Class 10th Chemistry :- रसायन विज्ञान का प्रश्नावली रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न यहां पर दिया गया Class 10th Chemistry है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा ( BSEB Class 10th Chemistry Objective Question ) के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पड़ेगा | rasayanik abhikriya AVN samikaran class 10th | rasayanik abhikriya avn samikaran question answer 2022 | aa online solution
Matric exam class 10th rasayanik abhikriya AVN samikaran objective question
[1] कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Answer – (b) हाइड्रोजन
[2] श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(a) ऊष्माशोषी
(b) संयोजन
(c) उपचयन
(d) अपचयन
Answer – (c) उपचयन
[3] इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने यौगिक कहलाते हैं ?
(a) वैद्युत संयोजी
(b) कार्बनिक
(c) सहसंयोजी
(d) कोई नहीं
Answer – (a) वैद्युत संयोजी
[4] सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?
(a) हरा
(b) श्वेत
(c) पीला
(d) काला
Answer – (b) श्वेत
[5] शाक – सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(a) प्रतिस्थापन
(b) ऊष्माशोषी
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) उभयगामी
Answer – (c) ऊष्माक्षेपी
[6] लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?
(a) संक्षारण
(b) विद्युत अपघटन
(c) पानी चढ़ाना
(d) गैल्वनीकरण
Answer – (d) गैल्वनीकरण
[7] निम्न में कौन सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
(a) NO2 और O2
(b) O2
(c) NO2
(d) NO2 और N2
Answer – (a) NO2 और O2
[8] जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरुप निम्न में से कौन सा गैस बनता है ?
(a) N2
(b) CO2
(c) SO2
(d) H2
Answer – (b) CO2
[9] कोई तत्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व हो सकता है ?
(a) Fe
(b) C
(c) Si
(d) Ca
Answer – (d) Ca
रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
[10] रसायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है ?
(a) संक्षारण
(b) अपचयन
(c) उपचयन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c) उपचयन
[11] जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल आद्रता आदि के संपर्क में आती है तब ये संक्षारित होती है और इस प्रक्रिया को कहते हैं ?
(a) संक्षारण
(b) संयोजन
(c) संचयन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (a) संक्षारण
[12] वायुरोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की गति हो जाती है ?
(a) अति तीव्र
(b) धीमी
(c) तीव्र
(d) बराबर
Answer – (b) धीमी
[adinserter block=”8″]
[13] अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है ?
(a) अविलेय
(b) विलेय
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (a) अविलेय
[14] वे अभिक्रियाएं जिनमें अभी कारकों के बीच आई नो का आदान-प्रदान होता है कहते हैं ?
(a) वियोजन अभिक्रिया
(b) संयोजन अभिक्रिया
(c) विस्थापन अभिक्रिया
(d) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
Answer – (d) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
[15] जिन अभिक्रियाओं में ऊर्जा अवशोषित होती है उन्हें कहते हैं ?
(a) संयोजन
(b) उपचयन
(c) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(d) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
Answer – (c) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
[16] किसी यौगिक से रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का हटना कहलाता है ?
(a) अपचयन अभिक्रिया
(b) रेडॉक्स अभिक्रिया
(c) उपचयन अभिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c) उपचयन अभिक्रिया
[17] रसायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है ?
(a) अपचयन
(b) संक्षारण
(c) उपचयन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (c) उपचयन
rasayanik abhikriya ka objective question 10th class
[18] उष्मा के द्वारा की गई वियोजन अभिक्रिया को कहते हैं ?
(a) उष्मीय वियोजन
(b) आणविक वियोजन
(c) तापीय वियोजन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (a) उष्मीय वियोजन
[19] किसी वस्तु को हवा में जलने के लिए एक निश्चित निम्नतम ताप की आवश्यकता होती है जो कहलाती है ?
(a) ज्वलन ताप
(b) प्रज्वलन ताप
(c) दहन ताप
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (b) प्रज्वलन ताप
[20] निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?
(a) पेट्रोल का जलना
(b) जल का उबलना
(c) मोम का पिघलना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – (a) पेट्रोल का जलना
[21] निम्न में से कौन सही है
(a) Na2Co3.5H2O
(b) Na2Co3.10H2O
(c) Na2Co3.7H2O
(d) Na2Co3.2H2O
Answer – (b) Na2Co3.10H2O
[adinserter block=”8″]