GK Objective Question Bihar I.T.I Entrance Exam 2020

GK Ke Important Question Bihar ITI Entrance Exam 2024

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023

GK Ke Important Question Bihar ITI Entrance Exam 2024:- बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए यहां पर GK का VVI प्रश्न Bihar ITI Exam दिया गया है यदि आप इसे पढ़ कर याद कर लेते हैं तो परीक्षा में यहां से प्रश्न पूछे जाएंगे Most VVI GK Ka Question ITI Exam 2024 | Class 12th Question 


GK Ke Important Question Bihar ITI Entrance Exam 2024

[1] भारत को श्रीलंका से अलग करता है ?

(a) मन्नार की खाड़ी
(b) पाक जलडमरूमध्य 
(c) मन्नार की खाड़ी एवं पाक जलडमरूमध्य
(d) इंदिरा प्वाइंट


[2] भागीरथी और अलकनन्दा के संगम पर स्थित नगर है ?

(a) रुद्र प्रयाग
(b) देव प्रयाग 
(c) विष्णु प्रयाग
(d) कर्ण प्रयाग


[3] भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यांमार के साथ नहीं मिलती है ?

(a) असम 
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड


[4] जम्मू कश्मीर में किस नदी पर बगलिहार परियोजना का निर्माण भारत द्वारा किया जा रहा है ?

(a) सिंधु
(b) झेलम
(c) चिनाब 
(d) सतलज


[5] कराकोरम पर्वत श्रेणी जो जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है , का पूर्व नाम क्या था ?

(a) कृष्णागिरी
(b) नीलगिरी
(c) धौलाखण्ड
(d) दावागिरी


[6] निम्नलिखित में से कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है ?

(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा


[7] नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

(a) महानदी
(b) कावेरी
(c) कृष्णा 
(d) गोदावरी


[8] समुद्री जल नमकीन क्यों होता है ?

(a) समुद्री जानवर नमक उत्पादित करते हैं
(b) समुद्र के तल में नमक उत्पाद की खाने हैं
(c) समुद्र के ऊपर वायुमंडल नमकीन है
(d) नदियां भूमि से नमक ढोल लाती है और समुद्र में डाल देती है 


[9] गंगा नदी के किनारे बसा शहर है ?

(a) कानपुर 
(b) आगरा
(c) अयोध्या
(d) लखनऊ


Most VVI GK Ka Question ITI Exam 2024

[10] निम्नलिखित में से किस राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश में जराव जनजाति पाई जाती है ?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) लक्ष्द्वीप
(c) अंडमान निकोबार द्वीप समूह 
(d) त्रिपुरा


[11] वृक्ष तथा वनों को काटने से किस प्रकार की हानि होती है ?

(a) वायुमंडलीय परिवर्तन
(b) भूमि क्षरण
(c) प्रदूषण का खतरा
(d) उपर्युक्त सभी 


[12] श्रीहरिकोटा स्थित है ?

(a) केरल में
(b) तमिलनाडु में
(c) आंध्र प्रदेश में 
(d) कर्नाटक में


[13] भारत में सबसे लंबी नदी (भारत में बहने के अनुसार) कौन सी है ?

(a) यमुना
(b) गोमती
(c) गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र


[14] महाराष्ट्र में स्थित पिंपरी संबंधित है ?

(a) घड़ी बनाने से
(b) कागज उद्योग से
(c) एंटीबायोटिक कारखाने से 
(d) थरमल पाॅवर से


[15] सिक्किम भारत का अभिन्न अंग बना ।

(a) 42 वें संशोधन द्वारा
(b) 40 वें संशोधन द्वारा
(c) 39 वें संशोधन द्वारा
(d) 36 वें संशोधन द्वारा 


[16] भारत में हीरे की खाने स्थित है ?

(a) मध्यप्रदेश में 
(b) महाराष्ट्र में
(c) कर्नाटक में
(d) गुजरात में


[17] 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता प्रतिशत अधिकतम है ?

(a) राजस्थान में
(b) गोवा में
(c) मिजोरम में
(d) केरल में 


[18] निम्नलिखित राज्यों के जोड़ों में से कौन सा भारत में खनिज तेल उत्पन्न करता है ?

(a) असम पश्चिम बंगाल
(b) असम गुजरात 
(c) उड़ीसा पश्चिम बंगाल
(d) उड़ीसा गुजरात


[19] काली मिट्टी का सबसे अधिक क्षेत्र है ?

(a) तमिलनाडु में
(b) महाराष्ट्र में 
(c) मध्यप्रदेश में
(d) राजस्थान में


Bihar ITI Exam 2024 general knowledge ke question

[20] निम्नलिखित में से कौन सा राज्य अपने सुंदर समुद्री किनारों के लिए प्रसिद्ध है और पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है ?

(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गोवा 
(d) तमिलनाडु


[21] निम्नलिखित में से कौन सा अधिक लेबर- इंटेंसिव है ?

(a) लोहा और इस्पात
(b) कपड़ा उद्योग 
(c) पेट्रोलियम
(d) ऑटोमोबाइल


[22] किस जलविद्युत परियोजना को भारत की मानव निर्मित सबसे बड़ी झील से जलापूर्ति की जाती है ?

(a) कोयना परियोजना
(b) हीराकुंड परियोजना
(c) रिहंद परियोजना 
(d) दामोदर घाटी परियोजना


[23] नेशनल डिफेंस अकादमी कहां पर स्थित है ?

(a) देहरादून
(b) खड़कवासला 
(c) गुजरात
(d) चेन्नई


[24] 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुषों के पीछे महिलाएं कितनी थी ?

(a) 912
(b) 927
(c) 933 
(d) 939


[25] 2001 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित किस राज्य में महिलाओं की साक्षरता दर न्यूनतम है ?

(a) तमिलनाडु
(b) बिहार 
(c) गुजरात
(d) राजस्थान


[26] भारत ……… का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

(a) अभ्रक 
(b) कोयला
(c) टिन
(d) सीसा


[27] दिलवाड़ा मंदिर कहां स्थित है ?

(a) हम्पी में
(b) माउन्ट आबू में 
(c) पूरी में
(d) द्वारका में


[28] हजारीबाग राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ?

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) झारखंड में 
(c) मध्यप्रदेश में
(d) कर्नाटक में


[29] उत्तराखंड राज्य का प्रसिद्ध कार्बोट नेशनल पार्क निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?

(a) नैनीताल 
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार


DCECE ITI Entrance Exam 2024 GK Objective Question

[30] लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है ?

(a) यमुना
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गोदावरी
(d) गोमती 


[31] नागार्जुन सागर परियोजना कहां स्थित है ?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश 
(d) असम


[32] हीराकुंड परियोजना किस नदी के पानी के उपयोग के लिए है ?

(a) गोदावरी
(b) महानदी 
(c) कोसी
(d) इनमें से कोई नहीं


[33] क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है ?

(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश


[34] बैरन द्वीप ( Barren Island) किस केंद्रशासित प्रदेश में है ?

(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान निकोबार द्वीप समूह 
(c) दादरा नगर हवेली
(d) दमन एवं दीव


[35] इलायची की पर्वत श्रृंखला ( Cardamom Hills) भारत के किस ओर स्थित है ?

(a) धुर दक्षिण 
(b) धुर पश्चिम
(c) धुर उत्तर
(d) धुर पूर्व


[36] भारत के निम्नलिखित किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में श्रमिक लगे हुए हैं ?

(a) वस्त्र 
(b) चीनी
(c) लोहा और इस्पात
(d) इनमें से कोई नहीं


[37] निम्नलिखित में से किस स्थान को यूनेस्को की विश्व विरासत के स्थलों की सूची में शामिल किया गया है ?

(a) डल झील
(b) चिलका झील
(c) सुंदरवन नेशनल पार्क 
(d) नागिन झील


[38] कोयला बहुतायत में कहां पाया जाता है ?

(a) गोंडवाना
(b) नागपुर
(c) झरिया 
(d) इनमें से कोई नहीं


[39] हसदो बांगो परियोजना या मिनीमाता परियोजना किस राज्य में है ?

(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़ 
(d) झारखंड


[40] कौन सा भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है ?

(a) मुंबई
(b) गोवा
(c) कोचीन
(d) चेन्नई


[41] निम्नलिखित में से कौन सा समुद्री बंदरगाह नहीं है ?

(a) कोचीन
(b) पारादीप
(c) रामेश्वरम 
(d) विशाखापट्टनम


Bihar ITI Exam 2024 Ke liye GK ka Question

  PRACTICES SET – 1    Click Here
  PRACTICES SET – 2    Click Here
  PRACTICES SET – 3    Click Here
  PRACTICES SET – 4    Click Here
  PRACTICES SET – 5    Click Here