Hindi Model Paper 2022 Class 10th

Hindi Model Paper 2022 Class 10th | BSEB Matric Exam 2022 Hindi Model Paper PDF Download

BSEB Matric or Inter Exam 2024

Hindi Model Paper 2022 Class 10th:- यहां पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए Hindi Model Paper VVI Question Class 10th दिया गया है इसे शुरू से अंत तक पढ़े यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां से काफी ज्यादा प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे Hindi Viral Question Class 10th Matric Exam 2022


BSEB Matric Exam 2022 Hindi Model Paper PDF Download

1. जातिवाद के पोषकों द्वारा श्रम-विभाजन किसका दूसरा कम माना जाता है ?

(A) मजदूरी प्रथा

(B) जाति-प्रथा

(C) बन्धुआ मजदूरी

(D) मनुष्य की रुचि


2. जाति-प्रथा किस प्रकार का श्रम-विभाजन है ?

(A) प्राकृतिक

(B) अस्वाभाविक

(C) स्वाभाविक

(D) संवैधानिक


3. ‘विष के दाँत’ किस प्रकार की कहानी है?

(A) सामाजिक

(B) ऐतिहासिक

(C) मनोवैज्ञानिक

(D) धार्मिक


4. सेन साहब की नई मोटरकार किस रंग की थी ?

(A) लाल

(B) नीली

(C) सफेद

(D) काली


5. फेड्रिक मैक्समूलर किस पाठ के रचयिता हैं?

(A) भारत से हम क्या सीखें

(B) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

(C) परम्परा का मूल्यांकन

(D) नागरी लिपि


6. नृवंश विद्या का संबंध किससे है ?

(A) वनस्पति विज्ञान

(B) प्राणि विज्ञान

(C) मानव-विज्ञान

(D) अंतरिक्ष विज्ञान


7. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं?

(A) मनुष्यता

(C) सभ्यता

(B) सौन्दर्य

(D) पाश्वीवृत्ति


8. ‘गुणाकर मुले’ का जन्म किस राज्य में हुआ था ?

(A) महाराष्ट्र

(C) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश


9. वहादुर निम्न में से किसकी कहानी है?

(A) आदिवासी बालक की

(B) नेपाली पहाड़ी गोरखे

(C) शहरी बालक की

(D) बिहारी बालक की


Hindi Viral Question Class 10th Matric Exam 2022

10. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है।

(A) धर्म के ज्ञान से

(B) कला के ज्ञान से

(C) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से

(D) इतिहास के ज्ञान से


11. विरजू महाराज किस घराने के वंशज थे?

(A) दिल्ली

(B) वाराणसी

(C) लखनऊ

(D) Not


12. आविन्यों कहाँ का एक मध्ययुगीन ईसाई मठकी

(A) उत्तरी फ्राँस

(B) दक्षिणी फ्राँस है

(C) पूर्वी फ्राँस

(D) पश्चिमी फ्रॉस


13. मरी हुई मछली की आँखों में नजर आ रही थी

(A) लालिमा

(B) कालापन

(C) परछाई

(D) श्वेत


14. विस्मिल्ला खाँ एक प्रसिद्ध थे।

(A) सितारवादक

(C) गिटारवादक

(B) सरोदवादक

(D) शहनाई वादक


15. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या अभिप्राय है?

(A) पुस्तक की शिक्षा

(B) यत्रों की शिक्षा

(C) बुद्धि की शिक्षा

(D) हृदय की शिक्षा


16. ‘नानकदेव’ ने जगत् का सार किसे कहा है ?

(A) धनार्जन

(B) सांसारिक सुख

(C) पूजा-पाठ

(D) हरि-कीर्तन


17. निम्नलिखित में ‘रसखान’ द्वारा रचित ग्रंथ कौन-सा है ?

(A) आनंद-वाटिका

(C) प्रेम-वाटिका

(B) वाटिका

(D) रस-वाटिका


18. घनानंद की कविताओं की भाषा थी

(A) अवधी

(B) ब्रज

(C) खड़ी हिन्दी

(D) पंजाबी


19. क्रिस्तान का क्या अर्थ है ?

(A) रेगिस्तान

(B) सिख

(C) अंग्रेज

(D) मुस्लिम


Matric Pariksha 2022 Hindi Ka Model Paper Objective Question

20. भारतमाता कविता के रचनाकार हैं?

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘नराला’

(D) प्रेमधन


21. ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता में कवि ‘रामधारी सिंह दिनकर’ ने कितने सिंहासन तैयार करने की बात की ?

(A) 33 करोड़

(B) 33 लाख

(C) 31 करोड़

(D) 31 लाख


22. ‘मैं कहानी पढ़ाता हूँ।’ इस वाक्य में कौन सी क्रिया है ?

(A) मूल क्रिया

(B) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया

(C) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

(D) संयुक्त क्रिया


23. ‘आत्मजयी’ किसकी रचना है ?

