Class12th Biology खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय Objective Question

Class12th Biology :- दोस्तों इस पोस्ट में Class 12th Biology का महत्वपूर्ण प्रश्नावली खाद उत्पादन बढ़ाने के उपाय से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है तो आप सभी लोग शुरू से अंत तक पढ़े | Khad utpadan badhane ka upay Class 12th Biology


[1] गोल्डेन / सुनहरा धान में कौन सा विटामिन पाया जाता है ?

(a) B12
(b) A
(c) D
(d) C

Answer ⇒  B

[2] भारतीय नस्ल की किस नस्ल के संकरण से जर्सी गाय प्राप्त है ?

(a) साहिवाल
(b) नागौरी
(c) माल्पी
(d) सिन्धी

Answer ⇒  C

[3] अधिकांश कृष्य पौधे होते हैं ?

(a) ऑटो पॉलीप्लाइड
(b) एलोपॉली प्लाइड
(c) एन्यूप्लॉइड्स
(d) हैप्लोइड्स

 

Answer ⇒  B

[4] निम्न में से कौन सा एक कुक्कुट रोग है ?

(a) स्मट
(b) हैजा
(c) ‘ A’ एवं ‘ B ’दोनों
(d) टाइफाइड

Answer ⇒  D

[5] वीर्य का किसमें हीमीकृत किया जाता है ?

(a) जल में
(b) सामान्य रेफ्रिजेरेटर में
(c) तरल नाइट्रोजन में
(d) इनमें किसी में नहीं

Answer ⇒  C

[6] खच्चर की उत्पत्ति मे किनके माध्य संकरण होता है ?

(a) नर गधा तथा मादा गधा
(b) नर घोड़ा तथा मादा गधा
(c) ‘ A’ एवं ‘ B ’दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

Answer ⇒  B

[7] हिसरडैल किसकी किस्म है ?

(a) गाय की
(b) भैंस की
(c) भेड़ की
(d) मछली की

Answer ⇒  C

[8] अँगुलिकाएँ किस जीव से संबंधित है ?

(a) मुर्गी
(b) मधुमक्खी
(c) मछली
(d) रेशमकीट

Answer ⇒  C

[9] निम्नांकित में कल्याण सोना किसकी किस्म है ?

(a) धान की
(b) मक्का की
(c) मटर की
(d) गेहूं की

Answer ⇒  D

Class12th Biology खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय


[10] निम्न में से कौन सा अधिकतम पोषक है ?

(a) गेहूं
(b) बाजरा
(c) मक्का
(d) चावल

Answer ⇒  B

[11] मेहसाणा किसकी प्रजाति है ?

(a) गाय की
(b) बकरी की
(c) भैंस की
(d) भेड़ की

Answer ⇒  C

[12] निम्नांकित में कौन मुर्गियों की बीमारी नहीं है ?

(a) रानीखेत
(b) स्मट
(c) हैजा
(d) वर्ड फ्लू

Answer ⇒  B

[13] शहद का निर्माण करती है ?

(a) नर मधुमक्खी या ड्रोन
(b) कार्यकर्ता या सेवक मधुमक्खी
(c) रानी मधुमक्खी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

[14] रुक्षांस ( roughage) के अधिकता होती है ?

(a) अंडे में
(b) खनिज पदार्थों में
(c) आनाज में
(d) घास भूसा चारा में

Answer ⇒  D

[15] नॉर्मन बोरलॉग हरित क्रांति के जनक कहलाते हैं उन्होंने किसकी नई किस्म उत्पादन की ?

(a) धान
(b) गेहूं
(c) चावल
(d) गन्ना

Answer ⇒  B

[16] संकर ओज प्रेरित किया गया है ?

(a) क्लोनन वरण द्वारा
(b) पादप संकरण द्वारा
(c) दो पादपों के संकरण द्वारा
(d) जाति विभेदन द्वारा

Answer ⇒  C

[17] ट्रिटिकेल मनुष्य द्वारा निर्मित प्रथम धान्य फसल है यह गेहूं का किसके साथ संकरण करके तैयार की गई है ? Class12th Biology 

(a) राई
(b) बाजरा
(c) गन्ना
(d) जौ

Answer ⇒  A

[18] भारत में सन् 1960 में गेहूं उत्पादन क्रांति प्रारंभिक तौर पर संभव हो सकी :

(a) उत्परिवर्तन से पादप ऊंचाई में कमी के कारण
(b) मात्रात्मक लक्षण उत्परिवर्तन के कारण
(c) संकर बीज के कारण
(d) क्लोरोफिल कंटेंट बढ़ाने के कारण

Answer ⇒  C

Class 12th Biology V.V.I Objective Question 2022


[19] सोमैटिक हाइब्रिडाइजैशन संपादित किया जाता है ?

(a) प्रोटोप्लास्ट संलयन द्वारा
(b) अगुणित परागकोष द्वारा
(c) कोशिका कल्चर द्वारा
(d) टोटीपोटेंसी द्वारा

Answer ⇒  A

[20] विश्व की बेशकीमती ऊन देने वाली पस्मीना नस्ल है ?

(a) भेड़ की
(b) बकरी की
(c) भेड़ बकरी सकरण
(d) कश्मीर भेड़ अफगान भेड़ संकरण से

Answer ⇒  D

[21] तीन फसलों जो विश्व खाद्य उत्पादन का सबसे अधिक भाग बनाते हैं ?

(a) गेहूं चावल और मक्का
(b) गेहूं चावल और जौ
(c) गेहूं मक्का और ज्वार
(d) चावल मक्का और ज्वार

Answer ⇒  A

[22] विश्व की सबसे अच्छी दुधारू नस्ल है ?

(a) चित्तागोंग
(b) देवनी
(c) सिन्धी
(d) होल्स्टैन फ्रीसिअन

Answer ⇒  D

[23] भारतीय भैंस का जंतु वैज्ञानिक नाम है

(a) ब्यूबैलस ब्यूबैलस
(b) देवनी
(c) बोस टॉरस
(d) गैलस गैलस

Answer ⇒  A

[24] मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक है ?

(a) कीटनाशक
(b) जैविक खाद
(c) यीस्ट
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒  B

[25] भूमि की उर्वरा शक्ति को परिपोषित करने वाला जीव समूह है ?

(a) माइक्रोब्स
(b) जैविक कीटाणुनाशक
(c) जैविक खाद 
(d) यीस्ट

Answer ⇒  C

Class 12th Hindi 100 Marks Objective 

  S.N   हिन्दी 100 Marks – पद्य खण्ड
1   कड़बक  मलिक मोहम्मद जायसी
2   सूरदास
3   तुलसीदास
4   छप्पय नाभादास
5   कवित्त भूषण
6   तुमुल कोलाहल कलह में जयशंकर प्रसाद
7   पुत्र वियोग सुभद्रा कुमारी चौहान
8   उषा शमशेर सिंह बहादुर
9   जन-जन चेहरा एक गजानन माधव
10   अधिनायक रघुवीर सहाय
11   प्यारे नन्हे बेटे को विनोद कुमार शुक्ल
12   हार जीत अशोक बाजपायी
13   गांव का घर ज्ञानेंद्रपति