class 10th tatvo ka avart vargikaran objective question

तत्वों का आवर्त वर्गीकरण Class 10th Objective | Matric Exam 2022 Chemistry Chapter 5 Objective

Class 10th Science

Class 10th tatvo ka avart vargikaran objective question:- दोस्तों इस पोस्ट में कक्षा 10 वीं रसायन विज्ञान प्रश्नावली तत्वों का आवर्त वर्गीकरण का महत्वपूर्ण Class 10th Chemistry Chapter 5 Objective ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक एक बार अवश्य पढ़ें | tatvon ka avart vargikaran objective question Class 10th 


Matric Exam 2022 class 10th tatvo ka avart vargikaran objective question

[1] मेंडलीफ ने अपनी आवर्त सारणी तैयार करने के लिए कौन सा मापदंड अपनाया ?

(a) परमाणु संख्या
(b) न्यूट्रॉन संख्या
(c) परमाणु द्रव्यमान 
(d) मोल संख्या

Answer ⇒ C

[2] आवर्त सारणी के किस ओर अधातुएँ स्थित होती है ?

(a) दायीं ओर
(b) बायीं ओर 
(c) मध्य में
(d) सभी स्थानों पर

Answer ⇒ B

[3] आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का क्या आधार माना गया ?

(a) परमाणु संख्या 
(b) न्यूट्रॉन संख्या
(c) परमाणु द्रव्यमान
(d) परमाणु घनत्व

Answer ⇒ A

[4] किसी आवर्त में बायीं ओर से दायीं ओर बढ़ने पर कोशों की संख्या —

(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) स्थिर रहता है 
(d) अस्थिर रहता है

Answer ⇒ C

[5] आवर्त सारणी के 18 वें समूह में स्थित तत्व कहे जाते हैं —

(a) सक्रिय तत्व
(b) निष्क्रिय तत्व 
(c) अति अभिक्रियाशील तत्व
(d) उपधातु

Answer ⇒ B

[6] किसी भी तत्व की संयोजकता कैसे निर्धारित की जाती है ?

(a) इलेक्ट्रॉन की संख्या से 
(b) प्रोटोन की संख्या से
(c) न्यूट्रॉन की संख्या से
(d) इनमें सभी

Answer ⇒ A

[7] आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु साइज से क्या पता चलता है ?

(a) परमाणु की ब्यास
(b) परमाणु की त्रिज्या 
(c) परमाणु की परिधि
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[8] मेंडलीफ का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1834 ईo
(b) 1835 ईo
(c) 1836 ईo
(d) 1837 ईo

Answer ⇒ A

[9] निम्नलिखित तत्वों में से कौन सबसे अधात्विक गुणधर्म को प्रदर्शित करता है ?

(a) ब्रोमीन
(b) क्लोरीन 
(c) फास्फोरस
(d) सल्फर

Answer ⇒ B

10th Class Chemistry tatvo ka avart vargikaran objective question 

[10] निम्नलिखित में से सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैलोजन कौन है ?

(a) फ्लोरीन 
(b) क्लोरीन
(c) आयोडीन
(d) ब्रोमीन

Answer ⇒ A

[11] आवर्त सारणी के समूह I के तत्व कहलाते हैं ?

(a) सामान्य तत्व
(b) संक्रमण तत्व
(c) क्षार धातु 
(d) लेन्थेनाइड्स

Answer ⇒ C

[12] आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ?

(a) सात 
(b) नौ
(c) आठ
(d) बारह

Answer ⇒ A

[13] आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार ) —

(a) बढ़ता है 
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) कोई नहीं

Answer ⇒ A

[14] आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों की संख्या है —

(a) 18
(b) 7
(c) 16 
(d) 10

Answer ⇒ C

[15] निम्न में कौन हैलोजन समूह का सदस्य है ?

(a) बोरन
(b) ब्रोमीन
(c) बेरिलियम
(d) बेरियम 

Answer ⇒ D

[16] आबंध बनाते समय अधातुएँ इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं। अतः ये विद्युत —

(a) धनात्मक है
(b) उदासीन है
(c) ऋणात्मक होते हैं 
(d) सभी कथन सत्य है

Answer ⇒ C

[17] धात्विक अभिलक्षण आवर्त में —

(a) घटता है 
(b) बढ़ता है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[18] समूह में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु साइज में क्या परिवर्तन होता है ?

(a) घटता है
(b) स्थिर रहता है
(c) बढ़ता है 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[19] निम्न में कौन सा तत्व मेंडेलीफ के समय ज्ञात नहीं था ?

(a) बोरन
(b) गैलियम 
(c) एलुमिनियम
(d) सिलिकॉन

Answer ⇒ B

Rasayan Vigyan tatvon ka avart vargikaran objective class 10th

[20] मेंडलीफ ने तत्वों को किसके बढ़ते क्रम में वर्गीकृत किया ?

(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान 
(c) रासायनिक अभिक्रियाशीलता
(d) संयोजकता

Answer ⇒ B

[21] आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य हैं :

(a) अम्लीय धातु
(b) क्षारीय धातु 
(c) अक्रिय गैस
(d) मिश्र धातु

Answer ⇒ B

[22] अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है :

(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 1 : 3 
(d) 3 : 1

Answer ⇒ C

[23] हीलियम कैसा तत्व है ?

(a) अक्रिय
(b) क्रियाशील
(c) सक्रिय
(d) उदासीन

Answer ⇒ A

[24] ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती है ?

(a) 1
(b) 2
(c) 3 
(d) 4

Answer ⇒ C

[25] लोहे की परमाणु संख्या है ?

(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24

Answer ⇒ B

[26] आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है ?

(a) वर्ग 
(b) आवर्त
(c) अपरूप
(d) कोई नहीं

Answer ⇒ A

[27] निम्न में कौन सा समूह में मेंडलीफ के समय ज्ञात नहीं था ?

(a) हैलोजन
(b) क्षार धातुएँ
(c) क्षारीय मृदा धातुएँ 
(d) उत्कृष्ट गैस

Answer ⇒ C

[28] किसी समूह में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति —

(a) एक समान है 
(b) भिन्न प्रकार का है
(c) अस्थाई है
(d) सभी कथन सत्य है

Answer ⇒ A

[29] सबसे पहले प्लैटिनम को उत्प्रेरक के रूप में पहचानने वाला कौन था ?

(a) डेवी
(b) न्यूलैंडस
(c) डोबेराइनर 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Bihar Board Class 10th Chemistry tatvon ka avart vargikaran objective

[30] धात्विक अभिलक्षण समूह में नीचे जाने पर —

(a) घटता है
(b) स्थिर रहता है
(c) बढ़ता है 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[31] Li, Be, B, C, N, O, F, तथा Ne, किस आवर्त के तत्व है ?

(a) पहले आवर्त
(b) तीसरे आवर्त
(c) दूसरी आवर्त 
(d) चौथे आवर्त

Answer ⇒ C

[32] M कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या क्या होगी ?

(a) 8
(b) 18 
(c) 2
(d) कोई नहीं

Answer ⇒ B

[33] जर्मेनियम; आर्सेनिक तत्व क्या है ?

(a) धातु है
(b) हैलोजन है
(c) उपधातु 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[34] Ne की परमाणु संख्या 10 है तो उस की आवर्त संख्या होगी ?

(a) 3
(b) 8
(c) 2 
(d) 18

Answer ⇒C

[35] हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं ?

(a) 1
(b) 2 
(c) 3
(d) 4

Answer ⇒ B

10th Class Chemistry Objective Question Answer