Hindi Crash Course Objective Inter exam 2023

Hindi Crash Course Objective Inter exam 2023 || बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 क्रैश कोर्स हिन्दी 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न, 450 नंबर लाना है तो सभी प्रश्न को याद करें

Class 12th Hindi Viral Question

Hindi Crash Course Objective Inter exam 2023:- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए हिन्दी विषय का 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है यदि आप बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में हिन्दी विषय में अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं | BSEB Inter Exam 2023 Hindi Question

Inter Exam Hindi important question 2023 – तो नीचे दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे याद रखें आप सभी को बता दें कि इस वेबसाइट पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए सभी विषय का क्रैश कोर्स शुरू कर दिया गया है | BSEB5starstudy

Hindi VVI Objective Bihar Board 10th Exam 2023 – यहां पर आप सभी को जो भी प्रश्न दिया जाएगा वह सभी प्रश्न बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में पूछे जाएंगे यदि आपको 450 नंबर लाना है तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन आकर के क्रैश कोर्स में दिए गए प्रश्न को पढ़ें | हिन्दी Crash Course Question Inter Exam 2023

Note… बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 से संबंधित सबसे पहले अपडेट एवं वायरल प्रश्न का पीडीएफ के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now


BSEB Inter Exam 2023 Hindi Question

1. दक्षिण बिहार में गया जिले से किस जाति के लोगों को चंपारण में. नील की खेती के लिए लाया गया ?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) कुम्हार

(D) भुइँया


2. ‘निश्चय’ का सन्धि-विच्छेद है।

(A) नि‍: + चय

(B) निश् + चय

(C) निस + चय

(D) निश् + चय


3. भूषण किस काल के कवि माने जाते है?

(A) रीतिकाल

(B) आधुनिक काल

(C) आदिकाल

(D) भक्तिकाल


4. ‘देवता’ का पर्यायवाची शब्द है :

(A) देव

(B) पुरुषोत्तम

(C) विप्र

(D) अवनी


5. रघुवीर सहाय का जन्म स्थान है :

(A) आगरा

(B) मेरठ

(C) लखनऊ

(D) प्रयाग


6. ‘मलयज’ की रचना नहीं है :

(A) न आने वाला काल

(B) जूठन

(C) सलाम

(D) इनमें से कोई नहीं


7. ‘ज्ञात’ का विलोम है :

(A) अनजान

(B) अज्ञात

(C) नासमझ

(D) बेज्ञात


8. ‘भारत’ का विशेषण है :

(A) भरत

(B) भारतीय

(C) भारतीया

(D) भारतों


9. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के रचनाकार है :  

(A) जे०कृष्णमूर्ति

(B) भगत सिंह

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) इनमें से कोई नहीं

vvi objective Hindi viral question class 12th


10. चंद्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म हुआ था :

(A) 1880

(B) 1881

(C) 1882

(D) 1883


11. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था :

(A) 23 जून, 1884 ई० को

(B) 23 जून, 1844 ई० को

(C) 20 जुलाई, 1902 ई० को

(D) 18 सितम्बर, 1834 ई० को


12. पलटन का विदूषक कौन था?

(A) हजारा सिंह

(B) मुख्तार सिंह

(C) वजीरा सिंह

(D) कुलदीप सिंह


13. ‘माटी के मूरते’ रचना किसकी है?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) रामवृक्ष बेनीपुरी

(C) गजानन माधव मुक्तिबोध

(D) आरसी प्रसाद सिंह


14. कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है?

(A) शुद्ध कविता की खोज

(B) पुनर्नवा

(C) स्मृति की रेखाएँ

(D) कविता के नए प्रतिमान


15. अज्ञेय के पिता का नाम था :

(A) दयानंद शास्त्री

(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री

(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री

(D) डॉ॰ अच्युतानन्द शास्त्री


16. प्रथम विश्वयुद्ध में इंगलैंड किसके विरुद्ध लड़ा था?

(A) भारत

(B) आस्ट्रेलिया

(C) अमेरिका

(D) जर्मनी


17. चंपारन में धाँगड़ कहाँ से आए?

(A) राँची

(B) जमशेदपुर

(C) छोटानागपुर

(D) आंध्र प्रदेश


18 ‘सिपाही की माँ’ किस एकांकी संग्रह से लिया गया है?

(A) ऊसर

(B) भोर का तारा

(C) रेशमी टाई

(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

12th Hindi objective question 2023


19. निम्नलिखित में कौन ‘प्रलय की छाया’ के कवि है?

(A) निराला

(B) पंत

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) रामकुमार वर्मा


20.’सलाम’ कहानी-संग्रह के कहानीकार है :

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(C) कृष्णा सोबती

 (D) कमलेश्वर


21. कौन-सी रचना मलयज की नहीं है?

(A) जख्म पर धूल

(B) संवाद और एकालाप

(C) ‘रामचन्द्र शुक्ल’ 

(D) सुनो राधिके


22. पंडित राम औतार क्या थे?

(A) ज्योतिषी

(B) वैद्य

(C) राजनेता

(D) ज्योतिषी और वैद्य


23. जे० कृष्णमूर्ति क जन्म कब हुआ था?

(A) 12 मई, 1895 ई० को

(B) 18 जून, 1892 ई० को

(C) 23 मई, 1898 ई० को

(D) 15 अगस्त, 1902 ई० को


24. पद्मावत के रचनाकार है:

(A) जायसी

(B) सूरदास

(C) कालिदास

(D) दिनकर


25. सूरदास के गुरु का क्या नाम था?

(A) नरहरिदास

(B) विट्ठलनाथ

(C) वल्लभाचार्य

(D) आनंददास


26. तुलसीदास का मूल नाम क्या था?

(A) बमभोला

(B) रामबोला

(C) हरिबोला 

(D) इनमें कोई नहीं


27. ‘भक्तमाल’ के रचयिता कौन है?

(A) कबीरदास 

(B) गुरु नानक

(C) रैदास

(D) नाभादास


28. भूषण के पिता का नाम था :

(A) रत्नाकार त्रिपाठी 

(B) नंदन त्रिपाठी

(C) भृगुनंदन त्रिपाठी

(D) शत्रुघ्न त्रिपाठी

Inter exam viral question 2023


29.जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि थे?

(A) छायावाद

(B) प्रगतिवाद

(C) प्रयोगवाद

(D) अतियथार्थवाद


30.’बिखरे मोती’ क्या है?

(A) उपन्यास

(B) काव्य संकलन

(C) निबंध संकलन

(D) कहानी संग्रह


Read More…