Europe Me Rashtravad Objective Class 10th

Europe Me Rashtravad Objective 2023 | Class 10th History ( यूरोप में राष्ट्रवाद ) Objective 2023 PDF Download

Class 10th Social Science

Europe Me Rashtravad Objective 2023:- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड के छात्र हैं और वर्ष 2023 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले हैं तो आपको यहां पर इतिहास का प्रश्नावली यूरोप में राष्ट्रवाद का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है Europe Me Rashtravad Objective | Class 10th History Objective 2023 | Bihar Board Class 10th History Chapter 1 Objective 2023 | Class 10th Social Science Objective And Subjective Question


Class 10th Europe Me Rashtravad Objective 2023

1. ‘यंग यूरोप’ की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1928 ई० में

(B) 1929 ई० में

(C) 1930 ई० में

(D) 1931 ई० में


2. ‘यंग इटली’ की स्थापना किसने की थी?

(A) मेजिनी ने

(B) बिस्मार्क ने

(C) काबूर ने

(D) गैरीबाल्डी ने


3. ‘यंग यूरोप’ का संस्थापक कौन था?

(A) मेजिनी

(B) गैरीबाल्डी

(C) विक्टर इमानुएल

(D) मुसोलिनी


4. इटली में राष्ट्रवाद का जन्मदाता कौन था?

(A) मेटरनिख

(B) मेजिनी

(C) नेपोलियन

(D) गैरीबाल्डी


5. इटली के एकीकरण का मसीहा कौन था?

(A) मेजिनी

(B) नेपोलियन

(C) मेटरनिख

(D) गैरीबाल्डी


6. इटली के एकीकरण की तलवार कौन था?,

(A) बिस्मार्क

(B) गैरीबाल्डी

(C) नेपोलियन

(D) कोसुथ


7. इटली एवं जर्मनी वर्त्तमान में किस महादेश के अंतर्गत आते हैं?

(A) उत्तरी अमेरिका

(B) दक्षिणी अमेरिका

(C) यूरोप

(D) पश्चिमी एशिया


8. जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था?

(A) काउंट कावूर

(B) बिस्मार्क

(C) गैरीबाल्डी

(D) मेजिनी


9, जर्मनी के एकीकरण का प्रमुख वास्तुकार कौन था?

(A) मेजिनी

(B) गैरीबाल्डी

(C) लेनिन

(D) बिस्मार्क


10. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध कौन देश था?

(A) इंग्लैण्ड

(B) रूस

(C) ऑस्ट्रिया

(D) प्रशा


Bihar Board Class 10th History Chapter 1 Objective 2023

11. इटली के एकीकरण में निम्न में से किसका संबंध नहीं है?

(A) बिस्मार्क

(B) मेजिनी

(C) कावूर

(D) गैरीबाल्डी


12. फ्रांस की क्रांति का प्रमुख कारण था

(A) प्रजातंत्र शासन

(B) निरंकुश शासन

(C) गिरफ्तारी पत्र

(D) मनसबदारी प्रथा


13. फ्रांस की क्रांति का ‘अग्रदूत’ किसे कहा जाता है?

(A) नेपोलियन को

(B) वाल्टेयर को

(C) दिदरो को

(D) रूसो को


14. फ्रांस ने मानव और नागरिक अधिकारों की घोषणा किस सभा में की?

(A) व्यवस्थापिका सभा

(B) संविधान सभा

(C) नेशनल कन्वेंशन

(D) डायरेक्टरी


15. फ्रांस में सामंतवाद का अंत कब हुआ?

(A) 4 अगस्त, 1789

(B) 18 नवम्बर, 1789

(C) 24 सितम्बर, 1789

(D) 21 मई, 1789


16. फ्रांस में किस शासक वंश की पुनर्स्थापना वियना काँग्रेस द्वारा की गई थी?

(A) हैप्सबर्ग

(B) ऑलिया वंश

(C) बूबों वंश

(D) जारशाही


17. ‘यूरोपीय सभ्यता का पालना’ किसे कहा जाता था?

(A) यूनान को

(B) जर्मनी को

(C) इटली को

(D) ब्रिटेन को


18. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था?

(A) तुर्की को

(B) मिस्र को

(C) यूनान को

(D) पोलैंड को


19. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्त्रोत रहा ?

(A) जर्मनी

(B) यूनान

(C) तुर्की

(D) इंग्लैंड


20. यूरोपीय राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर किस भारतीय शासक जैकोबिन कल्ब की स्थापना की?

