Matric Exam Hindi Objective

Matric Exam Hindi Objective Question Paper 2023 | 10th Hindi विष के दांत Objective Question

Class 10th Hindi

Matric Exam Hindi Objective Question Paper :-  दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Hindi विष के दांत Objective Question दिया गया है जो आपके Bihar Board Class 10th Hindi Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Matric Exam Hindi Important Question Answer | कक्षा 10वीं गोधूलि भाग 2 | Class 10th & 12th App | Hindi Objective Question 10th


 Hindi Objective Question Matric Exam 2023

[1] काशु मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था ?

(a) फुटबॉल के खेल में
(b) हॉकी के खेल में
(c) बैडमिंटन के खेल में
(d) लट्टू के खेल में 

  Answer – D

[2] मदन के काशू के कितने दांत तोड़ डालें ?

(a) तीन
(b) एक
(c) दो 
(d) चार

  Answer – C

[3] गिरधरलाल किसकी फैक्ट्री में किरानी था ?

(a) मुखर्जी साहब की फैक्ट्री में
(b) सिंह साहब की फैक्ट्री में
(c) पत्रकार महोदय की फैक्ट्री में
(d) सेन साहब की फैक्ट्री में 

  Answer – D

[4] सेन साहब किसके व्यंग से ऐंठकर कर रह गए ?

(a) पत्रकार महोदय के व्यंग से 
(b) मुखर्जी साहब के व्यंग से
(c) सिंह साहब के व्यंग से
(d) गिरधरलाल के व्यंग से

  Answer – A

[5] मदन किसका पुत्र था ?

(a) सेन साहब
(b) गिरधर 
(c) सिंह साहब
(d) सोफर

  Answer – B

[6] खोखा खोखी का अर्थ है ?

(a) बच्चा बच्ची
(b) बाबा दादी
(c) भाई बहन
(d) चाचा चाची 

  Answer – D


[7] विष के दांत कैसी कहानी है ?

(a) सामाजिक
(b) ऐतिहासिक
(c) धार्मिक
(d) मनोवैज्ञानिक 

  Answer – D

[8] नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ ?

(a) 14 जनवरी 1915
(b) 18 फरवरी 1916 
(c) 22 मार्च 1917
(d) 24 अप्रैल 1918

  Answer – B

[9] नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहां हुआ ?

(a) गांधी घाट पटना
(b) बरघाट पटना 
(c) कृष्णा घाट पटना
(d) रानी घाट पटना

  Answer – B

Matric Hindi Ka Question Answer 

[10] किसके अनुसार सेनो ने सिद्धांतों को भी बदल लिया था ?

(a) बेटियों के अनुसार
(b) खोखा के अनुसार 
(c) मदन के अनुसार
(d) गिरधर के अनुसार

  Answer – B

[11] कौओं की जमात में शामिल होने के लिए कौन ललक गया ?

(a) कबूतर
(b) मछली
(c) बत्तख
(d) हंस 

  Answer – D

[12] सेन साहब ने किसे खूब पटकार लगाई ?

(a) गिरधरलाल को 
(b) खोखा को
(c) मदन को
(d) सैफली को

  Answer – A


[13] मोटर कार को किससे खतरा हो सकता था ?

(a) काशू से
(b) मदन से
(c) खोखा से 
(d) इंजीनियर से

  Answer – C

[14] नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था ?

(a) पंडित रामावतार शर्मा 
(b) पंडित कृष्णावतार शर्मा
(c) पंडित मृत्युंजय शर्मा
(d) पंडित दशावतार शर्मा

  Answer – A

[15] दृष्टिकोण किनकी रचना है ?

(a) मोहन राकेश
(b) प्रेमचंद
(c) रामवतार शर्मा
(d) नलिन विलोचन शर्मा 

  Answer – D

[16] नलिन विलोचन शर्मा के माताजी का क्या नाम था ?

(a) पद्मावती शर्मा
(b) कलावती शर्मा
(c) रत्नावती शर्मा 
(d) इंद्रावती शर्मा

  Answer – C

[17] लड़कियां क्या है कठपुतलियां है किसे इस बात पर गर्व है ?

(a) भाई बहन को
(b) चाचा चाची को
(c) मामा मामी को
(d) माता पिता को 

  Answer – D

[18] मदन की उम्र क्या थी ?

(a) पांच छह साल 
(b) सात आठ साल
(c) तीन चार साल
(d) नौ दस साल

  Answer – A


[19] सेन साहब अपने पुत्र को बनाना चाहते थे ?

(a) बिजनेसमैन या इंजीनियर 
(b) वकील
(c) प्रोफेसर
(d) डॉक्टर

  Answer – A

10th Class Objective Questions Hindi pdf

[20] गिरधरलाल कौन है ?

(a) काशू का पिता
(b) मदन का पिता 
(c) रजनी का पिता
(d) शेफाली का पिता

  Answer – B

[21] विष के दांत शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन है ?

(a) मोहन राकेश
(b) कमलेश्वर
(c) प्रेमचंद
(d) नलिन विलोचन शर्मा 

  Answer – D

[22] खोखा का क्या नाम है ?

(a) किशू
(b) कुशु
(c) काशू 
(d) केशू

  Answer – C

[23] मदन अक्सर किसके हाथों से फिटता था ?

(a) माता
(b) सेन साहब
(c) खोखा
(d) पिता 

  Answer – D

[24] नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई ?

(a) 12 सितंबर 1961 
(b) 14 सितंबर 1961
(c) 16 सितंबर 1961
(d) 18 सितंबर 1961

  Answer – A


[25] ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुंडे चोर डाकू बनते हैं यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?

(a) सेन साहब की धर्मपत्नी
(b) गिरधर
(c) सेन साहब 
(d) सोफर

  Answer – C

[26] शोफर शब्द का अर्थ है ?

(a) सभ्यता
(b) संबंध
(c) निर्ममता
(d) ड्राइवर 

  Answer – D

[27] सेन साहब की कितनी लड़कियां थी ?

(a) तीन
(b) छह
(c) पाँच 
(d) चार

  Answer – C

[28] खोखा खोखी किस भाषा का शब्द है ?

(a) तमिल का
(b) भोजपुरी का
(c) बांग्ला का 
(d) हिंदी का

  Answer – C

[29] विष के दांत कहानी किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है ?

(a) निम्न वर्ग का
(b) उच्च वर्ग का
(c) मध्यमवर्ग का 
(d) व्यापारी वर्ग का

  Answer – C

[30] नलिन विलोचन शर्मा की कहानियों में किसके तत्व समग्रता से उभरकर आए :

(a) राजनीतिकता
(b) मनोवैज्ञानिकता का 
(c) सामाजिकता का
(d) इनमें से सभी

  Answer – B


[31] आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किसके कविताओं से हुआ ?

(a) नलिन विलोचन के कविता से 
(b) रामधारी सिंह के कविता से
(c) बद्रीनारायण के कविता से
(d) सुमित्रानंदन पंत की कविता से

  Answer – A

[32] नलिन विलोचन शर्मा पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष कब बने ?

(a) सन् 1958 ईo में
(b) सना 1957 ईo में
(c) सना 1963 ईo में
(d) सना 1959 ईo में 

  Answer – D

Matric Exam Hindi Objective Question Answer


 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download