

 


6. ‘अहो अमीषां किमकारि ….. स्पृहा हि नः ।’ यह पद्म किस पुराण से संकलित है ?

(A) विष्णु पुराण

(B) नारद पुराण

(C) मार्कण्डेय पुराण

(D) भागवत पुराण

 


7. धर्म की रक्षा किससे होती है ?

(A) सत्य से

(B) विद्यां से

(C) वृत्ति से

(D) इनमें से कोई नहीं

 


8. “दरिद्रान्भर कौन्तेय ! मा ….. नीरुजस्य किमौषधे: “-पद्य किस पाठ से संकलित है ?

(A) व्याघ्र पथिक कथा

(B) कर्मवीर कथा

(C) शास्त्रकाराः

(D) विश्वशांति:

 


9. प्राचीन संस्कृति की पहचान किससे होती है ?

(A) धर्मों से

(B) संस्कारों से

(C) कर्मों से

(D) धन से


10. स्वामी दयानन्द का जन्म किस गाँव में हुआ था ?

(A) कंटारा

(B) टंकापुर

(C) टंकारा

(D) भीखन टोला


11. छोटे से भी छोटा और बड़े से भी बड़ा क्या है?

(A) ईश्वर

(B) शरीर

(C) आत्मा

(D) मन

 


12. अपने और पराये की गणना कौन करता है ?

(A) विशाल हृदय वाला

(B) संकुचित हृदय वाला

(C) दुर्जन

(D) सज्जन

 


13. सीमन्तोनयन किस प्रकार का संस्कार है ?

(A) जन्मपूर्व संस्कार

(B) शैशव संस्कार

(C) शैक्षणिक संस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

 


14. विनय किसका नाश करता ?

(A) कीर्ति

(B) आचरण

(C) धर्म

(D) अकीर्ति

 


15. नदियाँ समुद्र में कैसे मिलती हैं ?

(A) नाम को छोड़कर

(B) रूप को छोड़कर

(C) नाम और रूप के साथ

(D) नाम और रूप को छोड़कर

 


16. ‘तर्क्यते यदस्मिन् गृहे अग्निर्लग्नोऽति ।’ किस आलसी की उक्ति है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

 


17. प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?

(A) छात्र

(B) ब्रह्मचारी

(C) धनुर्धारी

(D) अन्तेवासी

 


18. यूनान का राजदूत कौन था ?

(A) फाह्यान

(B) हुयेनसांग

(C) मेगास्थनीज

(D) इत्सिंग

 


19. सर्वशुक्ला सरस्वती किसने कहा है?

(A) याज्ञवल्क्य ने

(B) बाणभट ने

(C) जनक ने

(D) दण्डी ने

 


20. महान से भी महान क्या है ?

(A) आत्मा

(B) देवता

(C) ऋषि

(D) दानव

 

BSEB Class 10th Exam Sanskrit VVI Objective Question


21. चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया ?

(A) पैर पकड़कर

(B) हाथ पकड़कर

(C) केश पकड़कर

(D) बाँह पकड़कर

 


22. “नीतिश्लोका:’ पाठ में परम श्रेय किसे कहा गया है ?

(A) धर्म

(B) विद्या

(C) अहिंसा

(D) क्षमा

 


23. गायन्ति देवाः पुरुषाः सुरत्वात् । यह पद्य किस पुराण से उद्धृत है।

(A) नारद पुराण

(B) विष्णु पुराण

(C) भागवत् पुराण

(D) गरूड़ पुराण

 


24. शक्र ने कर्ण से छलपूर्वक क्या ले लिया ?

(A) कवच

(B) कुण्डल

(C) कवच और कुण्डल दोनों

(D) धनुष बाण

 


25. अवैर, करुणा और मैत्रीभाव से किसकी उत्पत्ति होती है ?

(A) अशान्ति की

(B) शान्ति की 

(C) उपद्रव की

(D) स्थिरता की

 


26. कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता है ?

(A) बसन्त ऋतु

(B) वर्षा ऋतु

(C) ग्रीष्म ऋतु

(D) शरद ऋतु

 


27. ‘आर्यभूष’ किसकी रचना है?

(A) चरक

(B) आर्यभट

(C) वराहमिहिर

(D) सुश्रुत

 


28. भीखन टोला गाँव कहाँ है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) झारखंड

(C) बंगाल

(D) बिहार

 


29. याज्ञवल्क्य ने आत्मतत्व को शिक्षा किसको दी थी ?

(A) मैत्रेयी को

(B) गार्गी को

(C) सुलभा को

(D) रामभद्राम्बा को

 


30. बूड़े बाघ के हाथ में क्या था ?

(A) सोने का कंगन

(B) चांदी का कंगन 

(C) ताँबे का कंगन

(D) लकड़ी का कंगन

 


31. इन्द्र किस रूप में कर्ण के समक्ष आया ?

