BSEB Class 10th Science Model Paper 2022 PDF Download

BSEB Class 10th Science Model Paper 2022 PDF Download | Matric Exam Bihar Board Science Model Paper PDF

BSEB Matric or Inter Exam 2024

BSEB Class 10th Science Model Paper :- दोस्तों यहां पर आप सभी को BSEB Class 10th Science Model Paper का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसी शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें | Board Board Model Paper 2022 Class 10th | Matric Exam Science Model Paper  PDF Download


Matric Exam Bihar Board Science Model Paper PDF

1 . किस दर्पण का फोकस दूरी ऋणात्मक लिया जाता है ?

( A ) समतल दर्पण
( B ) अवतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

2. लेंस की फोकस दूरी ( F ) और वक्रता त्रिज्या ( R ) में क्या संबंध है ?

( A ) f = R
( B ) f = R / 2
( C ) f = R / 3
( D ) f = R / 4

Answer ⇒ B

3. निम्न में किस माध्यम का अपवर्त्तनांक अधिक है ?

( A ) हवा
( B ) जल
( C ) शीशा
( D ) हीरा

Answer ⇒ D

4. सामान्य दृष्टि के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की अल्पतम दूरी है

( A ) 25 मी
( B ) 25 सेमी
( C ) 25 मिमी
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

5. श्वेत प्रकाश का कौन सा रंग ( वर्ण ) किसी प्रिज्म से गुजरने के पश्चात् सबसे कम झुकता है ?

( A ) बैगनी
( B ) नीला
( C ) लाल
( D ) पीला

Answer ⇒ A

6. निकट – दृष्टि को किस लेंस के उपयोग द्वारा संशोधित किया जा सकता है ?

( A ) अवतल लेंस
( B ) उत्तल लेंस
( C ) द्विफोकसी लेंस
( D ) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

7. वैद्युत प्रतिरोधकता निर्भर करता है

( A ) चालक की लंबाई पर
( B ) चालक की अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
( C ) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर
( D ) इनमें से सभी पर

Answer ⇒ C

8. विद्युत शक्ति का SI मात्रक है

( A ) वाट
( B ) वाट / घंटा
( C ) यूनिट
( D ) ओम

Answer ⇒ A

Bseb Class 10th Science Model Paper 2022 


9. एक यूनिट विद्युत ऊर्जा का मान है

( A ) 3.6x 103
( B ) 3.6 x 104 
( C ) 3.6 x 105
( D ) 3.6 x 106  

Answer ⇒ D

10. निम्न में से कौन – सा कथन सत्य नहीं है ?

( A ) विद्युत जनित्र वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर कार्य करता है
( B ) विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
( C ) चुम्बकीय बल रेखाएँ परस्पर नहीं काटती है
( D ) हरे विद्युत रोधन वाला तार प्रायः विद्युन्मय तार होता है

Answer ⇒ D

11. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बायाँ हाथ का मध्यमा संकेत करती है

( A ) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
( B ) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
( C ) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

12. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?

( A ) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर
( B ) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर
( C ) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा निश्चित नहीं है
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

13. नाभिकीय ऊर्जा का स्रोत निम्न में कौन – सा है ?

( A ) यूरेनियम
( B ) सोडियम
( C ) कार्बन
( D ) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

14. कली चूना का रासायनिक अणुसूत्र क्या है ?

( A ) Ca 〖( OH )〗2
( B ) CaO
( C ) Ca〖CO〗3
( D ) Ca ( 〖(HCO)3〗2

Answer ⇒ B

15. जल के वैद्युत अपघटन में कैथोड पर कौन – सा गैस मुक्त होता है ?

( A ) ऑक्सीजन
( B ) हाइड्रोजन
( C ) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन दोनों
( D ) ओजोन

Answer ⇒ A

16. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है

( A ) NaH(CO)3
( B ) Na2〖CO〗310H2O
( C ) Ca 〖( OH )〗2
( D ) Ca〖CO〗3

Answer ⇒ A

17. कौन – सा पदार्थ नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?

( A ) अम्ल
( B ) क्षार
( C ) लवण
( D ) से सभी

Answer ⇒ A

18. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का pH मान है

( A ) 7
( B ) 8
( C ) 9
( D ) 10.5

Answer ⇒ D

BSEB Class 10th Science Model Paper 2022 PDF Download


19. निम्न में कौन – सा अधातु चमकीला है ?

( A ) आयोडिन
( B ) सल्फर
( C ) ब्रोमीन
( D ) सेलेनियम

Answer ⇒ A

20. निम्न में से कौन – सा धातु अत्यधिक अभिक्रियाशील है ?

( A ) AI
( B ) Na
( C ) Ca
( D ) Mg

Answer ⇒ B


21. ऑक्सीजन परमाणु के बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?

( A ) 2
( B ) 6
( C ) 3
( D ) 4

Answer ⇒ B

22. ब्यूटेनॉन एक कार्बनिक यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है

( A ) कार्बोक्सिलिक अम्ल
( B ) ऐल्डिहाइड
( C ) कीटोन
( D ) ऐल्कोहॉल

Answer ⇒ C

23. नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?

