Class 12th Hindi Chapter 2 | उसने कहा था Objective Question

Class 12th Hindi Chapter 2 | उसने कहा था Objective Question

Inter Exam 2024

उसने कहा था – श्री चंद्रधर शर्मा गुलेरी | Objective Question 

Class 12th Hindi Chapter 2 | इस पोस्ट में इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए हिंदी 100 मार्क्स Class 12th का प्रश्नावली 2 | उसने कहा था से संबंधित 11 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो फाइनल परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है एक बार इस पोस्ट को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें | उसने कहा था’ कहानी के प्रश्न उत्तर pdf | Class 12th Hindi Chapter 2 


[1] लड़का और लड़की पहली बार कहां पर मिले थे ?

(a) घर
(b) बाग
(c) दुकान 
(d) गली

  Answer ⇒ C

[2] निम्नलिखित में से कौन सी कहानी गुलेरी जी की नहीं है ?

(a) सुखमय जीवन
(b) बुद्ध का कांटा
(c) उसने कहा था
(d) पूस की रात 

  Answer ⇒ D

[3] चंद्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म किस दिन हुआ ?

(a) 7 जुलाई 1980
(b) 7 जुलाई 1983 
(c) 7 जुलाई 1982
(d) 8 जुलाई 1983

  Answer ⇒ B

[4] चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन सी है ?

(a) जूठन
(b) रोज
(c) तिरिछ
(d) उसने कहा था

  Answer ⇒ D

inter exam hindi chapter 2 objective question


[5] हिंदी की पहली श्रेष्ठ कहानी कौन सी है ?

(a) एक टोकरी भर मिट्टी
(b) इंदुमती
(c) उसने कहा था 
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

[6] कीरत सिंह कौन था ?

(a) लहना सिंह का भाई
(b) लहना सिंह का चाचा
(c) लहना सिंह का भतीजा 
(d) लहना से का साथी

  Answer ⇒ C


[7] किसी कहानी को महान कौन बनाता है ?

(a) कहानी का उद्देश्य 
(b) कहानी की रचना शैली
(c) कहानी की घटना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ A

[8] लहना सिंह ने मृत्यु को गले क्यों लगाया ?

(a) देश की रक्षा के लिए
(b) हजारा सिंह के कहने का
(c) सूबेदारनी की बात रखने के लिए 
(d) घर वालों के लिए

  Answer ⇒ C

[9] उसने कहा था कहानी कितने भागों में बँटी हुई है ?

(a) तीन भागों में
(b) चार भागों में
(c) पांच भागों में 
(d) सात भागों में

  Answer ⇒ C

[10] गद्य का विकास किस काल से हुआ ?

(a) आदिकाल
(b) भक्ति काल
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल 

  Answer ⇒ D

inter ka objective question 2021


[11] उसने कहा था कहानी के कहानीकार हैं ?

(a) चंद्रधर शर्मा गुलेरी 
(b) बालकृष्ण भट्ट
(c) भगत सिंह
(d) उदय प्रकाश

  Answer ⇒ A

[12] उसने कहा था कैसी कहानी है ?

(a) मानवीय संवेदनाओ पर आधारित
(b) युद्ध के लिए उत्तेजित करने वाली
(c) युद्ध विरोधी 
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

Class 12th Hindi Chapter 2


Class 12th Ka VVI Question Answer 

Matric Exam VVI Question Answer