Chemistry Objective Question BSEB Inter Exam 2023

Chemistry Objective Question BSEB Inter Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए Chemistry का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है, इसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें

BSEB Matric or Inter Exam 2024

Chemistry Objective Question BSEB Inter Exam 2023 :- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए Chemistry विषय का 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है यदि आप बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में Chemistry विषय में अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं | Chemistry Objective Question Class 12th 2023

BSEB Class 12th Chemistry Objective Question – तो नीचे दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे याद रखें आप सभी को बता दें कि इस वेबसाइट पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए सभी विषय का क्रैश कोर्स शुरू कर दिया गया है | BSEB5starstudy

Class 12th Bihar Board Chemistry Solution – यहां पर आप सभी को जो भी प्रश्न दिया जाएगा वह सभी प्रश्न बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में पूछे जाएंगे यदि आपको 450 नंबर लाना है तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन आकर के क्रैश कोर्स में दिए गए प्रश्न को पढ़ें | Chemistry Crash Course Question Inter Exam 2023 | Inter Exam 2023 VVI Question PDFDownload

Note… बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 से संबंधित सबसे पहले अपडेट एवं वायरल प्रश्न का पीडीएफ के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now


Chemistry Objective Question BSEB Inter Exam 2023

1. घोलक के 1 kg में उपस्थित घुल्य के मोलों की संख्या को कहते हैं:

(A) मोलरता

(B) मोललता

(C) नार्मलता

(D) मोल प्रभाज


2. विद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण एवं अपचयन क्रमशः होता है।

(A) ऐनोड व कैथोड पर 

(B) कैथोड व ऐनोड पर

(C) केवल ऐनोड पर

(D) केवल कैथोड पर


3. क्रिस्टल होते हैं

(A) चार प्रकार के

(B) तीन प्रकार के

(C) सात प्रकार के

(D) इनमें से सभी


4. कॉपर निष्कर्षण की प्रगलन क्रिया में निर्मित धातुमल का रासायनिक संघटन है :

(A) Cu2O + FeS

(B) FeSiO

(C) SuFeS

(D) Cu2S + FeO


5. निम्नलिखित में किसका बन्धन कोण सबसे अधिक है ?

(A) NH3

(B) H₂S

(C) BF3

(D) CH4

Chemistry Objective Question V.V.I BSEB Inter Exam 2023


6. हीलियम का सूत्र है :

(A) He

(B) Hi

(C) Hm

(D) सभी


7. नाइट्रोजन और ऑक्सीजन है :

(A) धातु

(B) अधातु

(C) उपधातु

(D) कोई नहीं


8. संक्रमण तत्वों को और किस नाम से जाना जाता है ?

(A) s-ब्लॉक तत्व

(B) p-ब्लॉक तत्व

(C) d-ब्लॉक तत्व

(D) f-ब्लॉक तत्व


9. CH3COOH का IUPAC नाम है :

(A) मिथेनोइक अम्ल

(B) इथेनोइक अम्ल

(C) प्रोपेनोइक अम्ल

(D) मिथेनॉल

VVI Objective Chemistry 12th Class Bihar Board


10. पेट में अत्यधिक अम्ल को बनने से रोका जा सकता है

(A) प्रत्यम्ल

(B) पीड़ाहारी

(C) ज्वरनाशी

(D) प्रतिजैविक


11. निम्न में से विलयन के लिए कौन अणुसंख्यक गुण है ?

(A) परासरण

(B) पृष्ठ तनाव

(C) चालकता 

(D) अर्द्ध-आयु


12. निम्न में से कौन अणुसंख्यक गुण है?

(A) श्यानता

(B) पृष्ठ तनाव

(C) तरलता 

(D) परासरण दाब


13. टिन्डल प्रभाव प्रदर्शित होता है :

(A) वास्तविक घोल द्वारा

(B) घोल द्वारा

(C) कोलॉइड द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

14. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है ?

(A) लेकलांशे सेल

(B) लेड स्टोरेज बैटरी

(C) सान्द्रण सेल

(D) इनमें से सभी


 15. हूप की विधि के द्वारा निम्नलिखित में किस धातु का शोधन होता है ?

(A) Cu

(B) Al

(C) Fe

(D) Zn


16. निम्नलिखित में से कौन कोलॉइडल घोल नहीं है ?

(A) जल

(B) दूध

(C) गोंद

(D) धुआँ


17. अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते हैं। 

(A) फ्लक्स

(B) गैंग

(C) स्लैग

(D) मिश्रधातु


18. निम्न में से किसमें टिण्डल प्रभाव नहीं पाया जाता है ?

(A) चीनी के घोल

(B) सोने का कोलाइडी घोल

(C) सस्पेन्शन

(D) इमल्शन


19. खनिज जिससे धातु का निष्कर्षण होता है, कहा जाता है :

(A) अयस्क

(B) गैंग

(C) स्लैग

(D) इनमें से कोई नहीं

 BSEB Inter Exam Chemistry Objective Question V.V.I 2023


20. निम्नलिखित में से कौन संक्रमण धातु का आयतन अणुचुम्बकीय है ?

(A) C O 2+

(B) N i 2+

(C) C u 2+

(D) Z n 2+


21. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) HCOOH

(B) CH3COOH

(C) C2H2COOH

(D) इनमें से कोई नहीं


22. K4[Fe (CN) 6 ] में Fe का प्रसंकरण क्या है ?

(A) ds p 2

(B) sp3 

(C) d 2 sp 3

(D) s p 3 d 2


23. मिगनार्ड अभिकर्मक तैयार करने में घोलक प्रयुक्त होता है :

(A) ईथर

(B) CH3COOH

(C) टालुईन

(D) बेंजीन


24. सान्द्र H2SO4से निर्जलीकरण का निम्नलिखित अल्कोहल में कौन 2-ब्यूटीन देता है ?

(A) 2-मेथिल प्रोपीन-2-ऑल

(B) 2-मेथिल 1-प्रोपेनॉल

(C) ब्युटेन-2-ऑल

(D) ब्यूटेन-1-ऑल


25. कैल्शियम फार्मेट का शुष्क स्रवण देता है :

(A) HCHO

(B) HCOOH

(C) CH3COOH

(D) CH3CHO


26. आइसोटॉनिक विलयन वे हैं जिनके बराबर होते हैं :

(A) परासरिक

(B) हिमांक

(C) क्वथनांक

(D) इनमें सभी


27. CHI3 में एन्टीसेप्टिक क्रिया का कारण है :

(A) आइडोफार्म

(B) आयोडीन मुक्त होकर निकलना

(C) आंशिक आयोडिन और आंशिक CHI3

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(B) आयोडीन मुक्त होकर निकलना

28. निम्नलिखित में कौन-सा प्रथम पंक्ति का संक्रमण तत्व नहीं है ?

(A) Fe

(B) Cr

(C) Mg

(D) Ni


29. ग्लूकोज है

(A) ट्राइओज

(B) टेट्रीज 

(C) पेन्टोज

(D) हेक्सोज

Chemistry Objective Question vvi class 12th 2023


30. पारासिटामोल है :

(A) पीड़ाहारी

(B) प्रतिजैविक

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं