BSEB Class 12th Biology Development Objective Question

BSEB Class 12th Biology Development Objective Question | कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान विकास ऑब्जेक्टिव प्रश्न

BSEB Matric or Inter Exam 2024 Inter Exam 2024

BSEB Class 12th Biology Development :- दोस्तों यहां पर आप सभी का बिहार बोर्ड Intermediate Exam 2022 के लिए Biology का प्रश्नावली 12th Biology Development से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटर परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे एक बार शुरू से अंत तक पढ़े और सभी प्रश्न को याद रखें | Development Objective Class 12th Bihar Board 

Bihar Board Inter Exam 2022 Biology Development Objective Question 


[1] नियो – डार्विनिज्म द्वारा डार्विनिज्म के सिद्धांत में मुख्य परिवर्तन किया गया ?

(a) विभिन्नता के उद्गम में
(b) प्राकृतिक चयन की व्याख्या में 
(c) स्पीशीज निर्माण की व्याख्या में
(d) आइसोलेशन की व्याख्या में

Answer ⇒ B

[2] निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत विकास को जीन आवृत्ति के परिवर्तन का कारण मानता है ?

(a) नव – लामार्किज्म
(b) नव – डार्विनिज्म
(c) संश्लेषात्मक सिद्धांत 
(d) डार्विनिज्म

Answer ⇒ C

[3] हार्डी वेनबर्ग को लागू किया जा सकता है , इनमें से किसकी अनुपस्थिति में ?

(a) उत्परिवर्तन
(b) प्राकृतिक चयन
(c) पुनर्संयोजन
(d) इन सभी की अनुपस्थिति में 

Answer ⇒ D

[4] निम्नलिखित में से कौन सा अमीनो अम्ल मिलर के प्रयोग में निर्मित हुआ ?

(a) ग्लाइसिन
(b) एस्पार्टिक अम्ल
(c) ग्लूटॉमिक अम्ल
(d) एलानीन

Answer ⇒ D

[5] योग्यतम की उत्तरजीविता विचार किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है ?

(a) लामार्क
(b) डार्विन 
(c) वीजमैन
(d) हर्बर्ट

Answer ⇒ B

[6] मानव के वे पूर्वज जिन्होंने गुफाओं में चित्रकारी की :

(a) निएण्डरथल मानव
(b) क्रोमैग्नॉन मानव 
(c) जावा कपि मानव
(d) पैकिंग मानव

Answer ⇒ B

[7] निम्नलिखित में से किसके द्वारा जैव विकास का स्पष्ट प्रमाण प्राप्त होता है ?

(a) जीवाश्म 
(b) अवशेषी अंग
(c) भ्रूण
(d) आकारिकी

Answer ⇒ A

[8] जीवन की रासायनिक उत्पत्ति का सिद्धांत किसके द्वारा बतलाया गया है ?

(a) मिलर एवं फॉक्स
(b) ओपेरिन एवं हेल्डेन 
(c) मिलर एवं वाटसन
(d) वाटसन व मेल्विन

Answer ⇒ B

[9] डायनासोर किस दौरान उपस्थित थे ?

(a) पेलीयोजोइक
(b) प्रीकैम्ब्रियन
(c) सीनोजोइक
(d) मेसोजोइक

Answer ⇒ D

[10] किस प्रमाणों से यह साबित होता है कि मनुष्य लंगूरों की तुलना में चिम्पैंजी के अधिक निकट है ?

(a) लिंग गुणसूत्रों के DNA से
(b) गुणसूत्र की आकारिकी
(c) जीवाश्म अवशेष से
(d) ऑटोसोम्स एवं हेट्रोसोम के DNA से

Answer ⇒ D

Inter Exam 2022 Biology Development Objective pdf


[11] कोएसरवेट्स को प्रायोगिक रूप से किसके द्वारा उत्पन्न किया गया था ?

(a) ओपेरिन
(b) फिशर
(c) जैकब एवं मोनोड
(d) यूरे एवं मिलर

Answer ⇒ A

[12] आनुवांशिक अपवाहन किसकी जीन तीव्रता में परिवर्तन लाता है ?

(a) प्रथम पीढ़ी
(b) अगली पीढ़ी
(c) अप्रभावी जीन
(d) प्रभावी जीन

Answer ⇒ B


[13] लीडरबर्ग का प्रयोग किससे संबंधित था ?

(a) उत्परिवर्तन
(b) उपार्जित विभिन्नताएँ
(c) अनुकूलन 
(d) कृत्रिम चयन

Answer ⇒ C

[14] मेसोजोइक युग है ?

(a) मत्स्यों का
(b) उभयचरो का
(c) सरीसृपों का 
(d) ट्राइलोबाइट्स का

Answer ⇒ C

[15] मनुष्यों में पाए जाने वाले अवशेषी अंग है ?

(a) कर्ण – पेशियां
(b) उदर पेशियां
(c) खोपड़ी की पेशियां
(d) इनमें सभी 

Answer ⇒ D

[16] निम्नलिखित में संयोजन कड़ी है ?

(a) एकिडना
(b) पेरीपेटस
(c) प्रोटोप्टेरस
(d) इनमें सभी 

Answer ⇒ D

[17] पैन्जीनवाद सिद्धांत प्रस्तुत किया :

(a) डार्विन 
(b) लैमार्क
(c) बीजमान
(d) डी ब्रीज

Answer ⇒ A

[18] तितली एवं पक्षी के पंख हैं ?

(a) अवशेषी अंग
(b) समवृति अंग 
(c) समजात अंग
(d) A और B दोनों

Answer ⇒ B

[19] कौन सी एक परिघटना जैव विकास में प्राकृतिक चयन कि डार्विन की धारणा को सहयोग देती है ?

(a) पारजीनी जंतुओं का विकास
(b) क्लोनिंग द्वारा डौली भेड़ का उत्पादन
(c) कीटो में कीटनाशक प्रतिरोधकता उत्पन्न होना 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[20] फिलोसोफिक जूलोजिक पुस्तक किसने लिखी

(a) लामार्क 
(b) मेंडल
(c) डार्विन
(d) ह्मगो डेवरिस

Answer ⇒ A

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi 2022


[21] किसी जीव का विकासाीय इतिहास कहलाता है ?

(a) आन्टोजेनी
(b) फाइलोजेनी 
(c) पूर्वजता
(d) जीवाशिमकी

Answer ⇒ B

[22] आबादी का प्रसारण निर्भर करता है ?

(a) आगमन पर
(b) बहिर्गमन पर
(c) स्थानांतरण पर
(d) इनमें से सभी 

Answer ⇒ D

[23] नव डार्विनवाद के अनुसार कौन सा विकास के लिए उत्तरदाई है ?

(a) उत्परिवर्तन
(b) प्रकृतिक अपघटन 
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[24] हार्डीवीन वर्ग का नियम व्याख्या करता है ?

(a) गुणसूत्री विपथन की
(b) आनुवंशिक अवपटन की
(c) आनुवंशिक साम्यावस्था की
(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ C

[25] विकास की विलुप्त कड़ी है ?

(a) फैरीटिमा
(b) लिमुलस
(c) पेरीपैट्स
(d) आर्कियोप्टेरिक्स

Answer ⇒ D

BSEB Class 12th Biology Development