Class 10th Hindi Machhali Kahani

Class 10th Exam Hindi Objective Question 2023 | बिहार बोर्ड 10th हिंदी ( मछली ) Objective Question

Class 10th Hindi

Class 10th Exam Hindi Objective Question 2023 :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कक्षा 10वीं गोधूलि भाग 2 मछली ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आपके Bihar Board Class 10th Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Matric Exam Hindi VVI Question Answer | कक्षा 10वीं गोधूलि भाग 2 | Class 10th & 12th App | Matric Exam Objective Question 


Objective Question Class 10th Hindi

[1] संतु मछली लेकर क्यों भागा ?

(a) बेचने के लिए
(b) खाने के लिए
(c) काटने के लिए
(d) कुएं में डालने के लिए 

  Answer – D

[2] पिताजी ने किसको मारा था ?

(a) दीदी को 
(b) मां को
(c) संतु को
(d) भग्गू को

  Answer – A

[3] भग्गू संतु के पीछे – पीछे क्यों भागा ?

(a) संतु को मारने के लिए
(b) संतु को बुलाने के लिए
(c) मछली छीनने के लिए 
(d) संतु को समझाने के लिए

  Answer – C

[4] मछली कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ?

(a) उच्च वर्ग का
(b) मध्यमवर्ग का
(c) निम्न मध्यम वर्ग का 
(d) निम्न वर्ग का

  Answer – C

[5] संतु – नरेन आपस में कौन है ?

(a) भाई – भाई 
(b) चाचा भतीजा
(c) भाई बहन
(d) जीजा साला

  Answer – A

[6] विनोद कुमार शुक्ल कहानीकार उपन्यासकार के अलावा और क्या थे ?

(a) कवि
(b) नाटककार
(c) आलोचक
(d) राजनेत 

  Answer – D

[7] निराला सृजन पीठ में अतिथि साहित्यकार के रूप में कब – से – कब तक रहे ?

(a) 1988 से 1990
(b) 1990 से 1992
(c) 1992 से 1994
(d) 1994 से 1996 

  Answer – D

[8] विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहां हुआ ?

(a) राजनाँद छत्तीसगढ़
(b) दुर्ग छत्तीसगढ़
(c) नेउरा बिहार
(d) नालंदा बिहार

  Answer – A

[9] शुक्लजी इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में किस पद पर थे ?

(a) कीरानी
(b) एसोसिएट प्रोफेसर 
(c) मेंटेनेंस इंचार्ज
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[10] लगभग जय हिंद शुक्लजी की रचना है ?

(a) काव्य संग्रह 
(b) उपन्यास
(c) कहानी संग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

Hindi ka objective prashn class 10th


[11] संतु भींगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया ?

(a) पेड़ के नीचे
(b) मकान के नीचे 
(c) झोपड़ी के नीचे
(d) छाता के नीचे

  Answer – B

[12] मरी हुई मछली की आंखों में नजर आ रही थी ?

(a) परछाई 
(b) कालीपन
(c) लालिमा
(d) श्वेत

  Answer – A

[13] दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान से कब सम्मानित किया गया ?

(a) 1993 ईo में
(b) 1995 ईo में
(c) 1997 ईo में 
(d) 1999 ईo में

  Answer – C

[14] विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ ?

(a) 1 जनवरी 1936 तक
(b) 1 जनवरी 1937 तक 
(c) 1 जनवरी 1938 तक
(d) 1 जनवरी 1939 तक

  Answer – B

[15] शुक्लजी की कहानी संग्रह है ?

(a) नौकर की कमीज
(b) दीवार में खिड़की रहती थी
(c) खिलेगा तो दिखेगा
(d) पेड़ पर कमरा 

  Answer – D

[16] संतु कांप रहा था ?

(a) डर से
(b) मछली देखने से
(c) ठंड से 
(d) मार पड़ने से

  Answer – C

[17] मछली है ?

(a) कहानी 
(b) निबंध
(c) शिक्षाशास्त्र
(d) ललित निबंध

  Answer – A

[18] झोले में कितनी मछलियां थी ?

(a) दो
(b) चार
(c) तीन 
(d) पाँच

  Answer – C

[19] परिवार के नौकर का क्या नाम था ?

(a) संतु
(b) महंतू
(c) भग्गू
(d) नरेन

  Answer – C

[20] नरेन कौन था ?

(a) नौकर
(b) कथाकार का भाई
(c) कथाकार का दोस्त
(d) दीदी का प्रेमी 

  Answer – D

Bihar board class 10th Hindi ka objective prashn


[21] पेड़ पर कमरा किसकी रचना है ?

(a) विनोद कुमार शुक्ल
(b) अशोक बाजपेई
(c) अमरकांत
(d) यतेंद्र मिश्रा

  Answer – A

[22] नौकर की कमीज नामक उपन्यास किसकी रचना है ?

(a) कैलाश बाजपेई की
(b) अशोक बाजपेई की
(c) अमरकांत की
(d) विनोद कुमार शुक्ल की

  Answer – D

[23] जो मछली मर जाती है उसके आंखों में झांकने से अपनी परिछाई नहीं दिखती ऐसा कौन कहता था ?

(a) दीदी
(b) मम्मी
(c) पापा
(d) दुकानदार

  Answer – A

[24] मोहरा क्या है ?

(a) इमारत
(b) जंगल
(c) पर्वत
(d) नदी 

  Answer – D

[25] पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियां खरीदी थी ?

(a) तीन 
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच

  Answer – A

[26] मछली शीर्षक कहानी कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल के किस कहानी संग्रह से ली गई है ?

(a) पेड़ पर कमरा
(b) महाविद्यालय 
(c) मानसरोवर
(d) कोठरी की बात

  Answer – B

[27] मछली अभी कट जाएगी ऐसा किसने पूछा ?

(a) संतु
(b) दीदी
(c) पापा
(d) मम्मी

  Answer – A

[28] कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है ?

(a) भग्गू
(b) संतु
(c) जग्गू
(d) दीनू

  Answer – A

[29] किसको घर में मछली गोश्त बनाना अच्छा नहीं लगता था ?

(a) मां को
(b) पिताजी को
(c) संतु को
(d) भग्गू को

  Answer – A

[30] घर में घुसे तो साले के हाथ पैर तोड़कर बाहर फेंक देना ऐसा किसने कहा था ?

(a) भग्गू
(b) संतु
(c) मां
(d) पिताजी 

  Answer – D

[31] मछली कौन खाता था ?

(a) मम्मी
(b) पापा 
(c) (a) एवं (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

Hindi Class10th objective question


 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download