Bihar Board 10th Science Objective Question

Bihar Board 10th Science Objective Question 2022 | Matric Exam Science VVI Objective Question

Class 10th Science

Bihar Board 10th Science Objective Question 2022 :- दोस्तों यदि आप भी इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को यहां पर Class 10th Science Objective Question Matric Exam कक्षा 10वीं विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसे शुरू से अंत तक पढ़े | Matric Exam Science VVI Objective Question | Bihar Board 10th Science


Bihar Board Matric Exam Science Ka VVI Objective 

 1 . बिजली घंटी ‘ विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करती है ?

(a) उष्मीय प्रभाव

(b) रासायनिक प्रभाव

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) चुंबकीय प्रभाव

2 . विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

(a) ऊष्मीय

(b) चुंबकीय

(c) रसायनिक

(d) इनमें से कोई नहीं


3 . विद्युत चुंबक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छाड़ का उपयोग होता है ?

(a) इस्पात

(b) पीतल

(c) नर्म लोहा

(d) कोई नहीं


4 . विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?

(a) जनित्र

(b) मोटर

(c) गैल्वेनोमीटर

(d) ऐमीटर


5 . ऐम्पियर – घंटा मात्रक है ?

(a) धारा का

(b) शक्ति का

(c) आवेश का

(d) ऊर्जा का


6 . निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है ?

(a) चीनी मिट्टी

(b) अभ्रक

(c) कांच

(d) एलुमिनियम


7 . किसी चालक से प्रवाहित विद्युत धारा वास्तव में है ?

(a) इलेक्ट्रॉन का प्रवाह

(b) प्रोटोन का प्रवाह।

(c) न्यूट्रॉन का प्रवाह

(d) इनमें सभी


8 . डायनमो यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिणत करता है ?

(a) ध्वनि ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा

(d) इनमें कोई नहीं


9 . किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?

(a) विद्युत जनित्र

(b) विद्युत मोटर

(c) गैल्वेनोमीटर

(d) वोल्ट मीटर


Bihar Board 10th Science Objective Question 2022

10 . फ्लेमिंग के बाम – हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा का संकेत कराता है ?

(a) बल का

(b) धारा का

(c) चुंबकीय क्षेत्र का

(d) कुछ निश्चित नहीं है


11 . निम्नलिखित में किस / किन संधारित्र / संधारित्रो में विद्युत मोटर का उपयोग होता है ?

(a) विद्युत पंखा में

(b) लेश मशीन में

(c) टेपरिकॉर्डर मे

(d) इन सभी में


12 . निम्नलिखित में किसका अस्तित्व नहीं होता है ?

(a) एकल विद्युत आवेश

(b) एकल चुंबकीय ध्रुव

(c) विद्युत द्विध्रुवीय

(d) चुंबकीय द्विध्रुवीय


13 . विद्युत उपकरण का धातु आवरण जोड़ा जाता है ?

(a)विधुन्मय तार से

(b) उदासीन तार

(c) भू – तार (earth wire ) से

(d) कोई नहीं


14 . प्रकाश पड़ने पर अर्धचालक की चालकता ?

(a) बढ़ती है

(b) घटती है

(c) अपरिवर्तित रहती है

(d) इनमें से कोई नहीं


15 . अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है ?

(a) पवन ऊर्जा

(b) जैव गैस

(c) लकड़ी

(d) यूरेनियम


16 . पवन चक्की में ऊर्जा का कौन सा रूप कार्य में स्थानांतरित होता है ?

(a) गतिज ऊर्जा

(b) गतिज ऊर्जा

(c) जल ऊर्जा

(d) सौर ऊर्जा


17 . लकड़ी के भंजक आसवन में बचा अवशेष है ?

(a) कोक

(b) लकड़ी का कोयला ( चारकोल)

(c) कोलतार

(d) राख


18 . जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?

(a) तापीय ऊर्जा

(b) नाभिकीय ऊर्जा

(c) सौर ऊर्जा

(d) स्थितिज ऊर्जा


19 . कार्य करने की क्षमता को कहते हैं ?

(a) बल

(b) शक्ति

(c) ऊर्जा

(d) इंधन


Matric Exam Science VVI Objective Question

20 . सौर सेल बनाने के लिए उपयोग होने वाला अर्धचालक है ?

(a) सिल्वर

(b) जरमेनियम

(c) लेड

(d) कॉपर


21 . बायोगैस का प्रमुख अवयव निम्नलिखित में कौन है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) हाइड्रोजन

(c) मिथेन

(d) इनमें से कोई नहीं


22 . जीवाश्म ईंधन की उर्जा का वास्तविक स्रोत है ?

(a) नाभिकीय संलयन

(b) चंद्रमा

(c) सूर्य

(d) इनमें से कोई नहीं


23 . किस देश को पवनों का देश कहा जाता है ?

(a) जर्मनी

(b) भारत

(c) डेनमार्क

(d) चीन


24 . जो ‘ दहन कर उष्मा उत्पन्न करते हैं ’ उन्हें कहा जाता है ?

(a) तापक

(b) ईंधन

(c) इंजन

(d) कोई नहीं


25 . जीवाश्म ईंधन को जलाने पर किन गैसों के ऑक्साइड निरमुक्त होते हैं ?

