Bihar Paramedical Entrance Exam Biology Question Answer

Bihar Paramedical Entrance Exam Biology Question Answer

Bihar Paramedical Biology ,Bihar Paramedical Entrance Exam Biology Question Answer ,paramedical Biology Objective Question Answer, Paramedical Biology Objective Question 2020, paramedical previous year question paper, Biology Objective Question Answer Paramedical Entrance , 


[ 1 ] अंतः कोशिकीय पाचन पाया जाता है केवल

(a) मेंढक में
(b) अमीबा में
(c) मछली में
(d) इनमें से सभी

 Answer – B

[ 2 ] स्तनधारियों में से अंडे देने वाले होते हैं

(a) कांटेदार चींटीखोर
(b) चमगादड़
(c) मछली
(d) गिलहरी

 Answer – A

[ 3 ] तरल संयोजी उत्तक है

(a) रुधिर
(b) जीव द्रव्य
(c) कोशिका द्रव्य
(d) भूषण द्रव्य

 Answer – A

[ 4 ] मेंढक की फुफ्फुस धमनि में बहता है

(a) शुद्ध रुधिर
(b) अशुद्ध रुधिर
(c) मिश्रित रुधिर
(d) नीला रुधिर

 Answer – B

[ 5 ] हरे पौधों की कोशिकाओं के जीन अंको में प्राण रहित पाया जाता है उन्हें कहते हैं

(a) क्रोमोप्लास्ट
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) ल्यूकोप्लास्ट
(d) माइट्रोकांड्रिया

 Answer – B

[ 6 ] पौधों में भोज्य पदार्थों का संवहन जिन उसको द्वारा होता है वह

(a) फ्लोएम
(b) जाइलम
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer – A

[ 7 ] कान एक संवेदी अंग है इसका कार्य है ग्रहण करना

(a) भोजन का स्वाद
(b) स्पर्श का ज्ञान
(c) ध्वनि तरंगों का ज्ञान
(d) ध्वनि तरंगों का ज्ञान तथा शरीर का संतुलन बनाए रखना

 Answer – D

[adinserter block=”1″]


[ 8 ] मनुष्य में सार्वत्रिक रूधीरग्राही होती है

(a) A रुधिर वर्ग वाले रोग
(b) B रुधिर वर्ग वाले लोग
(c) AB रुधिर वर्ग वाले रोग
(d) O रुधिर वर्ग वाले रोग

 Answer – C

[ 9 ] समुद्री मछलियों के सदैव होता रहता है

(a) अंतः परासरण
(b) बाहिः परासरण
(c) अनुकूलन
(d) इनमें से सभी

 Answer – B

[ 10 ] पादप कोशिका की पहचान है

(a) सैंटरोसोम
(b) माइट्रोकांड्रिया
(c) जीव द्रव्य कला
(d) कोशिका भित्ति

 Answer – D

[ 11 ] मरूद्भिद् पौधे में कमी होती है

(a) जल की
(b) क्लोरोफिल की
(c) खनिज लवणों की
(d) वायु की

 Answer – A

[ 12 ] मिट्टी में पाया जाने वाला जल जिसे पौधे अपने मूलरोमो द्वारा अवशोषित करते हैं कहलाता है

(a) आद्रताग्राही जल
(b) भाग जाने वाला जल
(c) जलवायु
(d) कोशिका जल

 Answer – D

[ 13 ] उपास्थि की रचना किस प्रोटीन से होती है वह

(a) ओसीन
(b) कॉन्ड्रिन
(c) केसीन
(d) हिमोग्लोबिन

 Answer – B

[ 14 ] संघ प्रोटोजोआ से संबंधित जंतुओं का समूह है

(a) पैरामीशियम
(b) हाइड्रा तथा अमीबा
(c) यूग्लीना तथा एस्केरिस
(d) पैरामीशियम तथा प्लाज्मोडियम

 Answer – D

[adinserter block=”1″]


[ 15 ] मनुष्य में पाए जाने वाले अवशेषी अंग है

(a) निवेशक पटेल तथा रेटिना
(b) वर्मी फार्म अपेंडिक्स तथा पिताशय
(c) निमेषक पटल तथा वर्मीफॉर्म अपेंडिक्स
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer – C

[ 16 ] मेंढक की नवी केशुरुका सेंट्रम होता है

(a) अग्रति
(b) कैमियो
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

 Answer – A

[ 17 ] वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत पाया जाता है

(a) 20%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 50%

 Answer – A

[ 18 ] आहार नाल के जिस भाग में जठर ग्रंथियां पाई जाती है उसे कहते हैं

(a) अमाशय
(b) बङी आँत
(c) ग्रहणी
(d) ग्रासनली

 Answer – A

[ 19 ] किस क्रिया में उपापचय क्रिया के अंतर्गत शोषण के फलस्वरूप ऊर्जा मिलती है

(a) अपचय
(b) उपचय
(c) उत्सर्जन
(d) पाचन

 Answer – A

[ 20 ] क्लैविकल अस्थि पाई जाती है

(a) अंश मेखला में
(b) श्रेणी में मेखला में
(c) ह्मेरस मे
(d) प्रथम के कशेरूका मे

 Answer – A

[ 21 ] मेंढक में जल के अंदर होने वाले स्वसन को कहते हैं

(a) मुखगुहीय स्वसन
(b) फुफ्फुसीय स्वसन
(c) फुफ्फुसीय एवं त्वचीय स्वसन
(d) केवल त्वचीय स्वसन

 Answer – D

[adinserter block=”1″]


[ 22 ] घरेलू मक्खियां द्वारा फैलने वाले रोग का समूह है

(a) मलेरिया , हैजा , खुजली
(b) रैबीज , अतिसार
(c) टाइफाइड , पेचिश , क्षय
(d) दाद , वमन

 Answer – C

[ 23 ] एक संधि पुमंग जिस पुष्प में पाए जाते हैं वह है

(a) सरसों का पुष्प
(b) मटर का पुष्प
(c) लौकी का पुष्प
(d) गुलहड़ का पुष्प

 Answer – D

[ 24 ] एल्कोहल उद्योग में प्रयोग किए जाने वाले कवक का नाम है

(a) पेनिसिलियम
(b) म्यूकर
(c) राइजोपस
(d) यीस्ट

 Answer – D

[ 25 ] ग्रेगर जॉन मेंडल द्वारा किए गए प्रयोग के अनुसार शुद्ध लंबे और शुद्ध नाटे पौधे के बीच पर परागकण द्वारा उत्पन्न द्वितीय पीढ़ी में लंबे और नाटे पौधों का अनुपात होता है

(a) 3 : 1
(b) 1 : 3
(c) 2 : 2
(d) कोई अनुपात नहीं

 Answer – A

Bihar Paramedical Biology Objective Question Answer, Paramedical Biology Objective Question 2020, paramedical previous year question paper , Bihar Paramedical Entrance Exam ka Objective Question ,


Paramedical Entrance Exam Online Test – 

 Paramedical Online Test  गुरुत्वाकर्षण Online Test Paramedical   Paramedical Entrance Exam Online Test Paramedical  Science Online Test – 2 पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी

[adinserter block=”1″]

Paramedical Objective Question Answer 

 Para medical  Chemistry Objective Question PDF  I.T.I Chemistry Objective Question paper pdf  अम्ल क्षार एवं लवण Objective Question Paper pdf  BCECE Entrance Exam 2020 ( विधुत ) Objective  pdf