Hindi Objective Question Matric

Hindi Objective Question Matric Pariksha 2023 | Class 10th Hindi नौबतखाने में इबादत Objective

Class 10th Hindi

Hindi Objective Question Matric Pariksha :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Hindi नौबतखाने में इबादत Objective Question दिया गया है जो आपके 10th Exam Hindi Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 10th Class Hindi Important Question Answer | कक्षा 10वीं गोधूलि भाग 2 | Class 10th & 12th App | Class 10th Ka Hindi Objective Question 


Class 10th Hindi Ka Objective Question

[1] बिस्मिल्लाह खाँ का जन्म हुआ था ?

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पश्चिमी बंगाल में
(c) महाराष्ट्र में
(d) डुमराँव बिहार में 

  Answer – D

[2] सुलोचना कौन थी ?

(a) अभिनेत्री
(b) मंत्री
(c) गायिका
(d) नर्तकी

  Answer – A

[3] भारत सरकार ने बिस्मिल्लाह खाँ को किस सम्मान से अलंकृत किया ?

(a) बिहार रत्न
(b) भारत रत्न
(c) वाद्य रत्न
(d) शहनाई रत्न

  Answer – B

[4] यतींद्र मिश्र ने किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन किया ?

(a) सत्या
(b) सहित
(c) सुगंध
(d) सुकून

  Answer – B

[5] बिस्मिल्लाह खाँ के मामा का नाम था ?

(a) रियाजुल हुसैन
(b) असगर खाँ
(c) सादिक हुसैन 
(d) आफताब अली

  Answer – C

[6] रसूलनबाई थी :

(a) नर्तकी
(b) गायिका 
(c) कवयित्री
(d) लेखिका

  Answer – B

[7] नाटक का प्रयोग किस वाद्य यंत्र में होता है ?

(a) शहनाई
(b) मृदंग
(c) ढोल
(d) बिगुल

  Answer – A

[8] बिस्मिल्ला ख़ाँ रियाज के लिए कहां जाते थे ?

(a) बालाजी मंदिर
(b) संकटमोचन मंदिर
(c) विश्वनाथ मंदिर
(d) दादा के पास

  Answer – A

[9] बिस्मिल्लाह खाँ के खानदान का कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था ?

(a) दुर्गापूजा के दिन
(b) दीपावली के दिन
(c) मुहर्रम के दिन
(d) ईद के दिन

  Answer – C


Hindi Objective Question Matric Exam

[10] यतींद्र मिश्र का जन्म कब हुआ ?

(a) 1975 ईo में
(b) 1976 ईo में
(c) 1977 ईo मे
(d) 1978 ईo में

  Answer – C

[11] बिस्मिल्लाह खाँ के बड़े भाई का नाम क्या था ?

(a) सादिक हुसैन
(b) शम्सुद्दीन 
(c) अमीरूद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[12] यदा-कदा किस लेखक की काव्य संग्रह है ?

(a) यतींद्र मिश्र 
(b) गुणाकर मुले
(c) शम्सुद्दीन
(d) बिस्मिल्लाह खाँ

  Answer – A

[13] नौबतखाने में इबादत है :

(a) ललित रचना
(b) निबंध
(c) साक्षात्कार
(d) व्यक्तिचित्र

  Answer – D

[14] गिरजादेवी का संबंध है ?

(a) हिंदी गायन से
(b) शास्त्रीय गायन से 
(c) लेखन से
(d) फिल्म से

  Answer – B

[15] बालाजी मंदिर स्थित है ?

(a) काशी में 
(b) मथुरा में
(c) अयोध्या में
(d) इलाहाबाद में

  Answer – A

[16] वैदिक सभ्यता में किस वादन का उल्लेख नहीं मिलता है ?

(a) ढोलक का
(b) शहनाई का
(c) पखावज का
(d) कठ क्षाल का

  Answer – B

[17] सुषिर बाध्यों में गिना जाता है :

(a) सारंगी को
(b) हरमोनिया को
(c) शहनाई को 
(d) सभी को

  Answer – C

[18] संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भुत परंपरा रही है ?

(a) अयोध्या में
(b) दिल्ली में
(c) काशी में 
(d) जौनपुर में

  Answer – C

[19] हनुमान जयंती के अवसर पर शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय गायन वादन कितने दिनों तक चलता था ?

(a) 4 दिनों तक
(b) 5 दिनों तक 
(c) 6 दिनों तक
(d) 8 दिनों तक

  Answer – B


Class 10th Hindi Question Answer

[20] बिस्मिल्लाह खाँ के बचपन का नाम क्या था ?

(a) अजहर
(b) अमीरुद्दीन 
(c) शम्सुद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[21] कुलसुम कौन थी ?

(a) लेखिका
(b) गायिका
(c) हलवाइन
(d) नर्तकी

  Answer – C

[22] बिस्मिल्ला खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?

(a) ईद
(b) बकरीद
(c) शबे बारात
(d) मुहर्रम

  Answer – D

[23] यतींद्र मिश्र का जन्म कहां हुआ ?

(a) अयोध्या उत्तर प्रदेश 
(b) इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
(c) डुमराँव बिहार
(d) भागलपुर बिहार

  Answer – A

[24] शाहनेय की उपाधि किसे दी गई ?

(a) बिस्मिल्ला खाँ को
(b) सादिक हुसैन को
(c) समसुद्दीन को
(d) शहनाई को

  Answer – D

[25] बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहां शहनाई बजाते थे ?

(a) मंदिर में 
(b) मस्जिद में
(c) गुरुद्वारा में
(d) चर्च में

  Answer – A

[26] यतींद्र मिश्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(a) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
(b) रजा पुरस्कार
(c) ऋतुराज सम्मान
(d) इनमें सभी

  Answer – D

[27] बिस्मिल्ला खाँ को बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी ?

(a) चार आना
(b) आठ आना 
(c) बारह आना
(d) सोलह आना

  Answer – B

[28] पक्का महाल क्या है ?

(a) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका
(b) संगीतकार का नाम
(c) अभिनेता का नाम
(d) लेखक का नाम

  Answer – A

[29] बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?

(a) शहनाई बजाने का
(b) ढोल बजाने का
(c) गाना गाने का
(d) फिल्म देखने का

  Answer – D

[30] बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था ?

(a) उस्ताद सलाद हुसैन 
(b) अब्दुल हुसैन
(c) महताब हुसैन
(d) इकबाल हुसैन

  Answer – A

Hindi Objective Question Matric Pariksha


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति
 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download