बहादुर Subjective Question | Class 10th Hindi Matric Exam 2021

Hindi Subjective Question 10th Class Bihar Board | Class 10th Hindi ( बहादुर ) Subjective Question

Class 10th Hindi

Hindi Subjective Question 10th Class :- यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Subjective Question का मैट्रिक परीक्षा 10th हिंदी ( बहादुर ) Subjective  दिया गया है जो Matric Exam Hindi VVI Question Answer के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Bihar Board Class 10th Hindi Subjective


1.Q लेखक को क्यों लगता है कि जैसे उस पर एक भारी दायित्व आ गया हो

उत्तर ⇒ लेखक मानते थे कि नौकर रखना बड़ी साल की बात है अब लेखक के घर भी एक नौकर आ गया था वह नौकर को देख परख रहे थे उनकी पत्नी नौकर को देखकर बहुत खुश थी वह कभी नौकर को देखती तो कभी लेखक को और कभी अपने भाई को इसीलिए लेखक को लगता है कि जैसे उस पर एक भारी दायित्व आ गया हो क्योंकि नौकर रखने में भी एक खास तरह के गुण का होना आवश्यक है

BSEB Hindi Subjective Question 10th Class


2.Q अपने शब्दों में पहली बार दिखे बहादुर का वर्णन कीजिए

उत्तर ⇒ एक लड़का था जिसका नाम बहादुर था उसकी उम्र लगभग 12 से 13 वर्ष की थी उसका शरीर स्वस्थ रंग गोरा और मुंह चपटा था । वह सफेद नेकर आधी वाह की। हे सफेद कमीज और भूरे रंग का पुराना जूता पहने हुए था उसके गले में स्काउट ओ की तरह एक रुमाल बंधा हुआ था।


3.Q लेखक को क्यों लगता है कि नौकर रखना बहुत जरूरी हो गया था

उत्तर ⇒ लेखक के जितने भाई और रिश्तेदार थे सभी के यहां नौकर था जब वे वाहन की शादी में घर गए तो देखा कि उनकी दोनों भाभियों चारपाई तोड़ती रहती है और नौकर काम करते रहते हैं उनकी पत्नी बहुत काम करती थी इसलिए लेखक जल भूल गए और उन्हें लगा कि नौकर रखना बहुत जरूरी हो गया है।


4.Q साले साहब से लेखक को कौन सा किस्सा असाधारण विस्तार से सुनना पड़ा

उत्तर ⇒ साले साहब से लेखक को बहादुर के बारे में वह किस्सा साधारण विस्तार से सुनना पड़ा जिसके कारण उन्हें बहादुर एक नौकर के रूप में उन्हें मिला बहादुर का गांव नेपाल और बिहार की सीमा पर था उसके पिता युद्ध में मारे गए थे जिससे कि उसके घर का भरण पोषण का भार उसकी मां पर आ गया था बहादुर कुछ काम नहीं करता था उसकी मां चाहती थी कि वह कुछ काम करें इसीलिए वह अक्सर बहादुर को मारती फिरती थी एक बार हुआ भाई स्कूल चराने जाता है और भैंस को बहुत पीटता है क्योंकि उसकी मां भाई इसको बहुत प्यार करती थी भाई से घर आ गई उसकी मां समझ गए कि बहादुर ने उसे पीटा है उसने बहादुर को बहुत पीटा इसीलिए वह अपने घर को छोड़ दिया शहर जाने के लिए स्टेशन पर आया और लेखक के साले साहब ने उसे लेखक के घर पहुंचा दिया राजू


5.Q बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था

उत्तर ⇒ बहादुर के मां अक्सर उसे पीट दी थी जिससे तंग आकर बहाव अपने घर से भाग गया था बहादुर घर का बड़ा लड़का था वह चाहती थी कि वह कुछ काम करें वह नहीं करता था इसीलिए वह मार खाता था और अपने घर से भाग गया था


