Bihar Polytechnic 2021 V.V.I Question | Polytechnic Entrance Exam

Bihar Polytechnic 2021 V.V.I Question | Polytechnic Entrance Exam Science Model Paper

BCECEB Polytechnic Exam 2023

Bihar Polytechnic 2021 V.V.I Question :- इस पोस्ट में दिया गया है पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए विज्ञान मॉडल पेपर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दोस्तों यदि आप लोग पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें | BCECE EXAM Entrance Model Paper 2021 | Polytechnic Pravesh Pariksha 2021 ka model paper | बिहार पॉलिटेक्निक क्वेश्चन पेपर इन हिंदी 2021


1 . एक तरंग 0.8 सेकण्ड में 24 चक्कर पूरा करती है । तरंग की आवृत्ति है

( A ) 30 Hz
( B ) 8Hz
( C ) 24 Hz
( D ) 30Hz

Answer ⇒ A

2. जब 100 ° C पर 1 ग्राम जल को उसी तापमान पर भाप में परिवर्तित किया जाता है , तब उसके आयतन में परिवर्तन लगभग है

( A ) 1c.c
( B ) 100c.c.
( C ) 1000 c.c.
( D ) 1670c.c .

Answer ⇒ D

3. निम्नलिखित पदार्थों में किसकी अधिकतम विशिष्ट ऊष्मा है ?

( B ) जल
( A ) लोहा
( C ) ताँबा
( D ) पारा

Answer ⇒ B

4 . जब जल को 0 ° C से गर्म किया जाता है , तब इसका आयतन

( A ) बढ़ता है
( B ) 4 ° C तक घटता है
( C ) अपरिवर्तित रहता है
( D ) पहले बढ़ता है और फिर घटता है ।

Answer ⇒ B

5 . एक घर्षण रहित तल पर एक क्षैतिज डोरी से बँधी एक वस्तु सरल आवर्त गति कर रही है । जब कमानी को पूर्णरूपेण खींचा जा चुका है उस स्थिति पर उसकी स्थितिज ऊर्जा का अनुपात है

( A ) 1 से कम
( B ) 1 से अधिक
( C ) 1 के बराबर
( D ) इसके द्रव्यमान और कमानी स्थिरांक के अनुपात के बराबर

Answer ⇒ C

6. प्रतिरोध का S.I. मात्रक है

( A ) कूलॉम
( B ) एम्पियर
( C ) ओम
( D ) जूल

Answer ⇒ C

7. डायनेमो एक यंत्र है जो

( A ) ध्वनि ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलते हैं ।
( B ) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हैं ।
( C ) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलते हैं ।
( D ) विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में बदलते हैं ।

Answer ⇒ B

8 . यदि पृथ्वी सिकुड़कर आधा हो जाय तो उसका गुरुत्वीय त्वरण कितना . होगा ?

( B ) चौथाई
( C ) दुगुना
( A ) चौगुना
( D ) कोई परिवर्तन नहीं

Answer ⇒ B

Bihar Polytechnic 2021 V.V.I Question


9. किसी ध्वनि तरंग का कम्पन विस्तार किस पर निर्भर करता है ?

( A ) कम्पनांक
( B ) वेग
( C ) तरंग लम्बाई
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

10. एक शीशे का अपवर्तनांक 1.5 है और हवा में प्रकाश का वेग 3×108 m / s है , तो शीशे में प्रकाश का वेग क्या होगा ?

( A ) 2x108m / s
( B ) 2.5 x 106 m / s
( C ) 3.1 x 108 m / s
( D ) 3.5 x 106 m / s

Answer ⇒ A

11. एक धनात्मक और एक ऋणात्मक , दो आवेश प्रारम्भ में 2 cm दूरी पर है और उन्हें तब तक दूर किया जाता है जब तक उनके बीच की दूरी 6cm नहीं हो जाती । उनके बीच बल अब घटकर रह जाएगा जिस गुणक से , वह है

( A ) 27
( B ) 9
( C ) 3
( D ) 13

Answer ⇒ B

12. निम्नलिखित मात्राओं में , एक वह जो गुण में सदिश है , वह है विद्युत

( A ) आवेश
( B ) ऊर्जा .
( C ) विभवान्तर
( D ) क्षेत्र

Answer ⇒ D

13. परिभाषा से , विद्युत क्षेत्र की इकाई N / C है । विद्युत क्षेत्र की एक समतुल्य इकाई है

( A ) V – M
( B ) V : M2
( C ) V / M
( D ) V / M2

Answer ⇒ C

14. एक चालक का प्रतिरोध जिस पर निर्भर नहीं करता , वह है उसका

( A ) द्रव्यमान
( B ) लम्बाई
( C ) अनुप्रस्थ – काट क्षेत्रफल
( D ) प्रतिरोधकता

Answer ⇒ A

15. एक निश्चित ताप का प्रतिरोध R है । एक – दूसरे तार पर प्रतिरोध , जो पहले तार के समान है , केवल जिसका व्यास से दुगुना है , होगा

