Bihar Board Matric Pariksha 2022 Hindi Model Paper

Bihar Board Matric Pariksha 2022 Hindi Model Paper PDF | BSEB 10th Class Hindi Model Paper 2022 PDF Download

BSEB Matric or Inter Exam 2024

Bihar Board Matric Pariksha 2022 Hindi Model Paper:- दोस्तों यहां पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए हिंदी मॉडल पेपर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इसे शुरू से अंत तक पढ़ें यहां से मैट्रिक परीक्षा में कक्षा के प्रश्न पूछे जाएंगे Bihar Board Matric Pariksha 2022 Hindi Model | BSEB Matric Exam Hindi Model Paper PDF Download | Matric Exam 2022 Hindi Viral Question


Bihar Board Matric Pariksha 2022 Hindi Model Paper PDF

1. ‘भारतमाता’ किस कवि की रचना है?

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) प्रेमघन

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) कुँवर नारायण


2. ‘पंत जी’ किस समय के कवि है?

(A) छायावादी

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक


3. प्रेमघन ने ‘रसिक समाज’ की स्थापना कब

(A) 1870

(B) 1872

(C) 1873

(D) 1874


4. ‘रसखान’ के चितचोर कौन है?

(A) शंकर

(B) राधा

(C) कामदेव

(D) कृष्ण


5. विस्मिल्ला खाँ का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) काशी में

(B) दिल्ली में

(C) डुमराँव में

(D) पटना में


6. ‘देवनगरी’ किसे कहा गया है?

(A) बनारस

(B) मथुरा

(C) हरिद्वार

(D) काशी


7. दधीचि की हड्डी से क्या वना था?

(A) त्रिशूल

(B) इन्द्र का वज्र

(C) तलवार

(D) कुछ भी नहीं


8. मैक्समूलर कहाँ के रहनेवाले

(A) इंगलैंड

(B) जर्मनी

(C) अमेरिका

(D) श्रीलंका


9. पाप्पाति कौन थी ?

(A) वल्लि अम्माल की बहन

(B) वल्लि अम्माल की भतीजी

(C) वल्लि अम्माल की पुत्री

(D) वल्लि अम्माल की पोती


BSEB 10th Class Hindi Model Paper 2022 PDF Download

10. मदन ने काशु के कितने दाँत

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 1


11. योगरूढ़ शब्द है

(A) पंकज

(B) दशानन

(C) लम्बोदर

(D) सभी


12. ‘व’ का उच्चारण स्थान है।

(A) दन्त और ओष्ठ

(B) मूर्धा

(C) तालु

(D) कंठ


13. जीवनानंद दास की कृति नहीं है

(A) गीतांजली

(B) रूपसी बाँग्ला

(C) बेला अबेला कालबेला

(D) मनविद्वंगम


14. ‘लाइफ एंड सांग्स’ के कवि हैं

(A) रेनर मारिया रिल्के

(B) जीवनानंद दास

(C) कुँवर नारायण

(D) दिनकर


15. ‘हमारी नींद’ पाठ की विधा है।

(A) कहानी

(B) कविता

(C) उपन्यास

(D) समीक्षा


16. ‘एक वृक्ष की हत्या’ पाठ के लेखक हैं

(A) कुँवर नारायण

(C) अज्ञेय

(B) दिनकर

(D) अनामिका


17. धनानंद किस धारा के कवि हैं?

(A) रीति सिद्ध

(B) रीतिमुक्त

(C) रीति बद्ध

(D) सुफीकाव्य


18. ‘वाँका’ का अर्थ है

(A) बालक

(B) बाँस

(C) टेढ़ापन

(D) पाजी


19. रसखान की भक्ति है

(A) सगुण

(B) निर्गुण

(C) सूफी

(D) इनमे से कोई नहीं


Hindi Ka Model Paper Matric Pariksha 2022

20. ‘प्रेमवाटिका’ किसकी रचना है?

(A) धनानंद

(B) रसखान

(C) हरिऔद्य

(D) राकेश सिंह


21. सेन साहब के कितनी लड़कियाँ हैं

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पांच


22. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म ई० में हुआ।

(A) 18 फरवरी 1915

(B) 18 फरवरी 1916

(C) 18 फरवरी 1917

(D) 18 फरवरी 1918


23. अर्थ के आधार पर शब्द के भेद हैं

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार


24. ‘क्या’ कौन-सा सर्वनाम है ?

