general knowledge practice set iti entrance exam 2021

General Knowledge Practice Set Bihar ITI Entrance Exam 2024 | GK VVI Question Bihar ITI Exam 2024

ITI Entrance Exam

General Knowledge Practice Set ITI Entrance Exam 2024 :- दोस्तों यहां पर आई.टी.आई सामान्य ज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार आई.टी.आई प्रवेश ITI Entrance Pariksha Objective Question GK परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े और PDF को भी डाउनलोड करें | GK Practice Set – 1 Bihar ITI Entrance Exam | Bihar I.T.I GK Important | aa online solution


General Knowledge Practice Set Bihar ITI Entrance Exam 2024

[ 1 ] निम्न में कौन सी झील का नमक की झील है

(A) वूलर
(B) डल
(C) भीमताल
(D) सांभर


[ 2 ] पंचतंत्र को किसने लिखा था

(A) भास
(B) जयदेव
(C) विष्णु शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 3 ] फैदोमीटर का उपयोग किसे मापने के लिए किया जाता है

(A) भूचाल
(B) वर्षा
(C) समुद्र की गहराई
(D) ध्वनि तीव्रता


[ 4 ] केंचुए किसानों के दोस्त है क्योंकि वह

(A) खाद मिट्टी पैदा करते हैं
(B) बैक्टीरिया खाते हैं
(C) मिट्टी का उपजाऊपन बढ़ाते हैं
(D) खरपतवार की पैदावार को रोकते हैं


[ 5 ] निम्न में से नीला ग्रह किसे कहते हैं

(A) शनी
(B) पृथ्वी
(C) वृहस्पति
(D) मंगल


[ 6 ] भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए अधिकतम आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है

(A) 58 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) ऐसी कोई सीमा नहीं है


[ 7 ] गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश निम्न में से किस स्थान पर किया था

(A) कुशीनगर
(B) सारनाथ
(C) बोधगया
(D) लुंबिनी


[ 8 ] वापस वेदों की ओर लौटो यह आदर्श वाक्य किसने दिया था

(A) राम कृष्ण परमहंस
(B) राजा राममोहन राय
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) स्वामी विवेकानंद


[ 9 ] एयरफोर्स वन जहाज में कौन यात्रा करता है

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) चीन के राष्ट्रपति
(C) भारत के प्रधानमंत्री
(D) अमेरिका के राष्ट्रपति


[ 10 ] जवाहर सुरंग कहां पर स्थित है

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) जम्मू और कश्मीर


[ 11 ] निम्नलिखित में से कौन सी महिला भारत से विदेश में नियुक्त की गई प्रथम महिला राजदूत थी

(A) सरोजिनी नायडू
(B) अरूणा आसफ अली
(C) विजय लक्ष्मी पंडित
(D) सी.बी मुथम्मा


[ 12 ] अमेरिका के किस अंतरिक्ष यान में विस्फोट होने से कल्पना चावला एवं अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की मृत्यु हुई

(A) चैलेंजर
(B) वोयजर
(C) कोलम्बिया
(D) इनमें से कोई नहीं


ITI Entrance Pariksha objective question GK

[ 13 ] भारत में किस प्रकार के विद्युत का सर्वाधिक उत्पादन होता है

(A) जल विद्युत
(B) ताप विद्युत
(C) परमाणु विद्युत
(D) पवन विद्युत


[ 14 ] कांच उद्योग के लिए उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर विख्यात है

(A) लखनऊ
(B) मक्खनपुर
(C) रेणुकूट
(D) फिरोजाबाद


[ 15 ] उत्तर प्रदेश में तेल शोधक कारखाना निम्नलिखित में से किस स्थान पर है

(A) मिर्जापुर
(B) मथुरा
(C) मुरादाबाद
(D) मऊनाथ भंजन


[ 16 ] सन 1829 में सती प्रथा का उन्मूलन समिति में से किसके द्वारा किया गया था

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक


[ 17 ] हर्षचरित जिसमें हर्ष के जीवन का वर्णन किया गया है निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखा गया था

