Polytechnic Physics Question Paper
Bihar Polytechnic Entrance Exam 2021 Physics Question Paper pdf download , Polytechnic previous question paper, BCECE Science Question paper 2021 pdf, Bihar Polytechnic
[ 1 ] पृथ्वी पर किसी वस्तु का पलायन वेग चंद्रमा पर उस वस्तु के पलायन वेग से होगा ?
(a) कम
(b) अधिक
(c) बराबर
(d) सभी
Answer – B |
[ 2 ] अपवर्तन के द्वितीय नियम को कहते हैं ?
(a) न्यूटन का नियम
(b) स्नेल का नियम
(c) राइनो का नियम
(d) गैलीलियो का नियम
Answer – B |
[ 3 ] प्रकाश तरंगों की प्रकृति समान है ?
(a) गामा किरणों के
(b) अल्फा किरणों के
(c) कैथोड किरणों के
(d) सभी किरणों के
Answer – A |
[ 4 ] डंडे से कोट को पीटने पर धूल के कण गिर जाते हैं ?
(a) हल्के होने के कारण
(b) डंडे भारी होने के कारण
(c) कोट के हालके होने का कारण
(d) जड़त्व के कारण
Answer – D |
[ 5 ] एक नाभिक स्थाई होता है यदि उसने समान संख्या में होते हैं ?
(a) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटोन
(b) इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन तथा पाँजिट्रान
Answer – C |
[ 6 ] किसी तत्व का परमाणु क्रमांक प्रकट करता है ?
(a) नाभिक में प्रोटॉनो की संख्या
(b) तत्व का परमाणु भार
(c) नाभिक में न्यूट्रॉन ओं की संख्या
(d) तत्व की संयोजकता
Answer – A |
[adinserter block=”1″]
[ 7 ] जल की अस्थाई कठोरता को निम्न में से कौन सा योगिक दूर कर सकता है ?
(a) बुझा हुआ चूना
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(c) जिप्सम
(d) हाइड्रोलिक
Answer – A |
[ 8 ] साधारण काँच होता है ?
(a) सोडियम सिलीकेट
(b) कैलशियम सिलीकेट
(c) कॉपर सिलीकेट
(d) कैलशियम सिलीकेट और सोडियम सिलीकेट
Answer – D |
[ 9 ] भारी जल इसलिए भारी कहलाता है क्योंकि वह ?
(a) साधारण जल से गाढ़ा होता है
(b) ड्यूटीरियम का ऑक्साइड होता है
(c) बाहरी या दुर्गंध युक्त होता है
(d) उसने ऑक्सीजन का एक भारी समस्थानिक होता
Answer – B |
[ 10 ] किसी पदार्थ के अभिक्रिया की दर समानुपाती होता है उसमे ?
(a) स्थायित्व
(b) अनुभार
(c) सक्रिय द्रव्यमान
(d) तुल्यांकी भार
Answer – C |
[ 11 ] निर्वात में रखा एक श्वेत चूर्ण बाहर लाया गया तो कुछ देर बाद निला हो गया यह योगिक हो सकता है ?
(a) कॉपर सल्फेट
(b) बोरेक्स
(c) बॉक्साइट
(d) बेकिंग सोडा
Answer – A |
[ 12 ] निम्न में से कौन कठोर जल में भी वस्त्रों के लिए निर्मल कारक का काम कर सकता है ?
(a) सोडियम परमीटेड
(b) सोडियम ओलिएट
(c) सोडियम डोडेकाइल सल्फेट
(d) सोडियम अस्रेट
Answer – C |
[adinserter block=”1″]
[ 13 ] निम्नलिखित योगिक में से किस का न्यूनतम तापपीय मान है ?
(a) कोयला
(b) अल्कोहल
(c) बायोगैस
(d) लकड़ी
Answer – D |
[ 14 ] नंगी आंखों से कितने ग्रह देखे जा सकते हैं ?
(a) 5
(b) 3
(c) 4
(d) 2
Answer – A |
[ 15 ] 1 किलो वाट इसके लगभग बराबर है ?
(a) 1.83 hp
(b) 1.30 hp
(c) 1.56 hp
(d) 1.50 hp
Answer – B |
[ 16 ] एक अंधेरे कमरे में एक हरी पत्ती को लाल प्रकाश से प्रकाशित किया जाता है पति प्रतीत होगी ?
(a) काली
(b) हरि
(c) लाल
(d) पीला
Answer – A |
[ 17 ] प्रकाश वर्ष निम्नलिखित को मापने की इकाई है ?
(a) प्रकाश यात्रा समय
(b) समय
(c) दूरी
(d) प्रकाश की तीव्रता
Answer – C |
[ 18 ] द्वितीयक इंधन का उदाहरण है ?
(a) पेट्रोलियम
(b) कोयला
(c) जल गैस
(d) प्राकृतिक गैस
Answer – C |
[adinserter block=”1″]
[ 19 ] सूर्य की सतह पर तापमान होता है लगभग ?
(a) 6000°C
(b) 5000°C
(c) 4000°C
(d) 6500°C
Answer – A |
[ 20 ] सल्फर डाइऑक्साइड के द्वारा विरंजक अभिक्रिया होती है ?
(a) ऑक्सीकरण से
(b) अपचयन से
(c) संघनन से
(d) निर्जलीकरण से
Answer – B |
[ 21 ] संतृप्त हाइड्रोकार्बन का अनुसूत्र है ?
(a) CnH2n + 2
(b) CnH2n
(c) CnH2n – 2
(d) सभी
Answer – A |
[ 22 ] अल्फा किरणे रहती है ?
(a) धन आवेशित
(b) ऋण आवेशित
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[ 23 ] दो सदियों का गुणनफल होता है ?
(a) सदीश
(b) अदित
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – C |
[ 24 ] दो Vector के लिए महत्व मान कब होता है ?
(a) 45°
(b) 0°
(c) 90°
(d) सभी
Answer – B |
[adinserter block=”1″]
[ 25 ] त्वरण का मात्रक होता है ?
(a) m/s²
(b) m/s
(c) cm/s
(d) सभी
Answer – A |
[ 26 ] यदि कोई पिण्ड मंदन त्वरण के साथ चलती है तो उसका वेग ?
(a) घटेगा
(b) बढ़ेगा
(c) एक समान रहेगा
(d) दोगुना होगा
Answer – A |
[ 27 ] किसी वस्तु के वेग के दुगना कर देने पर उसे रोकने की स्थापित दूरी ?
(a) दुगनी
(b) तीन गुनी
(c) चार गुनी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – C |
[ 28 ] आवेश कैसी राशि है ?
(a) सदिश राशि
(b) अदिश राशि
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – B |
[ 29 ] दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई क्या है ?
(a) किलोमीटर
(b) प्रकाश वर्ष
(c) पारसेक
(d) सभी
Answer – C |
[ 30 ] पृथ्वी के केंद्र पर भार का मान होता है ?
(a) घटता
(b) बढ़ता
(c) समान रहता
(d) शुन्य
Answer – D |
[adinserter block=”1″]
Bihar Polytechnic Question Paper
Polytechnic Science Objective Question PDF Download
Bihar I.T.I ( GK ) Objective Question Paper pdf | Click Here |
Bihar I.T.I General knowledge Question Paper PDF | Click Here |
BCECE ( विधुत ) Objective Question Paper pdf | Click Here |
Polytechnic धातु एवं अधातु Question Paper pdf Download | Click Here |
Intermediate Exam 2021 Chemistry Question Paper | Click Here |