BSEB Matric Exam 2023 Science Guess Question Set -1

BSEB Matric Exam 2023 Science Guess Question Set -1: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न इसे जरूर पढ़ें परीक्षा में आएगा

Class 10th Science

BSEB Matric Exam 2023 Science Guess Question Set -1: – दोस्तों क्या आप भी वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर विज्ञान का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में 2023 में पूछे जाएंगे आप सभी लोग यह प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें | Class 10th Online Test

आप सभी को बता दें बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के तैयारी कराने के लिए इस वेबसाइट पर प्रतिदिन सभी विषय का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न का SET दिया जाता है तो आप सभी लोग इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े

Note… बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 से संबंधित सभी अपडेट जानने के लिए या वायरल क्वेश्चन का पीडीएफ प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम व्हाट्सएप ग्रुप एवं मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है

Matric Exam 2023 VVI Question All Subject PDF  Download 
WhatsApp Group Join  Click Here
Telegram Group Join  Click Here


Science Guess Question Matric Exam 2023

1. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता

(A) जल
(B) कांच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी


2. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाईआॅफ्टर है तो उस लेंस की फोकस दूरी है

(A) +10cm
(B) -10cm
(C) +100cm
(D) -100cm


3. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए विंब को उत्तल लेंस के सामने कहां रखा जाना चाहिए

(A) लेंस के मुख्य फोकस पर
(B) फोकस दूरी की दुगनी दूरी पर
(C) अनंत पर
(D) लेंस के प्रकाशिक केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच


4. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोली लेंस दोनों की फोकस दूरी -15 सेंटीमीटर है दर्पण तथा लेंस संभवत है

(A) दोनों अवतल
(B) दोनों उत्तल
(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल


5. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4


6. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4


7. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है

(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण का
(C) अवतल लेंस का
(D) उत्तल लेंस का


Bihar Board 10th Science Question Paper 2023 pdf

8. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी जब धातु जल के साथ अभिक्रिया करेगी

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन


9. Fe2O3 + 2Al —- Al2O3 + 2Fe ऊपर की गई अभिक्रिया किस प्रकार की है

(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया


10. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है सही उत्तर पर निशान लगाएं

(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है
(B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रोक्साइड बनता है
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है
(D) आयरन लवण एवं जल बनता है


11. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया आए हैं

(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संयोजन
(D) ऊष्माशोषी


12. CuO + H2 —— Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है

(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स


13. इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने योगिक कहलाते हैं

(A) सह संयोजी
(B) वैद्युत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) कोई नहीं


14. नीचे दी गई अभिक्रिया में कौन सा कथन सही है
2Cu + O2 ——- 2CuO

(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रोजन
(D) a+b दोनों


15. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या होता है

(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला


Bihar Board Class 10th Science Set Practice Set 2023

16. कुटपाद किसमें पाया जाता है

(A) पैरामीशियम
(B) युग्लिना
(C) अमीबा
(D) कोई नहीं


17. प्रकाश संश्लेषण होता है

(A) रात में
(B) दिन में
(C) रात दिन
(D) सुबह शाम


18. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है

(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद


19. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है

(A) टी.वी
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्तचाप


20. कवक में पोषण की कौन सी विधि है

(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) कोई नहीं


21. ऑक्सीजन है

(A) वसा
(B) एंजाइम
(C) हार्मोन
(D) कार्बोहाइड्रेट


22. मनुष्य में वृक्क संबंधित है

(A) पोषण से
(B) स्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से


23. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है

(A) जल से
(B) CO2 से
(C) गुलकोज से
(D) डिक्टियो जोम से


24. मैग्नीशियम पाया जाता है

(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में


25. विश्राम की अवस्था में मनुष्य का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है

(A) 72
(B) 80
(C) 60
(D) 90


BSEB Matric Exam 2023 Science Guess Question Set -1

SCIENCE – विज्ञान [ OBJECTIVE ]
 S.N  भौतिक विज्ञान  [ PHYSICS ] 
 1  प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
 2  मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
 3  विधुत धारा
 4  विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
 5  उर्जा के स्त्रोत

 S.N  रसायन विज्ञान [ CHEMISTRY ] 
 1  रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
 2  अम्ल क्षारक एवं लवण
 3  धातु एवं अधातु
 4  कार्बन एवं उसके यौगिक
 5  तत्वों का आवर्त वर्गीकरण
 6   VIDEO SOLUTION ALL SUBJECT 

 S.N  जीव विज्ञान [ BIOLOGY ]  
 1  जैव प्रक्रम
 2  नियंत्रण एवं समन्वय
 3  जीव जनन कैसे करते हैं
 4  अनुवांशिकता एवं जैव विकास
 5  हमारा पर्यावरण
 6  प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन