Class 12th Hindi तुलसीदास Objective Question 2021

Class 12th Hindi तुलसीदास Objective Question 2021

दोस्तों इस पोस्ट में इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित हिंदी का प्रश्नावली तुलसीदास | Class 12th Hindi तुलसीदास Objective Question 2021 है जो फाइनल इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो आप इस पोस्ट को एक बार शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें | 100 Marks Hindi Class 12th तुलसीदास 

hindi 100 marks 12th objective 2021


[1] तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हुई है ?

(a) भक्ति रस 
(b) वात्सल्य रस
(c) शृंगार रस
(d) रौद्र रस

  Answer ⇒ A

[2] तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचय किस रूप में दिया है ?

(a) राम की दासी (सीता) के दास के रूप में 
(b) रामभक्त के रूप में
(c) महाकवि के रूप में
(d) दिन के रूप में

  Answer ⇒ A

[3] दूसरे पद में तुलसी ने अपना परिचय किस रूप में दिया है ?

(a) भिखारी के रूप में 
(b) दाता के रूप में
(c) निर्बल के रूप में
(d) बलवान के रूप में

  Answer ⇒ A

[4] रामचरितमानस किसकी कृति है ?

(a) सूरदास
(b) तुलसीदास 
(c) कबीरदास
(d) नाभा दास

  Answer ⇒ B

[5] तुलसीदास का महाकाव्य रामचरितमानस किस भाषा में रचा गया ?

(a) ब्रज 
(b) अवधि
(c) खड़ी बोली
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ A

[6] तुलसीदास हिंदी साहित्य के किस काल के कवि हैं ?

(a) आदिकाल
(b) भक्तिकाल 
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल

  Answer ⇒ B

class 12 hindi 100 marks


[7] दूसरे पद में भीख मांगते भिखारी के रूप में किसका परिचय दिया गया है ?

(a) सीताजी का
(b) भगवान श्री राम का
(c) लक्ष्मण का
(d) तुलसीदास का 

  Answer ⇒ D

[adinserter block=”1″]


[8] तुलसी को किस चीज की भूख है ?

(a) भोजन की
(b) मिठाई की
(c) भक्ति की 
(d) श्रीराम के दर्शन की

  Answer ⇒ C

[9] तुलसी ने प्रथम पद में किसकी स्तुति की है ?

(a) भगवान शिव की
(b) गणेश जी की
(c) सीता जी की 
(d) ब्राह्मा जी की

  Answer ⇒ C

Class 12th Hindi


[10] तुलसीदास किस शाखा के कवि हैं ?

(a) राममार्गी 
(b) कृष्णमार्गी
(c) ज्ञानमार्गी
(d) प्रेममार्गी

  Answer ⇒ A

[11] तुलसीदास के पठित पद किस भाषा में है ?

(a) अवधि 
(b) ब्रजबोली
(c) मैथिली
(d) खड़ी बोली

  Answer ⇒ A

[12] तुलसीदास का सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य कौन सा है ?

(a) कामायनी
(b) उर्वशी
(c) साकेत
(d) रामचरितमानस 

  Answer ⇒ D

Friends, in this post, 12 important objective questions have been taken from Tulsidas, a Hindi questionnaire related to the intermediate examination, which is very important for the final intermediate examination, so you must read this post from beginning to end.

hindi 100 marks 12th 2021

          ⇒ Class 10th Objective Question