Class12th Political Science Objective | सत्ता के वैकल्पिक केंद्र ( Alternate center of power )

Class12th Political Science :- दोस्तों यहां पर आप सभी को इंटरमीडिएट परीक्षा  के लिए राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली सत्ता के वैकल्पिक केंद्र से लिया गया महत्वपूर्ण प्रश्न दिया हुआ है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है आप सभी लोग दिए गए सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | सत्ता के वैकल्पिक केंद्र ( Alternate center of power

Class12th Political Science Objective | सत्ता के वैकल्पिक केंद्र


[1] किस वर्ष तक यूरोपीय देशों ने अपने अर्थव्यवस्थाओं की बर्बादी तो जेली ही उन मान्यताओं और व्यवस्थाओं को ध्वस्त होते हुए भी देख लिया जिन पर यूरोप खड़ा था ?

(a) सन् 1941
(b) सन् 1935
(c) सन् 1945 
(d) सन् 1930

Answer ⇒ C

[2] खुले द्वार की नीति से किस देश ने अद्भुत प्रगति की और अगले सालों में एक बड़ी आर्थिक ताकत के रूप में उभरा

(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) चीन 
(d) फ्रांस

Answer ⇒ C

[3] सार्क अथवा दक्षेस क्या है ?

(a) या संयुक्त राष्ट्रसंघ ( UNO) की एक एजेंसी
(b) यह एक दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन अथवा संघ है 
(c) यह भारत और चीन का सैन्य गुट है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[4] मार्शल योजना के तहत 1948 में किस सहयोग संगठन की व्यवस्था किया गया ?

(a) अमेरिकी सैन्य सहयोग संगठन
(b) यूरोपीय संचार सहयोग संगठन
(c) यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[5] भारत पाकिस्तान के मध्य कब सिंधु नदी जल संधि हुई ?

(a) 1958
(b) 1959
(c) 1960 
(d) 1961

Answer ⇒ C

[6] किस देश में सैनिक शासन है ?

(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान 

Answer ⇒ D

[7] किस देश में अब भी राजतंत्र है ?

(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) अमेरिका

Answer ⇒ A

[8] आसियान वे या आसियान शैली क्या है ?

(a) आसियान के सदस्य देशों की जीवन शैली
(b) अशांत सदस्यों की रक्षा नीति है
(c) सभी आसियान सदस्य देशों को जोड़ने वाली सड़क है
(d) आसियान सदस्यों के अनौपचारिक और संयोगपूर्ण कामकाज का स्वरुप है 

Answer ⇒ D

[9] दक्षिण एशिया का कौन सा राष्ट्र माओवादी उथल-पुथल का शिकार रहा है ?

(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) भारत

Answer ⇒ A

[10] दक्षिण एशियाई देशों में सैनिक शासन सबसे पहले किस देश में स्थापित हुआ ?

(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) पाकिस्तान

Answer ⇒ D

Bihar Board Class 12th Political science question 2022


[11] सन् 1978 में ओपेन डोर (खुले द्वार ) की नीति किसने चलाई ?

(a) लेनिन ने
(b) मार्क्स ने
(c) देंग श्याओंपेंग ने 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[12] यूरोप में यूरोपीय संघ और एशिया में आसियान का उदय किस रूप में हुआ ?

(a) एक दमदार शक्ति के रूप में
(b) (A) एवं (B) दोनों
(c) सामान्य रूप में
(d) शांतिपूर्ण एवं सहकारी व्यवस्था के रूप में 

Answer ⇒ D

[13] विश्व राजनीति में दो ध्रुवीय व्यवस्था कब समाप्त हुई ?

(a) सन् 1990 में
(b) सन् 1995 में
(c) सन् 2001 में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[adinserter block=”1″]


[14] किसका आर्थिक राजनीतिक कूटनीतिक तथा सैनिक प्रभाव जबरदस्त है ?

(a) सोवियत संघ
(b) यूरोपीय संघ 
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ
(d) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

[15] किसने नाटो के तहत सबसे बड़ी सुरक्षा व्यवस्था को जन्म दिया ?

(a) सोवियत रूस
(b) यूरोप
(c) भारत
(d) अमेरिका

Answer ⇒ D

[16] SAARC के सबसे बड़े देश का नाम बताइए ?

(a) श्रीलंका
(b) जापान
(c) भारत 
(d) बांग्लादेश

Answer ⇒ C

[17] यूरोपीय संघ के झंडे में सितारों की संख्या है ?

(a) 20
(b) 12
(c) 30
(d) 5

Answer ⇒ B

[18] इनमें से किसने खुले द्वार की नीति अपनाई ?

(a) चीन 
(b) यूरोपीय संघ
(c) जापान
(d) अमेरिका

Answer ⇒ A

[19] मार्च 1957 में किस संधि के माध्यम से यूरोपीय आर्थिक समुदाय और यूरोपीय एटमी ऊर्जा समुदाय का गठन किया ?

(a) रोम की संधि 
(b) वर्साय संधि
(c) पेरिस संधि
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[20] यूरोपीय संघ से 2005 ई० तक दुनिया का

(a) सबसे बड़ा सैन्य व्यवस्था बन गई
(b) सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था बन गई
(c) सबसे बड़ी राजनीतिक व्यवस्था थी 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

12th political science objective question 2022


[21] सन् 1949 में गठित यूरोपीय परिषद की स्थापना क्यों हुई थी ?

(a) राजनीतिक सहयोग 
(b) आर्थिक सहयोग
(c) सैन्य सहयोग
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[22] नई मुद्रा यूरो को जनवरी 2002 में कितने देशों ने अपनाया था ?

(a) 10 देशों ने
(b) 5 देशों ने
(c) 11 देशों ने
(d) 12 देशों ने 

Answer ⇒ D

[23] निम्नलिखित में कौन सा देश सेवन पार्टी एलायंस में नहीं था ?

(a) भारत
(b) श्रीलंका 
(c) चीन
(d) भूटान

Answer ⇒ B

[24] निम्नलिखित में कौन सा देश परमाणु शक्ति संपन्न नहीं है ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) नेपाल 

Answer ⇒ D

[25] जर्मनी का एकीकरण कब हुआ ?

(a) अक्टूबर 1980 ई. में
(b) अक्टूबर 1990 में 
(c) जनवरी 1990 में
(d) नवंबर 1890 में

Answer ⇒ C

[26] यूरोपीय संसद का पहला प्रत्यक्ष चुनाव कब हुआ ?

(a) सन् 1989 में
(b) सन् 1969 में
(c) सन् 1979 में 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]


[27] रोम की संधि में कितने देश शामिल हुए थे ?

(a) 5 देश
(b) 10 देश
(c) 12 देश
(d) 6 देश 

Answer ⇒ D

Class12th Political Science satta ke vaikalpik kendr


[28] अमेरिका ने नाटो के तहत किस व्यवस्था का आरंभ किया ?

(a) आर्थिक व्यवस्था
(b) उत्पादन व्यवस्था
(c) सुरक्षा व्यवस्था 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[29] सन् 1945 के बाद यूरोप के देशों की अर्थव्यवस्था के पुनर्गठन में किसने मदद पहुंचाई ?

(a) अमेरिका 
(b) सोवियत संघ
(c) एशिया
(d) भारत

Answer ⇒ A

[30] यूरोपीय संघ के 2 सदस्य देश ब्रिटेन और फ्रांस किस के स्थाई सदस्य थे ?

(a) आसियान के
(b) सुरक्षा परिषद के 
(c) आर्थिक सहकार के
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

 


[31] किस मुद्रा का विश्व व्यापार में हिस्सेदारी अमेरिका से 3 गुना ज्यादा है ?

(a) येन
(b) डॉलर
(c) रुपया
(d) यूरो 

Answer ⇒ D

Class 12th V.V.I Objective Question PDF Download 

Inter Exam Biology Objective Question Answer