Class 10th ( मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार ) Objective Question PDF Download

Class 10th मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार | Human eye and colorful world Objective Question

Class 10th Science

Class 10th मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार :- दोस्तों इस पोस्ट में कक्षा दसवी भौतिक विज्ञान का प्रश्नावली मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार से ( BSEB Class 10th Science Chapter 2 Objective ) संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Human eye and colorful world | aa online solution


Matric Pariksha Science Ka Objective Manav Netra Tatha Rang Biranga Sansar

[1 ] मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब है वह है  ?

(a कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) दृष्टि पटल 


[ 2 ] किसी वस्तु का प्रतिबिंब आंख के जिस भाग पर पड़ता है वह है  ?

(a) कॉर्निया
(b) रेटीना 
(c) पुतली
(d) आइरिश


[ 3] मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है  ?

(a) उत्तल 
(b) अबतल
(c) वलयाकार
(d) बाईफोकल


[ 4 ] स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है

(a) कांच का सिल्ली
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) प्रिज्म 


[ 5 ] दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगधैर्य अधिकतम होता है  ?

(a) बैगनी
(b) लाल 
(c) नीला
(d) पीला


[ 6 ] सामान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है  ?

(a) 25 मीटर
(b) 2.5 मीटर
(c) 25 सेंटीमीटर 
(d) 2.5 सेंटीमीटर


[ 7 ] जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है  ?

(a) दूर दृष्टि दोष 
(b) निकट दृष्टि दोष
(c) जरा दृष्टि दोष
(d) बर्नधता


[ 8 ] चंद्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है  ?

(a) नीला
(b) उजाला
(c) लाल
(d) काला 


[ 9 ] निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से होता है  ?

(a) उत्तल 
(b) अबतल
(c) बाईफोकल
(d) सिलीण्डिॢकल


[ 10 ] स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है  ?

(a) लाल
(b) पीला
(c) बैगनी
(d) हरा

Class 10th मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question 2022


[ 11 ] कांच के किस रंग का तरंगधैर्य सबसे अधिक होता है  ?

(a) बैगनी
(b) हरा
(c) लाल 
(d) पीला


[ 12 ] किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंस से बने से बने दृफोकसी से लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है  ?

(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दीर्घ दृष्टि दोष
(c) जरा दृष्टि दोष 
(d) मोतियाबिंद


[ 13 ] जब सूर्य का प्रकाश मंडल से गुजरता है तो वायु के सूक्ष्म इस रंग से प्रकाश को अधिकतम प्रबलता से पूरी करने पड़ते हैं  ?

(a) लाल
(b) नारंगी
(c) हरा
(d) नीला 


[ 14 ] एक स्वस्थ आंख की दूरी बिंदु होता है  ?

(a) 25 सेंटीमीटर
(b) 0
(c)250 सेंटीमीटर
(d) अनंत 


[ 15 ] मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है  ?

(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) दृष्टि पटल


[ 16 ] मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी समायोजित कर विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फॉक्सित कर सकता है ऐसा हो पाने का कारण है  ?

(a) जरा दूर दृष्टिता
(b) समंजन
(c) निकट दृष्टिता
(d) दीर्घ दृष्टाता


[ 17 ] श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है  ?

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7 


[ 18 ] नेत्र लेंस की फोकस दूरी कम हो जाने से कौन सा दृष्टि दोष होता है  ?

(a) निकट दृष्टि दोष 
(b) दूर दृष्टि दोष
(c) जरा दृष्टि दोष
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 19 ] मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है  ?

(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) दृष्टि पटल 


[ 20 ] अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है  ?

(a) परितारिका द्वारा
(b) पुतली द्वारा
(c) दृष्टि पटल द्वारा
(d) पक्षमाभी पेशियों द्वारा

Class 10th Manav Netra tatha Rang biranga Sansar objective 2022


[ 21 ] कैमरे की तरह नेत्र में प्रवेश करते प्रकाश के परिमाण को नियंत्रित करता है  ?

(a) कॉर्निया
(b) लेंस
(c) पुतली
(d) आइरिश


[ 22 ] मानव नेत्र में प्रकाश किस रास्ते प्रवेश करता है  ?

(a) कॉर्निया
(b) लेंस
(c) पुतली 
(d) आइरिश


[ 23 ] आकाश का रंग नीला होने का कारण है  ?   

(a) परावर्तन
(b) प्रकीर्णन 
(c) अपवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 24 ] नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश गिरने का अधिकांश अपवर्तन होता है  ?

(a) नेत्रोंद अंतर पृष्ठ पर
(b) अभिनेत्र के अंतर पृष्ठ पर
(c) कोर्निया के बाहरी पृष्ठ पर 
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 25 ] मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है  ?

(a) उत्तल 
(b) अवतल
(c) बलयाकार
(d) बाईफोकल


[ 26 ] नेत्र द्वारा किस वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता है  ?

(a) काल्पनिक सीधा और उल्टा
(b) वास्तविक उल्टा तथा बड़ा
(c) वास्तविक उल्टा तथा छोटा 
(d) कल्पनिक उल्टा तथा बड़ा


[ 27 ] नेत्र लेंस की फोकस दूरी कम हो जाने पर कौन सा दृष्टि दोष उत्पन्न होता है  ?

(a) दूर दृष्टि दोष
(b) निकट दृष्टि दोष 
(c) जरा दूर दर्शिता
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 28 ] एक प्रिज्म कितनी सत्तहो से घिरा रहता है ?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5 


[ 29 ] पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है ?

(a) पक्षमाभी
(b) परितारिका
(c) नेत्र लेंस
(d) रेटीना 


[ 30 ] आकाश का नीला रंग होना किस परिघटना का परिणाम है ?

(a) अपवर्तन
(b) प्रकीर्णन 
(c) परावर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 31 ] खतरे के निशान के रूप में किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?

(a) बैगनी
(b) लाल 
(c) हरा
(d) पीला

Manav Netra tatha Rang biranga Sansar ka question matric exam 2022


[ 32] इंद्रधनुष का भीतरी हिस्सा किस रंग का होता है ?

(a) लाल
(b) बैगनी 
(c) पीला
(d) हरा


[ 33 ] श्वेत प्रकाश जब प्रिज्मज में से गुजरता है तो सर्वाधिक विचलन होता है ?

(a) लाल रंग का
(b) पीले रंग का
(c) बैंगनी रंग का 
(d) हरे रंग का


[ 34] जब श्वेत प्रकाश कांच के प्रिज्म में से गुजरता है तो प्रिज्म के आधार की ओर अधिकतम झुकी प्रकाश किरण का रंग होता है ?

(a) नीला
(b) लाल
(c) हरा
(d) बैंगनी 


[ 35 ] चंद्रमा से देखने पर आकाश दिखाई देता है ?

(a) बैगनी
(b) नीला
(c) काला 
(d) लाल


[ 36 ] प्रकाश के किन रंगों में प्रकिर्नन सबसे कम होता है ?

(a) बैगनी में
(b) नीले में
(c) पीले में
(d) लाल में 


[ 37 ] प्रकाश का घटक तरंगों में टूटना कहलाता है ?

(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) परिक्षेपण 
(d) प्रकीर्णन


[ 38] इंद्रधनुष बनाने में आवश्यक है कि सूर्य की किरणों में निम्नलिखित बातों हो ?

(a) अपवर्तन
(b) प्ररावर्तन
(c) अपवर्तन तथा परावर्तन दोनों
(d) अपवर्तन तथा पूर्ण आंतरिक परावर्तन 


[ 39 ] इंद्रधनुष का भीतरी हिस्सा किस रंग का होता है ?

(a) लाल
(b) बैगनी 
(c) पीला
(d) हरा


[ 40 ] आंख व्यवहार करता है ?

(a) अवतल दर्पण की तरह
(b) उत्तल लेंस की तरह 
(c) समतल दर्पण की तरह
(d) अवतल दर्पण की तरह

मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Class 10th

मानव नेत्र नोट्स इन हिंदी PDF, manav netra objective question 2021, manav netra objective question 2021, physics class 10 chapter 2 objective question


Class 10th PDF Download