100 Marks Hindi Class 12th | पुत्र वियोग - सुभद्रा कुमारी चौहान

100 Marks Hindi Class 12th | पुत्र वियोग – सुभद्रा कुमारी चौहान

BSEB Matric or Inter Exam 2024

100 Marks Hindi Class 12th | पुत्र वियोग

इस पोस्ट में Class 12th हिंदी पुत्र वियोग से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है 100 marks Hindi 12th यदि आप लोग इंटरमीडिएट की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें | 100 Marks Hindi Class 12th | Hindi book class 12 Bihar board 100 marks | Class 12th Hindi 100 Marks


[1] काव्यांश में कवयित्री ने अपने असामयिक मृत पुत्र के लिए किस शब्द का प्रयोग नहीं किया है ?

(a) छौना
(b)अनमोल रतन 
(c) खिलौना
(d) खोया धन

Answer ⇒ B

[2] सुभद्रा कुमारी चौहान किस वर्ग की कवयित्री मानी जाती है ?

(a) भक्ति भाव धारा
(b) कटु यथार्थवाद धारा
(c) राष्ट्रीय भाव धारा 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[3] निम्नलिखित में से कौन सा संग्रह सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित है ?

(a) अनमोल कोष
(b) बिखरे मोती
(c) अनमोल निधि
(d) मुकुल 

Answer ⇒ D

[4] सुभद्रा कुमारी चौहान अपनी पढ़ाई छोड़कर किस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने लगी ?

(a) दिल्ली चलो आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन 
(d) देश में व्याप्त गरीबी दूर करने

Answer ⇒ C

[5] कवयित्री का जीवन सूना सूना क्यों हो गया है ?

(a) उसका पुत्र असमय मर गया है 
(b) उसका पति उससे बहुत दूर गया है
(c) वह अपने से अलग-थलग पड़ गई है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Hindi 100 marks 12th objective 2021 pdf


[6] सुभद्रा कुमारी चौहान को किस पार्टी का एम० एल०ए० चुना गया था ?

(a) कांग्रेस पार्टी 
(b) भारतीय जनता पार्टी
(c) समाजवादी पार्टी
(d) लोक दल पार्टी

Answer ⇒ A

[7] एक मां के लिए अपने मन को समझाना कब कठिन हो जाता है ?

(a) धन नष्ट हो जाने पर
(b) पुत्र की मृत्यु पर 
(c) पिता की मृत्यु पर
(d) पति की मृत्यु पर

Answer ⇒ B

[8] सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता कौन सी है ?

(a) प्यारे नन्हे बेटे को
(b) पुत्र वियोग 
(c) हार जीत
(d) गांव का घर

Answer ⇒ B


[9] कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब और कहां हुआ था ?

(a) 4 अगस्त 1904, इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
(b) 16 अगस्त, 1905 इलाहाबाद उत्तर प्रदेश 
(c) 16 अक्टूबर , 1904 फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश
(d) 16 अक्टूबर 1924 मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ B

[10] सुभद्रा कुमारी चौहान का खिलौना क्या है ?

(a) उसका पुत्र
(b) उसकी गाड़ी
(c) इसकी गाय
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

100 Marks Hindi Class 12th

This post has given important objective questions related to Class 12th Hindi Putra disconnection which is very important for Intermediate Exam 100 marks Hindi 12th If you are preparing for Intermediate, then read this post. 100 Marks Hindi Class 12th | Hindi book class 12 Bihar board 100 marks | Class 12th Hindi 100 Marks | intermediate exam 100 marks Hindi question paper

  S.N   हिन्दी 100 Marks – गद्य खण्ड 
1   बातचीत बालकृष्ण भट्ट
2   उसने कहा था श्री चंद्रधर शर्मा गुलेरी
3   संपूर्ण क्रांति जयप्रकाश नारायण
4   अर्धनारीश्वर रामधारी सिंह दिनकर