Math Objective Question BSEB Matric Exam 2023

Math Objective Question BSEB Matric Exam 2024: मैट्रिक परीक्षा 2024 गणित क्रैश कोर्स महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न जरूर पढ़ें यही सब प्रश्न आएगा परीक्षा में

Class 10th Hindi Viral Question

Math Objective Question BSEB Matric Exam 2024:- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए Math विषय का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में Math विषय में अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं | Math Crash Course Objective Matric exam 2024

Matric Pariksha Math important question 2024 – तो नीचे दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे याद रखें आप सभी को बता दें कि इस वेबसाइट पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए सभी विषय का क्रैश कोर्स शुरू कर दिया गया है | BSEB5starstudy

Math VVI Objective Bihar Board Matric Exam 2024 – यहां पर आप सभी को जो भी प्रश्न दिया जाएगा वह सभी प्रश्न बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाएंगे यदि आपको 450 नंबर लाना है तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन आकर के क्रैश कोर्स में दिए गए प्रश्न को पढ़ें | Math Crash Course Question Matric Exam 2024

Note… बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 से संबंधित सबसे पहले अपडेट एवं वायरल प्रश्न का पीडीएफ के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now


Math Objective Question BSEB Matric Exam 2024

1. y-अक्ष पर सभी बिंदुओं का भुज होता है :

(A) 1

(B) 0

(C) 2.

(D) कोई संख्या

Ans:-(B) 0


2. sec B x cos B =

(A) 2

(B) -1

(C) 0

(D) 1


3. किसी वृत्त को दो अलग बिंदुओं पर प्रतिच्छेदित करने वाली रेखा को कहते हैं :

(A) जीवा

(B) छेदक रेखा

(C) स्पर्श रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं


4. यदि θ=90° तो sinθ- cosθ =

(A) 0

(B) 1

(C) -1

(D) 1/2


5. सह – अभाज्य संख्याओं का म० स० होता है :

(A) 2

(B) 1

(C) 3

(D) इनमें से कोई नहीं


6. निम्नलिखित में किसका दशमलव प्रसार शांत है ?

(A) 3/8

(B) 2/15

(C) 29/343

(D) 17/1536


7. बिन्दुओं (- 2, 3) और ( 4 ,1) को मिलाने वाली रेखाखण्ड के मध्य बिन्दु का नियामक है।

(A) (1, 2)

(B) (- 1, 2)

.(C) (1, – 2)

(D) (2, 2)


8. एक लम्बवृत्तीय बेलन जिसकी त्रिज्या r तथा ऊँचाई h है, का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल है :

(A) πl

(B) 2πrh

(C) πrlh

(D) 2πrlh

Math Crash Course Objective Matric exam 2024


9. sec 60° का मान है :

(A) 1

(B) √2

(C) 2

(D) ∞


10. सार्व अन्तर (d) हो सकता है:

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) शून्य

(D) इनमें सभी


11. 5 + 3√2  है:

(A) परिमेय संख्या

(B) अपरिमेय संख्या

(C) पूर्णांक

(D) इनमें से कोई नहीं


12. निम्न में से कौन अभाज्य है ?

(A) 28

(B) 69

(C) 71

(D) 63


13. निम्न में कौन अपरिमेय नहीं है :

(A) √7

(B) √13

(C) √25

(D) √31


14. निम्नलिखित में किस परिमेय संख्या का दशमलव प्रसार सांत है ?

(A) 2/15

(B) 11/160

(C) 17/60

(D) 6/35


15. दो लगातार सम संख्याओं का महत्तम समापवर्त्तक है :

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 4


16. यदि α तथा β द्विघात बहुपद x 2 + x – 2 के शून्यक हों तो, 1/ α + 1/ β  का मान होगा :

(A) 1/2

(B) – 1/ √2

(C) 1

(D) 2


17. यदि किसी समान्तर श्रेणी का n वाँ पद an + b है तो इसका पदांतर है :

(A) b

(B) a

(C) n

(D) – a

मैट्रिक परीक्षा गणित महत्वपूर्ण प्रश्न 2024


18. बिन्दु P(6,- 5) का भुज है :

(A) 6

(B) -5

(C) -6

(D) 5


19.. बिन्दु (2, 3) स्थित है :

(A) प्रथम पार में

(B) द्वितीय पाद में

(C) तृतीय पाद भ

(D) चतुर्थ पाद में


20. यदि x = a , y = b समीकरण x – y = 2 तथा x + y = 4 के हल हो तो a और b के मान क्रमश: हैं:

(A) 3, 5

(B) 3, 6

(C) 3, 1

(D) – 1, – 3


21. समीकरण x 2 + 2x + 4 = 0 के मूलों की प्रकृति है :

(A) वास्तविक और समान

(B) वास्तविक और असमान

(C) अवास्तविक

(D) इनमें से कोई नहीं


22. बिन्दुओं (4, – 1) और (2, 3) के बीच की दूरी है :

(A) 3√3 इकाई

(B) √5 इकाई

(C) 3√5 इकाई

(D) 2√5 इकाई


23. बिन्दुओं (4, 10) और (2, 2) को मिलाने वाली रेखाखण्ड के मध्य बिन्दु (0, 2) की दूरी है :

(A) 6 इकाई

(B) 4 इकाई

(C) 5 इकाई

(D) 12 इकाई


24. यदि ΔABC के शीर्षों के निर्देशांक A(2, 4) , B(0, 6) तथा C(4,- 1) हो तो त्रिभुज के केन्द्रक के निर्देशांक होंगे :

(A) (3, 2)

(B) (2, 3)

(C) (3, 5)

(D) (2, – 3)


25. यदि बिन्दु (1, 2) , (0, 0) और (a, b) सरेख हो तो :

(A) a = b

(B) a = 2b

(C) 2a = b

(D) a + b = 0

Math VVI Objective Bihar Board Matric Exam 2024


Read More…