Bihar I.T.I Science Question Paper
Bihar I.T.I Entrance Exam,Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 Science Question Paper pdf download ,I.T.I question paper 2020, I.T.I previous question papers
[ 1 ] वोल्टमीटर को श्रेणी – क्रम में जोड़ने पर धारा का मान हो जाएगा —
(a) अधिक
(b) उतना ही रहेगा
(c) शून्य
(d) कम
Answer – (c) शून्य
[ 2 ] निम्न में से किस तरंग की तरंगदैधैर्य सबसे कम है ?
(a) पराश्रव्य तरंगे
(b) रेडियो तरंगे
(c) प्रकाश तरंगे
(d) X – किरण
Answer – (a) पराश्रव्य तरंगे
[ 3 ] दाएँ हाथ की हथेली के नियम से ज्ञात होता है ?
(a) विद्युत धारा की दिशा
(b) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
(c) बल की दिशा
(d) ये सभी
Answer – (d) ये सभी
[ 4 ] 0°C वाली बर्फ के टुकड़े को 0°C ताप वाले जल में डालने पर बर्फ का टुकड़ा ?
(a) कुछ पीघलेगा
(b) नहीं पीघलेगा
(c) पिघल जाएगा
(d) समय पर निर्भर करता है
Answer – (b) नहीं पीघलेगा
[ 5 ] वर्णक्रम स्पैक्ट्रम के मूल रंग है ?
(a) लाल हरा बैगनी
(b) लाल पीला नीला
(c) लाल पीला हरा
(d) लाल हरा नीला
Answer – (d) लाल हरा नीला
[ 6 ] 1HP कितने वाट के तुल्य होता है ?
(a) 550 वाट
(b) 746 वाट
(c) 1000 वाट
(d) 990 वाट
Answer – (b) 746 वाट
[adinserter block=”1″]
[ 7 ] लाल दवा जो कीटाणुनाशक के रूप में प्रयुक्त होती है वह है ?
(a) कैल्शियम हाइपोक्लोरेट
(b) पोटैशियम परमैंगनेट
(c) पोटैशियम नाइट्रेट
(d) बोरेक्स
Answer – (b) पोटैशियम परमैंगनेट
[ 8 ] आधुनिक सिद्धांत के अनुसार खगोलीय पिंडों के बीच की दूरी ?
(a) बढ़ रही है
(b) स्थिर है
(c) बढ़ती घटती है
(d) घट रही है
Answer – (a) बढ़ रही है
[ 9 ] हैबर प्रक्रम (Haber Process) में किस उत्प्रेरक का उपयोग होता है ?
(a) मैंगनीज डाइऑक्साइड
(b) सिल्वर नाइट्रेट
(c) मालिबडिनम मिश्रित लोहा
(d) बेनाडिंयम पेंटाक्साइड
Answer – (c) मालिबडिनम मिश्रित लोहा
[ 10 ] धूप के चश्मे में प्रयुक्त होने वाले काँच बनाने में कौन सा पदार्थ मिलाया जाता है ?
(a) कैडमियम सल्फेट
(b) फेरस ऑक्साइड
(c) सोडियम क्रोमेट
(d) सिलिनियम ऑक्साइड
Answer – (b) फेरस ऑक्साइड
[ 11 ] नाॅयलोन बनाने में प्रयुक्त एक कच्चा पदार्थ है ?
(a) एल्कोहॉल
(b) एथिलीन
(c) एपिडिक अम्ल
(d) ब्यूटाडाइन
Answer – (c) एपिडिक अम्ल
[ 12 ] अभीधारक में द्विबंध होने से निम्नलिखित में से किस प्रकार की अभिक्रिया होती है ?
(a) योगात्मक
(b) प्रतिस्थापन
(c) प्रकाशित अपघटन
(d) बहुलीकरण
Answer – (d) बहुलीकरण
[adinserter block=”1″]
[ 13 ] अयस्कों में अपद्रव्यों को पृथक् करने के लिए मिलाया गया पदार्थ कहलाता है ?
(a) गालक
(b) धातुमल
(c) उत्प्रेरक
(d) अपस्फोटक
Answer – (a) गालक
[ 14 ] मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(a) Mg(OH)2 –
(b) MgOH
(c) MgCo2
(d) Note
Answer – (a) Mg(OH)2 –
[ 15 ] हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को क्या कहते हैं ?
(a) जीवाश्म
(b) ट्राइटियम
(c) दोनों
(d) Note
Answer – (b) ट्राइटियम
[ 16 ] विद्युत अपघटन में निम्न में से किस पर ऑक्सीकरण होता है ?
