BSEB Matric Exam 2023 social science Question

BSEB Matric Exam 2023 social science Question || सामाजिक विज्ञान क्रैश कोर्स ऑब्जेक्टिव प्रश्न मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए, 450 नंबर लाना है तो सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें

Class 10th Social Science

BSEB Matric Exam 2023 social science Question:- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए सामाजिक विज्ञान विषय का 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय में अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं |social science  Crash Course Objective Matric exam 2023

Matric Exam social science important question 2023 – तो नीचे दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे याद रखें आप सभी को बता दें कि इस वेबसाइट पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए सभी विषय का क्रैश कोर्स शुरू कर दिया गया है | BSEB5starstudy

S.S.T VVI Objective Bihar Board 10th Exam 2023 – यहां पर आप सभी को जो भी प्रश्न दिया जाएगा वह सभी प्रश्न बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाएंगे यदि आपको 450 नंबर लाना है तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन आकर के क्रैश कोर्स में दिए गए प्रश्न को पढ़ें | social science Crash Course Question Matric Exam 2023

Note… बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 से संबंधित सबसे पहले अपडेट एवं वायरल प्रश्न का पीडीएफ के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now


BSEB Matric Exam 2023 social science Question

1. भारत में दल-बदल कानून किस वर्ष लागू हुआ था ?

(A) 1975

(B) 1980

(C) 1985

(D) 1990


2. विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है:

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) भारत

(D) फ्रांस


3. ‘मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती हो।” मुद्रा की यह परिभाषा किसने दी है ?

(A) मार्शल ने

(B) रॉबर्टसन ने

(C) हार्टले विदर्स ने

(D) सेलिगमैन ने


4. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई ?

(A) 1952 ई.

(B) 1962 ई.

(C) 1972 ई०

(D) 1982 ई.


5. गार्डन सिटी की अवधारणा किसने विकसित की थी ?

(A) एवेनेजर हावर्ड

(B) विलियम

(C) नेपोलियन तृतीय

(D) हॉसमन


6. गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ था ?

(A) अमेरिका

(B) जर्मनी

(C) जापान

(D) इंग्लैण्ड


7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे ?

(A) ए. ओ. हयूम

(B) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

(C) बदरुद्दीन तैय्यब जी

(D) एनी बेसेंट


8. ‘दास कैपिटल’ की रचना किसने की ?

(A) एंजेल्स

(B) दोस्तोवस्की

(C) टॉलस्टाय

(D) कार्ल मार्क्स

VVI Objective social science Question 2023


9. रक्त एवं लौह की जीत का अवलम्बन किसने किया ?

(A) भेजिनी

(B) हिटलर

(C) मार्क

(D) विलियम-1


10. गैरीबाल्डी पेशे से क्यों था ?

(A) सिपाही

(B) किसान

(C) जमींदार

(D) नाविक


11. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ ?

(A) 1861 ई-

(B) 1862 ई.

(C) 1863 ई.

(D) 1864 ई.


12. ‘द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम किसने लिखा ?

(A) हो ची मिन्ह

(B) फान बोई चाऊ

(C) कुआंग

(D) त्रिभु


13. पूर्ण स्वराज की मांग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?

(A) 1929 ई. लाहौर

(B) 1931 ई. कराची

(C) 1933 ई. कोलकाता

(D) 1937 ई. बेलगाँव


14. AITUC का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) लाला लाजपत राय

(C) महात्मा गाँधी

(D) चितरंजन दास


15. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?

(A) बलुई

(B) रेगुर

(C) साल

(D) पर्वतीय


16. भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) मध्य प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश


17. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है ?

(A) असम

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) तमिलनाडु

BSEB Matric Exam 2023 S.S.T Crash Course


18. इनमें कौन उपभोक्ता उद्योग है?

(A) पेट्रो रसायन

(B) लौह-अयस्क

(C) चितरंजन लोकोमोटिव

(D) चीनी उद्योग


19. नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है ?

(A) चार

(B) छ

(C) दो

(D) पाँच


20. कुशेश्वर स्थान किस जिले में स्थित है?

(A) वैशाली में

(B) दरभंगा में

(C) बेगुसराय में

(D) भागलपुर में


21. संजय गांधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है ?

(A) रागजीर

(B) बोधगया

(C) बिहार शरीफ

(D) पटना


22. सुनामी किस स्थान पर आता है ?

(A) स्थल

(B) समुद्र

(C) आसमान

(D) इनमें से कोई नहीं


23. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था?

(A) गुटेनबर्ग

(B) लेहमान

(C) निगर

(D) रिटर


24. निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है ?

(A) एल्युमिनियम

(B) चीनी

(C) सीमेंट

(D) पटसन


25. भारत में औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था किस संस्था में है ?

(A) लोकसभा

(B) विधानसभा

(C) मंत्रिमंडल

(D) पंचायती राज व्यवस्था

BSEB viral objective question 10th S.S.T 2023


26. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है :

(A) 542

(B) 544

(C) 543

(D) 545


27. निम्नलिखित में कौन ‘भारतीय किसान यूनियन’ के नेता थे ?

(A) मोरारजी देसाई

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) महेन्द्र सिंह टिकेत

(D) चौधरी चरण सिंह


28. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?

(A) ब्रिटेन में

(B) भारत में

(C) फ्रांस में

(D) USA में


29. किसके फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की अधिकता रहती है ?

(A) लोकतांत्रिक

(B) राजशाही

(C) गैर-लोकतांत्रिक

(D) तानाशाही

social science 10th Objective viral question 2023


30 भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) संसद

(D) उपराष्ट्रपति