6.Q बहादुर के नाम से दिल शब्द क्यों उड़ा दिया गया विचार करें

उत्तर ⇒ बहादुर का पूरा नाम दिल बहादुर था उसके नाम से दिल उड़ा दिया गया क्योंकि पुकारने के लिए छोटा नाम ही उचित समझा गया होगा । दूसरी बात यह है कि वह लव कर भी बनेगा उसके दिल को समझने की जरूरत नहीं थी लोगों को बस उसकी बहादुरी से काम था इसीलिए भी उसके नाम से दिल सब उड़ा दिया होगा


7.Q काम धाम के बाद रात को अपने बिस्तर पर गए बहादुर का लेखक किन शब्दों में चित्रण करता है चित्र का आशय स्पष्ट करें

उत्तर ⇒ काम धाम के बाद रात को अपने बिस्तर पर गए बहादुर का चित्रण लेखक एक मासूम बच्चा तथा उस व्यक्ति के रूप में करते हैं जिसका साथी बिछड़ गया हो जब वह बिस्तर पर जाता तो अपनी जेब से निकाल कर टोपी पहनता और आईने में मुंह देखता फिर कुछ गोलियां पूराने ताश की एक गड्डी कुछ खूबसूरत पत्थर के टुकड़े ब्लेड कागज की नाव अपने बिस्तर पर सजाता उस समय उसके अंदर का बच्चा खेलना चाहता था जो दिन भर दूसरों के काम करता था फिर वह कुछ गाने गाता था उसकी आवाज में जो दर्द था उसे लेखक महसूस करते थे पर समझ नहीं पाते थे क्योंकि लेखक उस भाषा से अनजान थे परंतु उसकी दर्द भरी आवाज से लगता कि शायद वह अपने बिछड़े साथी को याद कर रहा है।


8.Q बहादुर के आने से लेखक के घर और परिवार के सदस्यों पर कैसा प्रभाव पड़ा

उत्तर ⇒ बहादुर के आने से लेखक के घर और परिवार के सदस्यों पर अच्छा प्रभाव पड़ा घर का वातावरण उत्साह पूर्ण हो गया उनकी पत्नी हमेशा साथ में बाहर आते रहते उनकी तबीयत भी ठीक हो गई लेखक का बड़ा बेटा अलग अपना काम करवाता कपड़े चमकने लगे घर साफ-सुथरे रहने लगे एक पेंसिल भी गिर जाता तो लेखक के बच्चे बहादुर को आवाज लगाते और बहादुर पेंसिल हटाना तो समय लेखक को भी मोहल्ले के लोग और भी तुच्छ लगने लगे हुए छोटे-छोटे बच्चों की छोटी गलती पर भी डांट लगा देते थे।


10.Q बहादुर पर ही चोरी का आरोप क्यों लगाया जाता है और उस पर इस आरोप का क्या असर पड़ा।

उत्तर ⇒ लेखक के रिश्तेदारों ने बहादुर पर ही चोरी का आरोप इसलिए लगाया क्योंकि वह घर का नौकर था उन्होंने बच्चों को पैसा नहीं देने का बहाना बनाया था अगर बच्चों को चोर बनाते तो लेखक उन्हें बर्दाश्त नहीं करते और वह महानुभाव पकड़े जाते नौकर गरीब होता है इस कारण उसे नीचे कह कर चोरी का आरोप लगाया जाता है। बहादुर पर इस आरोप का बहुत बुरा असर पड़ा है तभी उसे दूर-दूर आने लगे इसीलिए वह उदास रहने लगा और काम में लापरवाही बरतने लगा।

कक्षा 10वीं हिंदी बहादुर सब्जेक्टिव प्रश्न


11.Q घर आए रिश्तेदारों ने कैसा प्रपंच रचा और उसका क्या परिणाम निकला

उत्तर ⇒ घर आए रिश्तेदारों ने किसी को कुछ नहीं देने के लिए घर के नौकर को चोर बनाने का प्रपंच रचा इस प्रपंच का यह परिणाम निकला कि नौकर के साथ बुरा व्यवहार होने लगा इसलिए नौकर बेचारा बहादुर घर छोड़कर भाग गया।