(A) निजवाचक

(B) अनश्चियवाचक

(C) संबंधवाचक

(D) प्रश्नवाचक


25. ‘नाखून’ क्यों बढ़ते हैं पाठ के लेखक हैं

(A) अशोक वाजपेयी

(B) महात्मा गाँधी

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) इनमें से कोई नहीं


26. रूसी क्रांति …….. ई० में हुई।

(A) 1916

(B) 1917

(C) 1918

(D) 1919


27. शेक्सपियर मूलत: थे

(A) कवि

(B) नाटककार

(C) नेता

(D) अभिनेता


28. जारशाही का संबंध किस देश से है ?

(A) रूस

(B) ब्रिटेन

(C) अमेरिका

(D) फ्रांस


29. गुरुनानक ने धर्म का प्रवर्त्तन किया।

(A) जैन

(B) सिख

(C) बौद्ध

(D) मुस्लिम


मैट्रिक परीक्षा हिंदी मॉडल पेपर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न 2022

30. अनामिका हिन्दी के साथ ………. में भी लिखती हैं।

(A) अंग्रेजी

(B) उर्दू

(C) संस्कृत

(D) फ़ारसी


31. मंगम्मा की वहू थी।

(A) अजम्मा

(B) नजम्मा

(C) पजम्मा

(D) टजम्मा


32. ‘धरती कब तक घूमेगी’ पाठ के लेखक हैं

(A) श्रीनिवास

(B) सुजाता

(C) साँवर दइया

(D) सातकोड़ी होता


33. तत्पुरुष समास के भेद होते हैं

(A) एक

(B) दो

(C) छ:

(D) सात


34. सीता के कितने वेटे थे ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार


35. वल्लि अम्मान की पुत्री का नाम क्या है ?

(A) पाप्पाति

(B) अप्पाति

(C) सुजाता

(D) झप्पाति


36. अव्यय के भेद होते हैं

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार


37. ‘भरपेट’ में कौन-सा उपसर्ग होगा ?

(A) भ

(B) भर

(C) पेट

(D) ट


38. ‘कच्चा चिट्टा खोलना’ मुहावरा का अर्थ है

(A) गठरी खोलना

(B) चिट्ठी पढ़ना

(C) रहस्य खोलना

(D) इनमें से कोई नहीं


39. ‘समझौता’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) ता

(B) सम

(C) औ

(D) औता


BSEB Hindi Ka Important Question Model Paper 2022

40. रंगप्पा क्या खेलता था ?

(A) कंचा

(B) कुश्ती

(C) क्रिकेट

(D) जुआ


41. दही कौन बेचती थी ?

(A) रंगप्पा

(B) करप्पा

(C) मंगम्मा

(D) लेखक की माँ


42. कवि अगले जन्म में क्या बनना चाहता है ?

(A) हंस

(B) कुत्ता

(C) बैल

(D) हाथी


43. ‘रेनर मारिया रिल्के’ के पिता का क्या नाम है ?

(A) स्कारिया रिल्के

(B) जोसेफ रिल्के

(C) डिसूजा रिल्के

(D) लॉरेस रिल्के


44. रंगप्पा का घर कहाँ था ?

(B) सहारनपुर

(A) मुजफ्फरपुर

(D) गोपालपुर

(C) वेंकट पुर


45. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता है?

(A) मुजफ्फरपुर

(B) बंबई

(C) कलकत्ता

(D) दिल्ली


46. ‘विद्यालय’ है

(A) यौगिक

(B) रूढ़

(C) योगरूढ़

(D) इनमें कोई नहीं


47. ‘अक्ल के अंधे, गाँठ के पूरे।’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ है

(A) आँख से अंधा हो जाना

(B) बुद्धिहीन

(C) बुद्धिहीन किन्तु धनवान

(D) धनवान होना


48. ‘समुद्र’ किसका पर्यायवाची है?

(A) सागर

(B) पारावार

(C) (A) एवं (B)

(D) कोई नहीं


49. ‘उप’ का अर्थ है

(A) ऊपर

(B) समीप

(C) नीच

(D) बाद


50. ‘रात-दिन’ में समास है।

(A) द्विगु

(B) द्वंद्व

(C) कर्मधारय

(D) बहुव्रीहि


Bihar Board Matric Pariksha

           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6  बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति