Hindi 100 Marks 12th | अर्द्धनारीश्वर Objective Question Answer

Hindi 100 Marks 12th | अर्द्धनारीश्वर Objective Question Answer

BSEB Matric or Inter Exam 2024 Inter Exam 2024

Hindi 100 Marks 12th | अर्द्धनारीश्वर

 इस पोस्ट में कक्षा 12 वीं हिंदी 100 Marks गद्य खण्ड प्रश्नावली 4  अर्द्धनारीश्वर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | इस पोस्ट को शुरू से अंत तक | अर्द्धनारीश्वर Class 12th Objective | 100 marks hindi 12th 


[1] कामिनी अपने साथ क्या लाती है ?

(a) यामिनी की शांत 
(b) तप्त धूप
(c) ज्वाला
(d) शीतल हवा

  Answer ⇒ A

[2] अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार रूप है ?

(a) आदर्श
(b) यथार्थ
(c) कल्पित
(d) वास्तविक

  Answer ⇒ C

[3] दिनकर जी को किस कृति के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला ?

(a) परशुराम की प्रतीक्षा
(b) हुंकार
(c) नील कुसुम
(d) उर्वशी 

  Answer ⇒ D

[4] अर्द्धनारीश्वर में किस गुफा का समन्वय है ?

(a) पुरुष के
(b) नारी के
(c) पुरुष और नारी दोनों के 
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C

 

class 12th ka Hindi 100 marks Hindi


[5] रामधारी सिंह दिनकर को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला ?

(a) सामधेनी
(b) कुरुक्षेत्र
(c) संस्कृति के चार अध्याय 
(d) हुंकार

  Answer ⇒ C

[6] प्रेमचंद के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या हो जाती है ?

(a) कोमल
(b) निर्लज्ज
(c) आकर्षक
(d) राक्षसी 

  Answer ⇒ D

[7] बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन सा अधिकार दिया ?

(a) भिझुणी होने का 
(b) पति के त्याग का
(c) सन्यास लेने का
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ A


[8] यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है ?

(a) सोच
(b) भावना 
(c) समझ
(d) बुद्धि

  Answer ⇒ B

[9] दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक का नाम बताएं ?

(a) रेणुका
(b) कुरुक्षेत्र
(c) प्रणभंग
(d) कोमलता और कवित्व

  Answer ⇒ C

[10] रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब हुआ ?

(a) 23 सितंबर 1908 
(b) 25 सितंबर 1908
(c) 23 सितंबर 1909
(d) 25 सितंबर 1909

  Answer ⇒ A

[11] दिनकर किस युग के कवि है ?

(a) छायावादोत्तर युग के 
(b) छायावाद युग के
(c) रीतिकालीन युग के
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ A

[12] अर्द्धनारीश्वर शीर्षक निबंध के निबंधकार कौन हैं ?

(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) रामचंद्र शुक्ल
(c) रामधारी सिंह दिनकर 
(d) जगदीश चंद्र माथुर

  Answer ⇒ C

12th class hindi 100 marks


[13] रामधारी सिंह दिनकर की रचना है ?

(a) रोज
(b) जूठन
(c) ओ सदानीरा
(d) अर्द्धनारीश्वर 

  Answer ⇒ D

 Class 12th Ka Question Answer