(A) साधु 

(B) याचक

(C) दाता

(D) ब्राह्मण

 


32. किसके बिना ज्ञान भार है ?

(A) क्रिया 

(B) ध्यान

(C) सम्मान

(D) धन

 


33. स्वामी दयानन्द का जन्म किस राज्य में हुआ था ?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

 


34. गंगा देवी का समय क्या है ?

(A) चौदहवीं सदी

(B) आठवीं सदी

(C) नवीं सदी

(D) बारहवीं सदी

 


35. चित्रकूट स्थित गङ्गा का वर्णन किस पाठ में है?

(A) कर्णस्य दानवीरता

(B) व्याघ्रपथिक-कथा

(C) मन्दाकिनी वर्णनम्

(D) भारतमहिमा

 


36. व्याघ्रपथिक कथा’ में ‘दानधर्मादिकं चरतु भवान् ।’ किसका कथन है

(A) धार्मिक 

(B) पचिक

(C) बाघ

(D) लेखक

 


 37. ‘विद्वस’ शब्द का रूप तृतीय एकवचन में क्या होता है?

(A) विद्वान्

(B) विदुष्

(C) विदुषा

(D) विदुषो

 


 38. ‘अहम्’ शब्द का मूल रूप क्या है?

(A) युष्मद्

(B) अस्मद्

(C) अस

(D) तद्

 


39. नदी शब्द का रूप सप्तमी के एकवचन में क्या होता है?

(A) नद्याम्

(B) नदीम्

(C) नद्य

(D) नदीन्

 


40. ‘वीभूयत’ पद में मूल धातु कौन है?

(A) वी

(B) ब्रू

(C) भू

(D) वद्

 

Bihar Board Sanskrit Class 10th Objective Question


41. गणेशाय मोदक’ रोचते में कौन-सी विभक्ति है?

(A) तृतीया

(B) चतुर्थी

(C) द्वितीया

(D) पंचमी

 


42. गणेशाय मोदक’ रोचते में कौन-सा सूत्र है?

(A) रूच्यार्थानां प्रियमाणः

(B) भुवः प्रभवश्च

(C) आख्यातोपयोगे

(D) घारेरूत्मर्ण

 


43. रूर्च्याथां प्रियमानः में कौन-सी विभक्ति का योग होता है?

(A) पंचमी 

(B) तृतीया

(C) चतुर्थी

(D) द्वितीया

 


44. ‘सम्’ उपसर्ग के योग से बना शब्द

(A) सुमन:

(B) सुयोग्य

(C) संस्कार:

(D) सुशासितम्

 


45. आजीवनम् में कौन-सा उपसर्ग है-

(A) अव

(B) आइ

(C) अभि

(D) अधि

 


46. उद्गम में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) उप

(B) उत्

(C) अप

(D) अति

 


47. प्रेयस् + ङीप् से कौन शब्द बनेगा?

(A) प्रेयसी

(B) प्रेयसि

(C) प्रयीसी

(D) प्रेयसिसी

 


48. श्रेयस् + ङीप् से कौन शब्द बनेगा?

(A) श्रेयसिं

(B) श्रेयस

(C) श्रेयस् 

(D) श्रेयसी

 


49. बलवत् + ङीप् से कौन शब्द बनेगा?

(A) बलवति

(B) बलवत्

(C) बलवत

(D) बलवती

 


50. जगदीश का संधि विच्छेद निम्न में कौन है?

(A) जगत् + इश: 

(B) जदीश + श

(C) जग + ईश

(D) जगत् + ईश:

 


51. सत् + जनः का संधि करें।

(A) सज्जन

(B) सजनः

(C) सज्जन

(D) सजना

 


52. ने + अनम से कौन शब्द बनेगा?

(A) नेअनम्

(B) नयनम्

(C) नअनम्

(D) नेयनम्

 


53. मृगकाकौ में समास का नाम लिखें।

(A) द्वन्द्वः

(B) द्विगु

(C) पूर्वपदलोपी

(D) नव्

 


54. अनीश्वर में कौन-सा समास है?

(A) द्वन्द्वः

(B) द्विगु:

(C) तत्पुरुषः

(D) नञ्

 


 55. ‘त्रिभुवनम्’ में समास का नाम लिखें।

(A) द्वन्द्वः

(B) तत्पुरुष

(C) द्विगु:

(D) नञ्

 


56. यथाशक्ति में कौन-सा समास है?