(A) हैदरअली

(B) टीपू सुल्तान

(C) सफदरगंज

(D) शिवाजी


21. बिस्मार्क क्या था?

(A) कवि

(B) नाटककार

(C) संगीतज्ञ

(D) कूटनीतिज्ञ


Matric Pariksha 2023 Samajik Vigyan Objective

22. बिस्मार्क प्रशा का चांसलर कब नियुक्त हुआ?

(A) 1860 ई० में

(B) 1862 ई० में

(C) 1863 ई० में

(D) 1865 ई० में


23. बिस्मार्क किस विद्वान की विचारधारा से प्रभावित था?

(A) रूसो

(B) हीगेल

(C) अष्डर्ट

(D) जैकब


24. वियना सम्मेलन कब हुआ था?

(A) 1815 ई० में

(B) 1820 ई० में

(C) 1818 ई० में

(D) 1848 ई० में


25. वियना सम्मेलन का अध्यक्ष कौन था?

(A) मेटरनिक

(B) नेपोलियन बोनापार्ट

(C) लुई अठारहवाँ

(D) चार्ल्स एडबर्ट


26. विलियम प्रथम कहाँ का शासक था?

(A) इटली

(B) प्रशा

(C) ऑस्ट्रिया

(D) यूनान


27. नेपोलियन कोड में कुल कितने कोड थे?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) चार

(D) सात


28. नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की?

(A) ट्रांसपेडेन संघ

(B) सिसेल्पाइन संघ

(C) राइन संघ

.(D) इनमें से कोई नहीं


29. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई?

(A) 1801 ई० में

(B) 1791 ई० में

(C) 1789 ई० में

(D) 1804 ई० में


30. मेटरनिख क्या था?

(A) घोर प्रतिक्रियावादी

(B) घोर सामंतवादी

(C) तानाशाह

(D) प्रजातांत्रिक


31. मेटरनिख का पतन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1847 ई० में

(B) 1848 ई० में

(C) 1849 ई० में

(D) 1850 ई० में


32. मेटरनिख कौन था?

(A) रूस का जार

(B) आस्ट्रिया का चांसलर

(C) फ्रांस का सम्राट

(D) प्रशा का चांसलर


सोशल साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

33. मेजिनी ने सन् 1834 में किस संस्था का गठन किया?

(A) यंगयूरोप

(B) क्रांति सेना

(C) विक्ट्रीन

(D) यंग इटली


34. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था?

(A) लाल सेना

(B) कर्बोनारी

(C) फिलिक हेटारिया

(D) डायट


35. ‘जॉल्वेराइन’ एक संस्था थी

(A) क्रांतिकारियों की

(B) व्यापारियों की

(C) विद्वानों की

(D) पादरी सामंतों की


36. जॉल्वेराइन की स्थापना किस राज्य ने की?

(A) प्रशा ने

(B) ऑस्ट्रिया ने

((C) सार्डिनिया ने

(D) नेपल्स ने


37. हंगरी की राजधानी कहाँ है?

(A) बुडापेस्ट

(B) रोम

(C) पेरिस

(D) मास्को


38. हंगरी की भाष क्या थी?

(A) फ्रेंच

(B) पोलिश

(C) म्यांमार

(D) इतालवी


39. हंगरी में आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(A) नेपोलियन

(B) कोसुथ

(C) मेटरनिख

(D) गैरीबाल्डी


40. हनोई समझौता कब हुआ था?

(A) 1942 ई० में

(B) 1943 ई० में

(C) 1944 ई० में

(D) 1946 ई० में


41. सेडोवा के युद्ध में किसकी पराजय हुई?

(A) प्रशा की

(B) सार्डिनिया की

(C) नेपल्स की

(D) आस्ट्रिया की


42. सेडोवा का युद्ध किनके मध्य हुआ था?

(A) रोम, इटली

(B) आस्ट्रिया, प्रशा

(C) भारत, पाकिस्तान

(D) चीन, म्यांमार


43. सीडान का युद्ध किसके बीच हुआ था?

(A) आस्ट्रिया-प्रशा

(B) प्रशा-डेनमार्क

(C) प्रशा-फ्रांस

(D) इटली-रोम


Europe Me Rashtravad Objective 2023 Bihar Board

44. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ?

(A) 1890 ई० में

(B) 1848 ई० में

(C) 1871 ई० में

(D) 1870 ई० में


45. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था?

(A) लुई 18वाँ

(B) नेपोलियन बोनापार्ट

(C) नेपोलियन III

(D) बिस्मार्क


46. यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई?

(A) रूस की

(B) फ्रांस की

(C) यूनान की

(D) तुर्की की


47. क्रीमिया युद्ध कब हुआ था?

(A) 1840 ई० में

(B) 1845 ई० में

(C) 1853-54ई० में

(D) 1856 ई० में


48. कार्बोनारी की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1800 ई० में

(B) 1805 ई० में

(C) 1808 ई० में

(D) 1810 ई० में


49. ‘काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?

(A) सेनापति

(B) फ्रांस में राजदूत

(C) प्रधानमंत्री

(D) गृहमंत्री


50. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है?

(A) धर्मसुधार आंदोलन

(B) फ्रांस की क्रांति

(C) पुनर्जागरण

(D) गौरवपूर्ण क्रांति


51. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया था?

(A) मेजनी

(B) हिटलरI

(C) बिस्मार्क

(D) विलियम-


52. ‘लाल कुर्ती’ का गठन किसने किया था?

(A) बिस्मार्क ने

(B) मेजिनी ने

(C) काबूर ने

(D) गैरीबाल्डी ने


53. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई थी?

(A) 1863 में

(B) 1864 में

(C) 1871 में

(D) 1872 में


54. वर्साय की संधि कब हुई थी?

(A) 1918 ई० में

(B) 1919 ई० में

(C) 1920 ई० में

(D) 1923 ई० में


Bihar Board Matric Pariksha 2023 History Question

55. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद का प्रतीक था?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) इटली

(D) रूस


56. इंग्लैंड का कौन कवि यूनानियों की स्वतंत्रता के लिए यूनान में ही शहीद हो गया?

(A) शेक्सपियर

(B) लॉर्ड बायरन

(C) मिल्टन

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं


57. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?

(A) सिपाही

(B) किसान

(C) जमींदार

(D) नाविक


58. चार्टिस्ट आन्दोलन कहाँ सम्पन्न हुआ?

(A) ऑस्ट्रिया

(B) इटली

(C) जर्मनी

(D) इंग्लैंड


59. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) लियो टॉलस्टॉय

(C) दोस्तोवस्की

(D) ऐंजल्स


60. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?

(A) क्रीमिया का युद्ध

(B) सेडोवा का युद्ध

(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध

(D) सेडान का युद्ध


61. किस युद्ध के बाद इटली का एकीकरण पूरा हुआ?

(A) सेडोवा का युद्ध

(B) सीडान का युद्ध

(C) क्रीमिया का युद्ध

(D) प्रशा-डेनमार्क युद्ध


62. किस संधि द्वारा जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?

(A) फ्रैंकफर्ट की संधि

(B) गैस्टीन की संधि

(C) डेनमार्क की संधि

(D) प्राग की संधि


63. किसने कहा था, ‘फ्रांस जब छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी-जुकाम हो जाता है।”

(A) नेपोलियन

(B) हिटलर

(C) मेटरनिक

(D) गैरीबाल्डी


64. किसने अपनी कूटनीति के बल पर इटली की समस्या को सम्पूर्ण यूरोप की समस्या बना दिया?

(A) काउंट काबूर

(B) गैरीबाल्डी

(C) मेजिनी

(D) विक्टर इमैनुएल


65. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?

(A) सीडान

(B) सेडोवा

(C) साईडाइन

(D) इनमें से कोई नहीं


Matric Pariksha 2023 History ka Question PDF

66. 1829 ई० की एड्रियानोपुल की संधि किस देश के साथ हुई?

(A) तुर्की और रूस

(B) तुर्की और ब्रिटेन

(C) तुर्की और पोलैंड

(D) तुर्की और मिस्र


67. मार्च 1946 में फ्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है?

(A) तिंतसीन

(B) सीडान

(C) हो ची मिन्ह

(D) इनमें से कोई नहीं


68. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ?

(A) संघीय शासन व्यवस्था

(B) संवैधानिक राजतंत्र

(C) निरंकुश राजतंत्र

(D) गणराज्य


69. आर्थिक संकट के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ?

(A) साम्यवादी शासन प्रणाली

(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली

(C) फासीवादी नाजीवादी शासन

(D) पूँजीवादी शासन प्रणाली

Europe Me Rashtravad Objective PDF Download


इसे भी पढ़े…

 S.N         इतिहास [ HISTORY ]
 1   यूरोप में राष्ट्रवाद
 2   समाजवाद एवं साम्यवाद
 3   हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
 4   भारत में राष्ट्रवाद
 5   अर्थव्यवस्था और आजीविका
 6   शहरीकरण एवं शहरी जीवन
 7   व्यापार और भूमंडलीकरण
 8   प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद