Class 10th Sanskrit Answer Key 2021 | Bihar Board Matric Exam 2021

Class 10th Sanskrit Answer Key 2023 | Bihar Board Matric Exam 2023 Sanakrit Question

Class 10th Sanskrit

Class 10th Sanskrit Answer Key

Class 10th Sanskrit Answer Key  :- दोस्तों इस पोस्ट में मैट्रिक परीक्षा 2023 में प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में पूछे गए संस्कृत का ऑब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर दिया गया है तो आप सभी लोग शुरू से अंत तक एक बार पढ़कर आंसर को मिला दीजिए | Class 10th Sanskrit Answer Key | कक्षा दसवीं के संस्कृत का प्रश्न उत्तर | मैट्रिक परीक्षा संस्कृत का प्रश्न उत्तर 2023 | class 10 Sanskrit question paper with answer 2023


[1] मेगास्थनीज पटना किस समय में आया था

(a) अशोक के समय में
(b) मुगलवंश काल में
(c) चंद्रगुप्त मौर्य के समय में
(d) अंग्रेजों के समय में


[2] पाटलपुष्प की पुतलीका रचना के आधार पर पटना का कौन सा नाम है

(a) पुष्पपुर
(b) कुसुमपुर
(c) पाटलिपुत्र
(d) पटना


[3] गांधी सेतु पुल कहाँ अवस्थित है

(a) सासाराम
(b) पहाड़
(c) आरा
(d) पाटलिपुत्र


[4] पटना नगर की पालिका देवी कौन है

(a) शीतला देवी
(b) काली
(c) पटन देवी
(d) गौरी


[5] कौमुदी महोत्सव कहां मनाया जाता है

(a) वैशाली में
(b) गया में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) मुजफ्फरनगर में


[6] आलस कथा के रचयिता कौन है

(a) कालिदास
(b) विद्यापति
(c) विष्णु शर्मा
(d) नारायण पंडित


[7] आलसकथा पाठ कहां से संकलित है

(a) अग्निपुराण
(b) पुरुषपरीक्षा
(c) रामायण
(d) महाभारत


[1] कारूनिक के बिना किसकी गति नहीं है

(a) धूतो कि
(b) पतितो की
(c) वाचालो की
(d) आलसियों की


[9] वर्तमान काल की संस्कृत लेखिका कौन है

(a) गंगा देवी
(b) सुलभा
(c) मिथिलेश कुमार मिश्र
(d) विजयाका

Class 10th Sanskrit Answer Key 2023 Bihar Board


[10] याज्ञवल्क्य की पत्नी कौन थी

(a) मैत्रेयी
(b) सुलभा
(c) देवकुमारीका
(d) रामभद्रा


[11] सर्वशुक्ला सरस्वती किसने कहा है

(a) याज्ञवल्क्य ने
(b) बाणभट्ट ने
(c) जनक ने
(d) दंडी ने


[12] गंगा देवी का समय क्या है

(a) चौदहवीं सदी
(b) आठवीं सदी
(c) नवमी सदी
(d) बारवही सदी


[13] भारतीय संस्कार कितने हैं

(a) 24
(b) 20
(c) 11
(d) 16


[14] संस्कारों को कितने भागों में बांटा गया है

(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6


[15] प्राचीन संस्कृति की पहचान किससे होती है

(a) धर्मों से
(b) संस्कारों से
(c) कर्मों से
(d) धन से


[16] सप्तपदी क्रिया किस संस्कार में संपन्न की जाती है

(a) जातकर्म
(b) निष्क्रमण
(c) विवाह
(d) समावर्तन


[17] भीखन टोला देखने कौन आए

(a) शिक्षक
(b) राजनेता
(c) छात्र
(d) धार्मिक नेता


[11] शिक्षक ने किसे पढ़ाना आरंभ किया

(a) बालक को
(b) बालिका को
(c) महिला को
(d) रामप्रवेश राम को

Class 10th Sanskrit answer key 2023 Bihar Board pdf download


[19] आर्य समाज की स्थापना कब हुई

(a) 1915
(b) 1175
(c) 1705
(d) 1930


[20] मूल शंकर किनका नाम था

(a) स्वामी दयानंद
(b) राधामोहन ओझा
(c) पंडित रामस्वरूप शुक्ला
(d) गणेश ओझा


[21] व्याघ्र पथिक कथा पाठ के रचयिता कौन है

(a) विष्णु शर्मा
(b) नारायण पंडित
(c) दंडी
(d) बाणभट्ट


[22] पथिक किसके द्वारा मारा और खाया गया

(a) बूढ़े बाघ द्वारा
(b) भेड़िया द्वारा
(c) बाघ द्वारा
(d) सिंह द्वारा


[23] दुराचारी कौन था

(a) दान
(b) दुर्जन
(c) सज्जन
(d) व्याघ्र


[24] अशांति सागर के तटों के बीच कौन स्थित है

(a) मानव
(b) दानव
(c) जिव
(d) संसार


[25] अनु से छोटा कौन है

(a) आकाश
(b) आत्मा
(c) परमात्मा
(d) संसार


[26] किसकी जय होती है

(a) सत्य
(b) असत्य
(c) क्रोध
(d) मोह


[27] जंतु के हृदय रूपी गुफा में क्या स्थित है

(a) तत्व
(b) शरीर
(c) देवता
(d) राक्षस


[21] सत्य का मुंह किस पात्र से ढका हुआ है

(a) हिरणमय पात्र से 
(b) मृण्मय पात्र से
(c) रजतमय पात्र से
(d) इनमें से कोई नहीं


[29] किस देश का गुणगान देवता लोग करते हैं

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश


[30] भारत महिमा पाठ का द्वितीय श्लोक किस पुराण से संकलित है

(a) विष्णु पुराण से
(b) पद्मपुराण से
(c) भागवत पुराण से
(d) वायुपुराण से

Sanskrit answer key class 10 2023


[31] देवता क्या गाते हैं

(a) गीत
(b) लोरी
(c) स्तुति
(d) कुछ नहीं


[32] धर्म की रक्षा किससे होती है

(a) सत्य से
(b) विद्या से
(c) वृत्ति से
(d) इनमें से कोई नहीं


[33] नरक के कितने द्वार हैं

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार


[34] मंदाकिनी नदी कहां है

(a) अयोध्या
(b) चित्रकूट
(c) काशी
(d) वृंदावन


[35] मंदाकिनी नदी में कौन स्नान करते हैं

(a) नदी
(b) पक्षी
(c) नर
(d) ऋषि


[36] कर्णस्यदानवीरता पाठ किस ग्रंथ से संकलित है

(a) कर्णभार से
(b) वासवदता से
(c) प्रतिमानाटक
(d) इनमें से कोई नहीं


[37] कवच और कुंडल किसके पास था

(a) इंद्र
(b) भीष्म
(c) कृष्ण
(d) कर्ण


[31] अर्जुन किसके पक्ष में युद्ध लड़ रहा था

(a) कौरव
(b) पांडव
(c) राम
(d) हनुमान


[39] वर्ग में कौन प्रवेश करता है

(a) शिक्षक
(b) छात्र
(c) प्राचार्य
(d) लिपिक


[40] कर्मकांड के रचनाकार कौन है

(a) व्यास
(b) यास्क
(c)गौतम
(d) चाणक्य


[41] दुख से कौन ग्रसित है

(a) छात्र
(b) शिक्षक
(c) कर्मचारी
(d) भक्त


[42] कवि किसको अपना मानता है

(a) माता
(b) दुर्गा 
(c) पत्नी
(d) पुत्र


[43] जयदेव को कुएं से कौन निकाला

(a) राजा
(b) महाराजा
(c) मंत्री
(d) प्रजा


[44] कवि किसको भजता है

(a) सूर्यदेव
(b) मोहन
(c) सोहन
(d) कृष्ण


[45] अपराधी असत्य बोलने पर कहां जाएगा

(a) स्वर्ग
(b) चंद्रमा
(c) नरक
(d) पृथ्वी

Class 10th Sanskrit first sitting ka answer key 2023


[46] विद्या और बुद्धि के लिए कौन प्रार्थना करेगा

(a) गुरु
(b) शिष्य
(c) मंत्री
(d) भिखारी


[47] कहां भूख नहीं लगता है

(a) काशी
(b) नरक
(c) वृंदावन
(d) बैकुंठ


[41] किनका सब कुछ मधुर है

(a) श्रीराम
(b) ब्रह्मांड
(c) इंद्र
(d) श्रीकृष्ण


[49] प्राचीन काल में शिष्य को क्या कहा जाता है

(a) छात्र
(b) ब्रह्मचारी
(c) अंतेवासी
(d) धुनधारी


[50] छाया कौन प्रदान करता है

(a) झोपड़ी
(b) पेड़
(c) घर
(d) टेंट


[51] लोकहितों की रक्षा कौन करता है

(a) पेड़
(b) दानव
(c) देवता
(d) कोई नहीं


[52] कौन बहुत सुंदर था

(a) राजकुमार
(b) महामंत्री
(c) कर्मचारी
(d) छात्र


[53] राज्य कार्य में कौन मदद नहीं करता था

(a) राजा
(b) महामंत्री
(c) मंत्री
(d) युवराज


[54] यश किससे प्राप्त होता है

(a) मध्यम कार्य
(b) निम्न कार्य
(c) उत्तम कार्य
(d) इनमें से सभी


[55] संस्कृत किसकी भाषा है

(a) पेड़
(b) दानव
(c) देवता
(d) पशु


[56] शब्द रूप में सिद्धि कैसे प्राप्त होती है

(a) बोलने से
(b) लिखने से
(c) पढ़ने से
(d) कोई नहीं


[57] पंचवटी कहां स्थित है

(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) आंध्रप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश


[51] वनवास के दौरान राम कहां ठहरे थे

(a) सासाराम
(b) नवादा
(c) पंचवटी
(d) लखनऊ


[59] श्रीराम कुंड कहां है

(a) नासिक
(b) काशी
(c) पटना
(d) मथुरा

Bihar board class 10th Sanskrit second sitting ka answer key


[60] नासिक किस नदी के तट पर स्थित है

(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) यमुना
(d) कावेरी


[61] विश्व धर्म सम्मेलन किस देश में हुआ

(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश


[62] स्वामी विवेकानंद कौन थे

(a) विदेशी
(b) भारतीय
(c) भारतीय समाज सुधारक
(d) अमेरिकी


[63] सुकेशवर किसे कहा गया है

(a) इंद्र
(b) शंकर 
(c) नारद
(d) ब्रह्मा


[64] नाचने के समान कौन दिखता है

(a) पर्वत
(b) नदी
(c) पेड़
(d) पक्षी


[65] दानवीर कौन था

(a) भीम
(b) अर्जुन
(c) कण 
(d) इंद्र


[66] भिझुक किस वेश में आया था

(a) राजा
(b) भिखारी
(c) मंत्री
(d) ब्राह्मण


[67] छंद के रचयिता कौन है

(a) व्यास
(b) पाणिनी
(c) पिंगल
(d) यस्क


[61] किसके अच्छा अंग है

(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) पुराण
(d) वेद


[69] लोभ मनुष्य को कहां ले जाता है

(a) उन्नति
(b) विनाश
(c) ऊपर
(d) नीचे


[70] कंपनराय की रानी कौन थी

(a) पुष्पादीक्षित
(b) तिरुमलाम्बा
(c) गंगादेवी
(d) पंडित झमाराव


[71] पाटलिपुत्रं कश्यः तटे अस्ति

(a) सोनशयः
(b) गंडकशयः
(c) यमुनायाः
(d) गंगायाः 


[72] मेगास्थनीजः कः आसीत

(a) राजा
(b) विद्वान
(c) राजदूतः
(d) वैदेशीकयात्री


[73] कशय राजधानीनगरम पाटलिपुत्रं अस्ती

(a) बिहारप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) गुजरातप्रदेश


[74] वीरेश्वरः कःआसीत

(a) राजा
(b) प्रजा
(c) मंत्री
(d) सभापति


[75] मैथिली कविः कः आसीत

(a) भासः
(b) कालिदासः
(c)विघापतिः 
(d) नारायणपंडितः


[76] मिथिलायां मंत्री कः

(a) कर्मवीरः
(b) धर्मवीरः
(c) वीरेश्वरः
(d) बुद्धिवीरः


[77] आलसकथा पाठः कुत्र संकलितः

(a) अग्निपुराणतः
(b) पुरुषपरीक्षातः
(c) रामायणतः
(d) महाभारतः

BSEB Matric Exam 2023 Sanskrit Answer Key 


[71] गंगादेवी किं महाकाव्यम अरचयत

(a) मधुराविजयम
(b) शंकरचडितम
(c) विजयांकम
(d) ललितादितयम


[79] आधुनिक संस्कृत लेखीकासु का प्रसिद्धा

(a) क्षमारावः
(b) मिथिलेश कुमार मिश्राः
(c) शांतिदेवीः
(d) गंगादेवीः


[80] कर्मवीरः कं शथानम अवाप

(a) प्रथमं
(b) द्वितीयं
(c) तृतीयं
(d) पंचम


Class 10th Sanskrit Objective Question 

Class 10th Sanskrit | दोस्तों यहां पर कक्षा 10वीं संस्कृत का सभी प्रश्नावली का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव प्रश्न लिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो आप सभी लोग शुरू से अंत तक ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव प्रश्न को अवश्य पढ़ें | कक्षा 10वीं संस्कृत पीयूषम् भाग – 2 | Matric Exam 2023 Sanskrit | Class 10th Sanskrit