(A) हर्षवर्धन
(B) कौटिल्य
(C) बाणभट्ट
(D) जयदेव


[ 18 ] निम्नलिखित में से किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राज्य शासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(B) जलालुद्दीन खिलजी ने
(C) गयासुद्दीन ने
(D) अलाउद्दीन खिलजी ने


[ 19 ] निम्नलिखित में से किस को अपनी विजयों के कारण भारत का नेपोलियन कहा जाता है

(A) स्कन्दगुप्त को
(B) चंद्रगुप्त को
(C) ब्रह्मगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को


[ 20 ] संविधान के अनुच्छेद – 1 में भारत को क्या कहा गया है

(A) परिसंघ
(B) परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
(C) महासंघ
(D) राज्यों का संघ


[ 21 ] निम्नलिखित में से या किसने कहा है कि मानव प्राकृतिक रूप से एक राजनीतिक प्राणी है

(A) प्लेटो ने
(B) अरस्तु ने
(C) हाॅब्स ने
(D) रुसो ने


[ 22 ] राजनीतिक समता पाई जाती है

(A) विशेष अधिकारों के अभाव में
(B) सर्वभोमिक व्यस्क मताधिकार में
(C) धन के समान वितरण में
(D) व्यक्ति के तर्कसंगतता आ में


[ 23 ] निम्नलिखित लेते हुए दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42 में संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था

(A) धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक
(B) प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक
(C) समाजवादी धर्मनिरपेक्ष
(D) धर्मनिरपेक्ष जनतंत्र


[ 24 ] विभिन्न औद्योगिक फर्मे में निम्नलिखित में से किसके अधीन सजातीय माल का उत्पादन करती है

(A) एकाधिकार
(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(C) अल्पाधिकारी
(D) पूर्ण प्रतियोगिता


[ 25 ] निम्नलिखित में से कौन सी संस्था निर्यात संवर्धन से संबंधित नहीं है

(A) व्यापार विकास प्राधिकरण
(B) खनिज तथा धातु व्यापार निगम
(C) सहकारी विपणन समितियां
(D) भारतीय राज्य व्यापार निगम


General Knowledge vvi objective question ITI entrance exam

[ 26 ] सकल राष्ट्रीय उत्पाद धन का मापक है

(A) देश में उत्पादित समस्त मूर्त मालिका
(B) अर्थव्यवस्था में उत्पादित अंतिम माल एवं सेवाओं का
(C) अर्थव्यवस्था में प्रतिवर्ष सृजीत सेवाओं का
(D) अर्थव्यवस्था में उपलब्ध समस्त मूर्त मालि का


[ 27 ] सिद्धान्ततः दो देशों के बीच व्यापार किया जाता है

(A) लागतो में अंतर के कारण
(B) माल की कमी के कारण
(C) लागतो में तुलनात्मक अंतरों के कारण
(D) निर्यातो की आवश्यकता के कारण


[ 28 ] किस काल की लिपि को चित्रक्षार लिपि कहा जाता है

(A) सिंधु काल
(B) मौर्य काल
(C) वैदिक काल
(D) गुप्त काल


[ 29 ] किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएं बोली जाती है

(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) भारत
(D) USA


[ 30 ] प्रसिद्ध लोक नृत्य लम्बाडी किस देश में संबंधित है

(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक


[ 31 ] नीलगिरी पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक


[ 32 ] भूरी क्रांति किसे कहते हैं

(A) चारा उद्योग का विकास
(B) समुद्री उत्पादों का विकास
(C) दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विकास
(D) भारत के खाद्य प्रसंस्करण एवं शीतल पेयों के उद्योगों का विकास


[ 33 ] किसी अर्थव्यवस्था में निम्न में से कौन सा ऐसा कार्य है जो केंद्रीय बैंक के कार्यों में शामिल नहीं है

(A) विदेशी मुद्रा विनिमय का कार्य
(B) मौद्रिक नीति पर नियंत्रण
(C) सरकारी खर्च पर नियंत्रण
(D) बैंकर के बैंक के रूप में कार्य


[ 34 ] चरक किसके प्रसिद्ध दरबारी चिकित्सक थे

(A) हर्ष
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क


[ 35 ] निम्न में से कौन सा भारत के पूर्वी तट का एक मुख्य बंदरगाह है

(A) कांडला
(B) विशाखापट्टनम
(C) करीकल
(D) पांडिचेरी


[ 36 ] ऑल इंडिया मुस्लिम लिंग की स्थापना किसने की थी

(A) मौलाना अहमद अली
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) आगा खान
(D) हकीम अजमल खान


[ 37 ] सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की अध्यक्षता में कुछ समय पहले जो समिति गठित की थी वह किससे संबंधित है

(A) कर कानूनों का संहिताकरण
(B) बैंक कर लगाने के मुद्दे के साथ अन्य सभी कर कानूनों की संरचना
(C) भारत में विदेशी निवेशकों के कर प्रणाली संबंधित सरोकारों
(D) काले धन के निर्माण उसका विदेशों में हस्तांतरण तथा उस धन को भारत की कानूनी वित्तीय प्रणाली के अंतर्गत वापसी के मुद्दे


[ 38 ] निम्नलिखित में से कौन भारत का प्रथम वायसराय था

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड वेटिंक


General Knowledge ka mahatvpurn question ITI exam

[ 39 ] विश्व शांति स्तूप स्थित है

(A) बोधगया में
(B) राजगीर में
(C) पटना में
(D) वैशाली में


[ 40 ] निम्नलिखित में से किस राज्य में पंचायती राज संस्थान बिल्कुल है ही नहीं

(A) असम
(B) केरल
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड


[ 41 ] निम्नलिखित में से नगदी फसल कौन सी है

(A) आलू
(B) चना
(C) रबड़
(D) मक्का


[ 42 ] निम्नलिखित में से कौन से प्राणी अनियतापीय प्राणी है

(A) कबूतर
(B) कछुआ
(C) लोमड़ी
(D) बकरी


[ 43 ] साम्यवाद महत्व देता है

(A) राजनीतिक समता को
(B) आर्थिक समता को
(C) सामाजिक समता को
(D) प्राकृतिक समता को


[ 44 ] राज्य विधान मंडल के ऊपर हाउस का सृजन या उन्मूलन करने की शक्ति निम्नलिखित में से किसमें निहित है

(A) राज्यपाल में
(B) संसद में
(C) उच्च न्यायालय में
(D) राज्य विधान मंडल में


[ 45 ] निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी आपात स्थिति है जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है

(A) आंतरिक अशांति के कारण उत्पन्न आंतरिक आपात स्थिति
(B) बाहरी खतरों के कारण उत्पन्न बाह्य आपात स्थिति
(C) राज्यों में संवैधानिक व्यवस्था भंग हो जाने के कारण उत्पन्न राजकीय आपात स्थिति
(D) वित्तीय आपात स्थिति


[ 46 ] निम्नलिखित में से किस स्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट जारी की जाती है

(A) सम्पत्ति
(B) अतिरिक्त कर की वापसी
(C) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
(D) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन


[ 47 ] लोकसभा के अध्यक्ष को

(A) सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार नहीं है
(B) केवल टाइ पड़ने पर मत देने का अधिकार है
(C) सदन के अन्य सदस्यों की भांति मत देने का अधिकार है
(D) सदन के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है


[ 48 ] द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स नामक पुस्तक किसने लिखी है

(A) पुपुल जयकर
(B) शोभा डे
(C) शेखर कपूर
(D) अरुंधति राय


[ 49 ] भारत में औद्योगिक करण की प्रक्रिया किस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ की गई थी

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ


[ 50 ] सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है

(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 16


Bihar ITI Entrance Exam 2024 General Knowledge Practice Set