BCECEB Entrance Exam 2020 Organic Chemistry Question Paper pdf download

BCECEB Entrance Exam 2022 Organic Chemistry Question || कार्बनिक रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022

BCECEB ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

BCECEB Entrance Exam Organic Chemistry:- दोस्तों यहां पर Organic Chemistry का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार पॉलिटेक्निक पारा मेडिकल आईटीआई एवं बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है | कार्बनिक रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 | carbonic Rasayan objective question polytechnic exam || BCECE Exam 


BCECEB Entrance Exam 2022 Organic Chemistry Question

[ 1 ] प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक योगिक था  ?

(a) फार्मिका में
(b) एसिटिक अम्ल
(c) यूरिया
(d) मिथेन


[ 2 ] प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक योगिक है  ?

(a) ग्लूकोज
(b) फ्रुक्टोज
(c) सुक्रोज
(d) सैलूलोज


[ 3 ] कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन की अतिरिक्त कौन सा तत्व सामान्यता होता है  ?

(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) गंधक
(d) फास्फोरस


[ 4 ] एथिलीन का IUPAC नाम है  ?

(a) इथीन
(b) इथाइन
(c) प्रोपीन
(d) प्रोफाइल


[ 5 ] फिनाॅल कैसा योगिक है  ?

(a) एलिफैटिक
(b) एरोमेटिक
(c) एलिसाइक्लिक
(d) विषम चक्रीय


[ 6 ] एसिटिलीन का IUPAC नाम है  ?

(a) एथीन
(b) इथाइन
(c) प्रोपाइल
(d) ब्यटाईल


[ 7 ] अल्कोहल में पाए जाने वाला अभिक्रियाशील मुल्क है  ?

(a) -0-
(b)C=O
(c) -OH
(d) -COOH


[ 8 ] कार्बनिक यौगिक CH3oH का IUPAC पद्धति में नाम है  ?

(a) मेथेनॉल
(b) मेथेनल
(c) मैथिल अल्कोहल
(d) हाइड्रोक्सी मिथेन


[ 9 ] कार्बनिक यौगिक को रसायनिक गुण प्रदान करने वाला समूह कहलाता है  ?

(a) क्रियाशील समूह  
(b) क्रियात्मक समूह
(c) उदासीन समूह
(d) क्रिया समूह


कार्बनिक रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022

[ 10 ] संतृप्त हाइड्रोकार्बन का सामान्य सूत्र है  ?

(a)Cn H2n+1
(b)Cn H2n+2
(c)Cn H2n-1
(d)Cn H2n-2


[ 11 ] निम्नलिखित में कौन समावयवता प्रदर्शित करता है  ?

(a) मिथेन
(b) एथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन


[ 12 ] ऐसे कार्बनिक यौगिक जिनके अनुसूत्र समान होते हैं परंतु संरचनात्मक सूत्र भिन्न-भिन्न होते हैं कहलाते हैं  ?

(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समावयवी
(d) बहुलीकरण


[ 13 ] लकड़ी के भंजक‌ आसवन से प्राप्त होता है  ?

(a) एसिटिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) पायरोलिगिन्यस अम्ल
(d) फार्मिक अम्ल


[ 14 ] एथिलीन से पॉलीएथिलीन का बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है  ?

(a) संघनन
(b) बहुलीकरण
(c) वाष्पन
(d) किण्वन


[ 15 ] एल्काइन का सामान्य सूत्र होता है  ?

(a)Cn H2n
(b)Cn H2n-2
(c)Cn H2n+2
(d)Cn H2n-1


[ 16 ] किण्वन का उदाहरण है  ?

(a) दूध का खट्टा होना
(b) गीले आटे का खट्टा होना
(c) गन्ने के रस से शराब का बनना
(d) इनमें से सभी


[ 17 ] एसिटिलीन का मूलानुपाती सूत्र है  ?

(a)CH
(b)CH2
(c)CH4
(d)C2H4


[ 18 ] कार्बनिक योगिक के सूक्ष्म जीवों द्वारा धीरे-धीरे अपघटित होने वाली क्रिया को कहते हैं  ?

(a) क्लोरीनीकरण
(b) बहुलीकरण
(c) आसवन
(d) किण्वन


[ 19 ] किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव्य में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं  ?

(a) आसवन
(b) क्वथनांक
(c) उर्ध्वपातन
(d) संघनन


Carbonic Rasayan Objective Question Polytechnic Exam 2022

[ 20 ] निम्न में से किन दो कार्बनिक यौगिक का मूलानुपाती सूत्र समान होते हैं  ?

(a) इथिलीन एवं एसिटिलीन
(b) मिथेन एवं इथेन
(c) प्रोपेन एवं ब्यूटेन
(d) एसिटिलीन एवं बेंजीन


[ 21 ] नॉर्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन है  ?

(a) ऑप्टिकल आइसोमर्
(b) चेन आइसोमर्
(c) पोजीशन आइसोमर्
(d) फंक्शनल आइसोमर्


[ 22 ] मिथेन अनु की आकृति होती है  ?

(a) कोणिय
(b) समतलीय
(c) रैखिक
(d) समचतुष्फलकीय


[ 23 ] सभी एलिफैटिक योगिक का जन्मदाता माना जाता है  ?

(a) मिथेन
(b)इथेन
(c) बेंजीन
(d) इथाइल


[ 24 ] व्यापारिक वैसलीन किससे निकाला जाता है  ?

(a) पादप गोंद
(b) कोलतार
(c) अर्ण मोर
(d) पेट्रोलियम


[ 25 ] स्पर्मेटी मोम कहां से प्राप्त होता है  ?

(a) ताड़ के पौधों से
(b) शहद के छातों से
(c) पेट्रोलियम से
(d) हवेल से


[ 26 ] जब पेट्रोलियम को गर्म किया जाता है तो सर्वाधिक मात्रा में निकलने वाली वाष्प होती है  ?

(a) किरोसीन
(b) साईंमोजिन
(c) वैसलीन
(d) पैट्रोलियम इथर


[ 27 ] द्रव सोना के नाम से जाना जाता है  ?

(a) पेट्रोलियम
(b) प्लैटिनम
(c) एक्वारेजिया
(d) पायरिन


[ 28 ] निम्नलिखित में से कौन सा मार्श गैस के नाम से जाना जाता है  ?

(a) मिथेन
(b)इथेन
(c) एथिलीन
(d) एसिटिलीन


[ 29 ] गोबर गैस मे मुख्य रूप से पाया जाता है  ?

(a) क्लोरीन
(b) हाइड्रोजन
(c) एथिलीन
(d) मिथेन


BCECE entrance exam 2022 organic chemistry objective

[ 30 ] प्राकृतिक गैस का प्रमुख घटक है  ?

(a) मिथेन
(b) एथेन
(c) ब्यूटेन
(d) हाइड्रोजन


[ 31 ] बायो गैस का प्रमुख घटक है  ?

(a) मिथेन
(b) एथेन
(c) ब्यूटेन
(d) हाइड्रोजन


[ 32] खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है  ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) मिथेन
(d) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन


[ 33 ] कैलशियम कार्बाईड पर जल की प्रतिक्रिया द्वारा कौन सी गैस उत्पन्न होती है  ?

(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) एथिलीन
(d) ऐसिटिलीन


[ 34 ] इथिलीन है एक  ?

(a) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(b) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(c) अल्कोहल
(d) एल्डिहाइड


[ 35 ] इथिलीन अणु की आकृति होती है  ?

(a) समतलीय
(b) कोणिय
(c) रैखिक
(d) ट्राई क्लोरो


[ 36 ] जल में विलेय है  ?

(a) इथाइल अल्कोहल
(b) क्लोरोफॉर्म
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड


[ 37 ] शराब में उपस्थित रहता है  ?

(a) इथाइल अल्कोहल 
(b) मिथाइल अल्कोहल
(c) एसिटिक अम्ल
(d) क्लोरोफॉर्म


[ 38 ] निम्नलिखित में से किस विलायक का प्रयोग कपड़ों कोई शुष्क धुलाई की जाती है  ?

(a) क्लोरोफॉर्म
(b) एसीटोन
(c) इथाइल अल्कोहल
(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड


[ 39 ] घरेलू फ्रिज सामान्य कौन सा प्रशीतक तक उपयोग में लाया जाता है  ?

(a) निआन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) फ्रीऑन


I.T.I Entrance Exam 2022 Organic Chemistry Question

[ 40 ] किण्वन की क्रिया से कौन सी गैस निकलती है  ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन


[ 41 ] किण्वन कैसी अभिक्रिया है  ?

(a) ऊष्माशोषी
(b) ऊष्माक्षेपी
(c) उत्क्रमणीय
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 42 ] शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणाम स्वरूप होता है  ?

(a) किण्वन
(b) उत्प्रेरण
(c) संयोजन
(d) विस्थापन


[ 43 ] मूत्र रोगों में प्रयुक्त यूरोट्रोपिन बनाई जाती है  ?

(a) क्लोरोफॉर्म से
(b) नाइट्रो बेंजीन से
(c) एसिटिक अम्ल से
(d) फॉर्मल डिहाइड से


[ 44 ] नींबू में कौन सा अम्ल पाया जाता है  ?

(a) हाइड्रोक्लोरिक
(b) साइट्रिक अम्ल
(c) एसिटिक अम्ल
(d) टैर्टरिक अम्ल


[ 45 ] अंगूर में कौन सा अम्ल पाया जाता है  ?

(a) साइट्रिक अम्ल
(b) सैलिसिलिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d)टैर्टरिक अम्ल


[ 46 ] इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है  ?

(a) एसिटिक अम्ल  
(b)साइट्रिक अम्ल
(c)टैर्टरिक अम्ल
(d) ऑक्जेलिक अम्ल


[ 47 ] फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है  ?

(a) फार्मिक अम्ल
(b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) एसिटिक अम्ल


[ 48 ] निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल सिरके में उपस्थित होता है  ?

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) साइट्रिक अम्ल
(c) एसिटिक अम्ल
(d) टैर्टरिक अम्ल


[ 49 ] गेमैक्सीन है एक  ?

(a) कीटाणु नाशक
(b) विस्फोटक
(c) जीवाणु नाशक
(d) पीड़ा नाशक


Organic Chemistry Question paramedical exam 2022

[ 50 ] यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है  ?

(a) नाइट्रेट
(b) नाइट्राइट
(c) अमोनिया
(d) एमाइड


[ 51 ] निम्नलिखित में से किसे कार्बामाइड के नाम से जाना जाता है  ?

(a) कार्बोनेट
(b) प्रोटीन
(c) यूरिया
(d) ग्लिसरीन


[ 52 ] आशु गैस का रासायनिक नाम  ?

(a) एसीटो फिनॉन
(b) बेंजो फिनॉन
(c) अल्फा ब्रोमोएसीटोफेनोने
(d) अल्फा क्लोरोएसीटोफेनोने


[ 53 ] दवा बनाने के काम आता है  ?

(a) बेंजोइक अम्ल
(b) पिक्रिक अम्ल
(c) एसिटिक अम्ल
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 54 ] फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है  ?

(a) एसिटिक अम्ल
(b) फार्मिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) बेंजोइक अम्ल


[ 55 ] रबड़ उद्योग में बहुलता से प्रयुक्त होता है  ?

(a) बेंजीन
(b) नाइट्रो बेंजीन
(c) एनीलिन
(d) फिनोल


[ 56 ] नायलॉन बनाने के लिए प्रयुक्त कच्चा पदार्थ होता है  ?

(a) एथिलीन
(b) एडिपिक अम्ल
(c) यूरिया
(d) फॉर्मल डिहाइड


[ 57 ] लाह यह है  ?

(a) प्राकृतिक अपरूप
(b) नायलॉन
(c) प्राकृतिक बहुलक
(d) कृत्रिम बहुलक


[ 58 ] प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है  ?

(a) इथिलीन का
(b) एसिटिलीन का
(c) विनाइल क्लोराइड का
(d) आइसोप्रिन का


[ 59 ] टेफलोन किसका बहुलक है  ?

(a) इथिलीन का
(b) स्टाइरीन का
(c) ब्यूटी डायन का
(d) टेट्राफ्लोरो एथीन का


[ 60] धातुओं में जोड़ लगाने में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है

(a) इथिलीन
(b) एसिटिलीन
(c) प्रोपिलीन
(d) मिथेन

BCECEB Entrance Exam Organic Chemistry