Bihar ITI Science VVI Objective Question 2024

Bihar ITI Science VVI Objective Question 2024 | ITI CAT Entrance Exam 2024 Science Ka Question

BCECEB ITI Entrance Exam

Bihar ITI Science VVI Objective Question 2024 :- दोस्तों यहां पर विज्ञान मॉडल पेपर का 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार आई.टी.आई प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो आप सभी लोग इस बार ITI CAT Entrance Exam 2024 Science Ka Question परीक्षा देने वाले हैं तो उस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े हैं | | iti exam ka question 2024 | bihar iti question bank 2024 | Class 12th Question 


Bihar ITI Science VVI Objective Question 2024

1. , किसी पिण्ड के संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है ?

( A ) परिणामी ऊर्जा के
( B ) परिणामी शक्ति के
( C ) परिणामी बल के
( D ) परिणामी आवेग के


2. निम्न में से किस पदार्थ में ध्वनि की गति सबसे धीमी होती है ?

( A ) वायु
( B ) काँच में
( C ) जल में
( D ) काष्ठ में


3. एक रेडियो सक्रिय स्रोत की इकाई निम्नलिखित में से कौन – सी एक

( A ) लक्स
( B ) बैकुरल
( C ) टेस्ला
( D ) सीमेन्स


4. रबड़ के व्यापारिक वल्कनीकरण में किसका प्रयोग शामिल है ?

( A ) गन्धक
( B ) कार्बन
( C ) फॉस्फोरस
( D ) सिलेनियम


5. निम्नलिखित में से किस एक को ‘ स्ट्रैन्जर गैस ‘ भी कहते हैं ?

( A ) ऑर्गन
( B ) निऑन
( C ) जीनॉन
( D ) नाइट्रस ऑक्साइड


6. कार्बन का शुद्ध रूप क्या है ?

( A ) हीरा
( B ) ग्रेफाइट
( C ) चारकोल
( D ) फुलेरीन


7. निम्नलिखित में से कौन – सा एक सबसे अधिक मृदु है ?

( A ) सोडियम
( B ) ऐलुमिनियम
( C ) आयरन
( D ) लीथियम


8. मस्तिष्क का सोचने वाला मुख्य भाग कौन – सा है ?

( A ) मध्य मस्तिष्क
( B ) अद्यश्चेतक
( C ) अग्र मस्तिष्क
( D ) पश्च मस्तिष्क में

 ITI CAT Entrance Exam 2024 Science Ka Question


9. मूत्र प्रायः कौन – सा / से विटामिन उत्सर्जित होता / होते हैं ?

( A ) विटामिन A
( B ) विटामिन B
( C ) विटामिन C
( D ) विटामिन B और C


10. निम्नलिखित में से किस एक रोग का कारण विषाणु है ?

( A ) यक्ष्मा
( B ) टाइफॉइड
( C ) इन्फ्लुएन्जा
( D ) डिफ्थीरिया


11. निम्नलिखित में से किस एक जन्तु में त्वचा एक श्वसन अंग है ?

( A ) कॉकरोच
( B ) मेंढक
( D ) व्हेल
( C ) शार्क


12. कमरे के ताप पर कौन – सी अधातु द्रव है

( A ) टिन
( B ) ब्रोमीन
( D ) बोरॉन
( C ) पारा


13. कैल्सियम , परमाणु संख्या 20 की संयोजकता है

( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4


14. शुद्ध जल का pH मान होता है

( A ) 0
( B ) 1
( C ) 7
( D ) 14


15. खाने के सोडे का रासायनिक सूत्र है

( A ) Na2CO3
( B ) NaHCO3
( C ) NaCl
( D ) NH4Cl


16 . मानव शरीर में भोजन का पाचन निम्नलिखित में से किस अंग से शुरू होता है ?

