Class 10th जैव प्रक्रम Objective Question Paper PDF Download

Class 10th जैव प्रक्रम Objective Question | Matric Exam 2022 Biology Objective Question

BSEB Matric or Inter Exam 2024

Class 10th Jaiv Prakram Objective Question :- कक्षा 10 वीं जीव विज्ञान का प्रश्नावली जैव प्रक्रम का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न यहां दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा ( Matric Exam 2022 Biology Objective Question ) के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो सभी छात्र दिए गए प्रश्न को ध्यान पूर्वक बड़े और याद रखें | 10th Class Biology Objective Question


Class 10th Biology Jaiv prakram ka objective question 2022

[ 1 ] मनुष्य में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किससे होता है ?

(a) ब्रिक
(b) त्वचा
(c) फेफड़ा 
(c) यकृत


[ 2 ] निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ अमोनिया के साथ मिलकर यूरिया बनाता है  ?

(a) यूरिक अम्ल
(b) अमीनो अम्ल
(c) ऑक्सीजन 
(c) कार्बन डाइऑक्साइड


[ 3 ] परागनलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार का अनुवर्तन है  ?

(a) एंजाइम
(b) रसायन
(c) प्लाज्मा
(c) रसायन अनुवर्तन 


[ 4 ] सजीव में निम्न में कौन जैव प्रक्रम पाए जाते हैं  ?

(a) स्वसन
(b) पोषण
(c) जनन
(d) इनमें सभी 


[ 5 ] अमीबा अपना भोजन ग्रहण करता है  ?

(a) दांत द्वारा
(b) भोजन रसधानी द्वारा
(c) केंद्रक द्वारा
(d) कुटपाद द्वारा 


[ 6 ] मांसाहारी जंतुओं की छोटी आत की लंबाई शाकाहारी जंतु की तुलना में क्या होता है  ?

(a) कम होती है 
(b) अधिक होती है
(c) एक समान होती है
(d) इनमें कोई नहीं


[ 7 ] निम्नलिखित में कौन एक अपघटक है  ?

(a) शैवाल
(b) गोल कृमि
(c) बैक्ट्रिया 
(d) अमरबेल


[ 8 ] क्लोरोफिल अंणुओ को क्या कहते हैं  ?

(a) प्रकाश संश्लेषण इकाई 
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) प्रकाश संश्लेषण अंगक
(d) इनमें कोई नहीं


[ 9 ] ट्रिप्सिन नामक एंजाइम पाया जाता है  ?

(a) पित्ताशय में
(b) अग्न्याशय रस में 
(c) आंत्र रस में
(d) जठर रस में


Bihar board Matric Pariksham Jaiv prakram ka objective question

[ 10 ] स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है  ?

(a) हरित लवक
(b) सूर्य प्रकाश
(c) CO2 तथा जल
(d) इनमें सभी 


[ 11 ] पेपिसन नामक एंजाइम भोजन के प्रोटीन को बदल देता है  ?

(a) पेप्टोन 
(b) एमिनो अम्ल में
(c) वसा अम्ल में
(d) ग्लूकोस में


[ 12 ] निम्नलिखित में कौन मनुष्य के मुखगुहा में पाई जाने वाली लार ग्रंथि नहीं है  ?

(a) पैरोंटिड
(b) सबममैडीबुलर
(c) ब्रुनर्स 
(d) सबलिंगुअल


[ 13 ] श्वसन की प्रक्रिया में खाद पदार्थ का क्या होता है  ?

(a) दहन
(b) विघटन 
(c) परिवर्तन
(d) संश्लेषण


[ 14 ] मनुष्य में श्वसन वर्णक पाया जाता है  ?

(a) क्लोरोफिल में
(b) हिमोग्लोबिन में 
(c) कैरोटीन में
(d) इनमें कोई नहीं


[ 15 ] दही के जमने में कौन सी क्रिया सहायक होती है  ?

(a) अपघटन
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) किण्वनण 
(d) उत्सर्जन


[ 16 ] कीटो में प्रमुख स्वसन अंग है  ?

(a) गिल्स
(b) फेफड़ा
(c) टैकि्या 
(d) गिल कोष्ठ


[ 17 ] निम्नलिखित में कौन सा योगिक कोशिकाओं में रासायनिक ऊर्जा का सार्वजनिक वाहक है  ?

(a) ADP
(b) ATP 
(c) NAD
(d) FAD


[ 18 ] मनुष्य में रुधिर छनता बनता है  ?

(a) फेफड़ा में
(b) बोमेन संपुट में 
(c) कुंडलीनालिका में
(d) मूत्र वाहिनी में


[ 19 ] प्रत्येक गुर्दे में कितने अपने फ्रेंड होते हैं  ?

