Hindi Class 10th Mere Bina Tum Prabhu Objective Answer

Class 10th Objective Question Hindi Bihar Board | बिहार बोर्ड 10th हिंदी ( मेरे बिना तुम प्रभु ) Objective

Class 10th Hindi

Class 10th Objective Question Hindi Bihar Board :- यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको BSEB Class X Hindi Question Papers  का बिहार बोर्ड 10th हिंदी ( मेरे बिना तुम प्रभु ) Objective दिया गया है जो Bihar Board Matric Hindi Objective Question Paper के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Hindi Objective Question Answer 10th Class


Class 10th Objective Question Hindi 

[1] मेरे बिना तुम प्रभु के लेखक कौन है ?

(a) रेनर मरिया रिल्के 
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) दिनकर
(d) अज्ञेय

  Answer – A

[2] निर्वासित का अर्थ है :

(a) वेघर 
(b) विस्तर
(c) भागना
(d) मर जाना

  Answer – A

[3] पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता का हिंदी अनुवाद (रूपांतर) किसने किया है ?

(a) रघुवीर सहाय
(b) धर्मवीर भारती 
(c) प्रेमचंद
(d) डॉक्टर संपूर्णानंद

  Answer – B

[4] पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता किस भाव की है ?

(a) सिंगार
(b) वीर
(c) भक्ति 
(d) अद्भुत

  Answer – C

[5] भगवान की कृपा दृष्टि कहां विश्राम करती है ?

(a) कवि के भाल पर
(b) कवि के ओठों पर
(c) कवि के नयनों पर
(d) कवि के कपोलों पर 

  Answer – D

[6] कवि किसके स्वादहीन होने की बात करता है ?

(a) फल
(b) दूध
(c) मिठाई
(d) मदिरा 

  Answer – D

[7] कवि रिल्के के अनुसार मनुष्य के बिना किसका अस्तित्व ना रहेगा ?

(a) ईश्वर 
(b) पर्वत
(c) प्रकृति
(d) हवा

  Answer – A

[8] भगवान का अस्तित्व समाप्त हो सकता है ?

(a) मंदिर ना होने पर
(b) भक्त ना होने पर
(c) ग्रंथ ना होने पर
(d) मठ ना होने पर

  Answer – B

[9] चरणों में छाले पड़ जाएंगे वे ……. लहूलुहान !

(a) भटकेंगे 
(b) तुम्हारे
(c) सूर्यास्त
(d) चट्टानों

  Answer – A


10th Class Objective Questions in Hindi pdf

[10] रेनर मरिया की मृत्यु कब हुई थी ?

(a) 1925 ईo में
(b) 1926 ईo में 
(c) 1923 ईo में
(d) 1924 ईo में

  Answer – B

[11] लबादा का अर्थ है :

(a) लाठी
(b) परिधान 
(c) भक्ति
(d) समाज

  Answer – B

[12] कवि अपने को भगवान का मानता है :

(a) साथी
(b) पादुका 
(c) वस्त्र
(d) भक्त

  Answer – B

[13] दूर चट्टानों की ठंडी गोद में किस कवि की पंक्ति है ?

(a) जिबनानंद दास
(b) अनामिका
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) रेनर मरिया रिल्के

  Answer – D

[14] भक्त रिल्के प्रभु (ईश्वर) से क्या करता है ?

(a) प्रश्न 
(b) सजदा
(c) प्रार्थना
(d) इनमें सभी

  Answer – A

[15] रेनर के माताजी का क्या नाम था ?

(a) सोफिया
(b) मैरी
(c) मरीयम 
(d) मारिया

  Answer – C

[16] रेनर मरिया रिल्के का जन्म कहां हुआ ?

(a) जापान
(b) जर्मनी 
(c) कंबोडिया
(d) इंग्लैंड

  Answer – B

[17] भक्त कवि अपने को भगवान का क्या मानता है ?

(a) जल पात्र 
(b) सेवक
(c) भक्त
(d) अनुयायी

  Answer – A

[18] रिल्के का कविता मेरे बिन तुम प्रभु है ?

(a) भावात्मक रहस्यवादी 
(b) भक्ति भावात्मक
(c) हास्यात्मक
(d) इनमें सभी

  Answer – A

[19] रिल्के की कहानी संग्रह है ?

(a) लाइफ एंड सोंग्स
(b) टेल्स ऑफ़ आलमाइटी 
(c) लॉरेंस सेक्रिफाइस
(d) एड्वेंट

  Answer – B


Class 10th Hindi Important Objective Question

[20] मेरे बिना तुम प्रभु किस भाषा से अनुवादित है ?

(a) अंग्रेजी
(b) जर्मन 
(c) रूसी
(d) फ्रांसीसी

  Answer – B

[21] रेल्के की काव्य शैली कैसी है ?

(a) गीतात्मक 
(b) प्रतीकात्मक
(c) भावात्मक
(d) कथात्मक

  Answer – A

[22] कवि रिल्के के अनुसार ईश्वर को सर्वशक्तिमान के रूप में किसने प्रतिष्ठित किया है ?

(a) ईश्वर ने
(b) मनुष्य ने 
(c) सृष्टि ने
(d) किसी ने नहीं

  Answer – B

[23] रेनर मरिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं ?

(a) अंग्रेजी
(b) फ्रेंच
(c) जर्मन 
(d) ग्रीक

  Answer – C

[24] रेनर के पिताजी का क्या नाम था :

(a) पीटर रिल्के
(b) जॉनसन रिल्के
(c) विलियम्स रिल्के
(d) जोसेफ रिल्के 

  Answer – D

[25] रेनर मरिया रिल्के का जन्म कब हुआ ?

(a) 4 नवंबर 1873 को
(b) 4 जनवरी 1874 को
(c) 4 दिसंबर 1875 को 
(d) 4 फरवरी 1876 को

  Answer – C

क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति
13 BSEB 10th All Subject Question Paper
           पघ खंड [ Objective Question ]
 1  स्वदेशी
 2  भारत माता
 3  जनतंत्र का जन्म
 4  हीरोशिमा
 5  एक वृक्ष की हत्या
 6  हमारी नींद
 7  अक्षर ज्ञान
 8  लौटकर आऊंगा फिर
 9  मेरे बिना तुम प्रभु
 S.N    BSEB MATRIC EXAM 2024   PDF 
 1   विज्ञान  Click Here
 2   सामाजिक विज्ञान   Click Here
 3   संस्कृत   Click Here
 4   गणित   Click Here
 5   हिन्दी   Click Here
 6   अंग्रेजी   Click Here
 7  10th Bank Solution  Click Here
 8  10th Online Test  Click Here
9 BSEB Class 12th All Subject Question Click Here