( A ) मुख
( B ) अमाशय
( C ) छोटी आँत
( D ) बड़ी आँत

I.T.I Entrance Exam Model Paper 2024


17. किस कारण से स्टोन कैंसर होता है ?

( A ) अम्ल वर्षा
( B ) विश्व्यापी तापन
( C ) रेडियोधर्मिता
( D ) जीवाण्विक क्रिया


18. निम्न में से कौन – सा एक वास्तविक मछली है ?

( A ) जेलीफिश
( B ) स्टारफिश
( C ) डॉगफिश
( D ) सिल्वरफिश


19 . जब कोई कार विराम से अचानक चल पड़ती है , उसमें बैठे सवार पीछे की तरफ झुक जाते हैं । यह घटना ………….. का उदाहरण है ।

( A ) न्यूनटन के प्रथम गति के नियम
( B ) न्यूटन के द्वितीय गति के नियम
( C ) न्यूनटन के तृतीय गति के नियम
( D ) कोई विकल्प सही नहीं है


20. समुद्र के जल में औसत लवण की मात्रा कितनी है ?

( A ) 12.3 %
( B ) 1 %
( C ) 3.5 %
( D ) 10 %


21. परमाणु के एक मौलिक कण , प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?

( A ) चैडविक ने
( B ) जे . जे . थॉमसन ने
( C ) रदरफोर्ड ने
( D ) न्यूनटन ने


22. ग्रीष्म ऋतु में मिट्टी के घड़े में रखा पानी की प्रक्रिया ( घटना ) के कारण ठण्डा हो जाता है ।

( A ) परासरण
( B ) भाप
( C ) बिसरण
( D ) वाष्पोत्सर्जन


23. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने उत्प्लावन के नियमों की खोज की ?

( A ) न्यूटन ने
( B ) थॉमस एडिसन ने
( C ) आर्किमिडीज ने
( D ) जॉन डाल्टन ने


24. निम्न में से कौन – सी धातु विद्युत सर्वोत्तम सुचालक है ?

(A) टंगस्टन
( B ) चाँदी
( C ) एल्युमीनियम
( D ) NOT

Bihar iti question bank 2024


25. शून्य डिग्री सेण्टीग्रेड ( centigrade ) कितने डिग्री फॉरेनारहइट ( fahrenheit ) के बराबर होता है ?

( A ) 100 ° F
( B ) 30 ° F
( C ) 34 ° F
( D ) 32 ° F


26. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है ?

( A ) तनाव
( B ) जड़ता
( C ) भार
( D ) काम


27. आवर्त सारणी का आविष्कार किसने किया ?

( A ) दिमित्री मेण्डलीफ
( B ) मैरी क्यूरी
( C ) लूईस पाश्चर
( D ) लेवोशिए


28. निम्नलिखित में से कौन – से विलयन का pH मान न्यूनतम होगा ?

( A ) रक्त
( B ) शुद्ध जल
( C ) डिटर्जेण्ट
( D ) नींबू का रस


29. प्रकाश – संश्लेषण की प्रक्रिया में पौधे किस ऊर्जा का उपयोग करते हैं

( A ) ऊष्मीय ऊर्जा
( B ) रासायनिक ऊर्जा
( C ) सौर ऊर्जा
( D ) गतिज ऊर्जा


30. मेण्डल ने मटर के पौधों को चुना , क्योंकि ………. ।

( A ) वे आसानी से उपलब्ध थे
( B ) वे सस्ते थे
( C ) उनमें विषम दिखने वाले गुण थे
( D ) उपरोक्त सभी विकल्प


31. यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?

( A ) अग्न्याशय
( B ) यकृत
( C ) छोटी आँत
( D ) गुर्दे


32. पसीने वाली ग्रन्थियाँ मानव शरीर के किस अंग में उपस्थित होती है ?

( A ) गुर्दा
( B ) यकृत
( C ) अग्न्याशय
( D ) त्वचा


Bihar ITI Science VVI Objective Question 2024