12.Q बहादुर के चले जाने पर सब को पछतावा क्यों होता है

उत्तर ⇒ बहादुर ने सभी को सुख दिया था लेकिन बहादुर को किसी ने प्यार और अपनत्व नहीं दिया सब ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया इसे चोर बनाया जबकि वे जानते थे कि बहादुर चोर नहीं है सब ने पीटा भी यहां तक कि घर के मालिक ने भी जब वह गया तो कुछ लेकर नहीं गया अपना पगार भी नहीं अपने छोटे मोटे जरूरत की चीजों भी छोड़ दिया इसीलिए उसके जाने के बाद सब को पछतावा होता है।


13.Q निर्मला को बहादुर के चले जाने पर किस बात का अफसोस हुआ

उत्तर ⇒ निर्मला को बहादुर के चले जाने पर इसीलिए अफसोस हुआ कि वह उसको बहुत दुख देता था वह बहादुर के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर सकी इसीलिए वह बिना कुछ लिए ही घर से चला गया वह जानती थी कि उनके रिश्तेदार झूठे हैं पर उनके साथ उन्होंने बहादुर को चोर कहा वह अपना सामान भी नहीं ले गया ।


14.Q कहानी छोटा मुंह बड़ी बात कहती है इस दृष्टि से बहादुर कहानी पर विचार करें

उत्तर ⇒ जब लेखक के घर बहादुर नाम का नौकर चला आता है तो लेखक अपने आप को बड़ा और मोहल्ले के लोगों को बहुत कुछ समझने लगे और मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चों को यूं ही डांटते थे लेखक की पत्नी भी अपने आप को श्रेष्ठ समझने लगी वह लोगों को सुना कर कहती कि मैं दूसरे लोगों की तरह नहीं हूं वह नौकर को अच्छे से रखती है उनके बच्चों से छोटे-छोटे काम ही नहीं होते थे उन लोगों में बहुत दम भरा लेकिन कहानी के अंत तक तो किसी बहादुर के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया इस तरह यह कहानी छोटी मुंह बड़ी बात कहती है।


15.Q कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए लेखक ने इसका शीर्षक नौकर क्यों नहीं रखा

उत्तर ⇒ कहानी का शीर्षक है बहादुर सचमुच हुआ बहादुर नाम के नौकर पर है परंतु वह नौकर जब उसके घर आता है तो बहादुर के साथ ही अपने घर से बगावत कर उसके यहां रहता है सभी को खुशी देता है अपने ऊपर अत्याचार चाहता है एक बहादुर की तरह और अंत में जब वह जाता है तब भी किसी को कुछ नहीं लेता है क्योंकि वह सम्मान प्यार और अपनत्व चाहता था जो उसे नहीं मिला इस तरह कहानी का शीर्षक बहादुर सार्थक है लेखक ने इस कहानी का शीर्षक नौकर इसलिए नहीं रखा क्योंकि उनके अंतरण में बहादुर के प्रति प्यार था भले ही वे उसे नहीं दे पाए उन्होंने इस शब्द के द्वारा उसे सम्मान देने की कोशिश की।

Hindi Subjective Question 10th Class Matric Exam


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति
13 BSEB 10th All Subject Question Paper
           पघ खंड [ Objective Question ]
 1  स्वदेशी
 2  भारत माता
 3  जनतंत्र का जन्म
 4  हीरोशिमा
 5  एक वृक्ष की हत्या
 6  हमारी नींद
 7  अक्षर ज्ञान
 8  लौटकर आऊंगा फिर
 9  मेरे बिना तुम प्रभु
           वर्णिका , भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  दही वाली मंगम्मा
 2  ढहते विश्वास
 3  माँ
 4  नगर
 5  धरती कब तक घूमेगी
 S.N    BSEB MATRIC EXAM 2024   PDF 
 1   विज्ञान  Click Here
 2   सामाजिक विज्ञान   Click Here
 3   संस्कृत   Click Here
 4   गणित   Click Here
 5   हिन्दी   Click Here
 6   अंग्रेजी   Click Here
 7  10th Bank Solution  Click Here
 8  10th Online Test  Click Here
9 BSEB Class 12th All Subject Question Click Here