( A ) R/4
( B ) R/2
( C ) 2R
( D ) 4R

Answer ⇒ A

16 . निम्नलिखित उपग्रहों में से सबसे छोटा कौन – सा

( A ) वृहस्पति
( B ) शुक्र
( C ) बुध
( D ) प्लूटो

Answer ⇒ C

बिहार पॉलिटेक्निक क्वेश्चन पेपर इन हिंदी 2021


17. एक नक्षत्र का रंग इस पर निर्भर करता है

( A ) घनत्व
( B ) सूर्य से दूरी
( C ) पृष्ठ ताप
( D ) त्रिज्या

Answer ⇒ C

18. चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई है

( A ) वेबर
( B ) गास
( C ) टेस्ला
( D ) वेबर / मीटर

Answer ⇒ D

19. एक मोटर विद्युत ऊर्जा को इसमें परिवर्तित करता है

( A ) यांत्रिक ऊर्जा
( B ) रासायनिक ऊर्जा
( C ) नाभिक ऊर्जा
( D ) ऊष्मीय ऊर्जा

Answer ⇒ A

20. क्षैतिज बल के निम्नलिखित सेट में से कौन – सा वस्तु को साम्यावस्था में छोड़ेगा ?

( A ) 25,50 और 1000
( B ) 5 , 10 , 20 और 50N
( C ) 8,16 और 32N
( D ) 20 , 20 और 20N

Answer ⇒ D

21. एक बल्ब में 2 मिनट तक 3 एम्पीयर की धारा कितना कुलम आवेश प्रवाहित होता है ?

( A ) 400 कूलम
( B ) 360 कूलम
( C ) 260 कूलम
( D ) 420 कूलम

Answer ⇒ B

22. दो स्वरित्र द्विभुजों की आवृत्तियाँ क्रमश : 256 H2 और 384 Hz है । इनके द्वारा हवा में उत्पन्न ध्वनियों के तरंगदैर्ध्य की तुलना करें ।

( A ) 3 : 3
( B ) 3 : 2
( C ) 2 : 2
( D ) 1 : 2

Answer ⇒ B

23. किसी ठोस पदार्थ से एकांक द्रव्यमान को उसके गलनांक ( melting point ) पर ठोस से द्रव में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा को कहते हैं

( A ) ठोस का गलनांक
( B ) ठोस के गलन गुप्त ऊष्मा
( C ) ठोस का क्वथनांक
( D ) वाष्पण

Answer ⇒ B

24. जब एक चकती ( disc ) को , जिसके केन्द्र पर एक वृत्ताकार छिद्र ( circular hole ) होता है , गर्म किया जाता है । तब

( A ) वृत्ताकार छिद्र का व्यास बढ़ जाता है
( B ) वृत्ताकार छिद्र का व्यास कम जाता है
( C ) वृत्ताकार छिद्र का व्यास उतना ही रहता है
( D ) छिद्र का आकार वृत्ताकार नहीं रहता

Answer ⇒ A

Bihar polytechnic model paper 2021


25. पराश्रव्य ध्वनि ( ultrasonic sound ) की आवृत्ति होती है

( A ) 20 Hz से अधिक
( B ) 200 Hz से अधिक
( C ) 2000 Hz से अधिक
( D ) 20000 Hz से अधिक

Answer ⇒ D

26. शुष्क सेल में विध्रुवक का कार्य करता है

( A ) CuSO4
( B ) MnO2
( C ) NHACI
( D ) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Answer ⇒ B

27. डायनेमो उत्पन्न करता है

( A ) चुम्बकीय क्षेत्र
( B ) आवेश
( C ) विद्युत वाहक बल
( D ) ऊर्जा

Answer ⇒ C

28. अवितान्य धागे के सहारे एक खोखला लोलक लटका रहा है । उसके आधे भाग को पारे से भर दिया जाए तो उसका आवर्तकाल

( A ) बढ़ जाएगा
( B ) घट जाएगा
( C ) अपरिवर्तित रहेगा
( D ) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा

Answer ⇒ A

29. नाभिकीय अभिक्रियाओं में क्या संरक्षित रहता है ?

( A ) केवल कुल आवेश
( B ) केवल न्युक्लिऑनों की कुल संख्या
( C ) कुल आवेश और न्युक्लिऑनों की कुल संख्या दोनों
( D ) इनमें सभी असंरक्षित रहते हैं

Answer ⇒ A

30. 2 मीटर लम्बी छड़ AB , सिरे A से 120 सेमी . दूरी पर चाकू की धारा पर संतुलित होती है । उसी सिरे A पर 100 ग्राम का भार रखने पर छड़ अपने केन्द्र पर संतुलन में आ जाती है । छड़ का भार है

( A ) 300 ग्राम
( B ) 200 ग्राम
( C ) 500 ग्राम
( D ) 100 ग्राम

Answer ⇒ C

Polytechnic Pravesh Pariksha 2021 ka model pape

Polytechnic Exam Online Test