( A ) एक आबंध
( B ) द्वि आबंध
( C ) त्रि आबंध
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

24. ऐल्कीन का सामान्य सूत्र है

( A ) Cn -H(2n+2)
( B ) Cn H2n
( C ) Cn H(2n-1)
( D ) Cn H(2n-2)

Answer ⇒ B

25. आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्तों की संख्या है

( A ) 7
( B ) 8
( C ) 9
( D ) 18

Answer ⇒ A

26. समूह में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु आकार में क्या परिवर्तन होता है ?

( A ) परमाणु साइज बढ़ता
( B ) परमाणु साइज घटता है
( C ) परमाणु साइज अपरिवर्तित रहता है
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

बिहार बोर्ड मेट्रिक मॉडल पेपर 2022 pdf

27. कौन – सा इन्जाइम इमल्सीकृत वसा का पाचन करता है ?

( A ) पेप्सिन
( B ) ट्रिप्सिन
( C ) लाइपेज
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ C

28. सामान्य प्रकुंचन रक्त दाब होता है

( A ) 80 mm
( B ) 100 cm
( C ) 120 mm
( D ) 130 mm

Answer ⇒ C

29. पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण द्वारा बना भोजन पादप के अय भागों में किसके द्वारा भेजा जाता है

( A ) जाइलम द्वारा
( B ) फ्लोएम द्वारा
( C ) रंध्र द्वारा
( D ) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

30. उस पौधा का नाम बताएँ जो कलम द्वारा कायिक प्रवर्धन को प्रदर्शित करता है

( A ) गेहूँ
( B ) गुलाब
( C ) धान
( D ) ये सभी

Answer ⇒ B

31. काला – जार बिमारी किस रोगजनक के कारण होता है ?

( A ) प्लाजमोडियम
( B ) लेस्मानिया
( C ) अमीबा
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

32. निम्न में कौन – सा द्विलिंगी पुष्प है ?

( A ) गुलाब पुष्प
( B ) लौकी पुष्प
( C ) पपीता पुष्प
( D ) कोई नहीं
( B ) गुलाब

Answer ⇒ C

33. मानव में घ्राणग्राही स्थित होता है

( A ) आँखों में
( B ) नाकों में
( C ) कानों में
( D ) ये सभी में

Answer ⇒ B


34. हमारे शरीर की सभी ऐच्छिक क्रियाएँ नियंत्रित होती हैं

( A ) प्रमस्तिष्क से
( B ) मेडुला से
( C ) पॉन्स से
( D ) अनुमस्तिष्क से –

Answer ⇒ A

35. जंतुओं में वृद्धि हार्मोन स्त्रावित होता है

( A ) पीयूष ग्रंथि से
( B ) अवटु ग्रंथि से
( C ) अधिवृक्क से
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Science Model Paper PDF Download 2022 class 10th

36. आनुवंशिकता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?

( A ) मेंडल
( B ) चार्ल्स डारविन
( C ) जगदीश चन्द्र बोस
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

37. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं

( A ) XY
( B ) XX
( C ) XY a XX sh
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

38. निम्न में से कौन जैव निम्नीकरणीय कचरा है ?

( A ) प्लास्टिक
( B ) थर्मोकोल
( C ) पोलीथीन
( D ) टिशू पेपर

Answer ⇒ D

39. ‘ आहार तथा पाइन ‘ किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?

( A ) मध्य प्रदेश
( B ) उत्तर प्रदेश
( C ) महाराष्ट्र
( D ) बिहार

Answer ⇒ D

40. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प निम्न में से कौन है ?

( A ) कम उपयोग
( B ) पुनः चक्रण
( C ) पुन : उपयोग
( D ) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

41. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है ?

( A ) समतल
( B ) अवतल
( C ) उत्तल
( D ) ये सभी

Answer ⇒ B

42. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं

( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार

Answer ⇒ B

43. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है

( A ) वास्तविक
( B ) काल्पनिक
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

44. AI ( OH ) , G ) + 3NHCl ( aq ) उपरोक्त अभिक्रियाएँ हैं

( A ) विस्थापन अभिक्रिया
( B ) अपघटन अभिक्रिया
( C ) द्वि – विस्थापन अभिक्रिया
( D ) संयोजन अभिक्रिया

Answer ⇒ C

45. निम्नलिखित में से कौन – सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?

( A ) O2
( B ) NO2
( C ) NO2 और N2
( D ) NO2 और O2

Answer ⇒ D

46. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?

( A ) पारगम्य
( B ) अपारगम्य
( C ) अर्द्धपारगम्य
( D ) ये सभी

Answer ⇒ C

47. दही के जमने में निम्नलिखित में कौन – सी क्रिया होती है ?

( A ) अपघटन
( B ) प्रकाश संश्लेषण
( C ) किण्वन
( D ) उत्सर्जन

Answer ⇒ C

48. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है , कहलाती है

( A ) ग्राही
( B ) प्रभावक
( C ) उत्तरदायित्व
( D ) बेचैनी

Answer ⇒ A

Bihar Board Class 10th Ka Question 2022

10th Science Model Paper PDF Download: – Friends, here all of you have been given important objective questions of Science Model Paper, which is very important for the Matric Exam 2022, so do read it from the beginning to the end. Board Model Paper 2022 Class 10th | aa online solution