(A) अव्ययीभावः

(B) द्वन्द्वः

(C) तत्पुरुषः

(D) बहुव्रीहि:

 


57. त्रिफला में समास का नाम लिखें।

(A) द्वन्द्वः

(B) द्विगु:

(C) नञ्

(D) तत्पुरुष:

 


58. ‘मनः + रञ्जनम्’ की संधि होगी :

(A) मनोरंजनाम्

(B) मनुरञ्जनम्

(C) मनोर्जनम्

(D) मनोरञ्जनम्

 


59. ‘भवति’ किस सर्वनाम शब्द का रूप है ?

(A) भव

(B) भवान्

(C) भवत्

(D) तत्

 


60. ‘अंग विकार’ के अर्थ में कौन-सी विभक्ति होती है ?

(A) द्वितीय

(B) चतुर्थी

(C) षष्ठी

(D) तृतीय

 

Class 10th Sanskrit Model Paper Question Paper


61. ‘मंगलम्’ पाठ में कुल कितने मन्त्र (पद्य) हैं ?

(A) पाँच

(B) तीन

(C) चार

(D) छ:

[/bg_collapse


62. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ में किस नदी का वर्णन है ?

(A) मन्दाकिनी

(B) यमुना

(C) सरस्वती

(D) सरयू

[/bg_collapse


63. ‘कथं मारात्मके त्वयि विश्वासः ?’ किसकी उक्ति है ?

(A) बाघ

(B) पथिक

(C) धार्मिक

(D) लेखक

[/bg_collapse


64. कर्णस्य दानवीरता पाठ में ‘न दातव्यम् न दातव्यम् ।’ किसकी उक्ति है ?

(A) शक्र की

(B) कर्ण की

(C) शल्य की

(D) अर्जुन की

[/bg_collapse


65. ‘गोदान’ किस संस्कार का मुख्य कर्म है ?

(A) उपनयन संस्कार का

(B) समावर्तन संस्कार का 

(C) केशान्त संस्कार का

(D) सीमन्तोनयन संस्कार का

[/bg_collapse


66. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है ?

(A) विदुर नीति .

(B) शुक्रनीति

(C) नीतिशतक

(D) चाणक्य नीति दर्पण

[/bg_collapse


67. कर्मवीर रामप्रवेश ने निज उत्साह से कौन-सा पद प्राप्त किया ?

(A) महत्पंद

(B) निम्न पद

(C) अधम पद

(D) दीर्घ पद

[/bg_collapse


68. ‘विवाह संस्कार’ के अंतर्गत क्या नहीं आता है ?

(A) गोदान

(B) वाग्दान

(C) कन्यादान

(D) सिन्दूरदान

[/bg_collapse


69. स्वामी दयानन्द का जन्म कब हुआ pi ?

(A) 1822

(B) 1824

(C) 1826

(D) 1828

[/bg_collapse


70. परम  तृप्ति देने वाली क्या है ?

(A) विद्या

(B) लोभ

(C) क्रोध

(D) दीर्घसूत्रता

[/bg_collapse


71. अपना और पराया की गणना कौन करते हैं?

(A) दीर्घ चित्त वाले

(B) लघु चित वालं

(C) मध्यम चित्त वाले

(D) निम्न चित्त वाले

[/bg_collapse


72. सत्य का मुँह किस पात्र से ढँका हुआ है ?

(A) हिरण्मय पात्र से

(B) रजतमय पात्र से

(C) मृण्मय पात्र से

(D) ताम्रमय पात्र से

[/bg_collapse


73. रूप की रक्षा किससे होती है ?

(A) सत्य से

(B) योग से

(C) मृजया से

(D) वृत्ति से

[/bg_collapse


74. गुरु गोविन्द सिंह का जन्मस्थल कहाँ है ?

(A) पाटलिपुत्रम्

(B) कलिङ्गम्

(C) उत्कल-प्रान्तः

(D) इनमें से कोई नहीं

[/bg_collapse


75. वीरेश्वर कैसा था ?

(A) ईमानदार

(B) भ्रष्ट

(C) दानशील

(D) धनी

[/bg_collapse


76. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ हितोपदेश के किस भाग से संकलित है ?

(A) सुहद् भेद

(B) विग्रह

(C) सन्धि

(D) मित्रलाभ

[/bg_collapse


77. भारत महिमा पाठ के द्वितीय लोक किस पुराण से संकलित है ?

(A) विष्णुपुराण से

(B) भागवत पुराण से

(C) पद्म पुराण से

(D) वायुपुराण से

[/bg_collapse


78. पथिक स्नान करने कहाँ गया ?

(A) तालाब

(B) नदी

(C) झरना

(D) समुद्र

[/bg_collapse


79. नवीन दृष्टि सम्पन्न शिक्षक कहाँ पहुँचे ?

(A) दीनदयाल टोला

(B) गोसाई टोला

(C) भीखन टोला

(D) नील. टोला

[/bg_collapse


80. हम सबों में भारतवर्ष के प्रति क्या होनी चाहिए ?

