कक्षा 10वीं पघ खंड ( भारतमाता ) Objective | 10th Class Hindi Bharat Mata Objective Question

10th Class Hindi Objective Question Answer | 10th बोर्ड हिंदी पघ खंड ( भारतमाता ) Objective

Class 10th Hindi

10th Class Hindi Objective Question Answer :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th बोर्ड हिंदी पघ खंड ( भारतमाता ) Objective दिया गया है जो आपके 10th Pariksha Hindi Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 10th Class Exam Hindi Question Answer | कक्षा 10वीं गोधूलि भाग 2 | Class 10th & 12th App | 10th Hindi Objective Question 


10th Class Hindi Objective Question Answer 

[1] किस रचना पर सुमित्रानंदन पंत को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ?

(a) युगपथ
(b) स्वर्ण किरण
(c) युगवाणी
(d) चिदंबरा

  Answer – D

[2] दैन्य जित अपलक ………चितववन :

(a) चिर
(b) मन
(c) नत
(d) युग

  Answer – C

[3] गंगा यमुना कौन -सा समास है :

(a) द्वंद्व
(b) द्विगु
(c) बहुव्रीहि
(d) कर्मधारय

  Answer – A

[4] ग्रामवासिनी कौन सा समास है :

(a) बहुव्रीहि 
(b) द्विगु
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्मधारय

  Answer – A

[5] भारतमाता की आंखे झुकी है ?

(a) ईर्ष्या से
(b) घृना से
(c) चिंता से 
(d) अंधकार से

  Answer – C

[6] गीता उपदेश देता है ?

(a) कर्म का
(b) धर्म का
(c) मोक्ष का
(d) अर्थ का

  Answer – A

[7] गीता है :

(a) महाकाव्य
(b) अरण्यक
(c) उपनिषद
(d) वेद

  Answer – C

[8] भारतमाता सारे जग की है :

(a) देवी
(b) मां 
(c) बहन
(d) इनमें से तो है

  Answer – B

[9] तीस कोटी संतान…….तन।

(a) अर्ध
(b) मूढ़
(c) तरु
(d) नग्न 

  Answer – D


Bihar Board Class 10th Objective Hindi

[10] कवि के अनुसार भारत माता की आंखें हैं :

(a) गंगा यमुना 
(b) ताप्ती नर्मदा
(c) सतलज सिंधु
(d) व्यास चिनाव

  Answer – A

[11] जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रभाव कैसा है ?

(a) विच्छिन्न
(b) अविच्छिन्न 
(c) a और b दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – B

[12] भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?

(a) आदर्श
(b) यथातथ्य 
(c) काल्पनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[13] भारत मां के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है ?

(a) सूर्य
(b) पुष्प
(c) कंचन
(d) छाया युक्त चंद्र 

  Answer – D

[14] तरु तल निवासिनी के माध्यम से कवि ने भारत के निवासियों का कैसा चित्रण किया है ?

(a) दीनता का 
(b) धर्मात्मा का
(c) कटुता का
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – A

[15] गंगा जमुना को कवि ने किसके मानक के रूप में प्रस्तुत किया है ?

(a) भारत माता के दो हाथों
(b) भारत माता के दो पैरो
(c) भारतमाता के दो आंखो
(d) इनमें सभी

  Answer – C

[16] पंत ने 1916 में किस शीर्षक से कविता लिखी ?

(a) गिरजे का घंटा 
(b) मंदिर की घंटी
(c) दरगाह की चादर
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – A

[17] पंत के माताजी का क्या नाम था ?

(a) वंदना देवी
(b) सरस्वती देवी 
(c) राधा देवी
(d) विद्यावती देवी

  Answer – B

[18] सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं ?

(a) द्विवेदी युग
(b) भारतेंदु युग
(c) छायावादी युग 
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – C

[19] पंत के पिताजी का क्या नाम था ?

(a) रामानंद पंत
(b) रामादत पंत
(c) गणेश पंत
(d) गंगादत्त पंत

  Answer – D

बिहार बोर्ड 10th हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

[20] प्रकृति का सुकुमार कवि किसे कहा है ?

(a) निराला
(b) भारतेंदु
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) पंत 

  Answer – D

[21] पंत ने महाकाव्य लिखा :

(a) उच्छवास
(b) बादल
(c) लोकायतन 
(d) युगवाणी

  Answer – C

[22] गीता प्रकाशिनी किसके लिए प्रयुक्त है ?

(a) धरतीमाता
(b) पृथ्वीमाता
(c) सीतामाता
(d) भारतमाता 

  Answer – D

[23] क्रंदन का अर्थ है ?

(a) रोना 
(b) हँसना
(c) गाना
(d) कंदमूल खाना

  Answer – A

[24] पंत की मृत्यु कब हुई ?

(a) 25 नवंबर 1975 को
(b) 29 दिसंबर 1977 को 
(c) 26 जनवरी 1979 को
(d) 30 फरवरी 1981 को

  Answer – B

[25] तक संयम कौन सा समास है ?

(a) द्विगु
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्वंद 

  Answer – D

[26] भारतमाता के संबंध में क्या सही है ?

(a) शैलवासनी
(b) नगरवासनी
(c) ग्रामवासिनी 
(d) विंध्यवासिनी

  Answer – C

[27] पंत का जन्म कहां हुआ था ?

(a) पटना साहिब पटना
(b) कौसानी अल्मोड़ा 
(c) सारण वैशाली
(d) बुटाटी राजस्थान

  Answer – B

[28] पंत का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1900 ई. में 
(b) 1901 ई. में
(c) 1902 ई. में
(d) 1903 ई. में

  Answer – A

[29] शरतेंदू का शाब्दिक अर्थ है ?

(a) शरद ऋतु की वर्षा
(b) शरद ऋतु का सूर्योदय
(c) शरद ऋतु का सूर्यास्त
(d) शरद ऋतु का चंद्रमा 

  Answer – D


[30] शरविंदुहासिनी कौन है ?

(a) जनता
(b) प्रजा
(c) माता
(d) भारतमाता 

  Answer – D

[31] ग्राम्या काव्य संकलन की कविताओं पर किसका प्रभाव है ?

(a) यथार्थवाद 
(b) अरविंद का
(c) गांधी का

  Answer – A

[32] भारतमाता शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है ?

(a) युगवाणी
(b) गुंजन
(c) ग्राम्या 
(d) युगांत

  Answer – C

[33] पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?

(a) चिदम्बरा 
(b) सत्यकाम
(c) लोकायतन
(d) स्वर्ण किरण

  Answer – A

Hindi Ka Objective Class 10th 


           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति
13 BSEB 10th All Subject Question
 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download