Bihar Para Medical Biology Objective Question pdf download

Para medical Biology Question 

Bihar Para Medical Biology Objective Question pdf download , bihar paramedical previous yers question paper , biology paramedical question 2020, BCECEB


 [ 1 ] पिगमेंट उत्तक पाए जाते हैं ?

(a) त्वचा में
(b) यकृत में
(c) हृदय में
(d) आमाशय में

Answer – (a) त्वचा में


[ 2 ] कौनसे उत्तक साधारण संयोजी उत्तक की श्रेणी में आते हैं ?

(a) श्वेत रेशे वाले
(b) पीत रेशे वाले
(c) एरियोलर
(d) पसली में

Answer – (c) एरियोलर


[ 3 ] मधुमक्खियों में निम्नलिखित में से कौन अंडों का रक्षा करता है ?

(a) कमेरी मक्खी
(b) रानी मक्खी
(c) राजकुमार
(d) नर मक्खी

Answer – (a) कमेरी मक्खी


[ 4 ] पूर्ण परोपजीवी की श्रेणी में रखा जाता है ?

(a) पिस्सु
(b) खटमल
(c) जोक
(d) मच्छर

Answer – (a) पिस्सु


[ 5 ] इनमें कौन अन्य तीनों में से भिन्न है ?

(a) क्यूलेक्स
(b) एनाफ्लीज
(c) अस्तु घुमिया
(d) तितली

Answer – (d) तितली


[ 6 ] कौन सा मच्छर मनुष्य में मलेरिया फैलाता है ?

(a) नर एनाफ्लीज
(b) मादा एनाफ्लीज
(c)क्यूलेक्स
(d)एनाफ्लीज

Answer – (b) मादा एनाफ्लीज

[adinserter block=”1″]


[ 7 ] वाक कोष पाए जाते हैं ?

(a) मादा मेंढक में
(b) नर मेंढक में
(c) नर और मादा दोनों में
(d) ना तो नर और ना मारा में

Answer – (b) नर मेंढक में


[ 8 ] पेशिय उत्तक की उत्पत्ति होती है ?

(a) एक्टोडम कोशा
(b) एण्डोस्पर्म
(c)मिजोडम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – (c)मिजोडम


[ 9 ] आधार उपापचयन की दर निम्नलिखित के द्वारा होती है ?

(a) रुधिर की मात्रा का निर्माण
(b) ऊष्मा की मात्रा का निर्माण
(c) मूत्र की मात्रा का उत्सर्जन
(d) ऑक्सीजन की मात्रा के उत्पादन

Answer – (b) ऊष्मा की मात्रा का निर्माण


[ 10 ] किसके संतुलित अवस्था में रहने पर जंतु जीवित स्थिति में रहता है ?

(a) अनाबॉलिज्म
(b) मेटाबोलिज्म
(c) कैटाबॉलिज्म
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – (b) मेटाबोलिज्म


[ 11 ]स्तरी एपीथिलियम उत्तक में पाया जाता है ?

(a) एक कोशा की कतार
(b) तीन कोशाओं की कतार
(c) बहु कोशाओं की कतार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – (c) बहु कोशाओं की कतार


[ 12 ] साइनस वेनसस किस प्रकार के रुधिर ले जाता है ?

(a) शुद्ध रक्त
(b) मिश्रित
(c) अशुद्ध रक्त
(d) तीनों प्रकार के

Answer – (c) अशुद्ध रक्त

[adinserter block=”1″]


[ 13 ] पैंक्रियाज मेंढक में पाए जाते हैं ?

(a) पहिला के पास
(b) गुर्दों के पास
(c) अमाशय तथा ड्यूओडिनम के बीच में
(d) छोटी तथा बड़ी आंत के बीच में

Answer – (c) अमाशय तथा ड्यूओडिनम के बीच में


[ 14 ] मेंढक के हृदय में निम्नलिखित भाग होते हैं ?

(a) दो अलिंद और एक निलय है
(b) दो निलय और एक अलिंद
(c) एक अलिंद एक निलय
(d)दो निलय दो अलिंद

Answer – (a) दो अलिंद और एक निलय है


[ 15 ] मेडक में मैक्सील दांत पाए जाते हैं ?

(a) निचले जबड़े में
(b) ऊपरी जबड़े में
(c) ऊपरी तथा निचले जबड़े में
(d) निचले तथा ऊपरी जबड़े के जोड़ों पर

Answer – (b) ऊपरी जबड़े में


[ 16 ] मेंढक के अग्रवाहु में होती है ?

(a) पांच अंगुलियां
(b) दो अंगुलियां
(c) चार अंगुलिया
(d) तिन अंगुलियां

Answer  


[ 17 ] उभयचर जंतु निम्नलिखित अंग के श्वास क्रिया करते हैं ?

(a) फेफड़ा से
(b) गलफ्डो से
(c) त्वचा से
(d) तीनों से

Answer – (d) तीनों से


[ 18 ] इंसुलिन हार्मोन निम्नलिखित परिवर्तन करता है ?

(a) शक्कर को प्रोटीन में
(b) शक्कर को ग्लाइकोजन में
(c) ग्लाइकोजन का शक्कर में
(d) वसा को ग्लाइकोजन में

Answer – (b) शक्कर को ग्लाइकोजन में

[adinserter block=”1″]


[ 19 ] स्वर कोस की स्थिति होती है ?

(a) मेंढक के निचले जबड़े में
(b) मेंढक के ऊपरी जबड़े में
(c) निकली तथा ऊपरी जबड़े के बीच में
(d) वोमेराईन दात के पास

Answer – (a) मेंढक के निचले जबड़े में


[ 20 ] ग्रंथियों के द्वारा श्रावण निम्नलिखित श्रेणी के अंतर्गत आता है ?

(a) ऐच्छिक क्रिया
(b) रसायनिक क्रिया
(c) श्वेता क्रिया
(d) उस्मा संबंधित क्रिया

Answer – (c) श्वेता क्रिया


[ 21 ] मेंढक के पलिय तंत्रिकाओं की संख्या होती है ?

(a)12 जोड़ी
(b)10 जोड़ी
(c)8 जोड़ी
(d)9 जोड़ी

Answer – (b)10 जोड़ी


[ 22 ]कशेरुका का नुकीला भाग कहलाता है ?

(a) न्यूरल स्पाइन
(b) तंत्रकीय चाप
(c)सृवायत चाप
(d)कशेरुक काय

Answer – (a) न्यूरल स्पाइन


[ 23 ] मनुष्य के शरीर में पानी का प्रतिशत होती है ?

(a) 90
(b) 60
(c) 40
(d) 70

Answer – (a) 90


[ 24 ] किसमें कार्बोहाइड्रेट नहीं होता है ?

(a) आलू
(b) मक्का
(c) केला
(d) मटर

Answer – (d) मटर

[adinserter block=”1″]


[ 25 ] कौन सा विटामिन वसा में घुलनशील है ?

(a) विटामिन बी-1
(b) विटामिन सी
(c) विटामिन ए
(d) विटामिन बी

Answer – (c) विटामिन ए


[ 26 ] जब बच्चे बिना ओवा में गर्भधान के उत्पादन होते हैं तो यह कहलाता है ?

(a) गेमेटोजेनेसिस
(b) पॉपुलेशन
(c) पाथिनोजेनेसिस
(d) अभी पोजीशन

Answer – (c) पाथिनोजेनेसिस


[ 27 ] इसमें पुष्प होते हैं ?

(a) गेहूं
(b) फलयुक्त
(c) रिक्शाय
(d) एकलर

Answer – (a) गेहूं


[ 28 ] रंग शैवाल में सामान्य रूप में पाया जाता है ?

(a) सफेद
(b) हरा
(c) हरा नीला
(d) नीला

Answer – (c) हरा नीला


[ 29 ] कोई अन्य ग्रुप में भिन्न है ?

(a) गेहूं
(b) चना
(c) मक्का
(d) जाओ

Answer – (b) चना


[ 30 ] वह जीवाणु जिसका आकार चक्रदार होता है उसको कहते हैं ?

(a) कामा
(b) स्पाइरिलम
(c) बैसिलस
(d) कोकस

Answer – (a) कामा

[adinserter block=”1″]


Bihar Para Medical  Science Question Paper   Click Here
I.T.I  Previous Year Question Paper   Click Here
BCECEB work Power and Energy Question   Click Here
BCECEB Chemistry Previous Objective Question   Click Here
Intermediate Exam 2021 Chemistry Objective Question   Click Here