(a) ऋणोद
(b) धनोद
(c) धनोद एवं ऋणोद दोनों पर
(d) किसी पर नहीं
Answer – (b) धनोद
[ 17 ] कार्बन परमाणुओं के बीच त्रिबंध (Triple Bond) रखने वाले हाइड्रोकार्बन का नाम है ?
(a)एल्काइन (Alkyne )
(b) ऐल्केन (Alkane)
(c) एल्कीन (Alkene)
(d) ऐल्काइल (Alkyl)
Answer – (a)एल्काइन (Alkyne )
[ 18 ] गोलीय विपथन नहीं होता है ?
(a) उत्तल दर्पण में
(b) परवलयिक दर्पण में
(c) उत्तल लेंस में
(d) अवतल दर्पण में
Answer – (b) परवलयिक दर्पण में
[adinserter block=”1″]
[ 19 ] घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है निम्नलिखित में से क्या संरक्षित रहेगा ?
(a) कोणीय संवेग
(b) रेखीय संवेग
(c) गतिज ऊर्जा
(d) उपयुक्त सभी
Answer – (a) कोणीय संवेग
[ 20 ] किसी पिंड का भार जिस यंत्र से मापा जाता है उसका नाम है ?
(a)भौतिक तुला
(b)साधारण तुला
(c)कमानीदार तुला
(d) समायनिक तुला
Answer – (c)कमानीदार तुला
[ 21 ] एक सरल लोलक का दोलन काल निर्भर करता है उसकी ?
(a) लंबाई पर
(b) द्रव्यमान पर
(c) पूर्ण ऊर्जा पर
(d) अधिकतम चाल पर
Answer – (a) लंबाई पर
[ 22 ] हमारी अपनी आकाशगंगा ‘दी मिल्की वे’ है ?
(a) आकार में दीर्घवृत्तीय
(b) आकार में सर्पिल
(c) आकार में अनियमित
(d) एक प्रकाश वर्ष व्यास वाले
Answer – (b) आकार में सर्पिल
[ 23 ] कैल्शियम तथा आर्गन के परमाणु भार 40 हैं। इसलिए इन्हें कहा जाता है ?
(a) आइसोटोप
(b) आइसोमर
(c) आइसोबार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c) आइसोबार
[ 24 ] क्लोरीन गैस है
(a)अवकारक है
(b) विरंजक है
(c) ऑक्सीकारक है
(d) ऑक्सीकारक एवं विरंजक दोनों है
Answer – (d) ऑक्सीकारक एवं विरंजक दोनों है
[adinserter block=”1″]
[ 25 ] एथिल ऐल्कोहॉल को विरंजक चूर्ण के साथ मिश्रित कर गर्म करने से बनता है ?
(a) क्लोरोफॉर्म
(b) मिथाइल क्लोराइड
(c) कार्बनिक अम्ल
(d) विनाइल क्लोराइड
Answer – (a) क्लोरोफॉर्म
[ 26 ] मेण्डलीफ के आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है ?
(a) परमाणु द्रव्यमान
(b) परमाणु आयतन
(c) परमाणु घनत्व
(d) परमाणु संरचना
Answer – (a) परमाणु द्रव्यमान
[ 27 ] इलेक्ट्रॉन की साझेदारी द्वारा निर्मित यौगिक कहलाता है ?
(a) सहसंयोजक यौगिक
(b) उपसहसंयोजक यौगिक
(c) वैधुत संयोजक यौगिक
(d) ध्रुवीय सहसंयोजक योगिक
Answer – (a) सहसंयोजक यौगिक
[ 28 ] अधिकतर यूरेनियम जिस द्रव्यमान संख्या के आइसोटोप के रूप में पाए जाते हैं वह है ?
(a) 237
(b) 238
(c) 236
(d) 325
Answer – (b) 238
[ 29 ] निम्नलिखित में किस इंजन की क्षमता अधिक होती है ?
(a) डीजल इंजन की
(b) पेट्रोल इंजन की
(c) भाप इंजन की
(d) पेट्रोल और भाप इंजन दोनों की
Answer – (a) डीजल इंजन की
[ 30 ] सबसे भारी कण है ?
(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) मेसॉन
(d) न्यूट्रॉन
Answer – (d) न्यूट्रॉन
[adinserter block=”1″]
Para Medical Biology Question Paper PDF Download | Click Here |
BCECEB Chemistry Previous Objective Question paper pdf download | Click Here |
BCECE Fuels Objective Question PDF Download | Click Here |
Bihar Polytechnic Previous Year Question pdf download | Click Here |
Intermediate Exam 2021 Geography | Click Here |