I.T.I Entrance Exam 2020 Previous Year Question Paper PDF Download

I.T.I Entrance Exam 2020 Previous Year Question Paper PDF Download

ITI Entrance Exam

I.T.I Entrance Exam Previous Year Question Paper

I.T.I Previous Year Question ,I.T.I Entrance Exam 2020 Previous Year Question Paper PDF Download,Bihar i.t.i question paper 2020 ,i.t.i question 2020, BCECE


[ 1 ] दो वस्तुओं में उष्मा का प्रवाह निर्भर करता है ?

(a) उनके परमाणु पर
(b) उनके द्रव्यमानो पर
(c) उनके तापांतर पर
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 2 ] बर्फ का पानी में बदलना एक ?

(a) रसायनिक परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) परमानुक परिवर्तन
(d) विद्युतीय परिवर्तन


[ 3 ] एक नाभिकीय रिएक्टर में कंट्रोल छड़ों के लिए प्रयोग में लाया गया पदार्थ है ?

(a) यूरेनियम
(b) ग्रेफाइट
(c) द्रव
(d) कैडमियम


[ 4 ] एक बायोगैस प्लांट में बायोगैस बनाने के लिए हमें आवश्यकता होती है ?

(a) ऑक्सीजन की परंतु जल कि नहीं
(b) जल की परंतु ऑक्सीजन कि नहीं
(c) ऑक्सीजन और जल दोनों की
(d) ना तो ऑक्सीजन ना ही जल की


[ 5 ] एक नाभि का विखंडन किसकी बमबारी से प्राप्त होता है ?

(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) एक्स किरण


[ 6 ] निम्नलिखित में से कौन सा पुनः नवीनीकरण ऊर्जा का स्रोत है ?

(a) कोयला
(b) प्रकृतिक गैस
(c) लकड़ी
(d) पेट्रोलियम


[ 7 ] प्रतिध्वनि सुनाई देगी यदि एक दीवार से मूल ध्वनि परावर्तित होकर इतने समय पश्चात हमारे कहां तक पहुंचेगी ?

(a) 10 सेकंड
(b) 5 सेकंड
(c)0.1 सेकंड
(d) 1 सेकंड


[ 8 ] प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है क्योंकि ?

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
(b) जल का क्वथनांक कम हो जाता है
(c) दाव स्थिर रहता है
(d) कोई पदार्थ बाहर नहीं निकल पाता


[ 9 ]Fcl3 का जलीय विलियन होता है ?

(a) अम्लीय
(b) क्षारकीय
(c) अम्लीय तथा क्षारीय दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 10 ] प्रयोगशाला में नाभिकीय संलयन विधि प्रयोग नहीं की जाती है क्योंकि ?

(a) अत्यधिक दाव की आवश्यकता होती है
(b)अत्यधिक आयतन की आवश्यकता होती है
(c) अत्यधिक ताप कि आवश्यकता होती है
(d) कम ताप की आवश्यकता होती है


[ 11 ] मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड का इलेक्ट्रोड विभव लिया जाता है ?

(a)0
(b)1
(c)0.5
(d)10


[ 12 ] नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक छड़े बनी होती है ?

(a) यूरेनियम की
(b) ग्रेफाइट की
(c) कैडमियम की
(d) प्लूटोनियम की


[ 13 ] आधुनिक रसायन विज्ञान के जन्मदाता थे ?

(a) प्रीस्टले
(b)लेवोजियर
(c) शिले
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 14 ] निम्न में अति स्थाई अवस्था निरूपित करता है ?

(a) एक तनु विलयन
(b) एक असंतृप्त विलयन
(c) संतृप्त विलयन
(d) असंतृप्त विलयन


[ 15 ] फेन प्लवन पर क्रम में प्रयोग होने वाला तेल होता है ?

(a) नारियल का तेल
(b) मिट्टी का तेल
(c) सरसों का तेल
(d) चीड़ का तेल


[ 16 ] सल्फाइड अयस्क का जलीय विलियन होता है ?

(a)क्षारिय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 17 ] सोडियम बाइकार्बोनेट से सोडियम कार्बोनेट प्राप्त किया जा सकता है ?

(a) उच्च ताप पर गर्म करके
(b) निम्न ताप पर गर्म करके
(c) अमरीकी क्रिया द्वारा
(d) इनमें से सभी


[ 18 ] उष्मा का प्रवाह होता है ?

(a) निम्न ताप से
(b) उच्च ताप से
(c) उच्च ताप से निम्न ताप
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 19 ] सूर्य की ऊर्जा किस से आती है ?

(a) नाभिकीय विखंडन से
(b) हिलियम के हाइड्रोजन में बदलने से
(c) रेडियो सक्रियता से
(d) हाइड्रोजन के हिलियम में बदलने से


[ 20 ] इंद्रधनुष में कौन सा रंग दिखाई नहीं देता हैं ?

(a)काला
(b)पीला
(c)लाल
(d)हरा


[ 21 ]प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?

(a)द्रव्यमान
(b) दूरी
(c)संवेग
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 22 ] निम्न में से कौन अदिश राशि है ?

(a) वेग
(b) त्वरण
(c) द्रव्यमान
(d) बल


[ 23 ] हजामत बनाने में किस दर्पण का उपयोग होता है ?

(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 24 ] यदि केशनली का व्यास दुगुना कर दिया जाए तो इसमें चढ़ने वाले जल की लंबाई ?

(a) दुगना हो जाती
(b) आधी रह जाती है
(c) वही रहती है
(d) शुन्य हो जाती है


[ 25 ] निम्नलिखित में से कौन सी एक सदिश राशि है ?

(a) संवेग
(b) दाब
(c) ऊर्जा
(d) कार्य


[ 26 ] धारावाही चालक तार के इर्द-गिर्द चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है इस संबंध में पहले किसने बताया ?

(a) लारेंज
(b) लेंज
(c) रदरफोर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 27 ] यदि वस्तु का द्रव्यमान बढ़ा दिया जाए तो आवर्तकाल क्या होगा ?

(a) बढ़ जाएगा
(b) घट जाएगा
(c) दुगना हो जाएगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा


[ 28 ]एक रेलगाड़ी की छत से एक साधारण लोलक लटक रहा है डोरी रेलगाड़ी के पक्ष भाग की तरफ अनंत है रेलगाड़ी की गति का प्रकार क्या है ?

(a) एक समान गति
(b) त्वरित गति
(c) असमान गति
(d) विराम गति


[ 29 ] हाइड्रोजन बम में प्रयोग में लाई गई प्रक्रिया है ?

(a) संलयन
(b) विखंडन
(c) आयनीकरण
(d) विद्युत संश्लेषण


[ 30 ] प्रथम परमाणु रिएक्टर किसके द्वारा निर्मित किया गया था ?

(a)फर्मी
(b) बोहर
(c) बेथे
(d) रदरफोर्ड

I.T.I Previous Year Question