(a) कार्बन

(b) सल्फर

(c) नाइट्रोजन

(d) इनमें सभी


26 . सौर सेल बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाला पदार्थ है ?

(a) कार्बन

(b) सिलिकॉन

(c) दोनों (A) एवं (B)

(d) इनमें कोई नहीं


27 . दो हल्के नाभिको के जुड़कर एक भारी नाभिक बनाने की क्रिया को कहते हैं ?

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखंडन

(c) दोनों (A) एवं (B)

(d) इनमें से कोई नहीं


28 . पृथ्वी के गर्भ में दवे पौधे और पशुओं के अवशेष द्वारा किस प्रकार के इंधन बनते हैं ?

(a) जीवाश्म

(b) चारकोल

(c) (A) एवं (B) दोनों

(d) गोबर गैस


29 . उच्चतर ताप पर कौन सी प्रक्रिया पूरी की जाती है ?

(a) नाभिकीय विखंडन

(b) नाभिकीय संलयन

(c) विखंडन

(d) चारकोल


Bihar Board Class 10 Science Objective Question

30 . आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वो के गुणधर्म आवर्ती फलन होते हैं उनके ?

(a) घनत्व

(b) परमाणु द्रव्यमान

(c) द्रव्यमान की संख्या

(d) परमाणु संख्या


31 . मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके ?

(a) परमाणु संख्याओं के

(b) परमाणु द्रव्यमानो के

(c) परमाणु आयतन के

(d) घनत्व के


32 . दीर्घ आवर्त सारणी का आधार है ?

(a) परमाणुओ का आकार

(b) परमाणु द्रव्यमान

(c) परमाणु संख्या

(d) वैद्युत ऋणत्मक


34 .अष्टक का नियम ?

(a) डाल्टन ने दिया

(b) न्यूलैंड ने दिया।

(c) मेंडलीफ ने दिया

(d) इनमें से कोई नहीं


35 . त्रियक नियम का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने किया था ?

(a) लोथर मेयर

(b) मेंडेलीफ

(c) डोबरेनर

(d) न्यूलैंड्स


36 . मैग्नीशियम आवर्त सारणी के किस वर्ग में है ?

(a) वर्ग 1

(b) वर्ग 2

(c) वर्ग 12

(d) वर्ग 13


37 . ओलेइक , पामिटिक अम्ल है ?

(a) न्यूक्लिक अम्ल

(b) एमिनो अम्ल

(c) वसीय अम्ल

(d) इनमें कोई नहीं


38 . आवर्त सारणी में वर्ग 1 के तत्व कहलाते हैं ?

(a) क्षार धातुएं

(b) क्षारीय मृदा धातुएँ

(c) संक्रमण तत्व

(d) लैंथेनाइड


39 . समूह 13 से समूह 18 तक के तत्वों को कहते हैं ?

(a) s — ब्लॉक तत्व

(b) d – ब्लॉक तत्व

(c) f – ब्लॉक तत्व

(d) p – ब्लॉक तत्व


40 . किस तत्व में दो इलेक्ट्रॉन सेल है और दोनों ही इलेक्ट्रॉनो से पूर्णतः भरे हुए हैं। वह तत्व है ?

(a) नियॉन

(b) आर्गन

(c) क्लोरीन

(d) सोडियम


कक्षा 10वीं विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

41 . प्रकाश संश्लेषी इकाई है ?

(a) क्लोरोप्लास्ट

(b) प्लास्टिक

(c) क्लोरोफिल

(d) इनमें से कोई नहीं


42 . पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दूधिया उत्सर्जित तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?

(a) लैटेक्स

(b) रेजिन

(c) गोंद

(d) टैनिन


43 . डेंटाइन के ऊपर दातों की सुरक्षा हेतु पाई जाने वाली कठोर परत को कहते हैं ?

(a) ईनामेल

(b) कैनाइन

(c) दंत प्लाक

(d) मोलर


44 . ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पायरूवेट से इथेनॉल एवं CO2 बनाने की क्रिया कहलाती है ?

(a) विखंडन

(b) दहन

(c) किण्वन

(d) इनमें से कोई नहीं


45 . प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?

(a) संयोजक क्रिया

(b) प्रकाश संश्लेषण।

(c) अपघटन

(d) इनमें से कोई नहीं


46 . यूरिया रक्त में कहां से प्रवेश करती है ?

(a) फेफड़ा से

(b) यकृत से

(c) श्वास नलिका से

(d) वृक्क से


47 . निम्नलिखित में कौन सजीव के मुख्य लक्षण है ?

(a) स्वानसन

(b) स्थानांतरण

(c) प्रकाश संश्लेषण

(d) इनमें सभी


48 . निम्नलिखित में कौन स्वपोषी होते हैं ?

(a) जीवाणु

(b) कवक

(c) सभी जीव

(d) सभी हरे पौधे

Bihar Board 10th Science


 S.N  भौतिक विज्ञान  [ PHYSICS ] 
 1  प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
 2  मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
 3  विधुत धारा
 4  विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
 5  उर्जा के स्त्रोत