Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 Answer Key Pai Classes

Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 Answer Key

BCECEB

I.T.I Entrance Exam 2020 Answer Key

Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 Answer Key, I.T.I Entrance Exam 2020 Answer Key, Answer Key 2020 Bihar I.T.I Entrance Exam | Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 Ka Answer Key | BCECE Entrance Exam 2020 Answer Key | DCECE Entrance Exam 2020 Answer Key 


[ 1 ] नवरत्नो की सूची में कुल कितने उद्योग शामिल है

(a) 9
(b) 10
(c) 16
(d) 12

Answer ⇒ C

[ 2 ] निम्नलिखित में से असंबद्ध उपक्रम को बताएं

(a) ONGC
(b) IPCL
(c) BPCL
(d) SAIL

Answer ⇒ C

[ 3 ] एस एस तारापोर समिति ने निम्न में से किस के विषय में सिफारिश की थी

(a) बैंकिंग सुधार
(b) कृषि मूल्य नीति
(c) रुपयों की पूर्ण परिवर्तनीयता
(d) विदेशी ऋण

Answer ⇒ C

[ 4 ] निम्नलिखित में से कौन सम्मान्यता मूल उद्योगों से नहीं आता है

(a) प्रतिरक्षा उद्योग
(b) खान व धातु कर्म उद्योग
(c) लघु वाहन उद्योग
(d) मशीनरी और मशीनी औजार उद्योग

Answer ⇒ C

[ 5 ] 193 सदस्य संयुक्त राष्ट्र संघ की सर्वाधिक राशि किस देश पर बकाया है

(a) भारत
(b) मेकिस्को
(c) जापान
(d) अमेरिका

Answer ⇒ B

[ 6 ] पंचायती राज की शुरुआत हुई

(a) 1952 में
(b) 1947 में
(c) 1979 में
(d) 1959 मे

Answer ⇒ D

[ 7 ] जब भारत को आजादी मिली उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे

(a) क्लाइव
(b) माउंटबेटन
(c) एटली
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 8 ] कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच है

(a) केरल और आंध्र प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
(c) तमिलनाडु और कर्नाटक
(d) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश

Answer ⇒ C

[ 9 ] लोकसभा के सदस्यों की संख्या निर्धारित करने का आधार होता है

(a) राज्य की जनसंख्या
(b) राज्य का क्षेत्रफल
(c) विधानसभा की सदस्य संख्या
(d) जिलों की संख्या

Answer ⇒ A

[ 10 ] प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक योगिक था

(a) फॉर्मिक अम्ल
(b) एसिटिक अम्ल
(c) यूरिया
(d) मिथेन

Answer ⇒ C


[ 11 ] प्राकृतिक में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक योगिक है

(a) ग्लूकोज
(b) फ्रुक्टोज
(c) सुक्रोज
(d) सेलूलोज

Answer ⇒ D

[ 12 ] कार्बनिक योगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन सा तत्व सामान्यतः होता है

(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) गंधक
(d) फास्फोरस

Answer ⇒ A

[ 13 ] कार्बनिक योगिक CH3OH का IUPAC पद्धति में नाम है

(a) मेथेनॉल
(b) मेथेनल
(c) गंधक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 14 ] एथिलीन IUPAC का नाम है

(a) इथीन
(b) इथाइन
(c) प्रोपीन
(d) प्रोपाइल

Answer ⇒ A

[ 15 ] वाक कोष पाए जाते हैं

(a) मादा मेंढक में
(b) नर मेंढक में
(c) नर और मादा दोनों में
(d) ना तो ना और ना तो मादा में

Answer ⇒ B

[ 16 ] उभयचर जंतु निम्नलिखित अंग से स्वसन क्रिया करते हैं

(a) फेफड़ों से
(b) गलफडो से
(c) त्वचा से
(d) तीनों से

Answer ⇒ D

[ 17 ] मस्तिक का वह भाग जोकि उच्च प्राइमेटो तो में सर्वाधिक विकसित है

(a) मेडुल्ला आबलांगेटा
(b) दृक पाली
(c) अनुमस्तिष्क
(d) प्रमस्तिष्क

Answer ⇒ C

[ 18 ] रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है

(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) संवेग संरक्षण
(c) द्रव्यमान संरक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 19 ] बांध की दीवार नीचे से बहुत मोटी होती है क्योंकि नदी की

(a) तली में जल की मात्रा अधिक है
(b) तली में जल की मात्रा कम होती है
(c) तली में जल का दाब अधिक होता है
(d) कोई और ही कारण है

Answer ⇒ C

[ 20 ] एक द्रव्य में पृष्ठ तनाव का मान शून्य होता है

(a) इसके गलनांक पर
(b) 4 डिग्री सेल्सियस पर
(c) 10 डिग्री सेल्सियस पर
(d) इसके क्वथनांक पर

Answer ⇒ D


[ 21 ] लोलक का आवर्तकाल निर्भर करता है

(a) आयाम पर
(b) ऊर्जा पर
(c) द्रव्यमान पर
(d) उस स्थान के g मान पर

Answer ⇒ D

[ 22 ] यांत्रिक तरंगों की चाल निर्भर करती है

(a) माध्यम की प्रत्यस्थता पर पर
(b) माध्यम के घनत्व पर
(c) a + b
(d) तरंग की आवृत्ति पर

Answer ⇒ C

[ 23 ] दो वस्तुओं के बीच ऊष्मा का प्रभाव निर्भर करता है

(a) उनकी मात्रा पर
(b) उनके आयतन पर
(c) उनके तापांतर पर
(d) उनकी विशिष्ट ऊष्मा पर

Answer ⇒ C

[ 24 ] रेल की पटरियों के उत्तरोत्तर खंडों के बीच जगह छोड़ी जाती है क्योंकि

(a) लोहे के छोटे खंड बनाना सरल है
(b) छोटे खंड मजबूत होते हैं
(c) इससे पटरियों को उष्मीय प्रसार के लिए स्थान मिल जाता है
(d) इससे लोहे की बचत होती है

Answer ⇒ C

[ 25 ] पानी का घनत्व अधिक होगा यदि उसका ताप

(a) 0°C
(b) 4°C
(c) 32°C
(d) 140°C

Answer ⇒ B

[ 26 ] सुहागा का रासायनिक नाम है

(a) पोटेशियम नाइट्रेट
(b) नौसादर
(c) पोटेशियम परमैग्नेट
(d) सोडियम टेट्रा बोरेक्स

Answer ⇒ D

[ 27 ] पानी का बुलबुला किस कारण से चमकता है

(a) अपवर्तन
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) परावर्तन

Answer ⇒ B

[ 28 ] प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपांतरित होती है

(a) यांत्रिक ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा में
(c) ऊष्मा ऊर्जा में
(d) विकिरण ऊर्जा में

Answer ⇒ B

[ 29 ] आधुनिक अनुवांशिकता का सिद्धांत किसने दिया था

(a) ग्रेगर मेंडल
(b) डार्विन
(c) लैमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 30 ] एक वस्तु का द्रव्यमान पृथ्वी पर M किलोग्राम है चंद्रमा पर इसका भार होगा

(a) 1/6 MgN
(b) 6 M न्यूटन
(c) 1/6 M न्यूटन
(d) शुन्य

Answer ⇒ A


Bihar I.T.I Entrance Exam 2020