Bihar Paramedical GK Objective Question

Bihar Paramedical GK Objective Question 2024 | Bihar Paramedical Exam 2024 GK VVI Question

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023

Bihar Paramedical GK Objective Question 2024 :- भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार पारा मेडिकल एवं बिहार आई.टी.आई प्रवेश परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Bihar Paramedical GK ka vvi question 2021 | Bihar Paramedical GK Objective aa online solution | Bihar Paramedical Exam 2024 GK VVI Question 


Bihar Paramedical Entrance Exam 2024 GK Question Answer 

[ 1 ] व्यक्तिगत सत्याग्रह किसने प्रारंभ किया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) जे बी कृपलानी
(C) विनोबा भावे
(D) महात्मा गांधी


[ 2 ] निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?

(A) लाला हरदयाल – गदर पार्टी
(B) भूपेंद्र नाथ दत्ता – आजाद हिंद फौज के सैनिक
(C) महादेव गोविंद – रानाडे जस्टिस पार्टी
(D) एनी बेसेंट – होमरूल लीग


[ 3 ] साइमन प्रतिवेदन पर विचार के लिए बुलाए गए तीन गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि कौन थे ?

(A) मदन मोहन मालवीय
(B) महात्मा गांधी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) भीमराव अंबेडकर


[ 4 ] भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम था ? 

(A) सत्येंद्र नाथ टैगोर
(B) सरोजिनी नायडू
(C) लाला लाजपत राय
(D) सी आर दास


[ 5 ] सन 1857 के निम्नलिखित नेताओं में से किसने सबसे पहला अपना बलिदान दिया ?

(A) कुंवरसिंह
(B) तात्या टोपे
(C) झांसी की रानी लक्ष्मीबाई
(D) मंगल पांडे


[ 6 ] संप्रदायिक के निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई ?

(A) 1892 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(B) 1909 में मिटो मार्ले सुधार
(C) 1919 में मांटेग्यु चेम्सफोर्ड सुधार
(D) 1935 का भारत सरकार अधिनियम


[ 7 ] प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?

(A) 1557
(B) 1657
(C) 1757
(D) 1857


[ 8 ] भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी ?

(A) 2 अक्टूबर 1869
(B) 14 नवंबर 1889
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 26 जनवरी 1950


[ 9 ] I want the culture of all lands to be blown about my house as freely as possible: यह किसने कहा?

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) रविंद्र नाथ टैगोर
(D) श्री अरविंद


[ 10 ] होमरूल आंदोलन किसके द्वारा चलाया गया ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) एनी बेसेंट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) महात्मा गांधी


[ 11 ] जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई तो उस समय वायसराय थे ?

(A) लॉर्ड वेवल
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड हेलीफैक्स


[ 12 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?

(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) लाहौर


Paramedical Entrance Exam GK ka objective question

[ 13 ] स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह कहा था ?

(A) महात्मा गांधी ने
(B) गोखले ने
(C) सुभाष चंद्र बोस ने
(D) लोकमान्य तिलक ने


[ 14 ] भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रारंभ की थी ?

(A) लॉर्ड कर्जन ने
(B) लॉर्ड मैकाले ने
(C) लॉर्ड डलहौजी ने
(D) लॉर्ड माउंटबेटन ने


[ 15 ] बंगाल में स्थाई बन्दोवस्त किसने शुरू किया ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) रॉबर्ट क्लाइव
(D) विलियम बैंटिंक


[ 16 ] भारत में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान केसरी का स्थापक संपादक कौन था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) मौलाना आजाद


[ 17 ] महात्मा गांधी का दांडी मार्च कब प्रारंभ हुआ था ?

(A) मार्च 1930 में
(B) जून 1930 में
(C) अगस्त 1930 में
(D) सितंबर 1930 में


[ 18 ] जन गण मन कब और कहां पर सर्वप्रथम गाया गया था ?

(A) 1947 दिल्ली में
(B) 1950 दिल्ली में
(C) 1931 कोलकाता में
(D) 1911 कोलकाता में


[ 19 ] पंजाब का शेर कहा गया है ?

(A) गुरु गोविंद सिंह को
(B) महाराणा रणजीत सिंह को
(C) लाला लाजपत राय को
(D) शहीद भगत सिंह को


[ 20 ] नाइटिंगेल ऑफ इंडिया के नाम से किसे पुकारा जाता है ?

(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) मदर टेरेसा
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इंदिरा गांधी


[ 21 ] गदर पार्टी का नेता कौन था ?

(A) भगत सिंह
(B) लाला हरदयाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) वी डी सावरकर


[ 22 ] निम्नलिखित महिलाओं में से कौन अखिल भारतीय कांग्रेस की सर्वप्रथम अध्यक्षता हुई?

(A) नैली सेनगुप्ता
(B) सरोजिनी नायडू
(C) एनी बेसेंट
(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय


[ 23 ] पंजाब में अहमदिया आंदोलन किसने प्रारंभ किया ?

(A) सर सदैव अहमद
(B) एस खुदाबख्श
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) मिर्जा गुलाम अहमद


[ 24 ] भगत सिंह को निम्नलिखित में से किस कारण फांसी की सजा दी गई थी ?

(A) वंदे मातरम् आंदोलन में भाग लेने के कारण
(B) जलियांवाला बाग की घटना में भाग लेने के कारण
(C) कोलकाता षड्यन्त्र में भाग लेने के कारण
(D) जर्नल सांडर्स की हत्या करने के कारण


[ 25 ] दिल्ली चलो का नारा संबंधित है ?

(A) इंडियन नेशनल आर्मी से
(B) नेशनल रिपब्लिकन आर्मी से
(C) हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Bhartiya Rashtriy Swatantrata Andolan Paramedical Objective Question

[ 26 ] एशिया में द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात अपने को स्वाधीन घोषित करने वाला पहला देश था ?

(A) भारत
(B) बर्मा
(C) इण्डोनेशिया
(D) श्रीलंका


[ 27 ] 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में एक आम सभा आयोजित की गई थी ?

(A) हड़ताल के आयोजन के लिए
(B) लोकप्रिय नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए
(C) रोलैट कानून का प्रतिपादन करने के लिए
(D) स्वराज की मांग के लिए


[ 28 ] सीमांत गांधी के नाम से कौन जाने जाते थे ?

(A) खुदाई खिदमतगार
(B) रेड शर्ट्स
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) लियाकत अली खान


[ 29 ] आई.एन. ए. का गठन हुआ था ?

(A) जापान में
(B) बर्मा में
(C) मलाया में
(D) सिंगापुर में


[ 30 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?

(A) डब्ल्यू सी बनर्जी
(B) एस ओ हॄम
(C) महात्मा गांधी
(D) एनी बेसेंट


[ 31 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया उस के माध्यम से ?

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) के बी कृपलानी
(C) सरदार पटेल
(D) जवाहरलाल नेहरू


[ 32 ] सिराजुद्दौला के साथ अंग्रेजों ने की थी ?

(A) अलीनगर की संधि
(B) बीजापुर की संधि
(C) मगध की संधि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


[ 33 ] सती प्रथा का निषेध किया गया ?

(A) 1809 में
(B) 1829 मे
(C) 1929 मे
(D) 1947 मे


[ 34 ] पूना पैक्ट किस किस के मध्य हुआ ?

(A) गांधी – मैकडोनाल्ड
(B) गांधी – क्रिप्स
(C) अंबेडकर – मैकडोनाल्ड
(D) अंबेडकर – गांधी


[ 35 ] 1917 के कोलकाता अधिवेशन में कांग्रेसी अध्ययन थे ?

(A) मदन मोहन मालवीय
(B) एनी बेसेंट
(C) लोकमान्य तिलक
(D) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद


[ 36 ] पावर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया के लेखक है ?

(A) सी राजगोपालाचारी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(D) दादा भाई नौरोजी


[ 37 ] भारतीय भाषाओं के अखबारों का दमन करने के लिए वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट कब बना था ?

(A) 1878 में
(B) 1896 में
(C) 1901 में
(D) 1905 में


[ 38 ] हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन किसने किया ?

(A) वी डी सावरकर
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रासबिहारी बोस


Paramedical General knowledge objective question answer

[ 39 ] कांग्रेस ने संपूर्ण स्वराज के उद्देश्य की घोषणा कौन से सत्र में की थी ?

(A) कोलकाता 1928
(B) इलाहाबाद 1930
(C) लाहौर 1929
(D) पटना 1932


[ 40 ] भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली कब स्थानांतरित हुई ?

(A) 1910
(B) 1911
(C) 1914
(D) 1913


Paramedical Entrance Exam V.V.I Objective Question Answer