Class 10th Biology आनुवंशिकता एवं जैव विकास Objective Question Paper

Class 10th Biology आनुवंशिकता एवं जैव विकास Objective | Matric Exam 2022 Biology Objective Question

Class 10th Science

Class 10th Biology :- दोस्तों इस पोस्ट में मैट्रिक परीक्षा 2022 जीव विज्ञान का प्रश्नावली आनुवंशिकता एवं जैव विकास का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो आप लोग इस पोस्ट को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें | Class 10th anuvanshikta evam jaiv Vikas Objective | Matric Exam Biology Objective Question | Class 10th Biology


Matric Exam 2022 Biology आनुवंशिकता एवं जैव विकास Objective Question 

[ 1 ] उड़हल किस प्रकार का फूल है  ?

(a) द्विलिंगी 
(b) एकलिंगी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 2 ] स्त्रियों में कौन सा लिंग गुणसूत्र होता है  ?

(a) , XY, गुणसूत्र
(b) , XX, गुणसूत्र 
(c) , YX , गुणसूत्र
(d) ,YY , गुणसूत्र

Answer ⇒ B

[ 3 ] कीटों के पंखा और चमगादड़ के पास किस तरह के अंग है  ?

(a) समजात अंग
(b) अवशेषी अंग
(c) समवृत्ति अंग 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 4 ] प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया है ?

(a) लैमार्क
(b) अरस्तु
(c) डार्विन 
(d) स्पेंसर

Answer ⇒ C

[ 5 ] ,The Origin of Species, नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(a) डार्विन 
(b) ओपेरिन
(c) लैमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 6 ] समजात अंगों के उदाहरण है ?

(a) हमारे हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(b) हमारे दांत तथा हाथी के दांत
(c) आलू और घास के ऊपरीभूस्तारी
(d) इनमें सभी

Answer ⇒ A

[ 7 ] मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म में होते हैं ?

(a) 21
(b) 22
(c) 23 
(d) 46

Answer ⇒ C

[ 8 ] किसी जीव के जीनी संरचना का लाती है ?

(a) लक्षणप्ररुप या फेनोटाइप
(b) जीनप्ररुप या जीनोटाइप 
(c) आनुवंशिकी
(d) विभिनता

Answer ⇒ B

[ 9 ] मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए बगीचे में गाए जाने वाले किस पौधे का चयन किया था ?

(a) साधारण मटर 
(b) उड़हल
(c) गुलाब
(d) शहतूत

Answer ⇒ A


Anuvanshikta evam jaiv Vikas objective class 10th

[ 10 ] जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्न तथा अनुवांशिकता का अध्ययन किया जाता है क्या कहलाता है ?

(a) जीवाश्म विज्ञान
(b) भ्रूण विज्ञान
(c) जीव विज्ञान
(d) अनुवांशिकी 

Answer ⇒ D

[ 11 ] अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंध है  ?

(a) चिंपैंजी 
(b) गोरिला
(c) बंदर
(d) गिलहरी

Answer ⇒ A

[ 12 ] प्लैनेरिया की आंखें कैसी होती है ?

(a) बहुत साधारण 
(b) संयुक्त
(c) हमारे आंखों की तरह
(d) मेंढक की आंखों की तरह

Answer ⇒ A

[ 13 ] गुणसूत्र बने होते हैं ?

(a) DNA के
(b) प्रोटीन के
(c) DNA तथा प्रोटीन के 
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 14 ] जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया था ?

(a) मेंडल
(b) डार्विन
(c) जॉनसन 
(d) लैमार्क

Answer ⇒ C

[ 15 ] गुणसूत्र कहां पाए जाते हैं ?

(a) कोशिका
(b) उत्तक
(c) केंद्रक 
(d) इनमें सभी

Answer ⇒ C

[ 16 ] मेंडल ने मटर के पौधे में किन विभिन्न विकल्पों लक्षणों को चयनित किया था  ?

(a) लंबा
(b) गोल 
(c) चिपटा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 17 ] पुरुषों में कौन सा लिंग गुणसूत्र होता है  ?

(a) ,XY,गुणसूत्र 
(b) ,XX, गुणसूत्र
(c), YX, गुणसूत्र
(d) ,YY, गुणसूत्र

Answer ⇒ A

[ 18 ] वंशागत नियमों का प्रतिपादप किसने किया  ?

(a) चार्ल्स डार्विन
(b) रॉबर्ट हुक
(c) जे॰सी॰ बोस
(d) ग्रेगर जॉन मेंडल 

Answer ⇒ D

[ 19 ] उस पौधा का नाम बताइए जिस पर मेंडल ने प्रयोग किए थे  ?

(a) धान का पौधा
(b) गेहूं का पौधा
(c) मटर का पौधा 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C


Class 10th Biology anuvanshikta evam jaiv Vikas objective prashn

[ 20 ] मेंडल ने मटर कुल के पौधे (पाइसम सिटीबम) के कुल कितने जोड़े विकल्प लक्षणों का अध्ययन किया है  ?

(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7 

Answer ⇒ D

[ 21 ] मेंडल ने अपने प्रयोग के किस पौधे का चयन किया था  ?

(a) मटर 
(b) सेम
(c) चना
(d) इनमें सभी

Answer ⇒ A

[ 22 ] जीव विज्ञान की वह शाखा जिसमे जीवो के अनुवांशिकता और विभिनता का अध्ययन किया जाता है क्या कहलाता है  ?

(a) जेनेटिक्स 
(b) क्रम विकास
(c) इकोलॉजी
(d) एस्ट्रोलॉजी

Answer ⇒ A

[ 23 ] निम्नलिखित में कौन एक उभयलिंगी जंतु है  ?

(a) केंचुआ 
(b) मछली
(c) शेर
(d) बकरी

Answer ⇒ A

[ 24 ] जीवन उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण कैसा था  ?

(a) उपचायक 
(b) अपचायक
(c) उपचायक एवं अपचायक दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 25 ] प्रकृतिक चुनाव द्वारा जीवो का विकास कहलाता है  ?

(a) डार्विनवाद 
(b) लैमार्कवाद
(c) मेंडलवाद
(d सूक्ष्मविकास

Answer ⇒ A

[ 26 ] निम्नांकित में किसे अनुवांशिकता का पिता कहा जाता है  ?

(a) चार्ल्स डार्विन को
(b) ग्रेगर जॉन मेंडल को 
(c) लमार्क को
(d) वाईसमान को

Answer ⇒ B

[ 27 ] उपार्जित लक्षणों का वंशागति सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था  ?

(a) लामार्क ने 
(b) मेंडल ने
(c) हैल्डन ने
(d) यूरे ने

Answer ⇒ A

[ 28 ] पक्षी एवं चमगादड़ के पंख निम्नांकित में किस प्रकार के अंग के श्रेणी में आते हैं  ?

(a) समजात अंग
(b) आसमजात अंग 
(c) अवशेषी अंग
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 29 ] निम्नलिखित में कौन स्त्रियों में पाए जाने वाला लिंग- क्रोमोसोम का जोड़ा है  ?

(a) XX 
(b) X Y
(c) YY
(d) XO

Answer ⇒ A


Matric Pariksha 2022 Vigyan ka objective question

[ 30 ] मानव में ऑटोसोम की संख्या होती है  ?

(a) 22 जोड़ी 
(b) 23 जोड़ी
(c) 11 जोड़ी
(d) 24 जोड़ी

Answer ⇒ A

[ 31 ] मनुष्य में लिंग निर्धारण करता है  ?

(a) ऑटोसम
(b) लिंग क्रोमोजोम 
(c) A एवं B दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 32 ] मानव में युगमक में गुणसूत्र की संख्या होती है  ?

(a) 22
(b) 23 
(c) 11
(d) 24

Answer ⇒ B

[ 33 ] मानव शरीर में लगभग कितने दिन होते हैं  ?

(a) 10000 से 40000 तक
(b) 30000 से 40000 तक 
(c) 30000 से 60000 तक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 34 ] बच्चे के लिंग का निर्धारण किस गुणसूत्र पर निर्भर करता है  ?

(a) पिता के ,X, गुणसूत्र पर
(b) माता के ,Y, गुणसूत्र पर
(c) पिता के , Y, गुणसूत्र पर 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 35 ] जीवन की उत्पत्ति पृथ्वी पर कहां हुई थी  ?

(a) स्थल पर
(b) जल में
(c) आकाश में
(d) अग्नि में

Answer ⇒ B

Class 10th Science Objective PDFDownload 

Friends, in this post, the matric question 2021 biology question has been given an important objective question of heredity and bio-development, which is very important for the matric exam, so you must read this post from the beginning to end. anuvanshikta evam jaiv Vikas Objective | Matric Exam Biology Objective Question


Class 10th Science Objective Question PDF