Para medical Biology Question
Bihar Para Medical Biology Objective Question pdf download , bihar paramedical previous yers question paper , biology paramedical question 2020, BCECEB
[ 1 ] पिगमेंट उत्तक पाए जाते हैं ?
(a) त्वचा में
(b) यकृत में
(c) हृदय में
(d) आमाशय में
Answer – (a) त्वचा में
[ 2 ] कौनसे उत्तक साधारण संयोजी उत्तक की श्रेणी में आते हैं ?
(a) श्वेत रेशे वाले
(b) पीत रेशे वाले
(c) एरियोलर
(d) पसली में
Answer – (c) एरियोलर
[ 3 ] मधुमक्खियों में निम्नलिखित में से कौन अंडों का रक्षा करता है ?
(a) कमेरी मक्खी
(b) रानी मक्खी
(c) राजकुमार
(d) नर मक्खी
Answer – (a) कमेरी मक्खी
[ 4 ] पूर्ण परोपजीवी की श्रेणी में रखा जाता है ?
(a) पिस्सु
(b) खटमल
(c) जोक
(d) मच्छर
Answer – (a) पिस्सु
[ 5 ] इनमें कौन अन्य तीनों में से भिन्न है ?
(a) क्यूलेक्स
(b) एनाफ्लीज
(c) अस्तु घुमिया
(d) तितली
Answer – (d) तितली
[ 6 ] कौन सा मच्छर मनुष्य में मलेरिया फैलाता है ?
(a) नर एनाफ्लीज
(b) मादा एनाफ्लीज
(c)क्यूलेक्स
(d)एनाफ्लीज
Answer – (b) मादा एनाफ्लीज
[adinserter block=”1″]
[ 7 ] वाक कोष पाए जाते हैं ?
(a) मादा मेंढक में
(b) नर मेंढक में
(c) नर और मादा दोनों में
(d) ना तो नर और ना मारा में
Answer – (b) नर मेंढक में
[ 8 ] पेशिय उत्तक की उत्पत्ति होती है ?
(a) एक्टोडम कोशा
(b) एण्डोस्पर्म
(c)मिजोडम
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c)मिजोडम
[ 9 ] आधार उपापचयन की दर निम्नलिखित के द्वारा होती है ?
(a) रुधिर की मात्रा का निर्माण
(b) ऊष्मा की मात्रा का निर्माण
(c) मूत्र की मात्रा का उत्सर्जन
(d) ऑक्सीजन की मात्रा के उत्पादन
Answer – (b) ऊष्मा की मात्रा का निर्माण
[ 10 ] किसके संतुलित अवस्था में रहने पर जंतु जीवित स्थिति में रहता है ?
(a) अनाबॉलिज्म
(b) मेटाबोलिज्म
(c) कैटाबॉलिज्म
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (b) मेटाबोलिज्म
[ 11 ]स्तरी एपीथिलियम उत्तक में पाया जाता है ?
(a) एक कोशा की कतार
(b) तीन कोशाओं की कतार
(c) बहु कोशाओं की कतार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – (c) बहु कोशाओं की कतार
[ 12 ] साइनस वेनसस किस प्रकार के रुधिर ले जाता है ?
(a) शुद्ध रक्त
(b) मिश्रित
(c) अशुद्ध रक्त
(d) तीनों प्रकार के
Answer – (c) अशुद्ध रक्त
[adinserter block=”1″]
[ 13 ] पैंक्रियाज मेंढक में पाए जाते हैं ?
(a) पहिला के पास
(b) गुर्दों के पास
(c) अमाशय तथा ड्यूओडिनम के बीच में
(d) छोटी तथा बड़ी आंत के बीच में
Answer – (c) अमाशय तथा ड्यूओडिनम के बीच में
[ 14 ] मेंढक के हृदय में निम्नलिखित भाग होते हैं ?
(a) दो अलिंद और एक निलय है
(b) दो निलय और एक अलिंद
(c) एक अलिंद एक निलय
(d)दो निलय दो अलिंद
Answer – (a) दो अलिंद और एक निलय है
[ 15 ] मेडक में मैक्सील दांत पाए जाते हैं ?
(a) निचले जबड़े में
(b) ऊपरी जबड़े में
(c) ऊपरी तथा निचले जबड़े में
(d) निचले तथा ऊपरी जबड़े के जोड़ों पर
Answer – (b) ऊपरी जबड़े में
[ 16 ] मेंढक के अग्रवाहु में होती है ?
(a) पांच अंगुलियां
(b) दो अंगुलियां
(c) चार अंगुलिया
(d) तिन अंगुलियां
[ 17 ] उभयचर जंतु निम्नलिखित अंग के श्वास क्रिया करते हैं ?
(a) फेफड़ा से
(b) गलफ्डो से
(c) त्वचा से
(d) तीनों से
Answer – (d) तीनों से
[ 18 ] इंसुलिन हार्मोन निम्नलिखित परिवर्तन करता है ?
(a) शक्कर को प्रोटीन में
(b) शक्कर को ग्लाइकोजन में
(c) ग्लाइकोजन का शक्कर में
(d) वसा को ग्लाइकोजन में
Answer – (b) शक्कर को ग्लाइकोजन में
[adinserter block=”1″]
[ 19 ] स्वर कोस की स्थिति होती है ?
(a) मेंढक के निचले जबड़े में
(b) मेंढक के ऊपरी जबड़े में
(c) निकली तथा ऊपरी जबड़े के बीच में
(d) वोमेराईन दात के पास
Answer – (a) मेंढक के निचले जबड़े में
[ 20 ] ग्रंथियों के द्वारा श्रावण निम्नलिखित श्रेणी के अंतर्गत आता है ?
(a) ऐच्छिक क्रिया
(b) रसायनिक क्रिया
(c) श्वेता क्रिया
(d) उस्मा संबंधित क्रिया
Answer – (c) श्वेता क्रिया
[ 21 ] मेंढक के पलिय तंत्रिकाओं की संख्या होती है ?
(a)12 जोड़ी
(b)10 जोड़ी
(c)8 जोड़ी
(d)9 जोड़ी
Answer – (b)10 जोड़ी
[ 22 ]कशेरुका का नुकीला भाग कहलाता है ?
(a) न्यूरल स्पाइन
(b) तंत्रकीय चाप
(c)सृवायत चाप
(d)कशेरुक काय
Answer – (a) न्यूरल स्पाइन
[ 23 ] मनुष्य के शरीर में पानी का प्रतिशत होती है ?
(a) 90
(b) 60
(c) 40
(d) 70
Answer – (a) 90
[ 24 ] किसमें कार्बोहाइड्रेट नहीं होता है ?
(a) आलू
(b) मक्का
(c) केला
(d) मटर
Answer – (d) मटर
[adinserter block=”1″]
[ 25 ] कौन सा विटामिन वसा में घुलनशील है ?
(a) विटामिन बी-1
(b) विटामिन सी
(c) विटामिन ए
(d) विटामिन बी
Answer – (c) विटामिन ए
[ 26 ] जब बच्चे बिना ओवा में गर्भधान के उत्पादन होते हैं तो यह कहलाता है ?
(a) गेमेटोजेनेसिस
(b) पॉपुलेशन
(c) पाथिनोजेनेसिस
(d) अभी पोजीशन
Answer – (c) पाथिनोजेनेसिस
[ 27 ] इसमें पुष्प होते हैं ?
(a) गेहूं
(b) फलयुक्त
(c) रिक्शाय
(d) एकलर
Answer – (a) गेहूं
[ 28 ] रंग शैवाल में सामान्य रूप में पाया जाता है ?
(a) सफेद
(b) हरा
(c) हरा नीला
(d) नीला
Answer – (c) हरा नीला
[ 29 ] कोई अन्य ग्रुप में भिन्न है ?
(a) गेहूं
(b) चना
(c) मक्का
(d) जाओ
Answer – (b) चना
[ 30 ] वह जीवाणु जिसका आकार चक्रदार होता है उसको कहते हैं ?
(a) कामा
(b) स्पाइरिलम
(c) बैसिलस
(d) कोकस
Answer – (a) कामा
[adinserter block=”1″]
Bihar Para Medical Science Question Paper | Click Here |
I.T.I Previous Year Question Paper | Click Here |
BCECEB work Power and Energy Question | Click Here |
BCECEB Chemistry Previous Objective Question | Click Here |
Intermediate Exam 2021 Chemistry Objective Question | Click Here |