(a) लगभग 10 लाख
(b) लगभग 12 लाख 
(c) लगभग 9 लाख
(d) लगभग आठ लाख


biology class 10th Jaiv prakram objective question answer

[ 20 ] पादप अपशिष्ट संचित रहते हैं  ?

(a) पतियों में
(b) छाल में
(c) कोशिकीय रिक्तिकाओ
(d) इन सभी में 


[ 21 ] मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नहीं है  ?

(a) फेफड़ा
(b) यकृत
(c) अग्नाशय 
(d) वृक्क


[ 22 ] डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त में शुद्धिकरण की प्रक्रिया  ?

(a) हीमोडायलिसिस 
(b) डायलाइसेट
(c) सैलोफेन
(d) डायलाइजर


[ 23 ] सामान्यता: ग्लौमेरुलर फिल्ट्रेट में निम्नलिखित में कौन उपस्थित होता है  ?

(a) ग्लूकोस
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) एमिनो अम्ल
(d) एल्ब्युमिन 


[ 24 ] जीवो में शरीर से उपाचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों के निष्कासन क्या कहलाता है  ?

(a) स्वसन
(b) उत्सर्जन 
(c) पोषण
(d) परिवहन


[ 25 ] निम्नलिखित में कौन प्रोटीन अमीनो अम्ल के विखंडन से बनता है  ?

(a) यूरिक अम्ल
(b) अमोनिया
(c) यूरिया
(d) इनमें सभी 


[ 26 ] ATP में फास्फेट की संख्या होती है  ?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन 
(d) चार


[ 27 ] वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं  ?

(a) ग्लौमेरुलस
(b) बोमेन संपुट
(c) मूत्रवाहिनी
(d) नेफ्रॉन


[ 28 ] बोमेन संपुट ग्लौमेरुलस को सम्मलित रूप से क्या कहा जाता है  ?

(a) वृक्क
(b) हेनले का चाप
(c) नेफ्रॉन
(d) मैलपिगियन कोष 


[ 29 ] मानव के 100 ml रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है  ?

(a) 20 mg
(b) 30 mg 
(c) 40 mg
(d) 50 mg


Class 10th NCERT Biology Jaiv prakram objective

[ 30 ] मनुष्य के प्रत्येक वृक्क में व वृक्क नलिकाओं की लगभग संख्या होती है  ?

(a) 4 मिलियन
(b) 2 मिलियन
(c) 1 मिलियन 
(d) 8 मिलीयन


[ 31 ] पौधों के उत्सर्जी पदार्थ क्या है  ?

(a) गोंद
(b) टैनिन
(c) रेजिन
(d) इनमें सभी


[ 32 ] निम्नलिखित में जेठर ग्रंथि की कौन सी कोशिका हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्त्राव करती है  ?

(a) भारतीय कोशिका
(b) जाइमोजिन कोशिका
(c) म्यूकस कोशिका
(d) इनमें कोई नहीं


[ 33 ] छोटी आत में भोजन के पाचन में निम्नलिखित किस रस की भूमिका होती है  ?

(a) पित्त – रस 
(b) अग्नाशय रस
(c) आंत्र रस
(d) इनमें सभी


[ 34 ] वह विधि जिसमें जीव पोषक तत्वों को ग्रहण कर उनका उपयोग अपने वृद्धि योजना के लिए करते हैं क्या कहलाती है  ?

(a) अंतग्रहण
(b) परपोषण
(c) पोषण 
(d) स्वपोषण


[ 35 ] अमाशय में भोजन के गाढे लेई की तरह के स्वरूप को कहते हैं  ?

(a) काईम 
(b) चाईल
(c) पीत
(d) शकस एंटेरिकस


[ 36 ] इनमें किसके द्वारा अमीबा अंतग्रहण होता है  ?

(a) कूटपाद 
(b) परिवहन
(c) भोजन रसधानी
(d) केंद्रक


[ 37 ] ग्लाइकोलिसिस की प्रक्रिया संपन्न होती है  ?

(a) केंद्रक में
(b) स्टोमाटा में
(c) कोशिकाद्रव्य में 
(d) माइट्रोकांड्रिया में


[ 38 ] मनुष्यों में सांस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है  ?

(a) श्वासोचछवास 
(b) स्वसन
(c) नि:स्वसन
(d) उत्सर्जन


[ 39 मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं  ?

(a) दो
(b) आठ
(c) एक
(d) 4 


[ 40 ] यूग्लीना में पदार्थों के परिवहन हेतु निम्नांकित में कौन सी प्रक्रिया उत्तरदाई होती है  ?

(a) परासरण
(b) विसरण 
(c) अवशोषण
(d) रसारोहण

Class 10th जैव प्रक्रम पाठ के प्रश्न उत्तर


Class 10th Chemistry All Chapter Objective