(A) गुरुभक्ति

(B) पितृभक्ति

(C) देवकि

(D) देशभक्ति

[/bg_collapse

Bihar Board Sanskrit Matric Exam Objective Questions


81. राम प्रवेश राम’ उच्च विद्यालय में कौन-सा स्थान प्राप्त किया ?.

(A) पाँचवी

(B) तीसरा

(C) दूसरा

(D) पहला

[/bg_collapse


82. अलस कथा’ पाठ किस ग्रन्थ से संगृहित है ?

(A) काव्यमीमांसा से

(B) पुरुष परीक्षा से 

(C) पंचतंत्र से

(D) हितोपदेश मे

[/bg_collapse


83. अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोषों को त्याग देना चाहिए ?

(A) सात

(B) छ:

(C) पाँच

(D) आठ

[/bg_collapse


84. चरक और सुश्रुत ने किस शास्त्र का प्रवर्तन किया ?

(A) आयुर्वेदशास्त्र 

(B) वास्तुशास्त्र

(C) ज्योतिषशास्त्र

(D) कृषि विज्ञान

[/bg_collapse


85. स्वामी दयानन्द ने किस नगर में आर्यसमाज की स्थापना की ?

(A) कोलकाता

(B) मुम्बई

(C) पटना

(D) चेन्नई

[/bg_collapse


86. अंतिम शिक्षा संस्कार का नाम क्या है ?

(A) उपनयनम्

(B) समावर्त्तनम्

(C) अक्षरारम्भ

(D) वेदारम्भ:

[/bg_collapse


87. ‘परपीडन’ से क्या मिलता है ?

(A) पुण्य

(B) लाभ

(C) हानि

(D) पाप

[/bg_collapse


88. ‘हितोपदेश’ के रचनाकार कौन है?

(A) विष्णु शर्मा

(B) नारायण पण्डित

(C) दण्डी

(D) बाणभट

[/bg_collapse


89. किसके गीत देवता भी गाते हैं?

(A) भारत वर्ष के

(B) स्वीडन के

(C) बंगलादेश के

(D) पाकिस्तान के

[/bg_collapse


90. ‘हिरण्मयेन पात्रेण… दृष्टये।’ यह मन्त्र किस उपनिषद् से उद्धृत है ?

(A) ईशावास्योपनिषद्

(C) कठोपनिषद्

(B) मुण्डकोपनिषद्

(D) भवेताश्वेरोपनिषद्

[/bg_collapse


91. न्यायदर्शन के प्रर्वतक कौन है?

(A) कणाद

(B) कपिल

(C) गौतम

(D) जैमिनी

[/bg_collapse


92. ‘मन्दाकिनी’ वर्णनम्’ पाठ रामायण के किस काण्ड से संग्रहीत है?

(A) अरण्यकाण्ड से

(B) अयोध्याकाण्ड से

(C) किष्किन्धाकाण्ड से

(D) सुन्दर काण्ड से

[/bg_collapse


93. कालिदास ने किस नदी का वर्णन किया है ?

(A) बूढ़ी गंगा

(B) मन्दाकिनी

(C) यमुना

(D) कावेरी

[/bg_collapse


94. कन्यादान किस संस्कार में होता है?

(A) समावर्तन संस्कार में

(B) उपनयन संस्कार में 

(C) केशान्त संस्कार में

(D) विवाह संस्कार में

[/bg_collapse


95. जनक की सभा में शास्त्रार्थ कुशला कौन थी ?

(A) सुलभा

(B) गार्गी

(C) मैत्रेयी

(D) यमी

[/bg_collapse


96. ‘बृहत्संहिता’ के रचनाकार कौन हैं?

(A) वराहमिहिर

(B) आर्यट

(C) वादरायण

(D) कणाद

[/bg_collapse


97. ‘दातृ’ शब्द का सप्तमी के एकवचन में निम्नलिखित में से कौन-सा रूप होता है?

(A) दातुः

(B) दातरि

(C) दात्रो

(D) दातृषु

[/bg_collapse


98. देव शब्द का रूप पष्ठी एकवचन में क्या होता है?

(A) देवस्य

(B) देवानाम्

(C) देवेभ्यः

(D) देवे

[/bg_collapse


99. ‘युष्माकम्’ का मूल शब्द क्या है?

(A) अस्मद्

(B) युष्मद्

(C) इदम्

(D) तद्

[/bg_collapse


100. रामेण सह सीता’ अपि वनं गतवती में कौन-सा सूत्र है ?

(A) सहार्थे तृतीया 

(B) साधकतम् करणम्

(C) येनाङ्गविकार:

(D) दानार्थे चतुर्थी

[/bg_collapse

BSEB Class 10th Exam Sanskrit VVI Objective


 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download