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

(C) रघुवीर सहाय

(D) कुँवर नारायण


24. ‘हमारी नींद’ कविता किस संग्रह से ली गई है?

(A) पहल-पुस्तिका

(B) इसी दुनिया में

(C) दुष्चक्र में भ्रष्टा

(D) यामा


25. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते हैं?

(A) समास

(B) धातु

(C) संज्ञा

(D) सर्वनाम


26. ‘जित जित में निरखत हूँ’ किसी रचना है ?

(A) अमरकांत

(B) बिरजू महाराज

(C) रामविलास शर्मा ‘

(D) मैक्समूलर


27. मेरे विना तुम प्रभु’ कविता किस कवि की रचना है?C

(A) जीवनानंद दास

(C) अज्ञेय

(B) वीरेन डंगवाल

(D) रेनर मारिया रिल्के


28. मंगम्मा का उसकी वहू के साथ किसकी वजह से विवाद था ?

(A) रंगप्पा

(B) माँजी

(C) पोते

(D) बेटे


29. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में लक्ष्मण कौन है ?

(A) लक्ष्मी का पति

(B) लक्ष्मी का ससुर

(C) लक्ष्मी का बेटा

(D) लक्ष्मी का देवर


क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2022

30. सीता के कितने वेटे थे ?

(A) 3

(B) 5

(C) 4

(D) 6


 31. मंगु को जिस अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है वहाँ के कर्मचारी कैसे हैं ? 

(A) कठोर स्वभाव के

(B) अनुभवहीन

(C) संवेदनहीन

(D) व्यवहार कुशल


32. ‘नगर’ कहानी के लेखक कौन हैं ? 

(A) सुजाता

(B) ईश्वर पेटलीकर

(C) सातकोड़ी होता

(D) साँवर दईया


33. सीता अपने ही घर में कैसा महसूस करती थी

(A) खुशी

(B) आनंद

(C) शांति

(D) घुटन


34. सुरेश का संधि विच्छेद होगा 

(A) सुर + एश

(B) सुर + ईश

(C) सुरा + इश

(D) सुर + इश


35. स्वर वर्णों की संख्या कितनी है?

(A) दस

(B) बारह

(C) ग्यारह

(D) तेरह


36. ‘घ’ का उच्चारण स्थान बताइए।

(A) कंठ

(B) मूर्द्धा

(C) दंत

(D) नासिका


37. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द योगरूढ़ का उदाहरण है?

(A) हिमालय

(B) पंचानन

(C) उज्ज्वलता

(D) रसोईघर


38. ‘सोना बहुत चमकीला होता है।’ इस वाक्य में ‘सोना’ कौन-सी संज्ञा है ?”

(A) जातिवाचक

(B) भाववाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) समूहवाचक


39. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?

(A) पाँच

(B) तीन

(C) चार

(D) छः


Hindi Model Paper 2022 Class 10th

40. ‘लीला घर जाएगी’ इसमें कौन-सा वाच्य है ?

(A) कर्तृवाच्य

(B) कर्मवाच्य

(C) भाववाचक

(D) इनमें से कोई नहीं


41. वर्तमान काल के कितने भेद होते हैं ?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) चार

(D) छ:


42. ‘अमृता कलम से लिखती है।’ इस वाक्य में ‘से’ कौन सा कारक है?

(A) कर्म

(B) करण

(C) सम्प्रदान

(D) अधिकरण


43. ने + अन में कौन-सी संधि है?

(A) अयादि

(B) गुण

(C) यण

(D) वृद्धि


44. ‘गै अक’ की संधि होगी 

(A) गावक

(B) गैवाक

(C) गायक

(D) गयक


45. ( 😉 इस चिह्न को किस विराम चिह्न के नाम जाना जाता है

(A) अल्पविराम

(B) अर्द्धविराम

(C) विस्मयादिबोधक

(D) योजक


46. चाँद का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?

(A) सूर्य

(B) रात्रि

(C) तारे

(D) शाशि


47. ‘चन्द्रमुख’ में कौन-सा समास है ? 

(A) अव्ययीभाव

(B) तपुरुष

(C) कर्मधारय

(D) बहुव्रीहि


48. ‘गुदड़ी का लाल’ मुहावरे का अर्थ वताइए।

(A) गुदड़ी का रंग लाल होना

(B) गुदड़ी में लाल होना

(C) निर्धन परिवार में गुणी का जन्म होना

(D) गुदड़ी में लाल होना


49. ‘अनुज’ का विलोम क्या होगा?

(A) बड़ा

(B) अग्रज

(C) समकक्ष

(D) अनुकूल


50. नीचे लिखे शब्दों में कौन-सा शब्द शुद्ध है?

(A) अथिति

(B) समिती

(C) प्रस्थिति

(D) परिस्थिति

Class 10th Hindi Model Paper 2022 PDF Download


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6  बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति