BSEB Matric Exam 2023 Hindi Crash Course

BSEB Matric Exam 2024 Hindi Crash Course: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 क्रैश कोर्स हिंदी का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पढ़ें परीक्षा में 100% यहां से आएगा

Class 10th Hindi Viral Question

BSEB Matric Exam 2024 Hindi Crash Course:- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए हिंदी विषय का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हिंदी विषय में अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं | Hindi Crash Course Objective Matric exam 2024

Matric Pariksha Hindi important question 2024 – तो नीचे दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे याद रखें आप सभी को बता दें कि इस वेबसाइट पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए सभी विषय का क्रैश कोर्स शुरू कर दिया गया है | BSEB5starstudy

Hindi VVI Objective Bihar Board Matric Exam 2024 – यहां पर आप सभी को जो भी प्रश्न लिया जाएगा वह सभी प्रश्न बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाएंगे यदि आपको 450 नंबर लाना है तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन आकर के क्रैश कोर्स में दिए गए प्रश्न को पढ़ें


BSEB Matric Exam 2024 Hindi Crash Course Objective Question

1.’मानव मुक्ति के पुरोधा’ किसे कहा गया है ?

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) भीमराव अम्बेडकर

(D) अमरकांत


2. ‘पानी उतरना’ मुहावरे का अर्थ है :

(A) शर्म न रहना

(B) पराजित होना

(C) खतरे की संभावना

(D) मुसीबत टालना


3. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के रचनाकार है

(A) गुणाकर मुले

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) डॉ॰ भोलनाथ तिवारी

(D) बाबूराम सक्सेना


4. ‘मछली’ किस प्रकार की कहानी है ?

(A) मनोवैज्ञानिक

(B) सामाजिक

(C) ऐतिहासिक

(D) सांस्कृतिक


5.’नवग्रह’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?

(A) द्विगु

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय

(D) तत्पुरुष


6. ‘सुलक्षणी’ कौन थी ?

(A) गुरुनानक की बहन

(B) गुरुनानक की माँ

(C) गुरुनानक की मौसी

(D) गुरुनानक की पत्नी


7.’अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ ?

(A) 7 मार्च 1911

(B) 9 मार्च 1913

(C) 11 मार्च 1915

(D) 13 मार्च 1917


8.’अभिव्यक्त’ शब्द में निहित उपसर्ग है :

(A) अ

(B) अभि

(C) अभ

(D) अभिन

Hindi Crash Course Objective Matric exam 2024


9. किसने कहा था कि अगहन महीना में भंगु ठीक हो जाएगी ?

(A) ज्योतिषी

(B) पंडित

(C) विद्वान

(D) वैज्ञानिक


10. मीनाक्षी मंदिर कहाँ है ?

(A) केरल में

(B) तमिलनाडु में

(C) कर्नाटक में

(D) हैदराबाद में


11. ‘लौटकर आऊंगा फिर’ पाठ की विधा है :

(A) कविता

(B) कहानी

(C) निबंध

(D) साक्षात्कार


12. विशेषण के भेद होते हैं:

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार


13. ‘कुँवर नारायण’ रचित पाठ है :

(A) अक्षर ज्ञान

(B) एक वृक्ष की हत्या

(C) मछली

(D) बहादुर


14. ‘या लकुटी अरू कामरिया पर राज तिहूँ पुर की तजि डारौं । इस पंक्ति के रचनाकार हैं :

(A) गुरुनानक

(B) घनानंद

(C) रसखान

(D) प्रेमघन


15. ‘बुद्धिज्म एवं कम्युनिज्म’ के लेखक हैं :

(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(B) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’

(C) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

(D) ‘दिनकर’


16. संख्यावाचक विशेषण है :

(A) चार

(B) काला

(C) थोड़ा

(D) अधिक

Matric Pariksha Hindi important question 2024


17. ‘नानकाना साहब’ का संबंध है:

(A) गुरुनानक से

(C) प्रेमघन से

(B) रसखान से

(D) घनानंद से


18. नाखून हमारी…………… के अवशेष हैं।

(A) मानवता

(B) दया

(C) पशुता

(D) करुणा


19. आरंभिक हिंदी का साहित्य मिलने लग जाता है :

(A) पाँचवीं- छठी सदी से

(B) आठवीं-नौंवी सदी से

(C) दसवीं-ग्यारहवीं सदी से

(D) तीसरी-चौथी सदी से


20. अमरकांत का जन्म …………ई० में हुआ :

(A) 1920

(B) 1925

(C) 1930

(D) 1935


21. ‘ट’ का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) तालु

(B) मूर्द्धा

(C) दंत

(D) ओष्ठ


22. किशोर से मार खाने के बाद बहादुर :

(A) प्रतिरोध करता

(B) हंगामा खड़ा करता

(C) चुपचाप कोने में खड़ा हो जाता

(D) रोने लगता


23. रूसी जाति की अस्मिता को सुदृढ़ करनेवाले साहित्यकार हैं

(A) लियो टाल्सटॉय

(B) ब्लादिमिर नाकोबन

(C) दास्तोवस्की

(D) उपर्युक्त सभी


24. कत्थक नृत्य के पर्याय माने जाते हैं :

(A) पंडित बिरजू महाराज

(B) बिस्मिल्ला खाँ

(C) जाकिर हुसैन

(D) इनमें से कोई नहीं


25. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है :

(A) भलाई

(B) दूध

(C) सुंदरता

(D) अच्छा


Hindi VVI Objective Bihar Board Matric Exam 2024